सनील आहार्य जी ने अपने बेटे के लिए चार नसीहत उसके नाम वसीयत की थी ।
ज्ञान बांटने वाले हजारों के तादाद में इंसान के इर्दगिर्द मिल जाते हैं पर अमल में चंद इंसान ही ला पाते हैं । और हम यह भी जानते हैं कि ज्ञान बांटने वाला भी सम्पूर्ण ढंग से खुद की बातें अमल नहीं करता ।
यहां सनवीर को दाद देनी होगी जो उसने अपने पिता की नसीहत को अपने जीवन की कार्यशैली बना लिया । इतना कम उम्र में जो कुछ उसने सिखा और उसपर जो अमल किया वो किसी करिश्में से कम नहीं था । नो डाउट , उसकी मां वेरोनिका जी और रंजना मैथ्यूज जी का इसमें बहुत ही बड़ा योगदान रहा होगा ।
वि जे भाई ने प्रत्येक अपडेट में कसम खा रखी है कि अपडेट खतम होते होते तक हमारे शरीर के रोंगटे खड़े कर ही कर देंगे ।
हर अपडेट में ऐसा ही किया है आपने ।
क्या ही गजब का स्पोर्ट्स सेरेमनी था ! स्टूडेंट्स का सावधान एवं विश्राम मुद्रा में पी टी करना... म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ सेरेमनी का आगाज होना...समीर चंदर एवं उसके सेलेब्रिटी पिता का शानदार तरीके से वहां एंट्री करना .... और जयदेन चौधरी द्वारा प्रिंसिपल मैडम रंजना मैथ्यूज की गुणों का बखान करना ।
एक पिक्चर चल रही थी मेरे आंखों के सामने । और वो पिक्चर मेरे शरीर के रोंगटे खड़े किए जा रही थी ।
What a beautiful scenes ! Amazing V. J. Bhai.
मुझे इस अपडेट में ऐसे ऐसे सिन कई बार देखने को मिला । एक था समीर चंदर द्वारा परेड के वक्त अपने दोस्तों की तरह देखना... फिर सनवीर और डिंपल को देखकर बुरा महसूस करना ।
इसके बाद प्रिंसिपल मैडम के आफिस में सनवीर की मुलाकात जयदेन चौधरी से होना एवं दोनों के बीच का हमारी सांसों को थामने वाला कन्वर्सेशन ।
यह मोमेंट हमारी धड़कने बढ़ाने वाला था ।
वो कहते है न कि जब दो हस्तियां आमने सामने होती है तो हम किंकर्तव्यविमूढ़ उनके बातों को और उन्हें निहारते रहते हैं । ऐसा ही दृश्य था वो मेरे लिए ।
और अंतिम पैराग्राफ कहें या सिनोरियो कहें.... सनवीर ने जयदेन चौधरी को बता दिया कि " आहार्य " क्यों बेहतर है सभी से । खासकर चौधरी से ।
आप के हर अपडेट्स की शुरुआत फीकी होती है लेकिन अंतिम पैराग्राफ पहुंचते पहुंचते हमें एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देती है । हमारे दिल और दिमाग को आप हाईजैक कर लेते हैं ।
आउटस्टैंडिंग ब्रदर ।
May God bless you