• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance In Love.. With You... (Completed)

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
37,817
52,556
304
Update 27




अगले दिन अपने दोनों कपल्स सुबह जल्दी ही बड़ी दादी के घर जाने के लिए निकले और गाड़ी मे बैठ कर श्वेता ने शेखर से उनके बारे मे पूछा

श्वेता- दादी कहा रहती है?

शेखर- गाँव मे, गाँव मे वहा पूषतेनी घर है वही दादी के माइके का पूरा परिवार रहता है, बहुत सी खेती है और बिजनस भी उनका वही से ऑपरेट होता है, गाँव ज्यादा बड़ा नहीं है ज्यादा से ज्यादा 100 घर होंगे लेकिन सब अच्छे खासे लोग है ऐसा समझो के वहा लाइफ काफी सुकून वाली है

अब जब शेखर श्वेता को ये सब बता ही रहा है तो मैं आपको दादी के माइके के परिवार का इन्ट्रो दे देता हु।

सबसे पहले कुमुद जी ये बड़ी दादी है और हमारी दादी की बड़ी बहन जिन्होंने अपने छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी के चलते काभी शादी नही की, इनके बाबूजी की काफी जमीन थी जिसे उनके बाद इन्होंने संभाला और अपने भाई बहन को सही से सेटल किया लेकिन सबके बारे मे सोचते सोचते खुद के बारे मे सोचना भूल गई, ये रमाकांत और धनंजय की मौसी , फिर इनके छोटे भाई रमेश- आरती, यानि दादी के भाई, रमेश जी के दो बच्चे एक बेटा जो है शुभंकर और उनकी पत्नी संध्या, वही रमेश जी की बेटी है वो है ममता और उनके पति है सुरेश, अब शुभंकर और संध्या के दो बच्चे है आकाश और स्वाती वही ममता और सुरेश जी को दो बेटियाँ है, आँचल और निकिता, होप आपको समझ आया होगा नाही आया तो फॅमिली ट्री का फोटू डाल दूंगा कल :D तो अब कहानी की ओर आगे बढ़ते है,

गाड़ी मे शेखर ने श्वेता को यही फॅमिली ट्री अच्छे से समझाया हालांकि वो सब को अच्छे से जानती थी वो अपनी शादी मे इन सब से मिल चुकी थी सिवाय बड़ी दादी के वही नेहा इन सब लोगों को अच्छे से जानती थी इसीलिए वो खिड़की के बाहर देख रही थी और तभी उसकी नजर रीयर व्यू मिरर पर पड़ी तो उसने पाया के राघव चुपके चुपके उसे देख रहा था और जैसे ही नेहा ने उसे देखा उसने अपनी नजरे घुमा ली और नेहा भी वापिस बाहर की ओर देखने लगी लेकिन इस बार उसके चेहरे पर हल्की सी स्माइल थी और चेहरे पर लाली अभी तक तो ऐसी कोई खबर नहीं आई थी के कुछ बुरा हुआ है और सब इसी उम्मीद मे थे के सब ठीक हो।

वो लोग आधे घंटे मे अपनी मंजिल पर पहुच चुके थे।

घर पुराने जमाने का था लेकिन आधुनिक सुविधाओं से लेस था, वो एक पुराने जमाने का पूषतेनी वाडा था जिसमे इस पूरे परिवार के रहने के लिए पर्याप्त रूम थे और घर के बीचों बीच आँगन बना हुआ था और घर के पीछे ही तरफ बढ़िया छोटा सा बगीचा था जिसमे तरह तरह के फूलों के झाड लगे हुए थे साथ ही वहा बैठने की व्यवस्था भी थी।

जब ये चारों वहा पहुचे तो इनका स्वागत किया शांति ने, असल इंसान नही साइलन्स ने

राघव- चलो अंदर चलते है,

राघव के कहते ही वो चारों अंदर आए और अंदर आते ही वो थोड़ा सप्राइज़ हुए

श्वेता- भाभी किसी की मौत का शोक ऐसे मनाया जाता है क्या?

एकदम शांति और घर को देख कर श्वेता ने नेहा के कान मे पूछा बदले मे नेहा ने उसे थोड़ा घूर के देखा और फिर पता नहीं बोल के वो भी आजू बाजू देखने लगि क्युकी जिस चीज ने इन्हे सबसे ज्यादा सप्राइज़ किया था वो थी घर की सजावट, क्युकी पूरा घर फूलों से सजा हुआ था और तभी उन्हे किसी के हसने की आवाजे आई जिसने उन्हे और भी कन्फ्यूज़ कर दिया तभी वहा उन्हे रिद्धि एक उसी की उम्र की लड़की के साथ इधर उधर फुदकती दिखी

राघव- रिद्धि, स्वाती!

राघव ने उन्हे आवाज लगाई और वो दोनों भी इन्हे देख के खुश हो गई और उनके चेहरे पर एक मुस्कान आ गई

स्वाती- भईया आप आ गए फाइनली!

स्वाती ने उनकी तरफ आते हुए कहा, वैसे तो स्वाती ज्यादा बात नहीं करती थी सिवाय उनसे जो उसे पसंद आते थे जैसे की अपनी मंडली

शेखर- ये.. क्या चल रहा है कोई बताएगा ?

शेखर ने सब सजावट देख कर रिद्धि से पूछा

रिद्धि – वो भाई हमे भी ये सब यहा आकर ही पता चला

नेहा- मतलब?!

रिद्धि – अरे आप सब पहले बड़ी दादी के रूम मे चलो वही आपको सब बताते है

इतना बोल के रिद्धि और स्वाती वहा से चली गई और उनके पीछे पीछे ये चारों भी बड़ी दादी के रूम की ओर निकल गए और जब वो वहा पहुचे तो उन्होंने वहा अपनी दादी गायत्री को हस हस कर बाते करते देखा जिसने उन्हे और कन्फ्यूज़ कर दिया के बड़ी दादी की तबीयत तो सीरीअस थी न

कुमुद- अरे आ गए तुम सब लोग!

बड़ी दादी ने उन्हे देखते ही बेड पर लेटे लेटे कहा और उन्हे देखते ही शेखर जाकर उनके पास बेड पर बैठ गया और उन्होंने भी शेखर के सर पे हाथ घुमाया

कुमुद- अच्छा है सब लोग आ गए है, राघव!!

उन्होंने राघव को भी अपने पास बुलाया

राघव- जब कल किसी ने मेरा फोन नहीं उठाया तभी मुझे समझ जाना चाहिए था

कुमुद- बेटे जी अगर मैं वैसे ही तुम्हें फोन करके बुलाती ना तो तुम तो आ ही जाते है न??

शेखर- ये तो कोई रीज़न नहीं हुआ दादी, आपकों नहीं पता हमारी क्या हालत हुई थी

शेखर ने शिकायत करते हुए कहा और राघव उनके पास गया

गायत्री- वही तो, दीदी ने कल डरा ही दिया था

कुमुद- तो मैं और क्या करती कितने साल हो गए थे तुम सबको ऐसे साथ देखे और वैसे भी क्या पता मुझ बुढ़िया के पास और कितने दिन बचे है

गायत्री- दीदी!

राघव- बड़ी दादी!

गायत्री और राघव दोनों एकसाथ बोले

कुमुद- अच्छा अच्छा सॉरी... पर तुम सब को साथ देखे बहुत समय हो गया था और मैं ये बहाना न करती तो तुम सब ऐसे थोड़ी भागे भागे आते

राघव- फिर भी आपको ये नहीं करना चाहिए था, डरा दिया था आपने कितने चिंता मे थे हम पता है और हमे बुलाना ही था तो और कोई बहाना बनाती ये क्या बात हुई किसी को बुलाने की

कुमुद- वो तो ऐसे ही थोड़ा मजाक और वैसे ही आकाश की सगाई है तो रीज़न भी था सबको बुलाने का तो थोड़ी मस्ती कर ली

शेखर- क्या! आकाश की सगाई है और मुझे किसी ने बताया भी नहीं

कुमुद- बेटा जी बात करोगे तो पता चलेगा ना...

दादी ने एक और ताना मारा

राघव- आप ना ड्रामा क्वीन हो, उस टाइम फिल्मों मे क्यू नहीं गई आप! ऐसे डराता है क्या कोई!

कुमुद- हा हा ठीक है बस अब कल से वैसे भी सब मुझे सुना ही रहे है तू मत बोल अब

राघव- हा तो सही कर रहे है वो आपको डांट मिलनी भी चाहिए

कुमुद- तेरी दादी बहुत डांट चुकी है मुझे और मुझे बताओ इसे किसने बुलाया था? मुझे तो मेरे बच्चों से मिलना था, खैर छोड़ो मेरी बहुए कहा है

उन्होंने इधर उधर देखा तो पाया के नेहा और श्वेता दरवाजे पर ही खड़ी थी

कुमुद – अरे तुम लोग वहा क्यू खड़ी को आओ इधर आओ मैं तुम्हारी दादी सास जैसी डरावनी नहीं हु

उन दोनों ने जाके बड़ी दादी के पैर छूए

कुमुद- सदा सुहागन रहो और अपने पिया की प्यारी बनी रहो

गायत्री- आप लोग बैठो मैं किसी को कमरे तयार करने कहती हु, रिद्धि स्वाती चली मेरी मदद करो दोनों

इतना बोल के दादी वहा से चली गई

कुमुद- अब तुम लोग किसका इंतजार कर रहे हो इनसे मिलवाओ तो मुझे

दादी ने राघव और शेखर से कहा

शेखर- दादी ये श्वेता है

कुमुद- एकदम नाम की तरफ ही है गोरी गोरी, और तुम नहीं मिलवाओगे राघव

राघव- ये रही मेरी वाइफ... नेहा

बड़ी दादी ने कुछ पल नेहा को देखा

कुमुद- पता नहीं क्यू पर बेटा मुझे लगता है मैंने देखा है तुम्हें, तुम्हें देख के किसी की याद आती है

उन्होंने कुछ याद करते हुए कहा लेकिन कुछ याद नहीं आया वही नेहा ने बस एक स्माइल दे दी

कुमुद – जाने दो लेकिन राघव ये उससे काही ज्यादा सुन्दर है जैसी तुम्हें चाहिए थी, पता है नेहा ये जब बचपन मे यहा आता था ना तो बताता था के बड़ी दादी मेरी न पत्नी ऐसी होगी वैसी होगी..

दादी ने मुसकुराते हुए कहा जिसपर नेहा भी मुस्कुरा दी

राघव- अरे यार दादी

और ये बाते सुन के शेखर हसने लगा

कुमुद- तुम क्या हस रहे हो? श्वेता तुम्हारी तो लव मेरिज है न लेकिन पता है ये न मुझसे कहता था के मैं कभी शादी नहीं करूंगा लड़किया तो सर दर्द होती है तो अब बच्चू अब कहा गया तुम्हारा सर दर्द

दादी ने शेखर का कान खिचते हुए कहा

शेखर- अरे दादी वो तो बचपन की बात थी अब मैं बड़ा हो गया हु अब लड़किया सर दर्द थोड़ी है अब तो....

लेकिन जैसे ही उसकी नजर श्वेता पर पड़ी जो उसे देख रही थी शेखर बोलते बोलते रुक गया

शेखर- बाकी लोग कहा है कोई दिख नहीं रहा शेखर ने बात बदलते हुए पूछा

कुमुद- तुम्हारे पापा लोग तो बाहर गए है और तुम्हारी माए सगाई की तयारिया कर रही है पीछे, तुम लोग जाओ पहले फ्रेश हो जाओ थोड़ा फिर हम बात करते है

जिसके बाद ये सब लोग वहा से निकल गए वही दादी सोचने लागि के उन्हे नेहा जानी पहचानी क्यू लग रही थी।

--x--x--

आरती- अरे बेटा श्वेता नेहा आओ तुम लोग भी अपने लिए साड़िया पसंद कर लो सगाई के लिए तुम लोग कहा उस तयारी से आए होंगे, आओ यहा से अपने लिए साड़िया और गहने देख लो

जब ये दोनों घर के पीछे की साइड पहुची तो आरती जी ने इन्हे देख के कहा

घर के सारे मर्द घर के सामने वाले आँगन मे बैठे अपनी बात चित कर रहे थे वही पीछे बने बगीचे में एक तरफ अपना अक्खा गैंग बैठ के गप्पे मार रहा तथा उन्मे आकाश और स्वाती भी थे और जो नहीं था वो था राघव वही दूसरी तरह सब महिलाये अपने लिए साड़िया और गहने पसंद कर रही थी जीसे एक आदमी उन्हे दिखा रहा था, श्वेता और नेहा भी अपने लिए साड़िया देखने लगी

श्वेता- चाचीजी यहा तो सब साड़िया साउथ इंडियन स्टाइल की है ऐसा क्यू?

श्वेता ने साड़ियों को देखते हुए संध्या जी से पूछा

संध्या- अरे क्युकी आकाश और राधिका (आकाश की मंगेतर) इनकी इच्छा थी के सगाई साउथ इंडियन थीम से हो इसीलिए ये ड्रेसकोड है

संध्या जी ने जानकी और मीनाक्षी को साड़ी दिखाते हुए कहा, ये लोग सब बाते करते हुए साड़िया पसंद कर ही रहे थे के तभी एक लड़की की आवाज ने इन सब का ध्यान अपनी ओर खिचा

“संध्या काकी ये मा ने डिब्बा वापिस भेजा है” उस लड़की ने डिब्बा संध्या जी को देते हुए कहा और फिर उसकी नजर श्वेता और नेहा पर पड़ी और वो उन्हे कन्फ़्युशन मे देखने लगी और फिर उसने दूसरी तरफ देखा तो उसे वहा शेखर दिखाई दिया

“हे शेखर कैसा है भाई?” उस लड़की ने शेखर को देखते ही कहा और उसके पास जाने लगी वही श्वेता भी उसे और शेखर को देखने लगी

शेखर- बस सब बढ़िया है रितु मैडम तुम बताओ

रितु- मैं भी मस्त, सुना तुम्हारी शादी हो गई है

शेखर- यप , वो देखो वो मेरी वाइफ है श्वेता

शेखर ने श्वेता की ओर इशारा करके कहा जो उन्हे ही देख रही थी

रितु- कब आए तुम लोग? कल जब बाकी लोग आए उनके साथ नहीं थे तुम?

शेखर- हा वो अभी सुबह ही आए है हम सब

रितु- सब मतलब राघव? राघव भी आया है?

रितु ने राघव के बारे मे उत्सुकता से पूछा जिससे नेहा का ध्यान उसपे चला गया क्युकी शेखर से बात करते हुए वो इतनी एक्साइटेड नहीं थी जितना राघव का नाम सुनते ही हो गई थी

रितु- कितने साल हो गए यार उसे देखे हुए कहा है वो?

शेखर- वो.. वो उधर है

शेखर ने उसके पीछे इशारा करते हुए बेमन से कहा क्युकी वो जानता था के राघव का नाम सुनते ही ये इतना चहकने क्यू लगी थी लेकिन वो कुछ नहीं कर सकता था, शेखर ने नेहा को देखा जो रितु को देख रही थी जो राघव को देखते ही उसकी ओर दौड़ कर गई जब राघव वहा आ रहा था

रितु- राघव यार गुड टू सी यू, कितने साल हो गए है,

और बोलते बोलते उसने अचानक राघव को गले लगा लिया जीससे राघव का बैलन्स बिगड़ गया

आरती- पता है नेहा राघव जब बचपन मे यहा आता था न तब भी ये रितु ऐसे ही उसके पीछे भागती थी उसके साथ खेलने लेकिन ये तब भी उसे ऐटिटूड दिखाता था और ये अब भी नहीं बदली है

आरती जी ने मुसकुराते हुए कहा वही नेहा बस उन दोनों को देख रही थी,

जब रितु राघव से अलग हुई तो राघव ने उसे देख स्माइल किया जो नेहा ने बराबर देखा

मेरे साथ तो ये ऐसे कभी नहीं मुसकुराते’ नेहा ने मन ही मन सोचा और राघव को उसके साथ हस कर बात करते देख उसका मुह खुला का खुला रह गया

श्वेता- भाभी मुह बंद कर लो मक्खी घुस जाएगी

श्वेता की बात सुन नेहा होश मे आई

रितु राघव से बात करते हुए उसे बार बार छु लेती थी लेकिन राघव उसका कोई विरोध नहीं कर रहा था उल्टा वो तो मस्त कंफर्टेबल होकर बाते कर रहा था

जब मैं छूती हु तो दूर सरक जाते है और यहा देखो ऐसे मजे से बाते कर रहे है’ नेहा ने अपने हाथ मे पकड़ी साड़ी को मरोड़ते हुए सोचा वही श्वेता उसके जले पे नामक छिड़कते हुए बोली

श्वेता- भाभी ये भईया से कुछ ज्यादा नहीं चिपक रही?

राघव रितु से मस्त हस कर बात कर रहा था वही नेहा उन्हे देख के जल रही थी अब पता नहीं ये रितु इन दोनों के बीच क्या गुल खिलाएगी देखते है अगले अपडेट मे.......

क्रमश:
 

Rusev

Banned
19,388
6,349
184
wo sham me thoda baahar chala gaya tha to thoda late hu jaanta hu but update thoda bada hai kuch naye characters aaye hai acche bhi bure bhi update kaisa laga mast review me batane ka dostlog :dost:
Yeah Ritu aur aarti inki life main bawal jarur machengi mujhe lagata hai
 
  • Like
Reactions: Adirshi and Aakash.

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
17,149
33,962
259
Update 27




अगले दिन अपने दोनों कपल्स सुबह जल्दी ही बड़ी दादी के घर जाने के लिए निकले और गाड़ी मे बैठ कर श्वेता ने शेखर से उनके बारे मे पूछा

श्वेता- दादी कहा रहती है?

शेखर- गाँव मे, गाँव मे वहा पूषतेनी घर है वही दादी के माइके का पूरा परिवार रहता है, बहुत सी खेती है और बिजनस भी उनका वही से ऑपरेट होता है, गाँव ज्यादा बड़ा नहीं है ज्यादा से ज्यादा 100 घर होंगे लेकिन सब अच्छे खासे लोग है ऐसा समझो के वहा लाइफ काफी सुकून वाली है

अब जब शेखर श्वेता को ये सब बता ही रहा है तो मैं आपको दादी के माइके के परिवार का इन्ट्रो दे देता हु।

सबसे पहले कुमुद जी ये बड़ी दादी है और हमारी दादी की बड़ी बहन जिन्होंने अपने छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी के चलते काभी शादी नही की, इनके बाबूजी की काफी जमीन थी जिसे उनके बाद इन्होंने संभाला और अपने भाई बहन को सही से सेटल किया लेकिन सबके बारे मे सोचते सोचते खुद के बारे मे सोचना भूल गई, ये रमाकांत और धनंजय की मौसी , फिर इनके छोटे भाई रमेश- आरती, यानि दादी के भाई, रमेश जी के दो बच्चे एक बेटा जो है शुभंकर और उनकी पत्नी संध्या, वही रमेश जी की बेटी है वो है ममता और उनके पति है सुरेश, अब शुभंकर और संध्या के दो बच्चे है आकाश और स्वाती वही ममता और सुरेश जी को दो बेटियाँ है, आँचल और निकिता, होप आपको समझ आया होगा नाही आया तो फॅमिली ट्री का फोटू डाल दूंगा कल :D तो अब कहानी की ओर आगे बढ़ते है,

गाड़ी मे शेखर ने श्वेता को यही फॅमिली ट्री अच्छे से समझाया हालांकि वो सब को अच्छे से जानती थी वो अपनी शादी मे इन सब से मिल चुकी थी सिवाय बड़ी दादी के वही नेहा इन सब लोगों को अच्छे से जानती थी इसीलिए वो खिड़की के बाहर देख रही थी और तभी उसकी नजर रीयर व्यू मिरर पर पड़ी तो उसने पाया के राघव चुपके चुपके उसे देख रहा था और जैसे ही नेहा ने उसे देखा उसने अपनी नजरे घुमा ली और नेहा भी वापिस बाहर की ओर देखने लगी लेकिन इस बार उसके चेहरे पर हल्की सी स्माइल थी और चेहरे पर लाली अभी तक तो ऐसी कोई खबर नहीं आई थी के कुछ बुरा हुआ है और सब इसी उम्मीद मे थे के सब ठीक हो।

वो लोग आधे घंटे मे अपनी मंजिल पर पहुच चुके थे।

घर पुराने जमाने का था लेकिन आधुनिक सुविधाओं से लेस था, वो एक पुराने जमाने का पूषतेनी वाडा था जिसमे इस पूरे परिवार के रहने के लिए पर्याप्त रूम थे और घर के बीचों बीच आँगन बना हुआ था और घर के पीछे ही तरफ बढ़िया छोटा सा बगीचा था जिसमे तरह तरह के फूलों के झाड लगे हुए थे साथ ही वहा बैठने की व्यवस्था भी थी।

जब ये चारों वहा पहुचे तो इनका स्वागत किया शांति ने, असल इंसान नही साइलन्स ने

राघव- चलो अंदर चलते है,

राघव के कहते ही वो चारों अंदर आए और अंदर आते ही वो थोड़ा सप्राइज़ हुए

श्वेता- भाभी किसी की मौत का शोक ऐसे मनाया जाता है क्या?

एकदम शांति और घर को देख कर श्वेता ने नेहा के कान मे पूछा बदले मे नेहा ने उसे थोड़ा घूर के देखा और फिर पता नहीं बोल के वो भी आजू बाजू देखने लगि क्युकी जिस चीज ने इन्हे सबसे ज्यादा सप्राइज़ किया था वो थी घर की सजावट, क्युकी पूरा घर फूलों से सजा हुआ था और तभी उन्हे किसी के हसने की आवाजे आई जिसने उन्हे और भी कन्फ्यूज़ कर दिया तभी वहा उन्हे रिद्धि एक उसी की उम्र की लड़की के साथ इधर उधर फुदकती दिखी

राघव- रिद्धि, स्वाती!

राघव ने उन्हे आवाज लगाई और वो दोनों भी इन्हे देख के खुश हो गई और उनके चेहरे पर एक मुस्कान आ गई

स्वाती- भईया आप आ गए फाइनली!

स्वाती ने उनकी तरफ आते हुए कहा, वैसे तो स्वाती ज्यादा बात नहीं करती थी सिवाय उनसे जो उसे पसंद आते थे जैसे की अपनी मंडली

शेखर- ये.. क्या चल रहा है कोई बताएगा ?

शेखर ने सब सजावट देख कर रिद्धि से पूछा

रिद्धि – वो भाई हमे भी ये सब यहा आकर ही पता चला

नेहा- मतलब?!

रिद्धि – अरे आप सब पहले बड़ी दादी के रूम मे चलो वही आपको सब बताते है

इतना बोल के रिद्धि और स्वाती वहा से चली गई और उनके पीछे पीछे ये चारों भी बड़ी दादी के रूम की ओर निकल गए और जब वो वहा पहुचे तो उन्होंने वहा अपनी दादी गायत्री को हस हस कर बाते करते देखा जिसने उन्हे और कन्फ्यूज़ कर दिया के बड़ी दादी की तबीयत तो सीरीअस थी न

कुमुद- अरे आ गए तुम सब लोग!

बड़ी दादी ने उन्हे देखते ही बेड पर लेटे लेटे कहा और उन्हे देखते ही शेखर जाकर उनके पास बेड पर बैठ गया और उन्होंने भी शेखर के सर पे हाथ घुमाया

कुमुद- अच्छा है सब लोग आ गए है, राघव!!

उन्होंने राघव को भी अपने पास बुलाया

राघव- जब कल किसी ने मेरा फोन नहीं उठाया तभी मुझे समझ जाना चाहिए था

कुमुद- बेटे जी अगर मैं वैसे ही तुम्हें फोन करके बुलाती ना तो तुम तो आ ही जाते है न??

शेखर- ये तो कोई रीज़न नहीं हुआ दादी, आपकों नहीं पता हमारी क्या हालत हुई थी

शेखर ने शिकायत करते हुए कहा और राघव उनके पास गया

गायत्री- वही तो, दीदी ने कल डरा ही दिया था

कुमुद- तो मैं और क्या करती कितने साल हो गए थे तुम सबको ऐसे साथ देखे और वैसे भी क्या पता मुझ बुढ़िया के पास और कितने दिन बचे है

गायत्री- दीदी!

राघव- बड़ी दादी!

गायत्री और राघव दोनों एकसाथ बोले

कुमुद- अच्छा अच्छा सॉरी... पर तुम सब को साथ देखे बहुत समय हो गया था और मैं ये बहाना न करती तो तुम सब ऐसे थोड़ी भागे भागे आते

राघव- फिर भी आपको ये नहीं करना चाहिए था, डरा दिया था आपने कितने चिंता मे थे हम पता है और हमे बुलाना ही था तो और कोई बहाना बनाती ये क्या बात हुई किसी को बुलाने की

कुमुद- वो तो ऐसे ही थोड़ा मजाक और वैसे ही आकाश की सगाई है तो रीज़न भी था सबको बुलाने का तो थोड़ी मस्ती कर ली

शेखर- क्या! आकाश की सगाई है और मुझे किसी ने बताया भी नहीं

कुमुद- बेटा जी बात करोगे तो पता चलेगा ना...

दादी ने एक और ताना मारा

राघव- आप ना ड्रामा क्वीन हो, उस टाइम फिल्मों मे क्यू नहीं गई आप! ऐसे डराता है क्या कोई!

कुमुद- हा हा ठीक है बस अब कल से वैसे भी सब मुझे सुना ही रहे है तू मत बोल अब

राघव- हा तो सही कर रहे है वो आपको डांट मिलनी भी चाहिए

कुमुद- तेरी दादी बहुत डांट चुकी है मुझे और मुझे बताओ इसे किसने बुलाया था? मुझे तो मेरे बच्चों से मिलना था, खैर छोड़ो मेरी बहुए कहा है

उन्होंने इधर उधर देखा तो पाया के नेहा और श्वेता दरवाजे पर ही खड़ी थी

कुमुद – अरे तुम लोग वहा क्यू खड़ी को आओ इधर आओ मैं तुम्हारी दादी सास जैसी डरावनी नहीं हु

उन दोनों ने जाके बड़ी दादी के पैर छूए

कुमुद- सदा सुहागन रहो और अपने पिया की प्यारी बनी रहो

गायत्री- आप लोग बैठो मैं किसी को कमरे तयार करने कहती हु, रिद्धि स्वाती चली मेरी मदद करो दोनों

इतना बोल के दादी वहा से चली गई

कुमुद- अब तुम लोग किसका इंतजार कर रहे हो इनसे मिलवाओ तो मुझे

दादी ने राघव और शेखर से कहा

शेखर- दादी ये श्वेता है

कुमुद- एकदम नाम की तरफ ही है गोरी गोरी, और तुम नहीं मिलवाओगे राघव

राघव- ये रही मेरी वाइफ... नेहा

बड़ी दादी ने कुछ पल नेहा को देखा

कुमुद- पता नहीं क्यू पर बेटा मुझे लगता है मैंने देखा है तुम्हें, तुम्हें देख के किसी की याद आती है

उन्होंने कुछ याद करते हुए कहा लेकिन कुछ याद नहीं आया वही नेहा ने बस एक स्माइल दे दी

कुमुद – जाने दो लेकिन राघव ये उससे काही ज्यादा सुन्दर है जैसी तुम्हें चाहिए थी, पता है नेहा ये जब बचपन मे यहा आता था ना तो बताता था के बड़ी दादी मेरी न पत्नी ऐसी होगी वैसी होगी..

दादी ने मुसकुराते हुए कहा जिसपर नेहा भी मुस्कुरा दी

राघव- अरे यार दादी

और ये बाते सुन के शेखर हसने लगा

कुमुद- तुम क्या हस रहे हो? श्वेता तुम्हारी तो लव मेरिज है न लेकिन पता है ये न मुझसे कहता था के मैं कभी शादी नहीं करूंगा लड़किया तो सर दर्द होती है तो अब बच्चू अब कहा गया तुम्हारा सर दर्द

दादी ने शेखर का कान खिचते हुए कहा

शेखर- अरे दादी वो तो बचपन की बात थी अब मैं बड़ा हो गया हु अब लड़किया सर दर्द थोड़ी है अब तो....

लेकिन जैसे ही उसकी नजर श्वेता पर पड़ी जो उसे देख रही थी शेखर बोलते बोलते रुक गया

शेखर- बाकी लोग कहा है कोई दिख नहीं रहा शेखर ने बात बदलते हुए पूछा

कुमुद- तुम्हारे पापा लोग तो बाहर गए है और तुम्हारी माए सगाई की तयारिया कर रही है पीछे, तुम लोग जाओ पहले फ्रेश हो जाओ थोड़ा फिर हम बात करते है

जिसके बाद ये सब लोग वहा से निकल गए वही दादी सोचने लागि के उन्हे नेहा जानी पहचानी क्यू लग रही थी।

--x--x--

आरती- अरे बेटा श्वेता नेहा आओ तुम लोग भी अपने लिए साड़िया पसंद कर लो सगाई के लिए तुम लोग कहा उस तयारी से आए होंगे, आओ यहा से अपने लिए साड़िया और गहने देख लो

जब ये दोनों घर के पीछे की साइड पहुची तो आरती जी ने इन्हे देख के कहा

घर के सारे मर्द घर के सामने वाले आँगन मे बैठे अपनी बात चित कर रहे थे वही पीछे बने बगीचे में एक तरफ अपना अक्खा गैंग बैठ के गप्पे मार रहा तथा उन्मे आकाश और स्वाती भी थे और जो नहीं था वो था राघव वही दूसरी तरह सब महिलाये अपने लिए साड़िया और गहने पसंद कर रही थी जीसे एक आदमी उन्हे दिखा रहा था, श्वेता और नेहा भी अपने लिए साड़िया देखने लगी

श्वेता- चाचीजी यहा तो सब साड़िया साउथ इंडियन स्टाइल की है ऐसा क्यू?

श्वेता ने साड़ियों को देखते हुए संध्या जी से पूछा

संध्या- अरे क्युकी आकाश और राधिका (आकाश की मंगेतर) इनकी इच्छा थी के सगाई साउथ इंडियन थीम से हो इसीलिए ये ड्रेसकोड है

संध्या जी ने जानकी और मीनाक्षी को साड़ी दिखाते हुए कहा, ये लोग सब बाते करते हुए साड़िया पसंद कर ही रहे थे के तभी एक लड़की की आवाज ने इन सब का ध्यान अपनी ओर खिचा

“संध्या काकी ये मा ने डिब्बा वापिस भेजा है” उस लड़की ने डिब्बा संध्या जी को देते हुए कहा और फिर उसकी नजर श्वेता और नेहा पर पड़ी और वो उन्हे कन्फ़्युशन मे देखने लगी और फिर उसने दूसरी तरफ देखा तो उसे वहा शेखर दिखाई दिया

“हे शेखर कैसा है भाई?” उस लड़की ने शेखर को देखते ही कहा और उसके पास जाने लगी वही श्वेता भी उसे और शेखर को देखने लगी

शेखर- बस सब बढ़िया है रितु मैडम तुम बताओ

रितु- मैं भी मस्त, सुना तुम्हारी शादी हो गई है

शेखर- यप , वो देखो वो मेरी वाइफ है श्वेता

शेखर ने श्वेता की ओर इशारा करके कहा जो उन्हे ही देख रही थी

रितु- कब आए तुम लोग? कल जब बाकी लोग आए उनके साथ नहीं थे तुम?

शेखर- हा वो अभी सुबह ही आए है हम सब

रितु- सब मतलब राघव? राघव भी आया है?

रितु ने राघव के बारे मे उत्सुकता से पूछा जिससे नेहा का ध्यान उसपे चला गया क्युकी शेखर से बात करते हुए वो इतनी एक्साइटेड नहीं थी जितना राघव का नाम सुनते ही हो गई थी

रितु- कितने साल हो गए यार उसे देखे हुए कहा है वो?

शेखर- वो.. वो उधर है

शेखर ने उसके पीछे इशारा करते हुए बेमन से कहा क्युकी वो जानता था के राघव का नाम सुनते ही ये इतना चहकने क्यू लगी थी लेकिन वो कुछ नहीं कर सकता था, शेखर ने नेहा को देखा जो रितु को देख रही थी जो राघव को देखते ही उसकी ओर दौड़ कर गई जब राघव वहा आ रहा था

रितु- राघव यार गुड टू सी यू, कितने साल हो गए है,

और बोलते बोलते उसने अचानक राघव को गले लगा लिया जीससे राघव का बैलन्स बिगड़ गया

आरती- पता है नेहा राघव जब बचपन मे यहा आता था न तब भी ये रितु ऐसे ही उसके पीछे भागती थी उसके साथ खेलने लेकिन ये तब भी उसे ऐटिटूड दिखाता था और ये अब भी नहीं बदली है

आरती जी ने मुसकुराते हुए कहा वही नेहा बस उन दोनों को देख रही थी,

जब रितु राघव से अलग हुई तो राघव ने उसे देख स्माइल किया जो नेहा ने बराबर देखा

मेरे साथ तो ये ऐसे कभी नहीं मुसकुराते’ नेहा ने मन ही मन सोचा और राघव को उसके साथ हस कर बात करते देख उसका मुह खुला का खुला रह गया

श्वेता- भाभी मुह बंद कर लो मक्खी घुस जाएगी

श्वेता की बात सुन नेहा होश मे आई

रितु राघव से बात करते हुए उसे बार बार छु लेती थी लेकिन राघव उसका कोई विरोध नहीं कर रहा था उल्टा वो तो मस्त कंफर्टेबल होकर बाते कर रहा था

जब मैं छूती हु तो दूर सरक जाते है और यहा देखो ऐसे मजे से बाते कर रहे है’ नेहा ने अपने हाथ मे पकड़ी साड़ी को मरोड़ते हुए सोचा वही श्वेता उसके जले पे नामक छिड़कते हुए बोली

श्वेता- भाभी ये भईया से कुछ ज्यादा नहीं चिपक रही?

राघव रितु से मस्त हस कर बात कर रहा था वही नेहा उन्हे देख के जल रही थी अब पता नहीं ये रितु इन दोनों के बीच क्या गुल खिलाएगी देखते है अगले अपडेट मे.......

क्रमश:
बढ़िया अपडेट, ये कुमुद जी तो मस्त हैं, सबको डरा दिया।

मेरे साथ तो ये ऐसे कभी नहीं मुसकुराते’ नेहा ने मन ही मन सोचा और राघव को उसके साथ हस कर बात करते देख उसका मुह खुला का खुला रह गया

जब मैं छूती हु तो दूर सरक जाते है और यहा देखो ऐसे मजे से बाते कर रहे है’ नेहा ने अपने हाथ मे पकड़ी साड़ी को मरोड़ते हुए सोचा वही श्वेता उसके जले पे नामक छिड़कते हुए बोली
वाइफ वाली जलन....
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
3,962
22,103
159
बूढ़ी दादी ने फ़िल्मी पैंतरा मार दिया! बढ़िया है।
और ये ऋतु को देख कर नेहा में सौतिया डाह आ रहा है।
कौन है ये ऋतु नाम की लड़की - पूरे देशपाण्डे और उनके वर्द्धित परिवार से बड़ी जान-पहचान है उसकी।
 

Aakash.

ᴇᴍʙʀᴀᴄᴇ ᴛʜᴇ ꜰᴇᴀʀ
Staff member
Moderator
32,692
79,264
304


Badi dadi ki tabiyat serious hai apan to kuch or samjh rela tha :verysad: khair aise waqt me ek-dusre ko sambhalna hota hai jisse Himmat na tute or Neha bakhubi kar rahi hai :yes: Jo honga accha hi honga :pray:

Next update read karne ke pahle ye bolne waala tha apan :sigh:

Maan liya writer ko location change karna hai to kya iske liye dadi ko nipta donge kya :roll: logo ke jasbaato Je saath khel raha ye writer :sigh2:

Neha ko dekhkar dadi ko kuch jaana pahechaana lag raha maybe dadi uske parents ko jaanti hongi :approve: aate hi jala diya bechari ko :lol1: bachpan ki dost hmm ab aayega maza samjh Rahe ho :D

South Indian dresses me ladkiya cute lagti hai :blush1:
 
Top