कहानी जरूरत के हिसाब से बदल रही हैं , जिससे कहानी और दिलचस्प होती जा रही हैं....
कहानी में काफी रोमांचक और चौंकाने वाले इरोटिक नाटकीय मोड़ हैं....
एक लेखक का गुण और जुनून यह है कि कहानी के किरदार/ चरित्र के माध्यम से कहानी के नाम को सार्थक बनाता है। जिसमें आप पूरी तरह सफल रहे।
लेखक की सोच और कल्पनाओं को मानना पड़ेगा की जिस तरीके से अपने कल्पनाओं के जरिए ऐसे शब्दो का रूप देके कहानी में दर्शाने की कोशिश की है....वह सच में सराहनीय और प्रशंसनीय है....
कहानी में एक अत्यधिक कर उत्तेजित
और रोमांचित देने वाली परिस्थिति के साथ साथ इरोटिक से परिपूर्ण और गरम माहौल बनाने में आप माहिर है। जिसे पढ़ते वक़्त एक खुशनुमा एहसास सी छा जाये दिलो दिमाग पे।... और साथ ही कहानी के जरिये ये भी दर्शाने में सक्षम रहे की हवस के चलते लोग किस कदर , किस किस्म की हरकतें करते है।
बास ठरक मिटनी रहनी चहिये, बाकी मान, मर्याद, रिश्ते गयी तेल लेने ।
आपकी लेखनी इन किरदारों को लेके इतनी सजीव है, उनकी भूमिका को देख और उनकी द्वारा कही गयी बातें पढ़ ऐसा प्रतीत हो की लगे आँखों के सामने ये घटनाएं घट रही है।
काफी इरोटिक दृश्य भी है,गरम एक्शन भी है और साथ ही थोड़ी बहुत रोमांस भी।
ओर जो सीन्स क्रिएट की है अपडेट के हर एक पॉइंट पे वो सच में अद्भुत और काबिले तारीफ है। जगह, परिस्थिति, वक़्त और किरदार,, कैस, कब, किस तरह से, किस कर्म में रहेंगे कहानी में भूमिका निभाते हुए, इसका सटीक मूल्यांकन करके अपडेट को जिस तरह पेश की है हम रीडर्स के समक्ष वो अपने आपमें बेमिसाल है।
कहानी साधारण सी दिनचर्या हो या साधारण सी घटना (इरोटिक सीन्स) लेकिन लेखक उसको अपनी कलम के जादू से जान डाल देते है । इतना मनोरम और मनोरंजन्मय कर देते है की साधारण बातें भी अपने आपमें असाधारण हो जाती है।
इरोटिका को एक अलग ही लेवल पे ले गये है लेखक ने ।...
लेखक फंतासी हो या इरोटिका हो या फिर रोमांटिक टॉपिक को कई बार सोच विचार कर लेते है की किस तरह से पेश की जाये, ताकि रीडर्स उस टॉपिक को पढ़ते वक़्त उनको रियल सी लगे... वो अक्सेप्टबल हो... और पढने में मज़ा भी आए.... और एंटरटेनिंग भी हो....
नायक हो, नायिका हो, या कोई अहम किरदार और कोई भी हो,,,, आपकी लेखनी उनके शब्दों के माध्यम से उनकी मनोदशा को सटीक रूप से प्रकट करते है।
हर अपडेट, चाहे एक हजार शब्दों का हो या दो हजार शब्दों का, छोटा ही लगे अपडेट । मन नहीं भरता। सोच यही की काश अपडेट और बड़ा होता तो और मजा आता।
माहौल बनाने और फिर संवादों के माध्यम से गाँठ बांधने में
TharkiPo जी माहिर है। जो सच में काबिले तारीफ है।
यथार्थवादी भावना,इरोटिका जो एक बहुत ही कठिन विषय है - चाहे लेखन में हो या फिल्म में अभिनय - लेकिन आप इस मामले में माहिर हैं । हर पहलू को ध्यान में रखते हुऐ, आप कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। फंतासी और इरोटिका के साथ-साथ ड्रामा और रोचक रोमांच का भी कहानी में एक अनूठा संगम है।
कहानी पढ़ते वक़्त लगे की कानो के पास कहानी को धीरे धीरे सुना रहे हो लेखक महोदय ... like whispering..
बहोत कम ऐसे ग्रेट लेखके होते है जिनकी राइटिंग स्टाइल में ये जादू होते है... मेरी नज़र में उन ग्रेट लेखकों में से एक आप भी है..
ऐसे ही लिखते रहिए और रीडर्स का मनोरंजन करते रहिए ।।
ओह हां
Brilliant story line with awesome writing skills
TharkiPo