• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy MAYAVI DUNIYA (completed)

AK 24

Supreme
22,037
35,833
259
Congratulations for new story bro dekhte hai kya hota hai abb aage waise bhi Maine aagnivarsha , aagnivarsha -2 aur mayabi duniya complete padhi hui hai so let's watch aapki story unse alag hai ya fir same hai waise bhi first update boht milti julti hau mayabi duniya se(writer ka name Yaad nhu)
Aur bhi boht Kuch hau bolne ki baaki agle update ke baad keep going bro
Bhai story kafi multi julti hai. Enjoy kijiye aapki bhi yaade taza ho jayegi..
 

AK 24

Supreme
22,037
35,833
259
(UPDATE-02)
अग्नि के बस कहने के ही देर थी फिर सब उन्न वारएवोल्फ’से के ऊपर टूट पड़ते हैं और वारएवोल्फ’से भी कहाँ पीछे हटने वाले थे और फिर एक खतरनाक जंग शुरू होजती है वारएवोल्फ’से और डेत वाली के बीच में

सारे वेमपाइर’से अपने बढ़ता और ताक़त से वारएवोल्फ’से के ऊपर झपट रहे थे वहीं दानओं को वापिस अपनी पुरानी ताक़त मिल चुकी थी अग्नि के जरिए वो सब भी वारएवोल्फ’से को बुरी तरह से मरते हुए कुचलते हुए आगे तरफ रहे थे

और जहाँ कहीं भी वारएवोल्फ’से वेमपाइर’से और दानओं के ऊपर भारी पड़ते हुए नज़र आ वहाँ अग्नि अपने ड्रॅगन को आर्डर देदेटा और वो ड्रॅगन वहाँ पे अपने मुंह से आग का गोला फूँक देता और तो और वो ड्रॅगन उड्दते हुए जाकर उन्न वारएवोल्फ’से कभी जाता था

डेत वाली में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और बर्फ से ज़मीन ढकना शुरू होने लगा था और इसे मौसम में भी वहाँ घनघोर लधाई छल्ल रही थी , ज़में पर फैला हुआ सफेद सफेद बर्फ अब खून से लाल लाल बर्फ होचुके थे चारों तरफ बस खून ही खून थे

लधाई के पहले जहाँ पे लाखों वारएवोल्फ’से आए थे जंग लड़ने के लिए वहीं अब सिर्फ़ कुछ हज़ारों ही बचे थे बकीके सबको वेमपाइर’से और दानओं ने मर दिया था लेकिन अभी भी कुछ वारएवोल्फ’से जिंदा थे और पूरे जोश के साथ लध रहे थे और प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से तो ख़ूँख़ार दरिन्दा बन चुका था जो भी उसके सामने आता चाहे वो वेमपाइर’से हो या दानव मारा जाता

कुछ घंटों तक जंग चलती रही जीतने भी वारएवोल्फ’से बच गये थे उन्न में से कुछ मर गये कुछ भाग गये और कुछ को बंदी बना लिया गया लेकिन अभी भी प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से लध रहा था और बहुत ही बहादुरी से लध रहा था

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के बहादुरी को देख अग्नि ने खुद उस से लड़ने का तय किया और नीचे उतरने लगा , जब ड्रॅगन नीचे उतरने लगा तो एक पल के लिए वहाँ पे तूफान सा आ गया क्योंकि जब ड्रॅगन नीचे उतार रहा था तो वो अपने पंख को हवा और ज़मीन के बीच में उड़ा रहा था और इसे से इतनी तेज हवा चल रही थी की नीचे ज़मीन पे एक पल के लिए खड़ा होना सबके लिए मुश्किल हो गया था

फिर अग्नि ड्रॅगन के ऊपर से नीचे उतरता है और अग्नि के नीचे उतरते ही सारे वेमपाइर’से और सारे दानव अपने अपने गर्दन को नीचे झुकाके अग्नि को सलामी करने लगे और अग्नि धीरे धीरे आगे बढ़ने लगा प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के तरफ

सारे वेमपाइर’से और दानव जो ईश्वक़्त प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से को घेरे हुए थे वो सब अग्नि के वहाँ आने से हॅट जाते हैं , अग्नि प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के सामने पहुँच जाता है और फिर अग्नि अपने काले लबादे को एक ही झटके में निकल देता है , काले लबादे के हाथ ते ही अग्नि का चेहरा और उसका पूरा जिस्म सबके सामने आ जाता है

अग्नि के जिस्म और चेहरे का रंग सफेद था दूध जैसा सफेद , आँखों का रंग ब्लू(डीप ब्लू) , उसके बाएँ हाथ पे गोल्डन फ्लवर का टट्टो बना हुआ था , उसके बाल लंबे और घुँगरालू थे और उसके बाल उसके आँखों तक अरहे थे , अग्नि ईश्वक़्त एक योढ़ा के कपड़ों में खड़ा था और उसके कमर में दो तलवार लटक रही थी

यूँ तो देखने में अग्नि एक खतरनाक योढ़ा की तरह दिखता था लेकिन उसके आँखें बहुत अजीब थी उसके आँखों में एक अजीब से कशिश दिखती थी , उसके आँखों में एक अजीब से प्यास दिखती थी , उसके आँखों में एक अजीब से आवारापन दिखता था

अग्नि को अपने सामने देख प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से अपने इंसानी रूप में आ जाता है और फिर

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से – क्या बात है मुझसे लड़ने खुद अंधेरे का युवराज आया है ये तो बहुत बड़ी खुश खबरी है मेरे लिए

अग्नि – सही कहा प्रिन्स आपने आप जैसे योढ़ा को हराने का मौका और वो खुशी में कैसे खो सकता हूँ इसलिए में आ गया

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से – वो तो जंग लड़ने के बाद ही पता चलेगा की कौन जीतेगा और कौन हारेगा

फिर प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से एक कुल्हाड़ी लेकर अग्नि के तरफ तरफ जाता है और अग्नि अपने कमर में लटकी हुई दोनों तलवारें निकल लेता है , अग्नि के दोनों तलवार अग्नि के आँखों की तरह नीले रंग से चमक रहे थे और फिर अग्नि भी आगे तरफ जाता है और दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं और दोनों के हत्यार भी एक डुशेरे से टक्रजते हैं

अंधेरा हो चुका था शाम होने के वजह से और इन दोनों की जंग शुरू हो चुकी थी एक जानलेवा और खतरनाक जंग और मौसम भी बट्ट से बत्तर होता जा रहा था बर्फ़बारी( स्नोफॉल ) और तेजिसे होने लगी थी

जब जब दोनों एक दूसरे से और दोनों के हत्यार एक दूसरे के हत्यार से टकराते थे तब तब आश्मन में बिजलिी कदकट्ी थी दोनों एक दूसरे के ऊपर वार पे वार करते जा रहे थे कभी प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से अग्नि के ऊपर तो कभी अग्नि प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के ऊपर कुछ देर तक इसे ही लधाई चलती रही

फिर अग्नि अपने तेज रफ्तार से अपने दोनों तलवार को प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के कुल्हाड़ी पर दे मरता है जिस से प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के हाथों से कुल्हाड़ी दूर जाकर गिरती है

अग्नि – (अपने चेहरे पे एक क़ातिलाना मुश्कं लिए)प्रिन्स अब क्या करेंगे आप
 

Rohit1988

Well-Known Member
2,230
7,191
158
(UPDATE-01)

मायाबी दुनिया के सारे स्टेट्स इसे वक्त बहुत परेशान थे और उनकी परेशानी की वजह थी सम्राट का अंश यानि की अग्नि , सभी को पता चल चुका था की बाहरी दुनिया यानि की इंसानी दुनिया में अग्नि के रूप में सम्राट के अंश ने जन्म ले लिया है और सम्राट की सारी ताकतें भी हासिल करचूका है और बहुत जल्द वो यहाँ इसे मायाबी दुनिया में भी अज़ाएगा

और इसी परेशानी के चलते सारे वारएवोल्फ’से ने मिलकर ये तन लिया था की अग्नि के इसे दुनिया में आने से पहले ही वो डेत वाली का नामो निशान मिटा देंगे और उसमें रहने वाले वेमपाइर’से और मॉन्स्टर’से का भी

वारएवोल्फ’से के इसे फैसले से बकीके स्टेट’से रज़ामंद नहीं थे उन्होंने वारएवोल्फ’से के प्रिन्स को बहुत समझाया की अपना इरादा बदल डाले लेकिन वारएवोल्फ’से के प्रिन्स ने अपना इरादा नहीं बदला और उसने डेत वाली का नामो निशान मिटाने के इरादे से आखिरी हमला किया वहाँ रहने वाले वेमपाइर’से और मॉन्स्टर’से के ऊपर
सम्राट के वक्त में जहाँ पे पहले साल के 12 महीनों में ठंड का मौसम हुआ करता था वहाँ चारों तरफ बर्फ ही बर्फ पड़ती थी वहीं आज के वक्त में ईश्वक़्त डेत वाली में दोपहर की खड़ा खड़ाती धूप खिली हुई थी और इसे धूप के कारण वेमपाइर’से अपने अपने घरों में थे वो बाहर नहीं निकल सकते थे अगर वो बाहर निकलते तो धूप के कारण उनकी स्किन जल जाती इसलिए वो सब अपने अपने घरों में थे

और इसी बात का फायदा उठाकर वारएवोल्फ’से के फौज ने डेत वाली के ऊपर हमला कर दिया था , वो सब अपने अपने भेड़िए वाले रूप में थे वो बारे बारे भेड़िए थे वो सब ईश्वक़्त दानओं(मॉन्स्टर) के साथ लध रहे थे , दानव भी कम शक्तिसली नहीं थे वो सब भी बहुत ताकतवर थे लेकिन जबसे सम्राट की मौत हुई थी तबसे उनकी ताकतें भी कम हो गयी थी क्योंकि उन्न सबको सम्राट से ही ताकतें मिलती थी और इन्हीं सब बातों का फायदा उठाते हुए वारएवोल्फ’से दानोवँ के ऊपर जीिट हासिल कार रहे थे

एक एक दानव के ऊपर 3 , 3 बारे बारे वारएवोल्फ’से झपटा मर रहे थे जिस वजह से दानव जीिट नहीं पा रहे थे और वो सब और कमजोर पड़ते जा रहे थे और फिर वारएवोल्फ’से के प्रिन्स आर्डर देता है

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से – (अपने आधे फौज को) तुम सब जाओ और सारे वेमपाइर’से को उनके घरों से बाहर निकालो तकिी धूप में उनको जला कर मारा जा सके

और बाकी तुम सब इन दानोवँ को खत्म करो इन्हें जिंदा चोदने की कोई जरूरत नहीं है

फिर आधी फौज अपने प्रिन्स के आर्डर को मानते हुए वेमपाइर’से के घरों में घुस जाते हैं और उन्हें बाहर निकालने लगते हैं

और वारएवोल्फ’से की बाकी के फौज दानओं के ऊपर जानलेवा हमला करती है उनके गर्दनों के ऊपर अपने तेजधर दाँतों से और उनके गर्दन को चीरफाड़ देते हैं उन्हें मौत देते हैं

और यहाँ वेमपाइर’से घर से निकालने के वजह से उनके ऊपर तेज धूप पड़ती है जीशके वजह से उनकी स्किन जलने लगती है और सब चील्ला ते हुए इधर उधर भागने लगते हैं

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से अपनी गर्दन चारों तरफ घूमता है , हर तरफ दानव और वेमपाइर’से मर रहे थे और ये नज़ारा देख प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से बहुत खुश हो रहा था वो बहुत जोरों से हंस रहा था

लेकिन उसकी ये हँसी ज्यादा देर तक टिक्क नहीं पाई क्योंकि ठीक उसी वक्त वहाँ पे अंधेरा चढ़ने लगता है और अंधेरा चाहते हुए देख सभी आश्मन की तरफ देखने लगते हैं

सबकी नज़र एक ही चीज़ पे टिक्क जाती है चाहे वो वारएवोल्फ’से हो या दानव या वेमपाइर’से सभी बस सूरज के तरफ देखने लगते हैं , दूर से शा नज़र आ रही था जैसे कोई सूरज को धीरे धीरे निगल रहा हो

लेकिन कुछ देर बाद सबको ये पत्ता चल जाता है की कोई बहुत बड़ा सा पक्षी उड़ के आ रही है उनके तरफ और वो पक्षी इतना बड़ा था की उसने आधे सूरज को ढक दिया था , देखते ही देखते वो पक्षी और भी नज़दीक आ जाता है और फिर उन्न सबके ऊपर पहुँच जाता है

सभी अपने अपने गर्दन ऊपर किए हुए उस पक्षी को देख रहे थे , वो कोई आम पक्षी नहीं था वो एक बिशल कई काले रंग का ड्रॅगन था जीशके ऊपर एक शॅक्स बैठा हुआ था उसने भी एक काला लबादा पहन रखा था उसका चेहरा भी उसी लबादे में धक्का हुआ था अगर उस स्क्स का कुछ दिख रहा था तो वो था उसकी नीली नीली आँखें (थे ब्लू आइ’से)

फिर प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से चिल्लाते हुए उस स्क्स को पूछता है कौन हो तुम इसे सवाल के बदले में वो स्क्स चुप रहता है लेकिन अपना हाथ आश्मन में उगे हुए सूरज की तरफ कार देता है और धीरे धीरे अपने हाथ के मुट्ठी को बंद करने लगता है

यहाँ पे उसका हाथों की मुट्ठी धीरे धीरे बंद हो रही थी वहीं आश्मन में फैला हुआ सूरज भी धीरे धीरे बादलों के पीछे गायब होने लगता है और देखते ही देखते सूरज गायब हो जाता है , यहाँ पे उस स्क्स की मुट्ठी पूरी तरह से बंद हुआ और ठीक उसी वक्त डेत वाली की मौसम में भी बदब शुरू हो जाता है जहाँ पे कुछ देर पहले जिस्म जलदेने वाली गर्मी थी अब वहाँ पे धीरे धीरे शारडी पड़ने लगती है और कुछ देर में बर्फ भी पड़ना शुरू हो जाता है , और ये सब नज़ारा देख प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के मुंह से सिफ एक ही लफ़्ज़ निकलती है अग्नीिीईईईईई……….

जहाँ पे प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के होश उड़ चुके थे वहीं डेत वाली के वेमपाइर’से और दानओं में जोश अचुका था वो सब बहुत खुश थे क्योंकि उनका अकका उनका मलिक उनका युवराज अग्नि अचुका था उन्न सबको बचाने

फिर अग्नि अपने उसी हाथ को घायल वेमपाइर’से और दानओं के तरफ करता है और देखते ही देखते उनके सारे जखम भार्र जाते हैं और उनमें एक अजब से ताक़त भी आ जाती है और वो सब जो कुछ देर पहले घायल होकर नीचे ज़मीन पे पड़े हुए थे वो सब अब उठ खड़े हुए थे

अग्नि – मेरे साथियों तुम सबने बहुत जुल्म सहलिया लेकिन अब और नहीं क्योंकि में अचुका हूँ वापिस तुम सब अब अपनी अपनी गुलामी के ज़ंजीरों को निकल के फेंक दो और करदो इन सब पर हमलाआाआआ




Congratulations bhai ji new story ki

Aap likhte raho ham aapke sath hai

Lovely update bhai ji
 
Top