• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Mera shayri ka thread

Naina

Nain11ster creation... a monter in me
31,619
92,288
304
वो तेवर ही क्या
जो वक्त के साथ टूट कर बिखर जाये,
अगर कोई किसी से दिल लगाये,
तो ऐसे लगाये जैसे तेज़ आंधी
सूखे पत्तो को न उड़ा पाए.....
 

Naina

Nain11ster creation... a monter in me
31,619
92,288
304
नशा हम किया करते हैं
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं।
 

Naina

Nain11ster creation... a monter in me
31,619
92,288
304
वो भी दिन थे जब हम भी पिया करते थे,
यूँ न करो हमसे पीने पिलाने की बात,
जितनी तुम्हारे जाम में है शराब,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे।
 

lone_hunterr

Titanus Ghidorah
3,848
5,456
159
चाहता है हर कोई बड़ा सुखनवर होना
पर मुमकिन नहीं है बिना जले सूरज होना
 

lone_hunterr

Titanus Ghidorah
3,848
5,456
159
पत्तों का गिरना भी ज़रूरी है बहार के लिए
आँखों का छलकना भी ज़रूरी है क़रार के लिए

नफ़रत करूँ भी तो कैसे वो सच्चा था इतना
बेवफ़ाओं से घिरना भी ज़रूरी है ग़ुबार के लिए

मान लेता हूँ हर बात उसकी बिना किंतु परंतु के
शक़ का होना भी ज़रूरी है ऐतबार के लिए

ये यायावरी भी एक क़िस्म का दीवानापन है
दीवाना होना भी ज़रूरी है सय्यार के लिए
 

lone_hunterr

Titanus Ghidorah
3,848
5,456
159
जल चूका हूँ तपिश-ऐ-गम में;
बची है बस ख्वाइश आखिरी इतनी,

किसी तीर्थ घाट की पावन धारा में,
ये झुलसती राख बहे न बहे;
तेरे सुलगते दिल की, दहकती भस्माग्नि में,
बुझी यादों के चिराग जलते रहे
 
Top