hello friends.... i am back......
मैने आप लोगों को बताया था की Xossip पर कहानी पोस्ट करते समय मुझे मुम्बई जाना पढा जहाँ व्यक्तिगत कारणों से मैं Xossip पर अपनी कहानी पोस्ट नहीं कर सका। और जब मैं दोवारा Xossip पर आया तो पता चला Xossip बंद हो गई है। मेरे पास मेरी स्टोरी का कोई बैकअप भी नहीं था। काफी निरासा हुई पर कहते हैं जहाँ चाह होती है बहाँ राह मिल ही जाती है। नेट पर काफी सर्च करने के बाद मिरर साईट से मुझे Xossip पर पोस्ट की गई मेरी कहानी के कुछ अपडेट मिल गये पर बो काफी नहीं थे। इसी दौरान मुझ पता चला की Xossip के मैंबर्स के द्वारा XForm सुरू की गई है। यहाँ मैने अपना दोवारा अकाउंट बनाया और Xossip से जुडे लोगों से मुझे मेरी कहानी के लगभग आधे से ज्यादा अपडेट प्राप्त हो गये। जिसे मैंने फिर से पूरा कर कहानी सुरू की। इसी दौरान कोरोना के कारण मुझे वापिस अपने होम टाउन आना पडा। मेरी कहानी के पुराने अपडेट पोस्ट होने के बाद मैंने नये अपडेट जैसे ही पोस्ट करना सुरू किया था की मेैं कोरोना पॉजीटिब हो गया करीब 2-3 माह मुझे रिकवरी में लगे। पर जब मैं पूरी तरह से ठीक हुआ तो कुछ ही दिन में मैं दोबारा पॉजिटिव हो गया इस दौरान मेरी सारी फैमिली पाजिटिव हो गई थी। इस बार मुझे रिकवरी में ज्यादा समय लगा। पर रिकवर होते ही मुझे अपनी जॉब की बजह से बैंगलोर जाना पडा। जहाँ एक वार फिर मैं बिजी हो गया और कहानी पूरी करने का समय ही नहीं मिला। दोस्तों मेरी जॉब ही कुछ ऐसी है जिसको मेैं आप लोगों को एक्सप्लेन नहीं कर सकता। कभी-2 तो इतना ज्यादा व्यस्त रहता हूँ की खाना खाने का समय भी नहीं मिलता लगातार ट्रवल करना पडता है और कभी-2 सामान्य जॉब की तहब 10 बजे से 5 बजे तक ऑफिस जॉब होती है। फिलहाल दोस्तों मैं लगभग 3-4 माहीने तक सामान्य जॉब करने बाला हूँ। और मुझे लगता है कि इतना समय काफी है कहानी को पूरा करने के लिए।
खैर ये तो हुई मेरी यूं कहानी बीच में छोडने की बात......
अब रह गई शिकवा शिकायतें तो चलती ही रहेंगी। मै इस कहानी का नया अपडेट जल्द ही पोस्ट करूँगा।