SANJU ( V. R. )
Divine
एक चुटकी सिंदूर भरने और सात फेरे लेने भर से ही कोई पति नहीं हो जाता । जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है । सात फेरों में जो वादे किए थे , उन्हें पुरा करना होता है ।
पर यहां तो अंकूर महाशय ने ऐसा एक भी धर्म नहीं निभाया जिससे हम कह सकें कि वह एक पति है । उसने तो प्रिया की नथ तक नहीं उतारी ।
आरूष जैसे समझदार लड़के के सोहबत में रहकर भी वो यदि बेवकुफाना हरकतें करे तो फिर उसकी बुद्धि की बलिहारी ही कही जायेगी । उसे अपनी सारी प्रोब्लम आरूष से शेयर करनी चाहिए और फिर कोई डिसिजन लेना चाहिए । अगर आरूष पर भी उसे भरोसा नहीं है तो फिर अपने मां से बातें करनी चाहिए ।
वैसे मुझे लगता नहीं कि प्रिया ऐसा कोई वाहियात कदम उठायेगी । वो फिलहाल कशमकश की स्थिति से गुजर रही है लेकिन एक बार वो अपने शुभचिंतकों से सलाह मशविरा करेगी तो उसकी सारी दुविधा दूर हो जायेगी ।
अपडेट हमेशा की तरह बेस्ट था कोमल जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
पर यहां तो अंकूर महाशय ने ऐसा एक भी धर्म नहीं निभाया जिससे हम कह सकें कि वह एक पति है । उसने तो प्रिया की नथ तक नहीं उतारी ।
आरूष जैसे समझदार लड़के के सोहबत में रहकर भी वो यदि बेवकुफाना हरकतें करे तो फिर उसकी बुद्धि की बलिहारी ही कही जायेगी । उसे अपनी सारी प्रोब्लम आरूष से शेयर करनी चाहिए और फिर कोई डिसिजन लेना चाहिए । अगर आरूष पर भी उसे भरोसा नहीं है तो फिर अपने मां से बातें करनी चाहिए ।
वैसे मुझे लगता नहीं कि प्रिया ऐसा कोई वाहियात कदम उठायेगी । वो फिलहाल कशमकश की स्थिति से गुजर रही है लेकिन एक बार वो अपने शुभचिंतकों से सलाह मशविरा करेगी तो उसकी सारी दुविधा दूर हो जायेगी ।
अपडेट हमेशा की तरह बेस्ट था कोमल जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।