• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Sci-FI RAJ --- King of Time and Dimension

Status
Not open for further replies.

Rohit1988

Well-Known Member
2,293
7,217
158
3
सुबह जब मेरी नींद खुली तो मुझे अपने टाइम ट्रेवल के बारे में सब कुछ याद आ गया मैं सबसे पहले फ्रेश होकर जब आईने के सामने गया। तो मैंने देखा ग मेरा शरीर एकदम पतला और दुबला है। मैंने उसमें कुछ पैसे जमा किए हुए थे जिसे मैंने अपने बैंक के लॉकर से निकाला और यश की सहायता से दोबारा अपने टाइम ट्रैवल ड्रेस पर काम शुरू कर दिया और 1 साल के अंदर मैंने उसे कंप्लीट भी कर लिया और आज दोबारा मैं उससे प्रयोग करने वाला था यश ने उस समय में टाइम सेट किया जब मेरी उम्र 5 साल की थी। थोड़ी देर के बारे में उस समय में जा पहुंचा जब मेरी उम्र 5 साल की थी लेकिन इस बार मैं अपने शरीर में ना पहुंचकर अपने शरीर के साथ वहा पहुंचा। इस समय मैं वहां पर दो रूप में था एक मेरे 30 साल का और दूसरा मेरा 5 साल का
मेरे 30 साल वाले रूप रने 5 साल बड़े रूप से कि मैं भविष्य से तुम्हें यह बताने आया हूं कि तुम अब से प्रतिदिन एक्सरसाइज करो सुबह ध्यान लगा और अभी से ही कुछ पैसे जमा करना शुरू करो नहीं तो 30 साल की उम्र में तुम्हारी मौत हो जाएगी यह कह कर मैं पुनः अपने समय में वापस आ गया।
वहीं दूसरी तरफ मेरा 5 साल वाला रूप अभी तक यही सोच रहा था उसने सपना देखा जाए यह सब सच था। उसने इस बातों को सही समझा और उस पर काम करना शुरू कर दिया।
खैर इसे यहीं छोड़ते हैं और चलते हैं जब मैं वापस अपने समय में पहुंचा लेकिन यह क्या इस वक्त में अपने 16 साल वाले उम्र में पहुंच चुका और इस वक्त मैं अपने शरीर में ही हूं। मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि मैं इस वक्त में कैसे पहुंच गया और मैंने यश को इस बारे में पता लगाने के लिए कहा और खुद कुछ सोचने लगा तभी मुझे याद आया कि 5 साल की उम्र में मुझे कोई कुछ बता कर गया था जिसके बाद मैंने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया और आज मेरा अच्छी खासी बॉडी बनी हुई है।
थोड़ी देर बाद यश ने मुझे बताया की टाइम ट्रैवल करते समय दुर्घटना घटी थी उसके कारण सारे टाइम पार्टिकल मेरे शरीर का ही एक भाग बन चुके हैं। यदि मैंने उस पर सही से नियंत्रण कर लिया तो मुझे टाइम ट्रेवल के लिए किसी भी ड्रेस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उसके उसके बाद मैंने कुछ सोच कर दोबारा नैनो चिप, इंफॉर्मेशन ट्रांसफर ऑफ माइंड डिवाइस और टाइम ट्रैवल ड्रेस बनाने का फैसला लिया मैंने अब तक बहुत सारे पैसे इकट्ठे कर लिए थे जिस कारण मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ वस्तुओं के अभाव के कारण मुझे सभी चित्र को दोबारा बनाने में 2 साल का समय लगा। इन 2 साल के अंदर मैंने अपने अंदर के टाइम पार्टिकल पर लगभग पूरा नियंत्रण कर लिया था लेकिन मैं इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था जिस कारण मैंने बहुत ही सटीक प्लान बनाया और एक व्यक्ति को इस काम के लिए अपने पास बुलाया।
मैंने सबसे पहले उसके शरीर में नैनो चिप इंजेक्ट कर दिया उसके बाद उसके दिमाग की सारी इनफार्मेशन को एक्टिव आज मैं सुरक्षित कर अपने दिमाग की सारी इनफार्मेशन को उसके शरीर में ट्रांसफर कर दिया इस प्रक्रिया के होने के बाद मैं उस व्यक्ति के शरीर में पहुंच चुका था क्योंकि दिमाग की इंफॉर्मेशन ट्रांसफर होने से लगभग इंसान भी पूरी तरह से ट्रांसफर हो जाता है। उसके बाद मैंने अपनी बॉडी को एक जगह पर सुरक्षित किया और टाइम ट्रेवल ड्रेस पहन कर उस वक्त पर पहुंच गए जब कोई व्यक्ति मुझे अनाथ आश्रम के बाहर रखकर गया था जब मैंने ध्यान से देखा तो पता चला या कोई चोर हैं। मैं दुबारा उस दिन से 5 दिन पहले के समय में पहुंचकर और उस चोर पर नजर रखने लगा। मैंने देखा कि वह एक हॉस्पिटल से मुझे चुरा कर अनाथ आश्रम के बाहर रख दिया उसका हृदय परिवर्तन हो गया था। उसके बाद मैं सबसे पहले अपने माता पिता के पास गया और मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें उनके बारे में इंफॉर्मेशन दे सकता हूं लेकिन उसके लिए उन्हें मेरी एक बात माननी पड़ेगी।
मां मां ने मुझसे कहा कि तुम्हें क्या चाहिए मैं तुम्हें सब दे दूंगी।
मैंने उनसे कहा कि आपको अपने बच्चे को इतना सक्षम बनाना होगा कि दोबारा कोई इसका नुकसान नहीं पहुंचा सके।
इसके इसके बाद मेरे पिता ने कहा मैं तुम्हारी बात से पूरी तरह सहमत हूं और मैं बिल्कुल ऐसा ही करूंगा।
मैंने उन्हें उस अनाथ आश्रम का पता बता दिया। और तुरंत ही अपने समय में चला गया और अपने दिमाग की सारी इनफार्मेशन अपने शरीर में ट्रांसफर कर दी और उस व्यक्ति के दिमाग की इंफॉर्मेशन डिवाइस से उसके शरीर में उस व्यक्ति को तो कुछ पता भी नहीं चला कि उसके साथ क्या हुआ है।
मुझे मुझे अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं आ रहा था कि मैं कहां रहता हूं क्या करता हूं। थोड़ी देर बाद शाम को मैं कुछ सामान लाने के लिए मार्केट निकला जहां पर मेरा एक्सीडेंट हो गया और जब मुझे होश आया तो मैंने अपने आप को एक बहुत ही शानदार कमरे में पाया मैं यह सोचकर परेशान हो रहा था कि यह किसका घर है।
यह अपडेट यही कंप्लीट हुआ अगला अपडेट रविवार या मंगलवार को



Fantastic update bhai ji
 
Status
Not open for further replies.
Top