• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Sci-FI RAJ --- King of Time and Dimension

Status
Not open for further replies.

Killerpanditji(pandit)

Well-Known Member
10,269
38,686
258
2 (B)
अब तक आपने देखा कि राज ने इंसान को कंट्रोल करने के लिए नैनो चिप और अपने दिमाग को दूसरे में ट्रांसफर करने के लिए एक मशीन का निर्माण किया लेकिन इस मशीन में दो शर्ते थी
अब आगे
1 जिस व्यक्ति में अपने दिमाग के इंफॉर्मेशन ट्रांसफर कर रहे हैं उस व्यक्ति के दिमाग की इंफॉर्मेशन पहले ही किसी डिवाइस में निकाल लिया जाए।
2 जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के दिमाग में अपने दिमाग की इंफॉर्मेशन ट्रांसफर करता है। उसके बाद किसी तीसरे व्यक्ति के दिमाग में इंफॉर्मेशन ट्रांसफर करने से पहले उस व्यक्ति के दिमाग की इंफॉर्मेशन को एक बार उसके खुद के शरीर में भेजना होगा
इस सब चीज का आविष्कार के बाद राज ने टाइम मशीन के आविष्कार के बारे में सोचा। लेकिन अपने इतने साल के तजुर्बे के कारण उसने टाइम मशीन ना बनाकर टाइम ट्रेवल ड्रेस का आविष्कार करने का फैसला इसके लिए उसे बहुत मात्रा में एक तत्व अर्जन की जरूरत थी। अर्जन उस समय के तत्वों में से एक थे जिसका परमाणु संख्या 303 था। राज ने सबसे पहले अपने टाइम ट्रैवल ड्रेस बनाने की थ्योरी लिखनी शुरू कर दी और साथ ही अर्जन को भी अधिक मात्रा में जमा करना शुरू कर दिया। देखते हैं देखते 3 साल गुजर गए।
साल 2098
अब राज के प्रोजेक्ट का थ्योरी तैयार हो चुका था और उसने 80 प्रतिशत अर्जन भी प्राप्त कर लिया था। राज ने इस आविष्कार के लिए अपनी लैब में से सबसे अच्छे व्यक्तियों को चुना और उसमें नैनो चीफ इंजेक्ट कर दिया उसके बाद राज ने अपने एक पर्सनल लैब में अपने प्रयोग को करने लगा। देखते ही देखते 2 साल और गुजर गए ।

साल 2100 29 फरवरी
आज राज का 100वां जन्मदिन था और आज के ही दिन राज अपने टाइम ट्रैवल ड्रेस को पहली बार प्रयोग करने वाला राज ने अपने सभी वर्कर को छुट्टी दे दी और जिन वर्करों ने इस प्रयोग में राज का साथ दिया था उसके दिमाग से सारी इनफार्मेशन को डिलीट कर दिया नैनो चिप की मदद से।
राज ने टाइम ट्रैवल ड्रेस को पहना (मैं आप लोगों को बताना ही भूल गया कि राज ने यश के सारे सिस्टम को एक लॉकेट में डाल दिया और वह हमेशा उसे अपने गले में पहना रहता था राज ने नैनो चिप दिमाग को ट्रांसफर करने की मशीन और टाइम ट्रेवल ड्रेस भी यश की सहायता से ही बनाएं खैर इस बात को यहीं छोड़ हम प्रयोग की तरफ चलते हैं) ड्रेस को पहनने के बाद राज ने यश से कांटेक्ट किया और ड्रेस की सेटिंग को सही करने के लिए कहा और यश ने ड्रेस में सेटिंग करना शुरू कर दिया कि तभी अचानक वहां पर बहुत बड़ा ब्लास्ट हुआ।
(दरअसल जब राज अपने प्रयोग को कर रहा था । तब उसके लाभ के 100 मीटर की दूरी पर एक गैस के वाहन में दुर्घटना हो गई जिस कारण गैस ब्लास्ट होने लगा)
खैर इस बात को नहीं छोड़ते हैं और चलते हैं राज की तरफ।
राज की लैब में अब कुछ भी नहीं बचा था। वहां के परिस्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वहां पर कुछ था ही नहीं।
जब राज को होश आया तो उसने देखा कि उसके सामने उसके गुरु प्रोफेसर बख्शी बैठे थे। राज को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह यहां कैसे आ गया उसने अपने दिमाग पर जोर दिया और उसने सोचा मैं तो अपना प्रयोग कर रहा था मैं यहां कैसे पहुंच गया राज ने अपने आसपास देखा तो आया की वह उस समय में आ चुका है जब वह 30 साल का था अर्थात 2030 राज ने प्रोफ़ेसर बक्शी से छुट्टी ली और अपने घर की तरफ चला गया। राज अपने घर पर जाकर बहुत देर तक सोचता रहा है और अंत में इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि किसी कारण वह 2030 में पहुंच चुका है तभी उसे यश की आवाज सुनाई दी।
यश - हमारा लैब में एक दुर्घटना हो गया था। जिस कारण हम किसी तरह इस समय है पहुंच गए और मैं और आप एक हो चुके हैं। राज रात को खाना खाकर सो गया और सुबह इस बारे में सोचने का फैसला किया।
वहीं दूसरी तरफ किसी दूसरे डाइमेंशन में राज2 जिसे लोग राजा के नाम से जानते थे वह भी यही प्रोजेक्ट कर रहा था और वह भी कुछ दुर्घटना के कारण उस समय में जा पहुंचा
जब वह 30 साल का था।

अब से राज की जगह मैं और राज2 की जगह राजा लिखूंगा।
Excellent update
 

Killerpanditji(pandit)

Well-Known Member
10,269
38,686
258
3
सुबह जब मेरी नींद खुली तो मुझे अपने टाइम ट्रेवल के बारे में सब कुछ याद आ गया मैं सबसे पहले फ्रेश होकर जब आईने के सामने गया। तो मैंने देखा ग मेरा शरीर एकदम पतला और दुबला है। मैंने उसमें कुछ पैसे जमा किए हुए थे जिसे मैंने अपने बैंक के लॉकर से निकाला और यश की सहायता से दोबारा अपने टाइम ट्रैवल ड्रेस पर काम शुरू कर दिया और 1 साल के अंदर मैंने उसे कंप्लीट भी कर लिया और आज दोबारा मैं उससे प्रयोग करने वाला था यश ने उस समय में टाइम सेट किया जब मेरी उम्र 5 साल की थी। थोड़ी देर के बारे में उस समय में जा पहुंचा जब मेरी उम्र 5 साल की थी लेकिन इस बार मैं अपने शरीर में ना पहुंचकर अपने शरीर के साथ वहा पहुंचा। इस समय मैं वहां पर दो रूप में था एक मेरे 30 साल का और दूसरा मेरा 5 साल का
मेरे 30 साल वाले रूप रने 5 साल बड़े रूप से कि मैं भविष्य से तुम्हें यह बताने आया हूं कि तुम अब से प्रतिदिन एक्सरसाइज करो सुबह ध्यान लगा और अभी से ही कुछ पैसे जमा करना शुरू करो नहीं तो 30 साल की उम्र में तुम्हारी मौत हो जाएगी यह कह कर मैं पुनः अपने समय में वापस आ गया।
वहीं दूसरी तरफ मेरा 5 साल वाला रूप अभी तक यही सोच रहा था उसने सपना देखा जाए यह सब सच था। उसने इस बातों को सही समझा और उस पर काम करना शुरू कर दिया।
खैर इसे यहीं छोड़ते हैं और चलते हैं जब मैं वापस अपने समय में पहुंचा लेकिन यह क्या इस वक्त में अपने 16 साल वाले उम्र में पहुंच चुका और इस वक्त मैं अपने शरीर में ही हूं। मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि मैं इस वक्त में कैसे पहुंच गया और मैंने यश को इस बारे में पता लगाने के लिए कहा और खुद कुछ सोचने लगा तभी मुझे याद आया कि 5 साल की उम्र में मुझे कोई कुछ बता कर गया था जिसके बाद मैंने एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया और आज मेरा अच्छी खासी बॉडी बनी हुई है।
थोड़ी देर बाद यश ने मुझे बताया की टाइम ट्रैवल करते समय दुर्घटना घटी थी उसके कारण सारे टाइम पार्टिकल मेरे शरीर का ही एक भाग बन चुके हैं। यदि मैंने उस पर सही से नियंत्रण कर लिया तो मुझे टाइम ट्रेवल के लिए किसी भी ड्रेस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उसके उसके बाद मैंने कुछ सोच कर दोबारा नैनो चिप, इंफॉर्मेशन ट्रांसफर ऑफ माइंड डिवाइस और टाइम ट्रैवल ड्रेस बनाने का फैसला लिया मैंने अब तक बहुत सारे पैसे इकट्ठे कर लिए थे जिस कारण मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ वस्तुओं के अभाव के कारण मुझे सभी चित्र को दोबारा बनाने में 2 साल का समय लगा। इन 2 साल के अंदर मैंने अपने अंदर के टाइम पार्टिकल पर लगभग पूरा नियंत्रण कर लिया था लेकिन मैं इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था जिस कारण मैंने बहुत ही सटीक प्लान बनाया और एक व्यक्ति को इस काम के लिए अपने पास बुलाया।
मैंने सबसे पहले उसके शरीर में नैनो चिप इंजेक्ट कर दिया उसके बाद उसके दिमाग की सारी इनफार्मेशन को एक्टिव आज मैं सुरक्षित कर अपने दिमाग की सारी इनफार्मेशन को उसके शरीर में ट्रांसफर कर दिया इस प्रक्रिया के होने के बाद मैं उस व्यक्ति के शरीर में पहुंच चुका था क्योंकि दिमाग की इंफॉर्मेशन ट्रांसफर होने से लगभग इंसान भी पूरी तरह से ट्रांसफर हो जाता है। उसके बाद मैंने अपनी बॉडी को एक जगह पर सुरक्षित किया और टाइम ट्रेवल ड्रेस पहन कर उस वक्त पर पहुंच गए जब कोई व्यक्ति मुझे अनाथ आश्रम के बाहर रखकर गया था जब मैंने ध्यान से देखा तो पता चला या कोई चोर हैं। मैं दुबारा उस दिन से 5 दिन पहले के समय में पहुंचकर और उस चोर पर नजर रखने लगा। मैंने देखा कि वह एक हॉस्पिटल से मुझे चुरा कर अनाथ आश्रम के बाहर रख दिया उसका हृदय परिवर्तन हो गया था। उसके बाद मैं सबसे पहले अपने माता पिता के पास गया और मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें उनके बारे में इंफॉर्मेशन दे सकता हूं लेकिन उसके लिए उन्हें मेरी एक बात माननी पड़ेगी।
मां मां ने मुझसे कहा कि तुम्हें क्या चाहिए मैं तुम्हें सब दे दूंगी।
मैंने उनसे कहा कि आपको अपने बच्चे को इतना सक्षम बनाना होगा कि दोबारा कोई इसका नुकसान नहीं पहुंचा सके।
इसके इसके बाद मेरे पिता ने कहा मैं तुम्हारी बात से पूरी तरह सहमत हूं और मैं बिल्कुल ऐसा ही करूंगा।
मैंने उन्हें उस अनाथ आश्रम का पता बता दिया। और तुरंत ही अपने समय में चला गया और अपने दिमाग की सारी इनफार्मेशन अपने शरीर में ट्रांसफर कर दी और उस व्यक्ति के दिमाग की इंफॉर्मेशन डिवाइस से उसके शरीर में उस व्यक्ति को तो कुछ पता भी नहीं चला कि उसके साथ क्या हुआ है।
मुझे मुझे अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं आ रहा था कि मैं कहां रहता हूं क्या करता हूं। थोड़ी देर बाद शाम को मैं कुछ सामान लाने के लिए मार्केट निकला जहां पर मेरा एक्सीडेंट हो गया और जब मुझे होश आया तो मैंने अपने आप को एक बहुत ही शानदार कमरे में पाया मैं यह सोचकर परेशान हो रहा था कि यह किसका घर है।
यह अपडेट यही कंप्लीट हुआ अगला अपडेट रविवार या मंगलवार को
Mast update bro
 

Black water

Vasudhaiv Kutumbakam
5,857
21,055
188
Bhai iss story me Bhartendu ka koi role hai ya nahin aur nahin hai to phir usko iss kahani se replase kar do kyunki hero ki bhai ke character hai kuchh to role banta hai
 

Anshu0Kraj

Member
324
867
109
Bhai iss story me Bhartendu ka koi role hai ya nahin aur nahin hai to phir usko iss kahani se replase kar do kyunki hero ki bhai ke character hai kuchh to role banta hai
Is story mein Bharatendu ka role hero ke bhai ke roop mein but (creator of solar system time and dimension) ke roop mein Nahin hai. Iss story ka main hero Raj hai. is story mein as a hero ke roop mein bhartendu aur daivik ka koi roll Nahin hai
But meri ananya dono story interconnected
 
Last edited:

Black water

Vasudhaiv Kutumbakam
5,857
21,055
188
Is story mein Bharatendu ka role hero ke bhai ke roop mein but (creator of solar system time and dimension) ke roop mein Nahin hai. Iss story ka main hero Raj hai. is story mein as a hero ke roop mein bhartendu aur daivik ka koi roll Nahin hai
But meri ananya dono story interconnected
Ok bhai
 

Anshu0Kraj

Member
324
867
109
Is story mein Bharatendu ka role hero ke bhai ke roop mein but (creator of solar system time and dimension) ke roop mein Nahin hai. Iss story ka main hero Raj hai. is story mein as a hero ke roop mein bhartendu aur daivik ka koi roll Nahin hai
But meri ananya dono story interconnected
Aage ki aane Wale sabhi update simply way me hi chalegi na jyada fast na jyada slow
Next update kal morning ya evening tak
 
  • Like
Reactions: ashish_1982_in
Status
Not open for further replies.
Top