Update 20
दादी- जी आपने बहुत बुरा किया
पापा- मा आप भी सब जानती थी मगर मुझे बचा लिया मगर मेरे बेटे को फसा दिया और अब इसलिए टेंशन मै हो क्योंकि अब वो तुम्हारा पति है और उसकी जान मायने रखती आपके लिए पर आपको लगा नही की उसे इस सबमे नही फसाना चाहिए था
दादी- देख बेटा मुझे पूरी बात नही पता थी और वो मेरा भी पोता था मै भला उसके साथ ऐसा क्यू करूगी हा कुछ बाते पता थी जैसे दुश्मन वाली और हमलो वाली मगर मै जानती थी की उसे कुछ नहीं होगा और तेरे पिताजी के शासन से मुक्ति भी मिलेगी इस रियासत को जो सिर्फ राजा बने पर किसी के लिए कुछ भला नही किया और मै जानती थी की श्रेयांश तुम दोनों का बेटा है तो उसमे इंसानियत और संस्कार होगे और,वो इस पद को सही सम्मान देगा और मै जो नही कर पाई वो महारानी बनकर अंजली करेगी और श्रेयांश को सही शिक्षा भी देगी
पापा-पर मा आप मूझे बता सकती थी
मम्मी- अब जो हो गया उसके बारे मे सोचकर क्या फायदा अब हमे मिलकर उपाय ढूंढने होगे धीरेन्द्र अब बदले की आग मे जल रहा होगा तो हमे सतर्क रहना होगा और श्रेय की रक्षा करनी होगी चलिए सब आराम करिए
फिर सब अपने अपने कमरे मे चले गए
मै - आज खा दिन तो काफी रोमांचक था मजा आ गया
मम्मी- तुझे मजा आया मै तो डर गई थी उसने तेरे ऊपर बंदूक तान दिया था
मै- तो इतने जोर के मारा था मैने उसे गुस्सा तो आएगा ही न उसे बहुत बच्चा कर रहा था और आपने बी तो बंदूक तान दी थी उसपर और मुझसे भी छिपाया ट्रेनिंग वाली बात
मम्मी- वो पास्ट था मेरा और वो तो डर मे फिर से बंदूक हाथ मे आ गई
उतनै मे दीदी मिली को लेकर आई
मम्मी- आ गई सो गई क्या
दीदी- हा सो गई
मम्मी- अरे इस सब मे मिली के साथ तो वक्त ही नही बिता पाई ऐसा लग रहा है तू ही पाल रसी है मिली को
दीदी- बहन है मेरी वैसे सुना मैने की श्रेय ने धीरेन्द्र को मारा क्या बात है तू तो साॅलीड निकला
मै- हा दीदी
मम्मी- ज्यादा मत चडा नही तो फिर से बेबकूफी करेगा
दीदी- आप भी बंदूकतान दी थी वहा आपने कभी बताया नही
मम्मी- सब पास्ट था तो क्या बताती चल अब सो जा जाकर मंत्री जी आ रहे होगे फिर हम भी सोते है
दीदी - इस वक्त मंत्री जी क्या बात है
मम्मी- कुछ चीजे क्लियर करनी है तू जाकर सो जा
फिर दीदी चली गई और मंत्री जी कमरे में आए
मंत्री- महाराज महारानी की जय हो
मम्मी - आइए और बैठिए
मम्मी- आपको श्रेयांश ने बता ही दिए होगे की क्या बात है
मंत्री- जी महारानी मैने सारे लोगों से सलाह ली और सभी तोड़ ढूंढे तो कुछ चीजे मिली है मगर उससे और भी उलझ सकती है बात और शायद सुलझ भी जाए कुछ से
मम्मी- मै समझी नही
मंत्री- मतलब की महाराज के पिता अमरेन्द्र जी को आप सभा मे शामिल करना चाहती है और कमला देवी को दासी से मुक्त भी करना चाहती है तो हो सकता है
मम्मी - हा वो तो महाराज की बुआ से शादी करने से हो जाएगी इसमे क्या है
मंत्री- महाराज के चाचा ऐसा नही होने देगे
मम्मी- क्यू-
मंत्री- क्योंकि उनका महाराज की बुआ से प्रेम संबंध है और वो उनसे विवाह करना चाहते हैं और अब तो रास्ता साफ भी है तो वो ऐसा कभी नही होने देगे
मम्मी- क्या यह सच है और कब से चल रहा है
मंत्री- कई सालो से
मम्मी - तो फिर क्या करे श्रेयांश के पापा का सभा मे शामिल होना बहुत जरूरी है क्योंकि उनसे ज्यादा बिश्वासपात्र कोई नही है आप कह रहे थे एक साथ दो उपाय है वो क्या है
मंत्री - अगर महाराज जब चाहे अपनी पत्नी को तलाक दे सकते है मगर दासी को मुक्त करने के दो ही उपाय है
मै- क्या
मंत्री- उपाय यह है की या तो दासी से सारे रिती रिवाज से शादी करके उसे पूर्ण रूप से पत्नी का दर्जा दिया जाए
मै - ऐसा नही हो
सकता दूसरा रास्ता
मंत्री- या तो महाराज के खून के रिश्ते मतलब पिता या पुत्र से उसकी शादी कर दी जाए
मम्मी- क्या कह रहे है मंत्री जी आप जानते है उसके सिर्फ पिता है और र इससे दो काम कैसे होगे और इसके पापा कैसे शामिल होगे
मंत्री- कमला देवी महारानी थी आपके पिताजी की रियासत की और वो खुद भी एक राजघराने की थी तो अगर अमरेन्द्र जी कमला देवी से शादी करते है तो वो आपके नाना के दामाद होगे और आपके पिता के संबंधी तो उनका रूतवा वैसे ही बढ जाएगा और करोड़ों की दौलत भी उनकी जो जाएगी जी कमला देवी के नाम है और वो महाराज के पिता है तो आगे यह महाराज को और राजकुमारी दिया को मिलेगी और राजकुमारी श्रेअंजल को और वो सभी मे आपके बाद सबसे उचे पद पर होगे
मै - पर पापा नानी से शादी करेगे
मम्मी- वैसे है तो यह गलत मगर जब इतना गलत हो ही गया है तो कुछ और सही और बहुत कुछ अच्छा भी तो हो रहा है
मै- मगर पापा और नानी मानेगे
मम्मी- हम बात करते है शायद तुम्हारे लिए मान जाए और मा को मै मना लूंगी
मै- पर चाची का क्या
मंत्री- उनके लिए तो आपको यही करना पडेगा खुद या पिता
मम्मी- पहले जो जरूरी है वो करते है फिर देखते है ।
मंत्री- तो महाराज महारानी इजाजत दीजिए
फिर वो चले गए
मै- मम्मी पापा और नानी मानेगे शायद पापा मेरे और आपके लिए मान भी जाए पर नानी नही मानेगी
मम्मी- मा मान जाएगी जब मै तेरे से शादी करने को कहूँगी तो वो कभी नही मानेगी और,ये बी सोचो की तुम्हारे पापा और ताकतवर हो जाएगे और,मा की अरबो की दौलत भी उनकी हो जाएगी जो हमे काम आएगी धीरेन्द्र के खिलाफ
मै- जैसा आप सोच रही हो सही ही होगा चलो अब सोते है नींद आ रही है
मम्मी- हा चल कल बात करते है मा और तेरे पापा से
फिर हम दोनों सो गए