जब यशवंत शांत हो जाता है रूद्र ने यशवंत से माफी मांगते हुए कहा "मुझे माफ कर दीजिए मुझे आपके सामने उनका नाम नहीं लेना चाहिए था।"
यशवंत ने कहा "कोई बात नहीं अगर देखा जाए तुमने अच्छा ही किया जबकि तुमने उस आदमी का हुलिया और नाम बताया है मैं तुम्हारे ऊपर विश्वास कर सकता हूं हमारी हवेली से 200 मीटर की दूरी पर एक घर है तुम अपने परिवार के साथ उस जगह पर रह सकते हो वो हमारा ही घर है।"
यशवंत की बात सुनकर रूद्र के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है जहां यशवंत ने रूद्र की शैतानी हंसी को देखते हुए अपने आप से कहा "पता नहीं जब भी मैं इस लड़के को हंसते हुए देखता हूं मुझे अंदर से बहुत बुरा महसूस होता है भले ही इस लड़के की उम्र 18 या 19 साल के आसपास है पर इसका दिमाग किसी अनुभवी आदमी से कम नहीं है।"
रूद्र, यशवंत का धन्यवाद करने के बाद उस जगह से जाने लगता है जहां रूद्र ने जाते-जाते यशवंत से कहा "मैं आपको एक और बात बता देना चाहता हूं इस वक्त वह आदमी आपको कुमार परिवार में नहीं बल्कि अग्रवाल परिवार में मिलेगा।"
जब रूद्र उस जगह से चला जाता है यशवंत ने सार्थक से कहा "हमारे कौशिक परिवार की जितनी भी ब्रांच है उन सभी से मदद मांगो हमें ताकतवर श्रेष्ठ की जरूरत है बहुत जल्द इस जगह पर लड़ाई शुरू होने वाली है।"
यशवंत की बात सुनकर सार्थक उस जगह से चला जाता है जहां यशवंत ने गुस्से में अपने आप से कहा "उसकी इतनी हिम्मत जो वो यहां पर मेरी सिटी में आया मैं उसे यहां से बिल्कुल भी जिंदा नहीं जाने दूंगा।"
कुछ समय बाद रूद्र, कनिका और समर को कौशिक परिवार में लेकर आ जाता है जिस जगह पर वे लोग रहने वाले थे वह घर दो मंजिला बड़ा था और उस घर की हालत बाकी घरों के मुकाबले में बहुत ज्यादा अच्छी थी उस जगह पर आने के बाद कनिका और समर बहुत ज्यादा खुश थे और वह दोनों इधर-उधर झूम रहे थे।
कौशिक परिवार के कुछ सिपाही भी इस जगह पर खड़े थे जो आस पास की पहरेदारी कर रहे थे उन सभी सिपाहियों को देखते हुए रूद्र ने अंगद से पूछा "अंगद क्या तुम इन सभी सिपाहियों के लीडर बनना चाहते हो?"
रूद्र की बात सुनकर अंगद घबरा जाता है अंगद बोला "यह तुम क्या बोल रहे हो यह सिपाही मुझसे बहुत ज्यादा ताकतवर है मैं तो इनमें से एक ही बन जाऊं यही काफी है।"
रूद्र ने अंगद के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा "मेरे ऊपर विश्वास रखो एक दिन ऐसा जरूर आएगा जिस दिन तुम इनसे भी ज्यादा ताकतवर सिपाहियों के लीडर बनोगे।"
इससे पहले रूद्र आगे कुछ कह पाता तभी उस जगह पर जानवी सार्थक के साथ आ जाती है जानवी ने भी रूद्र की सारी बात सुन ली थी और उसे रूद्र की बात सुनकर हंसी आ गई थी जानवी ने अपनी हंसी को कंट्रोल करते हुए कहा "क्या कह रहे हो तुम, यह इन सभी का लीडर बनेगा तुम औरों को तो धोखा देते हो पर मुझे नहीं पता था तुम अपने ही परिवार वालो को भी धोका देते हो, तुम्हारे इस गार्ड की जितनी काबिलियत है उस हिसाब से यह सातवे स्तर से ज्यादा नहीं जा सकता है।"
किसी मार्शल आर्टिस्ट की काबिलियत या योग्यता उसके मार्शल आर्ट के आधार पर तय की जाती है अगर वह निचले स्तर की मार्शल आर्ट का अभ्यास कर रहा है तो वह छठे स्तर से ऊपर नहीं जा सकता, पर अगर वह मध्य स्तर की मार्शल आर्ट का अभ्यास कर रहा है तो वह सातवे स्तर से ऊपर जा सकता है।
जानवी यहीं पर नहीं रुकी थी वह अभी भी रूद्र को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही थी "तुम्हें क्या लगता है तुम हमारे परिवार की मदद से अपने परिवार को बड़ा बना सकते हो एक परिवार को बड़ा करने में सदियों लगते
हैं खून पसीने की मेहनत लगती है तुम मक्कारी और धोखेबाजी से अपने परिवार को बड़ा नहीं बना सकते हो।"
जानवी की बात सुनकर रूद्र बोला "तुम ताकतवर हो इसका मतलब ये नहीं तुम हमें परेशान करोगी और किसने कहा छोटा परिवार कभी बड़ा नहीं बन सकता।"
"तुम अभी जानते ही क्या हो जिस जगह से तुम आए हो वह एक पिछड़ा इलाका था तुमने अभी दुनिया देखी ही कहां है सिर्फ तुम बड़े-बड़े सपने देख सकते हो और वे कभी पूरे नहीं होंगे।"
जानवी की बात सुनकर कनिका ने रूद्र से कहा "रूद्र हमें पीछे हट जाना चाहिए जानवी सही कह रही है हम लोग पिछड़े इलाके से आए है हमें इस दुनिया के बारे में कुछ भी नहीं पता।"
कनिका की बात सुनकर रूद्र पीछे हटने की वजह जानवी के सामने चला जाता है रूद्र बोला "क्या कहा तुमने, हमने दुनिया नहीं देखी है और मैं अपने परिवार को बड़ा नहीं कर सकता हूं कनिका क्या तुम्हारे पास कुछ स्पिरिचुअल स्टोन है?"
मामले को गंभीर होते हुए देखकर सार्थक ने जानवी को समझाते हुए कहा "जानवी तुमने कुछ ज्यादा ही बोल
दिया है अब हमें यहां से चला जाना चाहिए।"
पर जानवी किसी की भी बात मानने के लिए तैयार नहीं थी जैसे कि उसने हर शब्द सच कहा हो और अगर देखा जाए जानवी काफी हद तक बिल्कुल सही थी एक परिवार को बड़ा करने में सदियां लग जाती है बहुत पीडिया बीत जाती है और रूद्र बात ऐसे कर रहा था जैसे कि वह आजकल में ही अपने परिवार को बड़ा कर लेगा।
रूद्र की बात सुनकर कनिका रूद्र को 400 से भी ज्यादा स्पिरिचुअल स्टोन दे देती है रूद्र उन सभी स्पिरिचुअल स्टोन को लेने के बाद घर के चारों तरफ भागने लगता है और भागते हुए उन सभी स्पिरिचुअल स्टोन को जगह-जगह फेंक रहा था कुछ ही देर के अंदर रूद्र उन सभी स्पिरिचुअल स्टोन को अपने घर के चारों तरफ फेंक देता है और घर के सामने आकर खड़ा हो जाता है।
रूद्र ने जानवी की तरफ देखते हुए कहा "क्या तुमने आज से पहले तीसरे स्तर की रक्षा फॉर्मेशन के बारे में सुना है?"
रूद्र की बात सुनकर जानवी ने अपने आप से कहा "यह फॉर्मेशन तो दुश्मन से अपने आप को बचाने के लिए काम आती है मुझे इस फॉर्मेशन के बारे में पता है और इस पूरी सिटी में यह फॉरमेशन यशवंत अंकल के अलावा
किसी को भी नहीं आती है पर ये मुझसे इस फॉर्मेशन के बारे में क्यों पूछ रहा है।'
जानवी ने रूद्र से पूछा "तुम मुझे इस फॉर्मेशन के बारे में क्यों पूछ रहे हो?"
रूद्र बोला "अभी बताता हूं।"
इतना कहने के बाद रूद्र अपने हाथ को जमीन पर रख देता है और फिर कुछ मंत्र बोलने लगता है जैसे ही रूद्र का मंत्र पूरा होता है वातावरण में मौजूद एनर्जी घर के आस-पास इकट्ठा होने लगती है और फिर देखते ही देखते वह एनर्जी नीले रंग के फिनिक्स का रूप ले लेती है वह फिनिक्स चील की तरह दिखाई दे रहा था और उसका साइज 12 फुट से भी ज्यादा था।
कौशिक परिवार से दूर राजेश एक घर के अंदर बैठकर ध्यान लगा रहा था और अपने आप को ताकतवर बनाने की कोशिश कर रहा था तभी उसे भी तीसरे स्तर की फॉर्मेशन का एहसास होता है राजेश ने हैरानी मैं अपने आप से कहा "यह तो तीसरे स्तर की फॉर्मेशन है क्या इसे यशवंत बना रहा है नहीं, नहीं ऐसा नहीं हो सकता उसके पास इतनी ताकत नहीं है ये फॉर्मेशन तो बहुत ज्यादा ताकतवर है।"
वही यशवंत को भी तीसरे स्तर की फॉर्मेशन का एहसास हो गया था वह जल्दी से खिड़की के बाहर देखता है जहां उसे वही नीले रंग का फिनिक्स दिखाई देता है यशवंत बोला "यह मेरी वाली फॉर्मेशन कौन बना रहा है नहीं, नहीं यह फॉर्मेशन तो मेरी वाली से भी बहुत ज्यादा ताकतवर है।"
राजेश ने सोम पर्वत से जिस स्टूडेंट को बुलाया था वह भी पहाड़ी के ऊपर से कौशिक परिवार पर नजर रख रहा था और उसे भी पहाड़ी पर से वह फिनिक्स साफ-साफ दिखाई दे रहा था यह लड़का वही था जिसने वर्मा परिवार के ऊपर धोखे से हमला करवाया था और फिर जानवी का पीछा करने के लिए लुटेरो को भेजा था उस लड़के की उम्र 19 साल थी और उसका नाम विवेक था।
विवेक भी उस फिनिक्स को देखकर समझ गया था कि यह तीसरे स्तर की फॉर्मेशन है विवेक ने अपने आप से कहा "राजेश मास्टर की योजना के हिसाब से मुझे वर्मा परिवार के ऊपर हमला करना है फिर वे खुद वर्मा परिवार के ऊपर हमला करने के लिए क्यों चले गए?"
विवेक को लग रहा था कि राजेश ने वर्मा परिवार के ऊपर हमला कर दिया है इसलिए कौशिक परिवार वालों ने तीसरे स्तर की फॉर्मेशन को एक्टिवेट किया है।"
इधर वह फिनिक्स जमीन के अंदर चला जाता है और फिर कुछ सेकेंड के अंदर पूरे घर के चारों तरफ एक परत बन जाती है देखने से ऐसा लग रहा था जैसे कि एक बड़े से नीले रंग के बुलबुले ने पूरे घर को अपने अंदर समा लिया हो।
उस फॉर्मेशन को बनाने के बाद रूद्र जानवी के पास जाने लगता है जहां जानवी ने रूद्र से पूछा "तुमने यह सब कैसे किया?"
पर रूद्र जानवी के इस सवाल का कोई जवाब नहीं देता है और जानवी को क्रॉस करता हुआ कनिका के पास चला जाता है कनिका के पास जाने के बाद रूद्र ने कनिका के सामने झुकते हुए कहा "मिस मैंने हमारे घर के चारों तरफ तीसरे स्तर की फॉर्मेशन लगाई है पर मुझे लगता है यह फॉर्मेशन बहुत ज्यादा कमजोर है हमें पांचवें स्तर की फॉर्मेशन लगानी होगी पर इसके लिए हमें बहुत ज्यादा स्पिरिचुअल स्टोन चाहिए।"
जैसे ही सार्थक और जानवी रूद्र की बात सुनते हैं वे दोनों बहुत ज्यादा हैरान हो जाते हैं सार्थक ने अपने आप से कहा "क्या इसने अभी पांचवें स्तर की फॉर्मेशन के बारे में बात की, पर ऐसा कैसे हो सकता है इसको पांचवें स्तर की फॉर्मेशन बनानी कैसे आती है हमारे यशवंत अंकल भी तीसरे स्तर की फॉर्मेशन को बना सकते हैं और यह
कह रहा है कि वह पांचवे स्तर की फॉर्मेशन को भी बना सकता है।"
जानवी ने भी हैरानी में अपने आप से कहा "हमारे 7 राजसी परिवार में भी बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें पांचवें स्तर की फॉर्मेशन बनानी आती है और ये ऐसे कह रहा है जैसे पांचवी स्तर की फॉर्मेशन बनाना बच्चों का खेल हो।"
सार्थक और जानवी की नजर रूद्र पर से हटने की नाम ही नहीं ले रही थी वे दोनों हैरानी में रूद्र को देख रहे थे रूद्र अभी भी कनिका के सामने झुका हुआ था जहां कनिका ने नाटक करते हुए कहा "आज तो मैं तुम्हें माफ कर देती हूं पर आज के बाद मुझे बिना पूछे इतने ज्यादा स्पिरिचुअल स्टोन खर्च मत करना और रही बात फॉर्मेशन कि हमारे लिए तीसरे स्तर की फॉर्मेशन ही काफी है।"
इतना कहने के बाद कनिका अपने घर की ओर जाने लगती है जहां रूद्र, अंगद और समर कनिका के पीछे- पीछे जाने लगते हैं वे दोनों अभी भी भूत बनकर रूद्र को देख रहे थे क्योंकि आज उन्होंने कुछ ऐसा देख लिया था जो उन्होंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था।
जानवी ने अपने आप से कहा "लगता है यह लड़का हमें दोबारा से बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है पांचवें स्तर की फॉर्मेशन बनाना इतना ज्यादा आसान भी नहीं है।"
अभी जानवी अपनी ही सोच में गुम थी तभी वहां पर यशवंत आ जाता है यशवंत को इतना तो समझ में आ गया था कि इस फॉर्मेशन को वर्मा परिवार में से किसी एक ने बनाया है पर यशवंत को यह समझ में नहीं आया था कि वर्मा परिवार में से किसने इस फॉर्मेशन को बनाया है यशवंत ने उस जगह पर आने के बाद हैरानी ने कहा "इतने छोटे परिवार के पास इतनी अच्छी योग्यता कैसे हो सकती है?"
यशवंत जल्दबाजी में सार्थक के पास आता है और उससे कहता है "इस फॉर्मेशन को किसने बनाया?"
जिस पर सार्थक बोला "इस फॉर्मेशन को वर्मा परिवार के सलाहकार रूद्र ने बनाया है।"
सार्थक की बात सुनकर यशवंत हैरान हो जाता है यशवंत ने अपने आप से कहा "मैं इतना बुड्ढा हो गया फिर भी मैं तीसरे स्तर की फॉर्मेशन बना पाता हूं और यह लड़का इतना ज्यादा जवान है फिर भी इसने मुझसे अच्छी फॉर्मेशन बना ली।"
यशवंत ने सार्थक से कहा "वर्मा परिवार से कहो मैं उनसे मिलना चाहता हूं।"
इतना कहने के बाद यशवंत उस जगह से चला जाता है जहां कुछ समय बाद रुद्र यशवंत से मिलने के लिए आ जाता है।
रूद्र को देखकर यशवंत बोला "रुद्र भाई क्या तुम आ गए"
यशवंत की बात सुनकर रुद्र यशवंत के सामने वाली चेयर पर बैठ जाता है उस जगह पर सार्थक और जानवी भी मौजूद थे सार्थक ने अपने आप से कहा "लगता है यशवंत अंकल रूद्र को मार्शल आर्टिस्ट मानने लगे हैं तभी तो वह रूद्र को भाई कहकर पुकार रहे हैं"
रुद्र बोला "बड़े भाई को मेरा नमस्कार, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपने मुझे क्यों बुलाया"
"ये बात तो तुम भी जानते हो तुम्हारे अंदर योग्यता दूसरे लोगों के मुकाबले में काफी ज्यादा है और तुम पांचवें अस्तर की फॉर्मेशन भी बना सकते हो, फिर तुम क्यों एक छोटे से परिवार के सलाहकार बने बैठे हो, अगर तुम हमारे परिवार में आने के लिए मान जाते हो, तो हम तुम्हें एक अच्छा पद देंगे"
रुद्र यशवंत की बात शांति से सुन रहा था पर उसके चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थी कोई भी उसे देखकर नहीं बता सकता था कि उसके मन में क्या चल रहा है यशवंत की पूरी बात सुनने के बाद रुद्र बोला "अच्छा तो आपने हमें यहां पर इसलिए बुलाया है ताकि मैं आपके परिवार