Ch 47 - आठवां राजसी परिवार बनाना
इस वक्त किसी को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था राजीव के हिसाब से गुप्ता परिवार, वर्मा परिवार और कुमार परिवार पहले एक परिवार हुआ करता था जिसकी ताकत राजसी परिवार के बराबर थी जब उन तीनों का परिवार इतना ज्यादा ताकतवर था फिर आज वे इतने ज्यादा कमजोर और गरीब क्यों है?
राजीव ने भी उन सभी के चेहरे पड़ लिया था इसलिए उसने उन सभी को देखते हुए कहा "असल में आपके परिवार की ऐसी हालत हमारे राज परिवार की वजह से हुई है मैं आप सभी को शुरू से बताता हूं।"
"जब हमारा राजगिरी महाद्वीप बना था उस वक्त पूरे महाद्वीप को संभालने के लिए कोई नहीं था और सम्राट भी अकेले पूरे महाद्वीप को नहीं संभाल सकते थे इसलिए उन्होंने अपने 7 ताकतवर मंत्री को अलग-अलग जगह पर भेज दिया ऐसा करने से राजगिरी महाद्वीप को बहुत ज्यादा फायदा हुआ और राजगिरी महाद्वीप बहुत तेजी से विकसित होने लगा। उस वक्त राजगिरी महाद्वीप ही विकसित नहीं हो रहा था बल्कि वे 7 ताकतवर मंत्री भी विकसित हो रहे थे और देखते ही देखते उनकी ताकत राज परिवार के बराबर आ गई और उन सभी ने एक-एक करके अपने 7 परिवार बना लिए उन सभी की ताकत इतनी ज्यादा बढ़ गई थी अब राज परिवार
का भी उनके ऊपर कोई नियंत्रित नहीं रहा और फिर कुछ ही वर्षों के अंदर उन 7 परिवारों ने एक दूसरे के खजाने को अपना बनाने के लिए युद्ध करना शुरू कर दिया,
कुछ वर्ष युद्ध करने के बाद उन सभी को भी पता लग गया की एक दूसरे के साथ युद्ध करने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन सभी 7 परिवारों की ताकत बराबर थी और सम्राट ने भी उन सभी के बीच में एक सौदा करवा दिया।
जिसके तहत वे लोग एक दूसरे से नहीं लड़ सकते थे पर उस युद्ध के कारण बहुत से लोगों की जान गई थी और आपस में लड़ने के कारण राजगिरी महाद्वीप को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था और वह किसी भी पल खत्म हो सकता था।
इससे पहले राजीव आगे कुछ बोल पाता तभी रूद्र बोला "पर तुम्हारी बात का हमारे साथ क्या संबंध है?"
जिस पर राजीव ने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए कहा "मैं सीधा मुद्दे पर आता हूं तुम तीनों का परिवार आज भी राजसी परिवार के बराबर आ सकता है अगर में सच कहूं पहले तुम तीनों का परिवार इतना ज्यादा ताकतवर था जिसकी ताकत राज परिवार के उत्तम श्रेष्ठ जितेनी थी।
राजीव की इस बात ने उन सभी को बहुत ज्यादा हैरान कर दिया क्योंकि राजीव राज परिवार के उत्तम श्रेष्ठ की बात कर रहा था उनमें से चार उत्तम श्रेष्ठ पूरे राजगिरी महाद्वीप के चार स्तंभ थे जिनका काम अलग-अलग था। उनमें से एक के पास भी इतनी ज्यादा ताकत थी वह अकेला ही अपना एक राजसी परिवार खड़ा कर सकता था उन चारों उत्तम श्रेष्ठ का
काम सेना, अर्थव्यवस्था, राजनीति और राजगिरी महाद्वीप को बहारी हमलो से बचाने का था और आज सम्राट उन चारों की मदद से ही 7 राजसी परिवार को दबाने में कामयाब था।
पर सम्राट भी यह बात बहुत अच्छे से जानता था उन सभी 7 राजसी परिवार की ताकत भी कम नहीं है और वह उन्हें ज्यादा देर तक नहीं रोक सकता।
इधर राजीव की बात सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उनका इतिहास इतना ज्यादा बड़ा है आखिरकार कौन विश्वास कर सकता है तीन छोटे-छोटे परिवार जिनकी ताकत राजसी परिवार के सामने कीड़े के समान है पहले वह इतने ज्यादा ताकतवर थे।
राजीव गंभीर हो गया और उसके चेहरे पर से मुस्कुराहट चली गई राजीव बोला "भले ही हमारे पूर्वजों ने उनके बींच में सौदा करवा दिया था पर हमारे पूर्वज भी यह बात बहुत अच्छे से जानते थे कि यह सिर्फ नाम का सौदा है और आगे चलकर उन 7 राजसी परिवार में दोबारा से युद्ध हो सकता है इसलिए हमारे पूर्वज ने उन 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध रोकने के लिए तुम्हारे परिवार के साथ सौदा किया और तुम्हारे परिवार को लोटस सिटी के अंदर भेज दिया। जिस वजह से आज तुम्हारी यह हालत है पर हमारे पूर्वजों ने यह सब बहुत सोच समझ कर किया था ताकि जब भी 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध होने वाला हो उस वक्त तुम तीनों परिवारों को एक करके राजसी परिवार जितना ताकतवर बना दिया जाए ताकि तुम लोग उन 7 राजसी परिवारों को रोक सको।"
अब तक सभी लोगों को राजीव की बात समझ में आने लगी थी कि आखिरकार उन तीनों परिवार को कमजोर बनाकर लोटस सिटी के अंदर क्यों भेज दिया गया ताकि जब भी 7 राजसी परिवार के अंदर युद्ध हो ये लोग ताकतवर बनकर उन लोगों को रोक सके और उन साथ राजडि परिवारों को रोकना भी बहुत ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि अगर उन 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध हो गया इससे बहुत से मासूम लोगों की जान जाएगी बहुत से घर उजड़ जाएंगे और राजगिरी महाद्वीप दोबारा से अंधेरे की ओर जाने लगेगा आखिरकार पूरे राजगिरी महाद्वीप को राज परिवार, चार उत्तम श्रेष्ठ और 7 राजसी परिवार चला रहे है अगर इनमें से किसी को भी कुछ हो गया तो राजगिरी महाद्वीप को इससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा।
पर अभी भी कनिका को एक बात समझ मे नहीं आई थी उसने सभी लोगों से कहा "अगर हमारा परिवार ताकतवर बन भी गया क्या वह उन सभी 7 राजसी परिवार को रोक पाएगा?"
कनिका का संदेह बिल्कुल सही था अगर राज परिवार जैसा इतना ज्यादा ताकतवर परिवार भी उन 7 राजसी परिवार को नहीं रोक पा रहा है फिर वे लोग उनको कैसे रोक पाएंगे?
राजीव कनिका के इस सवाल का जवाब देने ही वाला था तभी रुद्र के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और उसने राजीव की बात को काटते हुए कहा "मिस कनिका हमारे परिवार का मकसद उन 7 राजसी परिवार को रोकने का नहीं बल्कि खुद एक राजसी परिवार बनाकर आठवां राजसी परिवार बनाना है।"
अब आगे क्या होगा, आखिरकार रुद्र का क्या मतलब था? और राजीव कैसे तीनों परिवारो को इतना ज्यादा ताकतवर बनाने वाला था? जाननें के लिए पढ़ते रहिए l
Comments