मुझे लगता है कालु वही लड़का है जिसके परिवार को किसी शर्त हारने के एवज में मार दिया गया था । और आदि वह आदमी है जिसने कालु को सम्हालने और एक काबिल इंसान बनाने में मदद किया था । शायद इसीलिए कालु उसकी इज्जत करता है और उसके सारी बातों को मानकर फाॅलो करता है ।
इस अपराध में जो लोग शामिल थे उनमें कुछ बड़ी ही हस्तियां थी । शायद ठाकुर साहब उनमें से एक थे ।
ठाकुर साहब के बंगले में एंट्री करना और उनके परिवार की औरतों एवं कुंवारी लड़कियों को अपने हवश का शिकार बनाना उसके प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है । बदले की भावना और खामियाजा पुरे परिवार को भोगना ।
इधर मां बेटी दोनों ही आदि पर फिदा हो गई है । सारा और सलमा दोनों ही आदि से अपनी रातें रंगीन करवाने के लिए व्याकुल सी हो गई है ।
जरूर इस फेमिली का भी कोई न कोई कनेक्शन ठाकुर साहब से रहा होगा ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट गोलू भाई ।