- 199
- 198
- 59
वो कत्ल ऐसे हालात में हुआ था कि उसे कोई पिशाच लीला ही समझा जा सकता था क्योंकि कत्ल के वक्त कोई परिंदा भी मकतूल के करीब नहीं फटका था । तो फिर मरने वाला कैसे मरा ? मर्डर वैपन एक पतले फल वाली तलवार जैसी लम्बी कटार थी जिस पर सिर्फ मकतूल की उंगलियों के निशान थे । अगर उसने आत्महत्या की थी तो वो क्योंकर खुद अपनी पीठ में तलवार घोंप सका ? एक हैरतंगेज वाकया जिसका कोई गवाह नहीं था !