Superb Update Bro...
Waiting For Next
Mind blowing
Nice update
very nice update bhai
Bhai aap Hindi format main likho badiya rahega ya phir English main heavy word ko lite karo
thanks 2 all...... update posted...Awesome update
Superb Update Bro...
Waiting For Next
Mind blowing
Nice update
very nice update bhai
Bhai aap Hindi format main likho badiya rahega ya phir English main heavy word ko lite karo
thanks 2 all...... update posted...Awesome update
Broooooo ya kiya hindi ma likh diya jisko hindi nahe ati wo kiya kry ga yar mujy hindi ni ati or b bohat hain jinko hindi ni atiiiiiiiiiiiiiiiiiiUpdate 18
सभी ग्यारह स्टूडेंट्स एक साथ खाना खाने के लिए निकल गये. डाइनिंग हॉल के लिए अकॅडमी बिल्डिंग में जाना होता था, वहाँ पहुचने के लिए एक पूरे खेल के मैदान को पार करना पड़ता था.
अभी खेल के मैदान में काफ़ी हलचल थी: सभी स्टूडेंट्स अकॅडमी यूनिफॉर्म पहने हुए थे और अकॅडमी बिल्डिंग की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे थे. जाहिर है, वो सब खाना खाने जा रहे थे.
नुओदींग प्राइमरी स्पिरिट मास्टर अकॅडमी’ का डाइनिंग हाल काफ़ी बड़ा था, स्टूडेंट्स के अलावा सब टीचर्स भी वहाँ खाना खाने आते थे, कुल मिलाकर तीन सौ टीचर्स थे.अभी, डाइनिंग हॉल में पहले से ही भीड़ थे. डाइनिंग हॉल दो मंज़िलो में डिवाइडेड था, पहली मंज़िल के हॉल में ही तीन सौ सीट्स थी.
"तो यह है क्या ओम की ग़रीबो की सेना?"
जैसै ही वो सब डाइनिंग हॉल में दाखिल हुए, एक अप्रिया आवाज़ उन तक पहुची.
ताँग सैन ने जिस जगह से आवाज़ आई थी , उस जगह सवालिया नज़र से देखा. उसैने देखा कुछ सीनियर स्टूडेंट्स जोकि फर्स्ट फ्लोर पर एक ग्रूप में खड़े थे, उँचाई से उन्हे ही देख रहें थे.
जिसैने यह बोला था वो एक सुंदर और उत्साही एक ग्यारहा-बारहा साल का लड़का था. उसकी आँखों में नफ़रत के भाव थे, उसैने ओम की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा:
"ग़रीब लोग हमेशा ग़रीब ही रहँगे.....जो कभी हमरी तरह फर्स्ट फ्लोर पे खाना नही खा सकते!!"
डाइनिंग हाल के रास्ते पर, ओम ने रिया को बता दिया था, की रूम सेवेन के बॉस और बाकी सब वर्किंग स्टूडेंट्स को कैसे काम करना है पब्लिक में, रिया आसानी से सहमत हो गयी थी, अभी उस लड़के की बात को सुन के उसका गुसा बढ़ गया.
"किस तरह के जानवर हो तुम लोग? इसमें फर्स्ट फ्लोर पर ऐसा क्या है?"
ओम ने धीमी आवाज़ में रिया से कहाँ:
"फर्स्ट फ्लोर ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी स्वतंत्र से कोई भी खाना ऑर्डर कर सकते है, बहुत महंगा है, हम वहाँ नही खा सकते."
तभी उपर से एक लड़के ने रिया को दखते हुआ कहा:
"एक सुंदर छोटी लड़की, पर यह शरम की बात है की वो एक वर्किंग स्टूडेंट है."
यह कहके वो फर्स्ट फ्लोर पे सब खाना खाने निकल गये.
रिया ने उनका पीछा करने के लिए उनकी तरफ पैर .आगे उठाया , लेकिन उसे पहले ही ताँग सैन ने उसे पीछे से पकड़ लिया.
"इसके बारे में भूल जाओ, हम यहाँ खाना खाने आय है."
रिया ने ताँग सैन की तरफ गुस्से से देखते हुआ कहाँ:
"क्या तुम डर गये हो उन सबसे ?"
ताँग सैन बिना कुछ बोलें, खाना खाने के लिया आगे बढ़ गया.
ताँग संप्रदाय का दूसरा नियम:"सारे ताँग संप्रदाय के स्टूडेंट्स, इतनी जल्दी और आसानी से गुस्सा नही होते, वह ऐसे बेकार की बातों को नज़रअंदाज़ कर देते है जिसकी वजह से उनकी ताक़त बेफ़ालतू में बर्बाद नही होती. अगर कोई दुश्मन कोई मौका लेने के बारें में सोच रहा है, तो उसे उसी वाक़्त तबाह कर दो......."
हालाँकि, रिया के स्वाभाव के प्रदर्शन ने ओम की नज़रों में उसकी और भी प्रशंसा करने का कारण बना दिया था.
तभी, तांग सैन ने एक परिचित व्यक्ति को देखा और उसकी तरफ चला गया...
"मास्टर, क्या आप भी हमारे साथ खाना खाओगे???"
यह वास्ताव में ग्रॅंडमास्टर थे, जो वहाँ पहुचे थे , ताँग सैन की दिशा में सिर हिलाते हुए उन्होने कहाँ:
"क्या तुम्हे सारी चीज़ें ठीक से मिल गयी थी???"
ताँग सैन ने हा में सिर हिलाया और कहाँ:
"बिस्तर के लिए धन्यवाद, मास्टर"
ग्रॅंडमास्टर ने उसके कंधे पे हाथ रखते हुए कहा:
"मेरे साथ चलो फर्स्ट फ्लोर पे, में तुम्हे वहाँ तुम्हारी जगह दिखता हूँ, हम वहाँ बैठ के खाना ख़यांगे..बाद में तुम मेरे साथ मेरे रूम में चलना"
ताँग सैन ने अपना सिर ना में हिलाते हुआ कहा:
"नही मास्टर, मैं अपने होस्टल के दोस्तो के साथ ही खाना चाहूँगा"
सभी के साथ, वह एक अपरंपरागत व्यक्ति की तरह काम नहीं करना चाहता था।
ग्रॅंडमास्टर ने भी ज्यादा ज़ोर नही दिया. उन्होने सिर हिलाते हुए कहा:
"ठीक है, जब तुम्हारा खाना हो जाए तो मुझे हॉल के गेट पे मिलना!!!"
इतना कहकर, वह फर्स्ट फ्लोर पे चले गये..
हालांकि वह नहीं जानता था, तांग सैन को लगा कि ग्रैंडमास्टर और उनके पिता थोड़े समान थे. हालाँकि उनके पिता काफ़ी कम बोलते थे, और ग्रॅंडमास्टर तुलनात्मक रूप से अधिक बोलते थे, लेकिन ग्रॅंडमास्टर एक गंभीर तरह के व्यक्ति थे, जब वह मुस्कुराते थे , तब भी एक गंभीर अहसास होता था..
ओम ताँग सैन के बगल में आया और कहा:
"तुम ग्रॅंडमास्टर को जानते हो??"
ताँग सैन ने सिर हिलाया, और कहा:
"वह मेरे मास्टर है!!!!"
ओम ने असचर्या से कहा:
"नामुमकिन!! , तुमने इन्हे अपना मास्टर चुना है?!, उनकी असली ताक़ात इतनी नही है. कुछ लोग कहते है की वह इसलिए इस स्कूल में है, क्यूंकी उनके चेअरमॅन के साथ अच्छे रिश्ते है, आसान शब्दो में, वह बस एक गेस्ट है यहा पर बस. मैने सुना है, ग्रॅंडमास्टर जल्द ही पचास साल के हो जाएँगे पर इन्होने अभी तक अपनी स्पिरिट ग्रॅंडमास्टर की बाउंड्री को अभी तक पार नही कर पाए है. और उनकी स्पिरिट रैंक केवल ट्वेंटी नाइन(29) लेवेल पर है. ऐसा लगता है की वह इस जीवन में उसे पार नही कर सकते"
ओम को गंभीरता से दखते हुए ताँग सैन अपना सिर उठाते हुए कहा:
"यह पहली और आख़िरी बार है, अगर तुम्हे मुझसे बात करनी है, तो प्लीज़ मेरे मास्टर के बारे में ऐसी बकवास मेरे सामने मत करना, अगर तुम मुझसे फिर से लड़ना नही चाहते हो तो, मुझसे बात करने के लिए धन्यवाद, और मुझे नही लगता तुम्हे मेरे लिए कुछ करने की ज़रूरत है."
बोलना सामप्त करने के बाद, वो मुड़ा और डाइनिंग हाल के बाहर निकल गया, बिना खाना खाए.
ओम ने नही सोचा था की ताँग सैन की प्रतिक्रिया इतनी बड़ी हो सकती है, वह क्षण भर में चकित हो गया. एक तरफ रिया और दूसरे स्टूडेंट्स को भी समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों था.
‘आ टीचर फॉर आ दे, इस आ फादर फॉर आ लाइफ्टाइम’ ताँग सैन के दृष्टिकोण से , ये शब्द केवल होंठ सेवा नहीं थे. ग्रैंडमास्टर को मास्टर के रूप में मान्यता देने के बाद से, ग्रैंडमास्टर का सम्मान दिल से सम्मान के लिए विकसित हुआ . अगर ओम की जगह कोई और ग्रॅंडमास्टर के बारे में ग़लत बोल रहा होता, तो वो तुरंत ताँग सैन के हाथो से मार खा रहा होता.
रिया ताँग सैन को जाते हुए ध्यान से देख रही थी. हालांकि उसैने(ताँग सैन ) जो कपड़े पहने थे, वे धब्बा से भरे हुए थे, अनजाने में, पतले और छोटे फिगर से बहुत बड़ा लग रहा था।
ताँग सैन थोड़ी देर मैदान मे घुमा, फिर डाइनिंग हॉल में लौट आया उसैने अंदर प्रवेश नही किया बस डाइनिंग हॉल के गेट पर खड़ा होके ग्रॅंडमास्टर का इंतज़ार कर रहा था. पास होने वाले स्टूडेंट्स उसे ही देख रहे थे, लेकिन जैसे कि उसैने उन्हें नहीं देखा था, उसैने अपनी पलकों को नीचे कर लिया था.
एक घंटे तक इंतजार करने के बाद, ग्रैंडमास्टर आखिरकार डाइनिंग हॉल से बाहर आए. उन्होने ताँग सैन को दखते हुआ कहा:
" चलो, लिट्ल सैन"
ग्रैंडमास्टर का निवास छात्रावास भवन की सबसे ऊपरी मंजिल के कोने पर एक कमरा था। कमरा बढ़ा नही था.अंदर की चीजें भी बहुत सरल थीं, केवल दो बुकशेल्व्स से एक दीवार तक जो किताबों से ढकी हुई थी.
ग्रैंडमास्टर ने अपनी बाहों से कागज का एक बंडल निकाला और इसे तांग सैन को दे दिया।
"पहले खाना, भले ही में इसे सुबह लाया था, पर मुझे लगता है यह अभी भी गरम ही होगा"
तांग सैन एक पल के लिए आश्चर्यचकित रह गया, उसने काग़ज़ के बंड्ल को अनफोल्ड किया, उसमे २ चिकन लेग्स और १ स्टीम्ड बन था, जयदा गरम नही पर गुनगुना था.
"मास्टर......."
"जल्दी खाओ, जब तुम इसे खा लो तो बता देना मुझे, मुझे अभी कुछ चीज़ों को लेकर तुमसे ज़रूरी बात करनी है. युवाओं का समय बर्बाद नहीं किया जा सकता है।"
ग्रॅंडमास्टर के एक्सप्रेशन काफ़ी शांत और गंभीर थी, उनकी आवाज शांत थी.
अकेले मोटे बन को खाना आसान नही था, लेकिन तांग सैन की भूख भी खराब नहीं थी. बहुत जल्दी जल्दी उसने खाना खाया.
ग्रैंडमास्टर ने उसे एक कप पानी पिलाया, फिर डेस्क के पीछे बैठ गया।
"इस साल आप छह साल के हैं, इनेट फूल स्पिरिट पवर,ट्विन स्पिरिट, अब मुझे अपनी दूसरी मार्षल सौल दिखाओ......."
तांग सैन ने सिर हिलाया। ग्रैंडमास्टर को पहले से ही पता था कि उनके पास ट्विन स्पिरिट है, इसलिए उसे उसको छुपाने का कोई कारण नही था. अपने बाएं हाथ को उठाते हुए, काले रंग की रोशनी बाहर निकली.
क्योंकि स्कूल आने से पहले उन्होने काफ़ी ट्रैनिंग की थी, उनकी शारीरिक शक्ति में महत्वपूर्ण प्रगति हो गयी थी. अब वो एक प्रयास के साथ हथौड़ा उठा सकता था, बिना किसी तनाव को महसूस किए हुए.
तांग सैन के हाथ में हथौड़े को देखकर, ग्रॅंडमास्टर अचानक अपनी सीट से उठ के खड़े हो गये, उनकी आँखों में अत्यधिक उतेज़ित प्रकाश दिखाई दिया. अदम्य रूप से हथौड़ा को घूरते हुए, बड़बड़ाते हुए उन्होने कहा:
"तांग सैन, तांग सैन, सरनेम ताँग...........ठीक है, अब तुम इसे वापस रख सकते हो, इसे कभी भी दूसरो के आगे मत दिखना,मेरी इजाज़त के बिना तो कभी भी इस मार्षल सौल में कभी भी स्पिरिट रिंग मत जोड़ना. इस बात को आपको हमेशा याद रखना होगा!!!!!"
तांग सैन ने हैरान होकर ग्रैंडमास्टर को देखा,
"डैड ने भी मुझसे यही बोला था...मैं इस स्पिरिट में स्पिरिट रिंग क्यों नहीं जोड़ सकता ??"
ग्रैंडमास्टर की आंखों में उत्तेजित प्रकाश धीरे-धीरे सुस्त हो गया,
"तुम्हारी डैड क्या करतें है????"
तांग सैन ने कहा:
"वह लोहार है!!"
"लोहार?"
ग्रॅंडमास्टर की निगाहें काफ़ी अजीब थी, एक आह भरकर उन्होने अपना सिर हिला दिया
"लोहार, हथौड़ा, अप्रत्याशित रूप से यह एक पर्फेक्ट मैच है।"
"अभी इस बात को इग्नोर(ignore) कर सकते हो, तुम्हे अभी बस इस बात का ध्यान रखना है की इस स्पिरिट का इस्तेमाल सबके सामने नही करोगे, और ना ही इसमे कोई रिंग जोड़ोगे"
ताँग सैन ने अपने मन में सोचा: "डैड ने भी यही कहा था....और मास्टर ने भी यह कह दिया"
उनका विश्वास ग्रॅंडमास्टर के प्रति बहुत बढ़ गया था.
"ठीक है, मैं समझ गया"
ग्रैंडमास्टर ने कहा:
"ठीक है तो, कल तुम्हे अपनी स्पिरिट रिंग ढूँढनी है, ताकि तुम स्पिरिट मास्टर बनने के रास्ते में और आगे बढ़ जाओ, कल सुबह तुम मुझे स्कूल बिल्डिंग के पास मिलेंगे , तब में तुम्हे एक स्पिरिट रिंग की तलाश में ले जाऊँगा, "
ग्रैंडमास्टर ने जो कहा, उसके कारण तांग सैन ख़ुश हुए. स्पिरिट रिंग प्राप्त करने के बाद ही वह पुष्टि कर सकता था कि क्या स्पिरिट रिंग की कमी के कारण उसकी मिस्टीरियस हेवन स्किल को रोक दिया गया था. ग्रैंडमास्टर की विधि वह थी जो वह चाहता था, और जल्दी से वह बहुत खुशी से सहमत हो गया.
Broooooo ya kiya hindi ma likh diya jisko hindi nahe ati wo kiya kry ga yar mujy hindi ni ati or b bohat hain jinko hindi ni atiiiiiiiiiiiiiiiiii
Theek hai bhai likha rakha hai subah english main post kar dunga..Mujhe hindi padhna nahin ata
Mast update h bhaiUpdate 18
सभी ग्यारह स्टूडेंट्स एक साथ खाना खाने के लिए निकल गये. डाइनिंग हॉल के लिए अकॅडमी बिल्डिंग में जाना होता था, वहाँ पहुचने के लिए एक पूरे खेल के मैदान को पार करना पड़ता था.
अभी खेल के मैदान में काफ़ी हलचल थी: सभी स्टूडेंट्स अकॅडमी यूनिफॉर्म पहने हुए थे और अकॅडमी बिल्डिंग की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे थे. जाहिर है, वो सब खाना खाने जा रहे थे.
नुओदींग प्राइमरी स्पिरिट मास्टर अकॅडमी’ का डाइनिंग हाल काफ़ी बड़ा था, स्टूडेंट्स के अलावा सब टीचर्स भी वहाँ खाना खाने आते थे, कुल मिलाकर तीन सौ टीचर्स थे.अभी, डाइनिंग हॉल में पहले से ही भीड़ थे. डाइनिंग हॉल दो मंज़िलो में डिवाइडेड था, पहली मंज़िल के हॉल में ही तीन सौ सीट्स थी.
"तो यह है क्या ओम की ग़रीबो की सेना?"
जैसै ही वो सब डाइनिंग हॉल में दाखिल हुए, एक अप्रिया आवाज़ उन तक पहुची.
ताँग सैन ने जिस जगह से आवाज़ आई थी , उस जगह सवालिया नज़र से देखा. उसैने देखा कुछ सीनियर स्टूडेंट्स जोकि फर्स्ट फ्लोर पर एक ग्रूप में खड़े थे, उँचाई से उन्हे ही देख रहें थे.
जिसैने यह बोला था वो एक सुंदर और उत्साही एक ग्यारहा-बारहा साल का लड़का था. उसकी आँखों में नफ़रत के भाव थे, उसैने ओम की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा:
"ग़रीब लोग हमेशा ग़रीब ही रहँगे.....जो कभी हमरी तरह फर्स्ट फ्लोर पे खाना नही खा सकते!!"
डाइनिंग हाल के रास्ते पर, ओम ने रिया को बता दिया था, की रूम सेवेन के बॉस और बाकी सब वर्किंग स्टूडेंट्स को कैसे काम करना है पब्लिक में, रिया आसानी से सहमत हो गयी थी, अभी उस लड़के की बात को सुन के उसका गुसा बढ़ गया.
"किस तरह के जानवर हो तुम लोग? इसमें फर्स्ट फ्लोर पर ऐसा क्या है?"
ओम ने धीमी आवाज़ में रिया से कहाँ:
"फर्स्ट फ्लोर ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी स्वतंत्र से कोई भी खाना ऑर्डर कर सकते है, बहुत महंगा है, हम वहाँ नही खा सकते."
तभी उपर से एक लड़के ने रिया को दखते हुआ कहा:
"एक सुंदर छोटी लड़की, पर यह शरम की बात है की वो एक वर्किंग स्टूडेंट है."
यह कहके वो फर्स्ट फ्लोर पे सब खाना खाने निकल गये.
रिया ने उनका पीछा करने के लिए उनकी तरफ पैर .आगे उठाया , लेकिन उसे पहले ही ताँग सैन ने उसे पीछे से पकड़ लिया.
"इसके बारे में भूल जाओ, हम यहाँ खाना खाने आय है."
रिया ने ताँग सैन की तरफ गुस्से से देखते हुआ कहाँ:
"क्या तुम डर गये हो उन सबसे ?"
ताँग सैन बिना कुछ बोलें, खाना खाने के लिया आगे बढ़ गया.
ताँग संप्रदाय का दूसरा नियम:"सारे ताँग संप्रदाय के स्टूडेंट्स, इतनी जल्दी और आसानी से गुस्सा नही होते, वह ऐसे बेकार की बातों को नज़रअंदाज़ कर देते है जिसकी वजह से उनकी ताक़त बेफ़ालतू में बर्बाद नही होती. अगर कोई दुश्मन कोई मौका लेने के बारें में सोच रहा है, तो उसे उसी वाक़्त तबाह कर दो......."
हालाँकि, रिया के स्वाभाव के प्रदर्शन ने ओम की नज़रों में उसकी और भी प्रशंसा करने का कारण बना दिया था.
तभी, तांग सैन ने एक परिचित व्यक्ति को देखा और उसकी तरफ चला गया...
"मास्टर, क्या आप भी हमारे साथ खाना खाओगे???"
यह वास्ताव में ग्रॅंडमास्टर थे, जो वहाँ पहुचे थे , ताँग सैन की दिशा में सिर हिलाते हुए उन्होने कहाँ:
"क्या तुम्हे सारी चीज़ें ठीक से मिल गयी थी???"
ताँग सैन ने हा में सिर हिलाया और कहाँ:
"बिस्तर के लिए धन्यवाद, मास्टर"
ग्रॅंडमास्टर ने उसके कंधे पे हाथ रखते हुए कहा:
"मेरे साथ चलो फर्स्ट फ्लोर पे, में तुम्हे वहाँ तुम्हारी जगह दिखता हूँ, हम वहाँ बैठ के खाना ख़यांगे..बाद में तुम मेरे साथ मेरे रूम में चलना"
ताँग सैन ने अपना सिर ना में हिलाते हुआ कहा:
"नही मास्टर, मैं अपने होस्टल के दोस्तो के साथ ही खाना चाहूँगा"
सभी के साथ, वह एक अपरंपरागत व्यक्ति की तरह काम नहीं करना चाहता था।
ग्रॅंडमास्टर ने भी ज्यादा ज़ोर नही दिया. उन्होने सिर हिलाते हुए कहा:
"ठीक है, जब तुम्हारा खाना हो जाए तो मुझे हॉल के गेट पे मिलना!!!"
इतना कहकर, वह फर्स्ट फ्लोर पे चले गये..
हालांकि वह नहीं जानता था, तांग सैन को लगा कि ग्रैंडमास्टर और उनके पिता थोड़े समान थे. हालाँकि उनके पिता काफ़ी कम बोलते थे, और ग्रॅंडमास्टर तुलनात्मक रूप से अधिक बोलते थे, लेकिन ग्रॅंडमास्टर एक गंभीर तरह के व्यक्ति थे, जब वह मुस्कुराते थे , तब भी एक गंभीर अहसास होता था..
ओम ताँग सैन के बगल में आया और कहा:
"तुम ग्रॅंडमास्टर को जानते हो??"
ताँग सैन ने सिर हिलाया, और कहा:
"वह मेरे मास्टर है!!!!"
ओम ने असचर्या से कहा:
"नामुमकिन!! , तुमने इन्हे अपना मास्टर चुना है?!, उनकी असली ताक़ात इतनी नही है. कुछ लोग कहते है की वह इसलिए इस स्कूल में है, क्यूंकी उनके चेअरमॅन के साथ अच्छे रिश्ते है, आसान शब्दो में, वह बस एक गेस्ट है यहा पर बस. मैने सुना है, ग्रॅंडमास्टर जल्द ही पचास साल के हो जाएँगे पर इन्होने अभी तक अपनी स्पिरिट ग्रॅंडमास्टर की बाउंड्री को अभी तक पार नही कर पाए है. और उनकी स्पिरिट रैंक केवल ट्वेंटी नाइन(29) लेवेल पर है. ऐसा लगता है की वह इस जीवन में उसे पार नही कर सकते"
ओम को गंभीरता से दखते हुए ताँग सैन अपना सिर उठाते हुए कहा:
"यह पहली और आख़िरी बार है, अगर तुम्हे मुझसे बात करनी है, तो प्लीज़ मेरे मास्टर के बारे में ऐसी बकवास मेरे सामने मत करना, अगर तुम मुझसे फिर से लड़ना नही चाहते हो तो, मुझसे बात करने के लिए धन्यवाद, और मुझे नही लगता तुम्हे मेरे लिए कुछ करने की ज़रूरत है."
बोलना सामप्त करने के बाद, वो मुड़ा और डाइनिंग हाल के बाहर निकल गया, बिना खाना खाए.
ओम ने नही सोचा था की ताँग सैन की प्रतिक्रिया इतनी बड़ी हो सकती है, वह क्षण भर में चकित हो गया. एक तरफ रिया और दूसरे स्टूडेंट्स को भी समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों था.
‘आ टीचर फॉर आ दे, इस आ फादर फॉर आ लाइफ्टाइम’ ताँग सैन के दृष्टिकोण से , ये शब्द केवल होंठ सेवा नहीं थे. ग्रैंडमास्टर को मास्टर के रूप में मान्यता देने के बाद से, ग्रैंडमास्टर का सम्मान दिल से सम्मान के लिए विकसित हुआ . अगर ओम की जगह कोई और ग्रॅंडमास्टर के बारे में ग़लत बोल रहा होता, तो वो तुरंत ताँग सैन के हाथो से मार खा रहा होता.
रिया ताँग सैन को जाते हुए ध्यान से देख रही थी. हालांकि उसैने(ताँग सैन ) जो कपड़े पहने थे, वे धब्बा से भरे हुए थे, अनजाने में, पतले और छोटे फिगर से बहुत बड़ा लग रहा था।
ताँग सैन थोड़ी देर मैदान मे घुमा, फिर डाइनिंग हॉल में लौट आया उसैने अंदर प्रवेश नही किया बस डाइनिंग हॉल के गेट पर खड़ा होके ग्रॅंडमास्टर का इंतज़ार कर रहा था. पास होने वाले स्टूडेंट्स उसे ही देख रहे थे, लेकिन जैसे कि उसैने उन्हें नहीं देखा था, उसैने अपनी पलकों को नीचे कर लिया था.
एक घंटे तक इंतजार करने के बाद, ग्रैंडमास्टर आखिरकार डाइनिंग हॉल से बाहर आए. उन्होने ताँग सैन को दखते हुआ कहा:
" चलो, लिट्ल सैन"
ग्रैंडमास्टर का निवास छात्रावास भवन की सबसे ऊपरी मंजिल के कोने पर एक कमरा था। कमरा बढ़ा नही था.अंदर की चीजें भी बहुत सरल थीं, केवल दो बुकशेल्व्स से एक दीवार तक जो किताबों से ढकी हुई थी.
ग्रैंडमास्टर ने अपनी बाहों से कागज का एक बंडल निकाला और इसे तांग सैन को दे दिया।
"पहले खाना, भले ही में इसे सुबह लाया था, पर मुझे लगता है यह अभी भी गरम ही होगा"
तांग सैन एक पल के लिए आश्चर्यचकित रह गया, उसने काग़ज़ के बंड्ल को अनफोल्ड किया, उसमे २ चिकन लेग्स और १ स्टीम्ड बन था, जयदा गरम नही पर गुनगुना था.
"मास्टर......."
"जल्दी खाओ, जब तुम इसे खा लो तो बता देना मुझे, मुझे अभी कुछ चीज़ों को लेकर तुमसे ज़रूरी बात करनी है. युवाओं का समय बर्बाद नहीं किया जा सकता है।"
ग्रॅंडमास्टर के एक्सप्रेशन काफ़ी शांत और गंभीर थी, उनकी आवाज शांत थी.
अकेले मोटे बन को खाना आसान नही था, लेकिन तांग सैन की भूख भी खराब नहीं थी. बहुत जल्दी जल्दी उसने खाना खाया.
ग्रैंडमास्टर ने उसे एक कप पानी पिलाया, फिर डेस्क के पीछे बैठ गया।
"इस साल आप छह साल के हैं, इनेट फूल स्पिरिट पवर,ट्विन स्पिरिट, अब मुझे अपनी दूसरी मार्षल सौल दिखाओ......."
तांग सैन ने सिर हिलाया। ग्रैंडमास्टर को पहले से ही पता था कि उनके पास ट्विन स्पिरिट है, इसलिए उसे उसको छुपाने का कोई कारण नही था. अपने बाएं हाथ को उठाते हुए, काले रंग की रोशनी बाहर निकली.
क्योंकि स्कूल आने से पहले उन्होने काफ़ी ट्रैनिंग की थी, उनकी शारीरिक शक्ति में महत्वपूर्ण प्रगति हो गयी थी. अब वो एक प्रयास के साथ हथौड़ा उठा सकता था, बिना किसी तनाव को महसूस किए हुए.
तांग सैन के हाथ में हथौड़े को देखकर, ग्रॅंडमास्टर अचानक अपनी सीट से उठ के खड़े हो गये, उनकी आँखों में अत्यधिक उतेज़ित प्रकाश दिखाई दिया. अदम्य रूप से हथौड़ा को घूरते हुए, बड़बड़ाते हुए उन्होने कहा:
"तांग सैन, तांग सैन, सरनेम ताँग...........ठीक है, अब तुम इसे वापस रख सकते हो, इसे कभी भी दूसरो के आगे मत दिखना,मेरी इजाज़त के बिना तो कभी भी इस मार्षल सौल में कभी भी स्पिरिट रिंग मत जोड़ना. इस बात को आपको हमेशा याद रखना होगा!!!!!"
तांग सैन ने हैरान होकर ग्रैंडमास्टर को देखा,
"डैड ने भी मुझसे यही बोला था...मैं इस स्पिरिट में स्पिरिट रिंग क्यों नहीं जोड़ सकता ??"
ग्रैंडमास्टर की आंखों में उत्तेजित प्रकाश धीरे-धीरे सुस्त हो गया,
"तुम्हारी डैड क्या करतें है????"
तांग सैन ने कहा:
"वह लोहार है!!"
"लोहार?"
ग्रॅंडमास्टर की निगाहें काफ़ी अजीब थी, एक आह भरकर उन्होने अपना सिर हिला दिया
"लोहार, हथौड़ा, अप्रत्याशित रूप से यह एक पर्फेक्ट मैच है।"
"अभी इस बात को इग्नोर(ignore) कर सकते हो, तुम्हे अभी बस इस बात का ध्यान रखना है की इस स्पिरिट का इस्तेमाल सबके सामने नही करोगे, और ना ही इसमे कोई रिंग जोड़ोगे"
ताँग सैन ने अपने मन में सोचा: "डैड ने भी यही कहा था....और मास्टर ने भी यह कह दिया"
उनका विश्वास ग्रॅंडमास्टर के प्रति बहुत बढ़ गया था.
"ठीक है, मैं समझ गया"
ग्रैंडमास्टर ने कहा:
"ठीक है तो, कल तुम्हे अपनी स्पिरिट रिंग ढूँढनी है, ताकि तुम स्पिरिट मास्टर बनने के रास्ते में और आगे बढ़ जाओ, कल सुबह तुम मुझे स्कूल बिल्डिंग के पास मिलेंगे , तब में तुम्हे एक स्पिरिट रिंग की तलाश में ले जाऊँगा, "
ग्रैंडमास्टर ने जो कहा, उसके कारण तांग सैन ख़ुश हुए. स्पिरिट रिंग प्राप्त करने के बाद ही वह पुष्टि कर सकता था कि क्या स्पिरिट रिंग की कमी के कारण उसकी मिस्टीरियस हेवन स्किल को रोक दिया गया था. ग्रैंडमास्टर की विधि वह थी जो वह चाहता था, और जल्दी से वह बहुत खुशी से सहमत हो गया.
Thank you bro achi store hai plz pora krnaTheek hai bhai likha rakha hai subah english main post kar dunga..
very nice update bhaiUpdate 18
सभी ग्यारह स्टूडेंट्स एक साथ खाना खाने के लिए निकल गये. डाइनिंग हॉल के लिए अकॅडमी बिल्डिंग में जाना होता था, वहाँ पहुचने के लिए एक पूरे खेल के मैदान को पार करना पड़ता था.
अभी खेल के मैदान में काफ़ी हलचल थी: सभी स्टूडेंट्स अकॅडमी यूनिफॉर्म पहने हुए थे और अकॅडमी बिल्डिंग की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे थे. जाहिर है, वो सब खाना खाने जा रहे थे.
नुओदींग प्राइमरी स्पिरिट मास्टर अकॅडमी’ का डाइनिंग हाल काफ़ी बड़ा था, स्टूडेंट्स के अलावा सब टीचर्स भी वहाँ खाना खाने आते थे, कुल मिलाकर तीन सौ टीचर्स थे.अभी, डाइनिंग हॉल में पहले से ही भीड़ थे. डाइनिंग हॉल दो मंज़िलो में डिवाइडेड था, पहली मंज़िल के हॉल में ही तीन सौ सीट्स थी.
"तो यह है क्या ओम की ग़रीबो की सेना?"
जैसै ही वो सब डाइनिंग हॉल में दाखिल हुए, एक अप्रिया आवाज़ उन तक पहुची.
ताँग सैन ने जिस जगह से आवाज़ आई थी , उस जगह सवालिया नज़र से देखा. उसैने देखा कुछ सीनियर स्टूडेंट्स जोकि फर्स्ट फ्लोर पर एक ग्रूप में खड़े थे, उँचाई से उन्हे ही देख रहें थे.
जिसैने यह बोला था वो एक सुंदर और उत्साही एक ग्यारहा-बारहा साल का लड़का था. उसकी आँखों में नफ़रत के भाव थे, उसैने ओम की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा:
"ग़रीब लोग हमेशा ग़रीब ही रहँगे.....जो कभी हमरी तरह फर्स्ट फ्लोर पे खाना नही खा सकते!!"
डाइनिंग हाल के रास्ते पर, ओम ने रिया को बता दिया था, की रूम सेवेन के बॉस और बाकी सब वर्किंग स्टूडेंट्स को कैसे काम करना है पब्लिक में, रिया आसानी से सहमत हो गयी थी, अभी उस लड़के की बात को सुन के उसका गुसा बढ़ गया.
"किस तरह के जानवर हो तुम लोग? इसमें फर्स्ट फ्लोर पर ऐसा क्या है?"
ओम ने धीमी आवाज़ में रिया से कहाँ:
"फर्स्ट फ्लोर ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी स्वतंत्र से कोई भी खाना ऑर्डर कर सकते है, बहुत महंगा है, हम वहाँ नही खा सकते."
तभी उपर से एक लड़के ने रिया को दखते हुआ कहा:
"एक सुंदर छोटी लड़की, पर यह शरम की बात है की वो एक वर्किंग स्टूडेंट है."
यह कहके वो फर्स्ट फ्लोर पे सब खाना खाने निकल गये.
रिया ने उनका पीछा करने के लिए उनकी तरफ पैर .आगे उठाया , लेकिन उसे पहले ही ताँग सैन ने उसे पीछे से पकड़ लिया.
"इसके बारे में भूल जाओ, हम यहाँ खाना खाने आय है."
रिया ने ताँग सैन की तरफ गुस्से से देखते हुआ कहाँ:
"क्या तुम डर गये हो उन सबसे ?"
ताँग सैन बिना कुछ बोलें, खाना खाने के लिया आगे बढ़ गया.
ताँग संप्रदाय का दूसरा नियम:"सारे ताँग संप्रदाय के स्टूडेंट्स, इतनी जल्दी और आसानी से गुस्सा नही होते, वह ऐसे बेकार की बातों को नज़रअंदाज़ कर देते है जिसकी वजह से उनकी ताक़त बेफ़ालतू में बर्बाद नही होती. अगर कोई दुश्मन कोई मौका लेने के बारें में सोच रहा है, तो उसे उसी वाक़्त तबाह कर दो......."
हालाँकि, रिया के स्वाभाव के प्रदर्शन ने ओम की नज़रों में उसकी और भी प्रशंसा करने का कारण बना दिया था.
तभी, तांग सैन ने एक परिचित व्यक्ति को देखा और उसकी तरफ चला गया...
"मास्टर, क्या आप भी हमारे साथ खाना खाओगे???"
यह वास्ताव में ग्रॅंडमास्टर थे, जो वहाँ पहुचे थे , ताँग सैन की दिशा में सिर हिलाते हुए उन्होने कहाँ:
"क्या तुम्हे सारी चीज़ें ठीक से मिल गयी थी???"
ताँग सैन ने हा में सिर हिलाया और कहाँ:
"बिस्तर के लिए धन्यवाद, मास्टर"
ग्रॅंडमास्टर ने उसके कंधे पे हाथ रखते हुए कहा:
"मेरे साथ चलो फर्स्ट फ्लोर पे, में तुम्हे वहाँ तुम्हारी जगह दिखता हूँ, हम वहाँ बैठ के खाना ख़यांगे..बाद में तुम मेरे साथ मेरे रूम में चलना"
ताँग सैन ने अपना सिर ना में हिलाते हुआ कहा:
"नही मास्टर, मैं अपने होस्टल के दोस्तो के साथ ही खाना चाहूँगा"
सभी के साथ, वह एक अपरंपरागत व्यक्ति की तरह काम नहीं करना चाहता था।
ग्रॅंडमास्टर ने भी ज्यादा ज़ोर नही दिया. उन्होने सिर हिलाते हुए कहा:
"ठीक है, जब तुम्हारा खाना हो जाए तो मुझे हॉल के गेट पे मिलना!!!"
इतना कहकर, वह फर्स्ट फ्लोर पे चले गये..
हालांकि वह नहीं जानता था, तांग सैन को लगा कि ग्रैंडमास्टर और उनके पिता थोड़े समान थे. हालाँकि उनके पिता काफ़ी कम बोलते थे, और ग्रॅंडमास्टर तुलनात्मक रूप से अधिक बोलते थे, लेकिन ग्रॅंडमास्टर एक गंभीर तरह के व्यक्ति थे, जब वह मुस्कुराते थे , तब भी एक गंभीर अहसास होता था..
ओम ताँग सैन के बगल में आया और कहा:
"तुम ग्रॅंडमास्टर को जानते हो??"
ताँग सैन ने सिर हिलाया, और कहा:
"वह मेरे मास्टर है!!!!"
ओम ने असचर्या से कहा:
"नामुमकिन!! , तुमने इन्हे अपना मास्टर चुना है?!, उनकी असली ताक़ात इतनी नही है. कुछ लोग कहते है की वह इसलिए इस स्कूल में है, क्यूंकी उनके चेअरमॅन के साथ अच्छे रिश्ते है, आसान शब्दो में, वह बस एक गेस्ट है यहा पर बस. मैने सुना है, ग्रॅंडमास्टर जल्द ही पचास साल के हो जाएँगे पर इन्होने अभी तक अपनी स्पिरिट ग्रॅंडमास्टर की बाउंड्री को अभी तक पार नही कर पाए है. और उनकी स्पिरिट रैंक केवल ट्वेंटी नाइन(29) लेवेल पर है. ऐसा लगता है की वह इस जीवन में उसे पार नही कर सकते"
ओम को गंभीरता से दखते हुए ताँग सैन अपना सिर उठाते हुए कहा:
"यह पहली और आख़िरी बार है, अगर तुम्हे मुझसे बात करनी है, तो प्लीज़ मेरे मास्टर के बारे में ऐसी बकवास मेरे सामने मत करना, अगर तुम मुझसे फिर से लड़ना नही चाहते हो तो, मुझसे बात करने के लिए धन्यवाद, और मुझे नही लगता तुम्हे मेरे लिए कुछ करने की ज़रूरत है."
बोलना सामप्त करने के बाद, वो मुड़ा और डाइनिंग हाल के बाहर निकल गया, बिना खाना खाए.
ओम ने नही सोचा था की ताँग सैन की प्रतिक्रिया इतनी बड़ी हो सकती है, वह क्षण भर में चकित हो गया. एक तरफ रिया और दूसरे स्टूडेंट्स को भी समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों था.
‘आ टीचर फॉर आ दे, इस आ फादर फॉर आ लाइफ्टाइम’ ताँग सैन के दृष्टिकोण से , ये शब्द केवल होंठ सेवा नहीं थे. ग्रैंडमास्टर को मास्टर के रूप में मान्यता देने के बाद से, ग्रैंडमास्टर का सम्मान दिल से सम्मान के लिए विकसित हुआ . अगर ओम की जगह कोई और ग्रॅंडमास्टर के बारे में ग़लत बोल रहा होता, तो वो तुरंत ताँग सैन के हाथो से मार खा रहा होता.
रिया ताँग सैन को जाते हुए ध्यान से देख रही थी. हालांकि उसैने(ताँग सैन ) जो कपड़े पहने थे, वे धब्बा से भरे हुए थे, अनजाने में, पतले और छोटे फिगर से बहुत बड़ा लग रहा था।
ताँग सैन थोड़ी देर मैदान मे घुमा, फिर डाइनिंग हॉल में लौट आया उसैने अंदर प्रवेश नही किया बस डाइनिंग हॉल के गेट पर खड़ा होके ग्रॅंडमास्टर का इंतज़ार कर रहा था. पास होने वाले स्टूडेंट्स उसे ही देख रहे थे, लेकिन जैसे कि उसैने उन्हें नहीं देखा था, उसैने अपनी पलकों को नीचे कर लिया था.
एक घंटे तक इंतजार करने के बाद, ग्रैंडमास्टर आखिरकार डाइनिंग हॉल से बाहर आए. उन्होने ताँग सैन को दखते हुआ कहा:
" चलो, लिट्ल सैन"
ग्रैंडमास्टर का निवास छात्रावास भवन की सबसे ऊपरी मंजिल के कोने पर एक कमरा था। कमरा बढ़ा नही था.अंदर की चीजें भी बहुत सरल थीं, केवल दो बुकशेल्व्स से एक दीवार तक जो किताबों से ढकी हुई थी.
ग्रैंडमास्टर ने अपनी बाहों से कागज का एक बंडल निकाला और इसे तांग सैन को दे दिया।
"पहले खाना, भले ही में इसे सुबह लाया था, पर मुझे लगता है यह अभी भी गरम ही होगा"
तांग सैन एक पल के लिए आश्चर्यचकित रह गया, उसने काग़ज़ के बंड्ल को अनफोल्ड किया, उसमे २ चिकन लेग्स और १ स्टीम्ड बन था, जयदा गरम नही पर गुनगुना था.
"मास्टर......."
"जल्दी खाओ, जब तुम इसे खा लो तो बता देना मुझे, मुझे अभी कुछ चीज़ों को लेकर तुमसे ज़रूरी बात करनी है. युवाओं का समय बर्बाद नहीं किया जा सकता है।"
ग्रॅंडमास्टर के एक्सप्रेशन काफ़ी शांत और गंभीर थी, उनकी आवाज शांत थी.
अकेले मोटे बन को खाना आसान नही था, लेकिन तांग सैन की भूख भी खराब नहीं थी. बहुत जल्दी जल्दी उसने खाना खाया.
ग्रैंडमास्टर ने उसे एक कप पानी पिलाया, फिर डेस्क के पीछे बैठ गया।
"इस साल आप छह साल के हैं, इनेट फूल स्पिरिट पवर,ट्विन स्पिरिट, अब मुझे अपनी दूसरी मार्षल सौल दिखाओ......."
तांग सैन ने सिर हिलाया। ग्रैंडमास्टर को पहले से ही पता था कि उनके पास ट्विन स्पिरिट है, इसलिए उसे उसको छुपाने का कोई कारण नही था. अपने बाएं हाथ को उठाते हुए, काले रंग की रोशनी बाहर निकली.
क्योंकि स्कूल आने से पहले उन्होने काफ़ी ट्रैनिंग की थी, उनकी शारीरिक शक्ति में महत्वपूर्ण प्रगति हो गयी थी. अब वो एक प्रयास के साथ हथौड़ा उठा सकता था, बिना किसी तनाव को महसूस किए हुए.
तांग सैन के हाथ में हथौड़े को देखकर, ग्रॅंडमास्टर अचानक अपनी सीट से उठ के खड़े हो गये, उनकी आँखों में अत्यधिक उतेज़ित प्रकाश दिखाई दिया. अदम्य रूप से हथौड़ा को घूरते हुए, बड़बड़ाते हुए उन्होने कहा:
"तांग सैन, तांग सैन, सरनेम ताँग...........ठीक है, अब तुम इसे वापस रख सकते हो, इसे कभी भी दूसरो के आगे मत दिखना,मेरी इजाज़त के बिना तो कभी भी इस मार्षल सौल में कभी भी स्पिरिट रिंग मत जोड़ना. इस बात को आपको हमेशा याद रखना होगा!!!!!"
तांग सैन ने हैरान होकर ग्रैंडमास्टर को देखा,
"डैड ने भी मुझसे यही बोला था...मैं इस स्पिरिट में स्पिरिट रिंग क्यों नहीं जोड़ सकता ??"
ग्रैंडमास्टर की आंखों में उत्तेजित प्रकाश धीरे-धीरे सुस्त हो गया,
"तुम्हारी डैड क्या करतें है????"
तांग सैन ने कहा:
"वह लोहार है!!"
"लोहार?"
ग्रॅंडमास्टर की निगाहें काफ़ी अजीब थी, एक आह भरकर उन्होने अपना सिर हिला दिया
"लोहार, हथौड़ा, अप्रत्याशित रूप से यह एक पर्फेक्ट मैच है।"
"अभी इस बात को इग्नोर(ignore) कर सकते हो, तुम्हे अभी बस इस बात का ध्यान रखना है की इस स्पिरिट का इस्तेमाल सबके सामने नही करोगे, और ना ही इसमे कोई रिंग जोड़ोगे"
ताँग सैन ने अपने मन में सोचा: "डैड ने भी यही कहा था....और मास्टर ने भी यह कह दिया"
उनका विश्वास ग्रॅंडमास्टर के प्रति बहुत बढ़ गया था.
"ठीक है, मैं समझ गया"
ग्रैंडमास्टर ने कहा:
"ठीक है तो, कल तुम्हे अपनी स्पिरिट रिंग ढूँढनी है, ताकि तुम स्पिरिट मास्टर बनने के रास्ते में और आगे बढ़ जाओ, कल सुबह तुम मुझे स्कूल बिल्डिंग के पास मिलेंगे , तब में तुम्हे एक स्पिरिट रिंग की तलाश में ले जाऊँगा, "
ग्रैंडमास्टर ने जो कहा, उसके कारण तांग सैन ख़ुश हुए. स्पिरिट रिंग प्राप्त करने के बाद ही वह पुष्टि कर सकता था कि क्या स्पिरिट रिंग की कमी के कारण उसकी मिस्टीरियस हेवन स्किल को रोक दिया गया था. ग्रैंडमास्टर की विधि वह थी जो वह चाहता था, और जल्दी से वह बहुत खुशी से सहमत हो गया.
Bhai english m post karna h to language hard na hoEnglish mein update post karun ya hindi mein????