कहानी जरूरत के हिसाब से बदल रही हैं , जिससे कहानी और दिलचस्प होती जा रही ।
कहानी में काफी रोमांचक और चौंकाने वाले नाटकीय मोड़ हैं
एक लेखक का गुण और जुनून यह है कि कहानी के किरदार/ चरित्र के माध्यम से कहानी के नाम को सार्थक बनाता है। जिसमें आप पूरी तरह सफल रहे।
लेखक की सोच और कल्पनाओं को मानना पड़ेगा की जिस तरीके से अपने कल्पनाओं के जरिए ऐसे शब्दो का रूप देके कहानी में दर्शाने की कोशिश की है।। सच में सराहनीय और प्रशंसनीय है।।।
कहानी में एक अत्यधिक कर रोमांचित देने वाली परिस्थिति के साथ साथ थ्रिलिंग - सस्पेंस से परिपूर्ण और क्रिपी माहौल बनाने में आप माहिर है। जिसे पढ़ते वक़्त एक खुशनुमा एहसास सी छा जाये दिलो दिमाग पे।... और साथ ही कहानी के जरिये ये भी दर्शाने में सक्षम रहे की जैसे बुरे लोगो द्वारा किये गए बुरे कर्म होते है ठीक वैसे ही कई लोगो में आज भी जमीर, दया और इंसानियत जिन्दा है।
आपकी लेखनी इन किरदारों को लेके इतनी सजीव है, लगे की किरदार की हालत देख एक दिल में हुक सी उठ जाए, तो कभी उनकी भूमिका को देख और उनकी द्वारा कही गयी बातें पढ़ ऐसा प्रतीत हो की लगे आँखों के सामने ये घटनाएं घट रही है।
काफी दुःखद दृश्य भी है, एक्शन भी है और साथ ही थोड़ी बहुत रोमांस भी।
ओर जो सीन्स क्रिएट की है अपडेट के हर एक पॉइंट पे वो सच में अद्भुत और काबिले तारीफ है।।।। जगह, परिस्थिति, वक़्त और किरदार,, कैस, कब, किस तरह से, किस कर्म में रहेंगे कहानी में भूमिका निभाते हुए, इसका सटीक मूल्यांकन करके अपडेट को जिस तरह पेश की है हम रीडर्स के समक्ष वो अपने आपमें बेमिसाल है।
नायक हो, नायिका हो, या विलन हो या कोई और। कोई भी हो। आपकी लेखनी उनके शब्दों के माध्यम से उनकी मनोदशा को सटीक रूप से प्रकट करती है।
हर अपडेट, चाहे एक हजार शब्दों का हो या दो हजार शब्दों का, छोटा ही लगे अपडेट । मन नहीं भरता। सोच यही की काश अपडेट और बड़ा होता तो और मजा आता।
माहौल बनाने और फिर संवादों के माध्यम से गाँठ बांधने में
Rahul0087@ साहब माहिर है। जो सच में काबिले तारीफ है।
यथार्थवादी भावना, फंतासी जो एक बहुत ही कठिन विषय है - चाहे लेखन में हो या फिल्म में अभिनय - लेकिन आप इस मामले में माहिर हैं ।। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए, आप कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। फंतासी और एक्शन के साथ-साथ ड्रामा और सस्पेंस का भी कहानी में एक अनूठा संगम है।
ऐसे ही लिखते रहिए और रीडर्स का मनोरंजन करते रहिए ।।
ओह हां
Brilliant story line with awesome writing skills
Rahul0087@ sahab