- 21,125
- 56,252
- 259
★ INDEX ★
☟
☟
♡ Family Introduction ♡ |
---|
Last edited:
♡ Family Introduction ♡ |
---|
Ab ye to aap hi bata sakte ho aap ko kis visay pe padhna acha lagta hai either love , mystery, or thrill? kyu ki sex to mai likhta bhi nahi aur na hi likhunga, ye incest wagarah apne bas ka na haiAur jyada sex dikha kar bhi kisi ko bore nahi karna chahta me,What can I say about that bhai?
Ab to doobte ki tinke ka hi sahara hai sahab aap ke sabd hi jaan fookte hai mujh me, warna seema ke marne ke baad to log taane dene lage hai mujhe Waise jab itne raj khule hai to ye bhi khul hi jayega ki J N ko kaise niptaya romesh ne, thank you for your wonderful review and support SANJU ( V. R. ) bhaiyaरोमेश साहब की बीवी - सीमा मैडम - के रंग ढंग , चाल चलन शुरू से एक आदर्श पत्नी के जैसे नही थे । लेट नाइट पार्टी करना , मिड नाइट घर आना , शराब पीना , अपने हसबैंड से सब समय पैसे की तंगी को लेकर झगड़े करना एक अच्छी पत्नी की पहचान नही होती । और जो कुछ बाकी बचा वह शंकर साहब के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप बनाकर पुरा कर दिया ।
वैसे सीमा मैडम का अपने हसबैंड के घर त्यागने से पहले पच्चीस लाख रुपए डिमांड करना और उसके कुछ दिन बाद ही शंकर साहब को रोमेश साहब को पच्चीस लाख रुपए ऑफर करना ' टू प्लस टू = फोर ' के बराबर ही थे ।
अब स्पष्ट जाहिर हो रहा है कि रोमेश साहब के साथ चाल चली गई । उन्हे धोखा दिया गया । उन्हे मैनिपुलेट किया गया । और यह सब सीमा मैडम और शंकर ने मिलकर किया ।
लेकिन रोमेश साहब जैसे कानून के पुजारी को कत्ल जैसे अपराध नही करना चाहिए था । बेहतर होता वह कानून के दायरे मे रहकर उन्हे अदालत के कटघरे तक ले जाते ।
खैर निष्कर्ष यह हुआ कि रोमेश साहब को न माया मिली और न ही राम । बीवी बेवफा निकली । दोस्त दोस्त ना रहा । धन दौलत के नाम पर मुफलिसी नसीब हुआ । और अंततः एक कातिल भी बनना पड़ा ।
लेकिन लाख रुपए का सवाल अब भी वहीं खड़ा है कि वह जे एन साहब का कत्ल किस तरह से किए ?
कहीं जेलर साहब के साथ कोई मिलीभगत तो नही कर ली ?
खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग अपडेट ।
वह एक और हत्या. कहानी दिलचस्प से दिलचस्प होती जा रही है. मुजे लगा जुटाए हुए पैसे ही हत्या हुए विकटम के पास मिलेंगे. लेकिन आप का दिमाग़ रहस्य को सुलझा और उलझा दोनों रहा है. अमेज़िंग.# 9
अगले हफ्ते रोमेश से विजय की मुलाकात हुई ।
"गुरु ।'' विजय बोला, ''कुछ मदद करोगे।''
"तुम्हारा तो कोई-ना-कोई मरता ही रहता है,अब कौन मर गया?''
"कोई नहीं यार, बस कुछ रुपयों की जरूरत आ पड़ी।''
"रुपए और मेरे पास।'' रोमेश ने गर्दन झटकी।
''अबे यार, अर्जेंट मामला है। किसी की जिंदगी मौत का सवाल है। मुझे हर हालत में साठ हज़ार का इंतजाम करना है। तुम बताओ कितना कर सकते हो? एक महीने बाद तुम चाहे मुझसे साठ के साठ हज़ार ले लेना। ज्यादा भी ले लेना, चलेगा।''
रोमेश कुछ देर तक सोचता रहा, शादी की सालगिरह एक माह बाद आने वाली थी। कैलाश वर्मा ने उसे तीस हज़ार दिये थे, बाकी बाद में देने को कहा था। तीस हज़ार विजय के काम आ गये, तो उससे जरूरत पड़ने पर साठ ले सकता था, और साठ हज़ार में सीमा के लिए अंगूठी खरीदकर प्रेजेंट दे सकता था।
''तीस हज़ार में काम चल जा येगा ?''
''बेशक चलेगा, दौड़कर चलेगा।''
''ठीक है तीस दिये।'' विजय जानता था, रोमेश स्वाभिमानी व्यक्ति है। अगर विजय उसकी स्थिति को भांपते हुए तीस हज़ार की मदद की पेशकश करता, तो शायद रोमेश ऑफर ठुकरा देता। न ही वह किसी से उधार मांगने वाला था। लेकिन इस तरह से दाँव फेंककर विजय ने उसे चक्रव्यूह में फांस लि या था।
''साठ हज़ार खर्च करके मुझे एक लाख बीस हज़ार मिल जायेगा, जिसमें से साठ हज़ार तुम्हारा समझो, क्यों कि आधी रकम तुम्हारी है।''
"मैं तुमसे तुम्हारा बिजनेस नहीं पूछूंगा कि ऐसा कौन सा धंधा है? जाहिर है तुम कोई खोटा धंधा तो करोगे नहीं, मुझे एक महीने में रिटर्न कर देना। साठ ही लूँगा। और ध्यान रखना, मैं कभी किसी से उधार नहीं पकड़ता।''
"मुझे मालूम है।"
विजय ने यह पंगा ले तो लिया था, अब उसके सामने समस्या यह थी कि बाकी के तीस का इंतजाम कैसे करे? उसकी ऊपर की कोई कमाई तो थी नहीं। उसके सामने अब दो विकल्प थे। उसकी माँ ने बहू के लिए कुछ आभूषण बनवाए हुए थे। पिता का स्वर्गवास हुए तो चार साल गुजर चुके थे।
विजय का एक भाई और था, जो छोटा था और बड़ौदा में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहा था। उसका भार भी विजय के कंधों पर हो ता था। माँ ने अपनी सारी कमाई से बस एक मकान बनाया था और बहू के लिए जेवर जोड़े थे। इन आभूषणों की स्वामिनी तो वैशाली थी।
माँ ने भी वैशाली को पसंद कर लिया था और जल्दी उसकी सगाई होने वाली थी। अड़चन सिर्फ यह थी कि वैशाली शादी से पहले कोई मुकदमा लड़कर जीतना चाहती थी।
वैशाली रोमेश की असिस्टेंट थी और रोमेश के मुकदमे को देखती थी। व्यक्तिगत रूप से अभी तक उसे कोई केस मिला भी नहीं था। आभूषणों को गिरवी रख तीस हज़ार का प्रबंध करना, यह एक तरीका था या फिर मकान के कागजात रखकर रकम मिल सकती थी।
वह सोचने लगा कि तीस हज़ार की रकम, वह साल भर में किसी तरह चुकता कर देगा और गिरवी रखी वस्तु वापस मिल जायेगी। अंत में उसने तय किया कि आभूषण रख देगा।
रोमेश की घरेलू जिंदगी में अब छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे थे। अगर इस वर्ष रोमेश अपनी पत्नी को अंगूठी प्रेजेंट कर न पाया, तो कोई तूफ़ान भी आ सकता था। सीमा ने अब क्लब जाना बंद कर दिया था। यह बात रोमेश ने उसे एक दिन बताई।
"जब वह एयरहोस्टेज रही होगी, तब उसे यह लत पड़ गई थी। उसके कुछ दोस्त भी होंगे, जो जाहिर है कि ऊंचे घरानों के होंगे। मैंने सोचा था वह खुद समझकर घरेलू जिंदगी में लौट आयेगी, मगर ऐसा नहीं हो पाया। जाहिर है, मैंने भी कभी उसके प्रोग्रामों में दखल नहीं दिया। मगर फिर हद होने लगी, मैं जो कमाऊँ वह उसे क्लबों में ठिकाने लगा देती थी। और फिर मैं उसके लिए अंगूठी तक नहीं खरीद सका।''
''अब क्या दिक्कत है, उस दिन के बाद भाभी ने क्लब छोड़ दिया, शराब छोड़ दी, अब तो तुम्हें शादी की सालगिरह पर जोरदार पार्टी दे देनी चाहिये।''
''उसके मन के अंधड़ को मैं समझता हूँ। वह मुझसे रुठ गई है यार, क्या करूं?"
"इस बार अंगूठी दे ही देना, क्या कीमत है उसकी?"
''अठावन हज़ार हो गई है।''
"साठ हज़ार मिलते ही अबकी बार मत चूकना चौहान। बस फिर सब गिले-शिकवे दूर हो जायेंगे।''
दस दिन बाद ही एक धमाका हुआ। सभी अखबार सावंत की सनसनी खेज हत्या की वारदात से रंगे हुए थे। टी.वी., रेडियो हर जगह एक ही प्रमुख समाचार था, एम.पी . सावंत की बर्बर हत्या कर दी गई। सावंत को स्टेनगन से शूट किया गया था और उसके शरीर में आठ गोलियां धंस गई थीं।
यह घटना गोरेगांव के एक क्रासिंग पर घटी थी। इंस्पेक्टर विजय तुरंत ही पूरी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गया। एम.पी . सावंत की जिस समय हत्या की गई, वह उस समय एक बुलेटप्रूफ कार में था। उसके साथ दो गनर भी मौजूद थे। दोनों गनर बुरी तरह घायल थे। घटना इस प्रकार बताई जाती थी- सावंत गाड़ी में बैठा था, अचानक इंजन की खराबी से गाड़ी रास्ते में रुक गई। गोरेगांव के इलाके में एक चौराहे के पास ड्राइवर और गनर ने धक्के देकर उसे किनारे लगाया।
उस समय सावंत को कहीं जल्दी जाना था। वह गाड़ी से उतरकर टैक्सी देखने लगा, तभी हादसा हुआ।
एक टैक्सी सावंत के पास रुकी। ठीक उसी तरह जैसे सवारी उतरती है, टैक्सी के पीछे का द्वार खुला और एक नकाबपोश प्रकट हुआ। इससे पहले कि सावंत कुछ कह पाता, नकाबपोश ने निहायत फिल्मी अंदाज में स्टेनगन से गोलियों की बौछार कर डाली। गनर फायरिंग सुनकर पलटे कि उन पर भी फायर खोल दिये गये, गनर गाड़ी के पीछे दुबक गये। एक के कंधे पर गोली लगी थी और दूसरे की टांग में दो गोलियां बताई गई।
ड्राइवर गाड़ी के पीछे छिप गया था। नकाबपोश जिस टैक्सी से उतरा था, उसी से फरार हो गया। पुलिस को टैक्सी की तलाशी शुरू करनी थी।
विजय इस घटना के कारण उन दिनों बहुत व्यस्त हो गया। उस इलाके के बहुत से बदमाशों की धरपकड़ की, चारों तरफ मुखबिर लगा दिये और फिर रोमेश ने तीन दिन बाद ही समाचार पत्र में पढ़ा कि सावंत के कत्ल के जुर्म में चंदन को आरोपित कर दिया गया है।
चंदन अंडर ग्राउंड था और पुलिस उसे तलाश कर रही थी। विजय ने दावा किया कि उसने मामला खोज दिया है, अब केवल हत्यारे की गिरफ्तारी होना बाकी है।
चंदन अभी तस्करी का धंधा करता था और कभी वह सावंत का पार्टनर हुआ करता था।
विजय की इस तफ्तीश से रोमेश को भारी कोफ्त हुई। उसने विजय को फोन पर तलाशना शुरू किया , करीब चार-पांच घंटे बाद शाम को खुद विजय का फोन आया।
"क्या बात है?तुम मुझे क्यों तलाश रहे हो? भई जरा बहुत व्यस्तता बढ़ी हुई है, पढ़ ही रहे होगे अखबारों में।"
''वह सब पढ़ने के बाद ही तो तुम्हारी तलाश शुरू की।''
"कोई खास बात?"
"खास बात यह है कि अगर तुमने चंदन को गिरफ्तार किया, तो मैं उसका मुकदमा फ्री लडूँगा। " इतना कहकर रोमेश ने फोन डिसकनेक्ट कर दिया।
विजय हैलो-हैलो करता रह गया। रोमेश की इस चेतावनी के बाद विजय का अपने स्थान पर रुके रहना सम्भव न था। सारे जरूरी काम छोड़कर वह रोमेश की तरफ दौड़ पड़ा। रोमेश उसका ही इंतजार कर रहा था।
''तुम्हारे इस फैसले का क्या मतलब हुआ, क्या तुम्हें मेरी ईमानदारी के ऊपर शक है?"
"ईमानदारी पर नहीं, तफ्तीश पर।"
"क्या कहते हो यार, मेरे पास पुख्ता सबूत हैं, एक बार वह मेरे हाथ आ जाये। फिर देखना मैं कैसे अपने डिपार्टमेंट की नाक ऊंची करता हूँ। एस.एस.पी. कह रहे थे कि सी .एम. साहब खुद केस में दिलचस्पी रखते हैं, और केस सलझाने वाले को अवार्ड तक मिलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि हत्यारा चाहे जितनी बड़ी हैसियत क्यों ना रखता हो, बख्शा न जाये।"
''और तुम बड़ी बहादुरी से चंदन के पीछे हाथ धो कर पड़ गये, यह चंदन का क्लू तुम्हें कहाँ से मिल गया?"
"एम.पी. के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से। एम.पी. ने इस संबंध में गुप्त रूप से डॉक्यूमेंट भी तैयार किए थे। उसे तो उसकी मौत के बाद ही खोला जाना था। वह मेरे पास हैं और उनमें सारा मामला दर्ज है।
एम.पी. सावंत के डॉक्यूमेंट को पढ़ने के बाद सारा मामला साफ हो जाता है। वह सारी फाइल एस.एस.पी . को पहुँचा दी है मैंने। एम.पी . ने खुद उसे तैयार किया था और इस मामले में किसी प्राइवेट एजेंसी से भी मदद ली गई, उस एजेंसी ने भी चंदन को दोषी ठहरा या था। ''
''क्या बकते हो ?''
''अरे यार मैं ठीक कह रहा हूँ, मगर तुम किस आधार पर चंदन का केस लड़ने की ताल ठोक रहे हो।''
''इसलिये कि चंदन उसका कातिल नहीं है।''
''चंदन के स्थान पर उसका कोई गुर्गा हो सकता है।''
''वह भी नहीं है, तुम्हारे डिपार्टमेंट की मैं मिट्टी पलीत कर के रख दूँगा, और तुम अवार्ड की बात कर रहे हो। तुम नीचे जाओगे, सब इंस्पेक्टर बन जाओगे, लाइन हाजिर मिलोगे।''
जारी रहेगा…..
मान गए. रेडर्स को पूरा उलझा कर रखा है. ज्यादा दिमाग़ लगाने से बढ़िया मै कहानी इन्जॉय करुँगी.#10
विजय के तो छक्के छूट गये। रोमेश जिस आत्मविश्वास से कह रहा था, उससे साफ जाहिर था कि वह जो कह रहा है, वही होगा।
''तो फिर तुम ही बताओ, असली कातिल कौन है?"
"तुम्हारा सी.एम. ! जे.एन. है उसका कातिल।"
विजय उछल पड़ा। वह इधर-उधर इस प्रकार देखने लगा, जैसे कहीं किसी ने कुछ सुन तो नहीं लिया।
"एक मिनट।'' वह उठा और दरवाजा बंद करके आ गया।
''अब बोलो।'' वह फुसफुसाया।
''तुम इस केस से हाथ खींच लो।'' रोमेश ने भी फुसफुसा कर कहा।
''य...यह नहीं हो सकता।''
''तुम चीफ कमिश्नर को गिरफ्तार नहीं कर सकते। नौकरी चली जायेगी। इसलिये कहता हूँ, तुम इस तफ्तीश से हाथ खींच लोगे, तो जांच किसी और को दी जायेगी। वह
चंदन को ही पकड़ेगा और मैं चंदन को छुड़ा लूँगा। तुम्हारा ना कोई भला होगा, ना नुकसान।''
''यह हो ही नहीं सकता।'' विजय ने मेज पर घूंसा मारते हुए कहा।
''नहीं हो सकता तो वर्दी की लाज रखो, ट्रैक बदलो और सी एम को घेर लो। मैं तुम्हारासाथ दूँगा और सबूत भी। जैसे ही तुम ट्रैक बदलोगे, तुम पर आफतें टूटनी शुरू होंगी।
डिपार्टमेंटल दबाव भी पड़ सकता है और तुम्हारी नौकरी तक खतरे में पड़ सकती है।
परंतु शहीद होने वाला भले ही मर जाता है, लेकिन इतिहास उसे जिंदा रखता है और जो इतिहास बनाते हैं, वह कभी नहीं मरते। कई भ्रष्ट अधिकारी तुम्हारे मार्ग में रोड़ा बनेंगे,
जिनका नाम काले पन्नों पर होगा।"
''मैं वादा करता हूँ रोमेश ऐसा ही होगा। परंतु ट्रैक बदलने के लिए मेरे पास सबूत तो होना चाहिये।''
"सबूत मैं तुम्हें दूँगा।"
"ठीक है।" विजय ने हाथ मिलाया और उठ खड़ा हुआ।
रोमेश ने अगले दिन दिल्ली फोन मिलाया। कैलाश वर्मा को उसने रात भी फोन पर ट्राई किया था, मगर कैलाश से बात नहीं हो पायी। ग्यारह बजे ऑफिस में मिल गया।
"मैं रोमेश ! मुम्बई से।"
"हाँ बोलो। अरे हाँ, समझा।
मैं आज ही दस हज़ार का ड्राफ्ट लगा दूँगा। तुम्हारी पेमेंट बाकी है।''
"मैं उस बाबत कुछ नहीं बोल रहा। ''
"फिर खैरियत?"
"अखबार तो तुम पढ़ ही रहे होगे।"
''पुलिस की अपनी सोच है, हम क्या कर सकते हैं? जो हमारा काम था, हमने वही करना होता है, बेकार का लफड़ा नहीं करते।"
"लेकिन जो काम तुम्हारा था, वह नहीं हुआ।"
''तुम कहना क्या चाहते हो?"
"तुमने सावंत को …।"
"एक मिनट! शार्ट में नाम लो।
यह फोन है मिस्टर! सिर्फ एस. बोलो।"
"मिस्टर एस. को जो जानकारी तुमने दी, उसमें उसी का नाम है, जिस पर तर्क हो रहा है। तुमने असलियत को क्यों छुपाया? जो सबूत मैंने दिया, वही क्यों नहीं दिया, यह दोगली हरकत क्यों की तुमने?"
"मेरे ख्याल से इस किस्म के उल्टे सीधे सवाल न तो फोन पर होते हैं, न फोन पर उनका जवाब दिया जाता है। बाई द वे, अगर तुम दस की बजाय बीस बोलोगे, वो भेज दूँगा, मगर अच्छा यही होगा कि इस बाबत कोई पड़ताल न करो।"
"मुझे तो अब तुम्हारा दस हज़ार भी नहीं चाहिये और आइंदा मैं कभी तुम्हारे लिए काम भी नहीं करने का।"
"यार इतना सीरियस मत लो, दौलत बड़ी कुत्ती शै होती है। हम वैसे भी छोटे लोग हैं।
बड़ों की छाया में सूख जाने का डर होता है ना, इसलिये बड़े मगरमच्छों से पंगा लेना ठीक नहीं होता। तुम भी चुप हो जाना और मैं बीस हज़ार का ड्राफ्ट बना देता हूँ।"
''शटअप ! मुझे तुम्हारा एक पैसा भी नहीं चाहिये और मुझे भाषण मत दो।
तुमने जो किया, वह पेशे की ईमानदारी नहीं थी। आज से तुम्हारा मेरा कोई संबंध नहीं रहा।"
इतना कहकर रोमेश ने फोन काट दिया। करीब पन्द्रह मिनट बाद फोन की घंटी फिर बजी।रोमेश ने रिसीवर उठाया ।
''एडवोकेट रोमेश ''
''मायादास बोलते हैं जी। नमस्कार जी।"
"ओह मायादास जी , नमस्कार।"
"हम आपसे यह बताना चाहते थे कि फिलहाल जे.एन. साहब के लिए कोई केस नहीं
लड़ना है, प्रोग्राम कुछ बदल गया है।
हाँ , अगर फिर जरूरत पड़ी , तो आपको याद किया जायेगा। बुरा मत मानना ।"
''नहीं-नहीं । ऐसी कोई बात नहीं है।
वैसे बाई द वे जरूरत पड़ जाये, तो फोन नंबर आपके पास है ही ।''
"आहो जी ! आहो जी ! नमस्ते ।'' माया-दास ने फोन काट दिया ।
रोमेश जानता था कि दो-चार दिन में ही मायादास फिर संपर्क करेगा और रोमेश को अभी उससे एक मीटिंग और करनी थी, तभी जे.एन. घेरे में आ सकता था।
तीन दिन बाद विजय ने चंदन को चार्ज से हटा लिया और अखबारों में बयान दिया कि चंदन को शक के आधार पर तफ्तीश में लिया गया था किंतु बाद की जांच के मामले ने
दूसरा रूप ले लिया और इस कत्ल की वारदात के पीछे किसी बहुत बड़ी हस्ती का हाथ होने का संकेत दिया ।
सावंत कांड अभी भी समाचार पत्रों की सुर्खियों में था। विजय ने इसे एक बार फिर नया मोड़ दे दिया था।
उसी दिन शाम को मायादास का फोन आ गया।
''आपकी जरूरत आन पड़ी वकील साहब।"
"आता हूँ।"
"उसी जगह, वक्त भी आठ।“
"ठीक है ।"
रोमेश ठीक वक्त पर होटल जा पहुँचा। मायादास के अलावा उस समय वहाँ एक और आदमी था।
वह व्यक्ति चेहरे से खतरनाक दिखता था और उसके शरीर की बनावट भी
वेट-लिफ्टिंग चैंपियन जैसी थी। उसके बायें गाल पर तिल का निशान था और सामने के दो दांत सोने के बने थे। सांवले रंग का वह लंबा तगड़ा व्यक्ति गुजराती मालूम पड़ता था ,
उम्र होगी कोई चालीस वर्ष ।
"यह बटाला है।" मायादास ने उसका परिचय कराया ।
"वैसे तो इसका नाम बटाला है, लेकिन अख्तर बटाला के नाम से इसे कम ही लोग जानते हैं। पहले जब छोटे-मोटे हाथ मारा करता था, तो इसे बट्टू चोर के नाम से जाना जाता था। फिर यह मिस्टर बटाला बन गया और कत्ल के पेशे में आ गया, इसका निशाना सधा हुआ है। जितना कमांड इसका राइफल, स्टेनगन या पिस्टल पर है, उतना ही भरोसा रामपुरी पर है। जल्दी ही हज करने का इरादा रखता है, फि र तो हम इसे हाजी साहब कहा करेंगे ।''
बटाला जोर-जोर से हंस पड़ा ।
''अब जरा दांत बंद कर।" मायादास ने उसे जब डपटा, तो उसके मुंह पर तुरंत ब्रेक का जाम लग गया।
''वकील लोगों से कुछ छुपाने का नहीं मांगता।" वह बोला !
"और हम यह भी पसंद नहीं करते कि हमारा कोई आदमी तड़ी पार चला जाये । अगर बटाला को जुम्मे की नमाज जेल में पढ़नी पड़ गई, तो लानत है हम पर ।''
"पण जो अपुन को तड़ी पार करेगा, हम उसको भी खलास कर देगा" बटाला ने फटे बास की तरह घरघराती आवाज निकाली।"
"तेरे को कई बार कहा, सुबह-सुबह गरारे किया कर, वरना बोला मत कर।"
मायादास ने उसे घूरते हुए कहा । बटाला चुप हो गया।
''सावंत का कत्ल करते वक्त इस हरामी से कुछ मिस्टेक भी हो गयी। इसने जुम्मन की टैक्सी को इस काम के लिये इस्तेमाल किया और जुम्मन उसी दिन से लापता है। उसकी टैक्सी गैराज में खड़ी है। यह जुम्मन इसके गले में पट्टा डलवा सकता है।
मैंने कहा था- कोई चश्मदीद ऐसा ना हो, जो तुम्हें पहचानता हो। जुम्मन की थाने में हिस्ट्री शीट खुली हुई है और अगर वह पुलिस को बिना बताए गायब होता है, तो पुलिस उसे रगड़ देगी।
ऐसे में वह भी मुंह खोल सकता है। जुम्मन डबल क्रॉस भी कर सकता है, वह भरोसे का आदमी नहीं है।"
बटाला ने फिर कुछ बोलना चाहा, परंतु मायादास के घूरते ही केवल हिनहिना कर रह गया।
''तो सावंत का मुजरिम ये है।'' रोमेश बोला ।
''आपको इसे हर हालत में सेफ रखना है वकील साहब, बोलो क्या फीस मांगता ?"
"फीस में तब ले लूँगा, जब काम शुरू होगा। अभी तो कुछ है ही नहीं , पहले पुलिस को बटाला तक तो पहुंचने दो, फिर देखेंगे।"
जारी रहेगा……..
Thank you very much Shetan ji for the wonderful review and support kahani simple hi hai per aapko lagta hai to aisa hogaवह एक और हत्या. कहानी दिलचस्प से दिलचस्प होती जा रही है. मुजे लगा जुटाए हुए पैसे ही हत्या हुए विकटम के पास मिलेंगे. लेकिन आप का दिमाग़ रहस्य को सुलझा और उलझा दोनों रहा है. अमेज़िंग.
Kafi updates peeche ho aap sarkar, aap padho sabka jabaab de hi chuka hu Mujhe bas ye hi acha laga ki aapko pasand aaraha hai story, baki cheeje mere liye kya mayne rakhti hai malik, thank you for your wonderful review and support Shetan jiमान गए. रेडर्स को पूरा उलझा कर रखा है. ज्यादा दिमाग़ लगाने से बढ़िया मै कहानी इन्जॉय करुँगी.
पढ़ने वालों को अच्छा लिखा ही अच्छा लगता है, चाहे वो सस्पेंस थ्रिलर हो या रोमांस, इसीलिए जो भी लिखे अच्छा लिखें, पाठक सब पढ़ लेते हैं।Ab to doobte ki tinke ka hi sahara hai sahab aap ke sabd hi jaan fookte hai mujh me, warna seema ke marne ke baad to log taane dene lage hai mujhe Waise jab itne raj khule hai to ye bhi khul hi jayega ki J N ko kaise niptaya romesh ne, thank you for your wonderful review and support SANJU ( V. R. ) bhaiya
अमेज़िंग अपडेट. वैसे तो मै अपना दिमाग़ लगाने की बजाय कहानी इंजॉय करने वाली थी. पर सीमा के बदले रवाइये से मुजे लगता है की सीमा जो भी कर रही है वो नाटक है. या तो रमेश को बचाने के लिए. या फिर उसकी कमजोरी हटाने के लिए.#:12
बटाला की गिरफ्तारी का समाचार ही सनसनी खेज था।
सावंत मर्डर केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया था। इस नए मोड़ के सामने आते ही स्वयं मायादास एडवोकेट रोमेश के घर पर आ पहुँचा।
"बटाला से वह स्टेनगन भी बरामद कर ली गई है, जिससे मर्डर हुआ।" रोमेश ने कहा।
"तुम किस मर्ज की दवा हो, उसे फौरन जमानत पर बाहर करो भई।" मायादास ने कहा !
"अपनी फीस बोलो, लेके आया हूँ।" उसने अपना ब्रीफकेस रोमेश की तरफ सरकाते हुए कहा।
"मायादास जी, बेशक आप माया में खेलते रहते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं सिर्फ इतना बता देना काफी समझता हूँ कि मैंने अपनी आज तक की वकालत की जिन्दगी में किसी मुजरिम का केस नहीं लड़ा, जिसके बारे में मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि कत्ल उसी ने किया, अलबत्ता उसे मैं फाँसी के तख्ते पर पहुंचाने में तो मदद कर सकता हूँ, मगर उसका केस लड़ने की तो सोच भी नहीं सकता।"
"मेरा ख्याल है कि तुम नशे में नहीं हो।"
"आपका ख्याल दुरुस्त है मायादास जी, मैं नशे में नहीं हूँ।"
"मगर तुमने तो कहा था, तुम केस लड़ोगे।"
"उस वक्त मैं नशे में रहा होऊंगा।"
"आई सी! नशे में न हम हैं न आप। मैं आपसे केस लड़वाने आया हूँ और आप उसे फाँसी चढ़ाने की सोच बैठे हैं।"
"दूसरे वकील बहुत हैं।"
"नहीं, मिस्टर रोमेश सक्सेना ! वकील सिर्फ तुम ही हो, हम जे.एन. साहब के पी.ए. हैं, और जे.एन. साहब जो कहते हैं, वो ही होना होता है।" मायादास ने फोन का रुख अपनी तरफ किया। जब तक वह नम्बर डायल करता रहा, तब तक सन्नाटा छाया रहा। नम्बर मिलते ही मायादास ने कहा,
"सी.एम. साहब से बात कराओ हम मायादास।" कुछ पल बाद।
"हाँ सर, हम मायादास बोल रहे हैं सर, आपने जिस वकील को पसन्द किया था, उसका नाम रोमेश सक्सेना ही है ना ?"
"हाँ , रोमेश ही है, क्यों ?" दूसरी तरफ से पूछा गया।
"वो केस लड़ने से इंकार करता है। वो वकील कहता है, बटाला को फाँसी पर चढ़ना होगा।"
"उसको फोन दो।" मायादास ने रोमेश की तरफ घूरकर देखा और फिर रिसीवर रोमेश को थमा दिया।
"लो तुम खुद बात कर लो, सी .एम. बोलते हैं।"
रोमेश ने रिसीवर लिया और क्रेडिल पर रखकर कनेक्शन काट दिया।
"बहुत गड़बड़ हो गई मिस्टर वकील।" मायादास उठ खड़ा हुआ,
"तुम जे.एन. साहब को नहीं जानते, इसका मतलब तो वह बताएंगे कि बटाला को पकड़वाने मैं तुम्हारा भी हाथ हो सकता है, क्यों कि इंस्पेक्टर विजय तुम्हारा मित्र भी है।"
"मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
"ठीक है, हम चलते हैं।" जाते-जाते ड्राइंग रूम में खड़ी सीमा पर मायादास ने नजर डाली। उसकी आँखों में एक शैतानी चमक आई, फिर वह मुस्कराया और रोमेश के फ्लैट से बाहर निकल गया।
"तुमने उसे नाराज करके अच्छा नहीं किया रोमेश।" सीमा बोली ,
"कम से कम ये तो सोच लिया होता कि वह मुख्यमंत्री का पी .ए. है। जनार्दन नागा रेड्डी अगर चाहे, तो जज तक को उसका कहा मानना पड़ेगा, तुम तो मामूली से वकील हो।"
"मैं मामूली वकील नहीं हूँ मैडम ! इस गलतफहमी में मत रहना, यह मेरा बिजनेस है। आप इसमें दखल न दें, तो बहुत मेहरबानी होगी। बटाला ने एक एम.पी. का मर्डर किया है। एम.पी. का। जो जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि होता है, उसने लाखों लोगों का मर्डर किया है, किसी एक का नहीं, समझी आप।"
"मैं तो सिर्फ़ इतना समझती हूँ कि हमें चीफ मिनिस्टर से दुश्मनी नहीं लेनी चाहिये।" इतना कहकर सीमा अन्दर चली गई। उसी दिन रात को रोमेश ने एक फोन रिसीव किया।
"हैल्लो रोमेश सक्सेना स्पीकिंग।" दूसरी तरफ कुछ पल खामोशी छाई रही, फिर खामोशी टूटी।
"हम जे.एन. बोल रहे हैं, जनार्दन नागा रेड्डी , चीफ मिनिस्टर।"
"कहिये ।"
"कल कोर्ट में हमारा आदमी पेश किया जायेगा, तुम उसके लिए कल वकालत नामा पेश करोगे और उसे तुरन्त जमानत पर रिहा कराओगे, यह हमारा हुक्म है। हम बड़े जिद्दी हैं, हमने भी तय कर लिया है कि तुम ही यह केस लड़ोगे और तुम ही बटाला को रिहा करवाओगे, पसन्द आई हमारी जिद।" इससे पहले कि रोमेश कुछ बोलता , दूसरी तरफ से फोन कट गया।
"गो टू हेल।" रोमेश ने रिसीवर पटक दिया। सुबह वह नित्यक्रम के अनुसार ठीक समय पर कोर्ट के लिए रवाना हो गया। कोई खास बात नहीं थी, इससे पहले भी कई लोग उसे धमकी दे चुके थे, परन्तु उसका मन कभी विचलि त नहीं हुआ था। न जाने आज क्यों उसे बेचैनी-सी लग रही थी। मुम्बई की समुद्री हवा भी उसे अजनबी सी लग रही थी। कोर्ट में उसका मन नहीं लगा। बटाला को पेश किया गया था कोर्ट में, किसी वकील ने उसकी पैरवी नहीं की। अगले तीन दिन की तारीख लगा दी। रोमेश को यह अजीब-सा लगा कि बटाला की पैरवी के लिए कोई वकील नहीं किया गया था। न जाने क्यों उसका दिल असमान्य रूप से धड़कने लगा। शाम को वह घर के लिए रवाना हुआ। वह अपने फ्लैट पर पहुंचा, उसने बेल बजाई। दरवाजा कुछ पल बाद खुला, लेकिन दरवाजा खोलने वाला न तो उसका नौकर था, न सीमा।
एक अजनबी सा फटा-फटा चेहरा नजर आया, जो दरवाजे के बीच खड़ा था। अजीब-सा लम्बा तगड़ा व्यक्ति जो काली जैकेट और पतलून पहने था।
"सॉरी।" रोमेश ने समझा, उसने किसी और के फ्लैट की बेल बजा दी है, "
मैंने अपना फ्लैट समझा था।"
"फ्लैट आपका ही है ।" उस व्यक्ति ने रास्ता दिया, "आइये, आइये।" रोमेश सकपका गया,
"त… तुम।"
"हम तो थोड़ी देर के लिए आपके मेहमान हैं।" रोमेश ने धड़कते दिल से अन्दर कदम रखा, फ्लैट की हालत उसे असामान्य सी लग रही थी, बड़ा अजीब-सा सन्नाटा छाया था। उस शख्स ने रोमेश के अन्दर दाखिल होते ही दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया और रोमेश के पीछे चलने लगा।
"म… मगर…!" रोमेश पलटा।
"बैडरूम में।" उस व्यक्ति ने पीले दाँत चमकाते हुए कहा। रोमेश तेजी के साथ बैडरूम में झपट पड़ा। वहाँ पहुंचते-पहुंचते उसकी साँसें तेज चलने लगी थीं और फिर बैडरूम का दृश्य देखते ही उसकी आँख फट पड़ी, वह जोर से चीखा- "सीमा !"
तभी रिवॉल्वर की नाल उसकी गुद्दी से चिपक गई।
"अब मत चिल्लाना।"
यह उस शख्स की आवाज थी, जिसने दरवाजा खोला था। उसके हाथ में अब रिवॉल्वर था। उसने रोमेश को एक कुर्सी पर धकेल दिया। एक शख्स खिड़की के पास पर्दा डाले खड़ा था। उसके हाथ में जाम था। वह धीरे- धीरे पलटा, जैसे ही उसका चेहरा सामने आया, रोमेश एक बार फिर तिलमिला उठा।
"हरामी ! साले !! मायादास !!!"
बाकी के शब्द मायादास ने पूरे किये,
"बाँध दो इसे।"
कमरे में दो बदमाश और मौजूद थे। उन्हों ने फ़ौरन रोमेश की मुश्कें कसनी शुरू कर दी। रोमेश को इस बीच में एक झापड़ भी पड़ गया था, जिसमें उसका होंठ फट गया। मायादास ने जाम रोमेश के चेहरे पर फेंका ।
"अभी हमने सिर्फ तुम्हारी बीवी के कपड़े उतारे हैं, इसके साथ ऐसा कुछ नहीं किया, जो या तो यह मर जाये या तुम आत्महत्या कर लो। हम तो तुम्हें सिर्फ नमूना दिखाने आये थे, तुम चाहो तो बान्द्रा पुलिस को फोन कर सकते हो, वहाँ से भी कोई मदद नहीं मिलने वाली।"
मायादास घूमकर सीमा के पास पहुँचा। सीमा का मुंह टेप से बन्द किया हुआ था, उसके हाथ पाँव बैड पर बंधे थे और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं था।
"डियर स्वीट बेबी, तुम अभी भी बहुत हसीन लग रही हो, दिल तो हमारा बहुत मचल रहा है, मगर सी .एम. साहब का हुक्म है कि हम दिल को सम्भालकर रखें, क्यों कि आगे का काम करने का शौक उन्हीं का है।"
''हरामजादे।" रोमेश चीखा। रोमेश के एक थप्पड़ और पड़ा।
"साले अपने आपको हरिश्चन्द्र समझता है।" मायादास गुर्राया,
"अभी तेरे को हम तीन दिन की मोहलत देने आये हैं। जे.एन. साहब की जिद यही है कि तू ही बटाला को छुड़ायेगा। तीन दिन बाद तेरी बीवी के साथ जे.एन. साहब के नाजायज सम्बन्ध बन जायेंगे, इसके बाद इसे हम सबके हवाले कर दिया जायेगा। तेरा नौकर बाथरूम में बेहोश पड़ा है, पानी छिड़क देना , होश आजायेगा।"
मायादास उस समय सिगरेट पी रहा था। उसने सिगरेट सीमा के सीने पर रखकर बुझाई। सीमा केवल तड़पती रह गई, मुँह बन्द होने के कारण चीख भी न सकी। मायादास ने कहा और बाहर निकल गया। उन सबके जाते ही रोमेश हाँफता हुआ जल्दी से उठा। उसकी आँखों में आँसू आ गये थे। उसकी प्यारी पत्नी को इस रूप में देखकर ही रोमेश काँप गया था। उसने सीमा के बन्धन खोले, उसके मुंह से टेप हटाया।
"म… मुझे माफ कर दो डार्लिंग ! मैं बेबस था।"
"शटअप !"
सीमा इतनी जोर से चीखी कि उसे खांसी आ गई, "
"आज के बाद तुम्हारा मेरा कोई वास्ता नहीं रहा, क्यों कि तीन दिन बाद मेरी जो गत बनने वाली है, वह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।"
सीमा रोती हुई वार्डरोब की तरफ भागी, टॉवल लपेटा और सीधे बाथरूम में चली गई।
"सीमा प्लीज।" वह बाथरूम से ही चीख रही थी,
"आज के बाद हमारा कोई रिश्ता नहीं रहा राजा हरिश्चन्द। मैं अब तुम जैसे कंगले वकील के पास एक पल भी नहीं रहूँगी समझे ?"
"सीमा, मेरी बात तो सुनो, मैं अभी पुलिस को फोन करता हूँ।"
रोमेश ड्राइंगरूम में पहुंचा, पुलिस को फोन मिलाया। बान्द्रा थाने का इंचार्ज अपनी ड्यूटी पर मौजूद था।
"मैं एडवोकेट रोमेश सक्सेना बोल रहा हूँ।"
"यही कहना है ना कि आपके फ्लैट पर मायादास जी कुछ गुण्डों के साथ आये और आपकी बीवी को नंगा कर दिया।"
"त… तुम्हें कैसे मालूम ?"
"वकील साहब, जब तक रेप केस न हो जाये, पुलिस को तंग मत करना, मामूली छेड़छाड़ के मुकदमे हम दर्ज नहीं करते। सॉरी … ।"
फोन कट गया। सीमा अपनी तैयारियों में लग चुकी थी। उसने अपने कपड़े एक सूटकेस में डाले और रोमेश उसे लाख समझाता रहा, मगर सीमा ने एक न सुनी।
"मुझे एक मौका और दो प्लीज।" रोमेश गिड़गिड़ाया।
"एक मौका !" वह बिफरी शेरनी की तरह पलटी,
"तो सुनो, जिस दिन तुम मेरे अकाउंट में पच्चीस लाख रुपया जमा कर दोगे, उस दिन मेरे पास आना, शायद तुम्हें तुम्हारी पत्नी वापिस मिल जाये।"
"पच्चीस लाख? पच्चीस लाख मैं कहाँ से लाऊंगा ? मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी नहीं जी सकता।"
"चोरी करो, डाका डालो, कत्ल करो, चाहे जो करो, पच्चीस लाख मेरे खाते में दिखा दो, सीमा तुम्हें मिल जायेगी, वरना कभी मेरी ओर रुख मत करना, कभी नहीं।"
"क… कब तक ? "
"सिर्फ एक महीना।"
"प्लीज ऐसा न करो, दस जनवरी को तो हमारी शादी की वर्षगांठ है। प्लीज मैं तुम्हें वह अंगूठी ला दूँगा।"
"नहीं चाहिये मुझे अंगूठी।" रोमेश ने बहुत कौशिश की, परन्तु सीमा नहीं रुकी और उसे छोड़कर चली गई। फ्लैट से बाहर रोमेश ने टैक्सी को रोकने की भी कौशिश की, परन्तु सीमा नहीं रुकी। रोमेश हताश सा वापिस फ्लैट में पहुँचा।
रोमेश को ध्यान आया कि नौकर बाथरूम में बेहोश पड़ा है। उसने तुरन्त नौकर पर पानी छिड़का। उसे होश आ गया।
"तू जा कर पीछा कर, देख तो सीमा कहाँ गई है ?"
"क… क्या हो गया मालकिन को साहब ?"
"पता नहीं वह हमें छोड़कर चली गई, जा देख। बाहर देख, टैक्सी कर, कुछ भी कर, उसे बुलाकर ला।"
नौकर नंगे पाँव ही बाहर दौड़ पड़ा। रोमेश के कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्या करे, क्या न करे? उसका होंठ सूखा हुआ था। बायीं आंख के नीचे भी नील का निशान और सूजन आ गई थी, लेकिन इस सबकी तरफ तो उसका ध्यान ही न था। वह सिगरेट पर सिगरेट फूंक रहा था और उसकी अक्ल जैसे जाम हो कर रह गई थी। फिर उसने विजय का नम्बर मिलाया। विजय फोन पर मिल गया।
"विजय बटाला को छोड़ दे, फ़ौरन छोड़ दे उसे।" रोमेश पागलों की तरह बोल रहा था,
"नहीं छोड़ेगा, तो मैं छुड़ा लूँगा उसे। और सुन, तेरे पास पच्चीस लाख रुपया है?" फोन पर बातचीत से ही विजय ने समझ लिया, दाल में काला है।
"मैं आ रहा हूँ।" विजय ने कहा।
''हाँ जल्दी आना, पच्चीस लाख लेकर आना।"
पन्द्रह मिनट बाद ही विजय और वैशाली रोमेश के फ्लैट पर थे। नौकर तब तक खाली हाथ लौट आया था। दरवाजे पर ही उसने विजय को सारी बात समझा दी। अब विजय और वैशाली का काम था, रोमेश को ढांढस बंधाना।
"पुलिस में रिपोट दर्ज करो उसकी।" विजय बोला।
"न…नहीं। नहीं वह कह रहा था, जब तक रेप नहीं होता, कोई मुकदमा नहीं बनता।"
"प्लीज, आपको क्या हो गया सर?" वैशाली के तो आँखों में आंसू आ गये।
"लीव मी अलोन।"
अचानक रोमेश हिस्टीरियाई अंदाज में चीख पड़ा,
"वह मुझे छोड़कर चली गई, तो चली जाये, चली जाये।"
रोमेश बैडरूम में घुसा और उसने दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया।
"मेरे ख्याल से वैशाली, तुम यहीं रहो। भाभी के इस तरह जाने से रोमेश की दिमागी हालत ठीक नहीं है, मैं जरा बान्द्रा थाने होकर जाता हूँ। देखता हूँ कि कौन थाना इंचार्ज है, जो रेप से नीचे बात ही नहीं करता।"
जारी रहेगा.....
Hum to kewal kosis hi kar sakte hai bandhu, ab kis ko kya acha lage kya bura ye apne hath me thodi hai? Kabhi kabhi dusre ko jo cheej achi na lage wo aapko achi bhi lag sakti hai, ye to dekhne aur sochne ke najariye per hai bhaiपढ़ने वालों को अच्छा लिखा ही अच्छा लगता है, चाहे वो सस्पेंस थ्रिलर हो या रोमांस, इसीलिए जो भी लिखे अच्छा लिखें, पाठक सब पढ़ लेते हैं।
Ab seema ki seema sab ko najar aa hi gai hai devi ji, wo bas romesh ko uljha rahi hai or kuch nahi, baaki aapne mere hath me kamal kab dekh liya? Lagta hai yypo error ho gaya aap kahi kalam to na likh rahi thi? khair, thanks for your wonderful review and support dearअमेज़िंग अपडेट. वैसे तो मै अपना दिमाग़ लगाने की बजाय कहानी इंजॉय करने वाली थी. पर सीमा के बदले रवाइये से मुजे लगता है की सीमा जो भी कर रही है वो नाटक है. या तो रमेश को बचाने के लिए. या फिर उसकी कमजोरी हटाने के लिए.
पर कमल आप के हाथ मे है. कहानी कुछ भी हो सकती है.