अपडेट ३
रिया और सुमित्रा दोनों का खाना ख़तम होने को था पर रिया अभी भी थोड़ी सोच में थी पर उसने सोचा की छोडो ना ये सब मुझे तो मेरे फ़ोन से मतलब है, अब तो में मेरी फ्रेंड्स के सामने मस्त शो-ऑफ भी करूंगी और मेरा नया फ़ोन शिवांगी को भी तो दिखाना है।
(शिवांगी रिया की बेस्ट फ्रैंड है, बचपन से दोनों साथ ही है दोनों एक दूरसे के बिना एक पल भी नहीं रह सकती अगर साथ न होतो दोनों की चैट के जरिये बाते चलत ही रहती है)
रिया अपना खाना निपटाके वापिस अपने कमरे में जा रही थी तभी सुमित्रा ने कहा 'बेटा सेटअप करने के लिए मेरे दोनों फ़ोन तो लेती जाओ, अभी तुम्हारे पास टाइम होतो जल्दी से सेटअप कर दो क्युकी शाम में मुझे पलक(सुमित्रा की मौसी की लड़की, उसकी कजिन) के वहा जाना है'
रिया 'ठीक है मॉम', फिर वो सुमित्रा के कमरे में पड़े हुए दोनों फ़ोन लेकर अपने कमरे में चली जाती है और इधर सुमित्रा फिर से सारा काम निपटाने में जूट जाती है।
रिया पहले तो अपने फ़ोन में कुछ बचा हुए सेटअप खतम करती है और फिर मॉम सुमित्रा के नए फ़ोन का सेटअप अपने हाथ लेती है।
एक ऍप के जरिए पहले सुमित्रा के सारे पुराने फोटोज फाइल्स और डाक्यूमेंट्स को नए फ़ोन में शेयर का प्रोसेस स्टार्ट करती है और साथ में कॉन्टेक्ट्स और कॉल हिस्ट्री का गूगल बैकअप लेती है ताकि नए फ़ोन में शेयर करने की बजाये सिर्फ वो पुराना गूगल आईडी डालने सारे कॉन्टेक्ट्स, मेसेजेस और कॉल हिस्ट्री अपने आप ही फ़ोन रिकार्ड्स में शो करने लगेंगे।
आखिर में एक व्हॉटसएप्प ही बचा हुए था रिया ने उसका भी बैकअप उसकी की सिस्टम से स्टार्ट कर दिया था ताकि नए फ़ोन में जब लॉगिन करंगे तो वही से बैकअप सेटअप कर सकते है। रिया ने सभी चीज़ो का बैकअप ले लिया था और जो-जो चीज़े ऐसी थी जिसे शेयर करना था वो शेयर करती जा रही थी।
अभी सारी चीज़े यातो शेयर हो रही थी यतो उसका बैकअप बैकग्राउंड में चल रहा था, रिया के पास अब ये शेयर खतम न हो जाये तब तक कोई काम नहीं था तो उसने मॉम की गैलरी ओपन की और उसमे पुराने फोटोज और उससे जुडी यादों की संस्मरण करने लगी कभी कुछ फोटोज देखके हस पड़ती तो कभी कुछ देखके भावुक हो जाती, इसी बिच व्हॉटसएप्प का नोटिफिकेशन ऊपर से गिरा कोई अननोन नंबर था और मैसेज में सिर्फ किस-इमोजी था।
रिया ने फट से नोटिफिकेशन पे क्लिक करा और व्हॉटसएप्प ओपन हो गया और देखा की मॉम ने भी पहले उनको रिप्लाय दिए हुए थे, रिया ने ऊपर स्क्रॉल किया पर सिर्फ थोड़े ही मैसेज थे, रिया उसे पढ़ने लगी।
मॉम 'आपका गिफ्ट मिला पर ये दो-दो फ़ोन की क्या जरूरत थी'
अननोन 'अरे, तुम्हारा फ़ोन भी तो पुराना हो चूका था'
मॉम 'पुराना ठीक ही चल रहा था, नए की कोई जरूरत नहीं थी'
अननोन 'एक बात बताओ, तुम्हे नया फ़ोन पसंद नहीं आया?'
मॉम 'हाँ बहुत पसंद आया'
अननोन 'फिर, ये सब तुम दोनों की ख़ुशी के लिए हि तो कर रहा हु। चलो मे तुम्हे बाद में कॉल ही करता हु, अभी एक जरुरी मीटिंग है। बाय'
मॉम 'ठीक है, आपके कॉल का इंतेज़ार रहेगा। बाय'
(कुछ घंटे बाद)
अननोन 'किस-इमोजी'
रिया ये सब पढ़ के बहुत हैरान थी उसे समझ नहीं आ रहा था एक तो ये नंबर किसका है क्युकी कोई जाना पहचाना तो लग नहीं रहा था और दोनों की बातो से लग रहा था की एक दूसरे को जानते है और सामने वाला कोई आदमी(मेल) लग रहा था।
मॉम की ये सब बाते और फिर कॉल करना ये सब क्या था, रिया तो कुछ समझ नहीं पा रही थी और ऊपर से वो किस-इमोजी चेरी ऑन धी टॉप के जैसे काम कर रहा था इस से रिया को ऐसा भी लग रहा था की पहले भी चैट हो रखी थी पर पुरानी चैट डिलीट कर दी गयी हुए है।
क्या हुआ, बहुत सारे सवाल, आपके सारे सवाल के जवाब मिलेंगे आने वाले उपडटेस में तो कृपया अपना संयम बनाये रखे और सब अपनी वैल्युएबल कमैंट्स और फीडबैक जरूर प्रदान करे। अभी तो स्टार्ट हुआ है आगे-आगे ढेर सारे एक्ससिटेमेंटस आपकी राह देख रहे हैं।