मुझे आनंद भाई साहब का बरताव बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा । खुशी के माहौल में पुरे परिवार को दुखी कर दिया उन्होंने । अभिषेक ने उस दिन जो कुछ भी किया वह कोई भी खुद्दार भाई करता है । जिसे अपनी मान सम्मान और इज्ज़त प्यारी हो वो चुपचाप सुनकर खिसक नहीं जाता बल्कि उसका सामना करता है
![Folded hands :pray: 🙏](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/1f64f.png)
![Folded hands :pray: 🙏](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/1f64f.png)
![Folded hands :pray: 🙏](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/1f64f.png)
सही तो नहीं किया उन्होंने, लेकिन अभिषेक की लगातार आने वाली शिकायत और उनके समझाने का अभिषेक पर असर न होना इन दोनों बातों ने अभिषेक के एक स्वाभिमानी भाई के नाते उठाया गया कदम भी आनंद जी की नजरों में गलत हो गया।।
मेरी राय में उसने बिल्कुल सही किया ।
मुझे पहले भी वो गलत नहीं लगा । न तो वो कोई नशा करता है । न ही किसी लड़की को छेड़ता है । न ही पलटकर अपने माता-पिता को आंखें दिखाता है ।
उसकी कमजोरी सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में ध्यान नहीं लगाना मात्र है । अगर वो किसी से झगड़ा भी करता है तो बेवजह नहीं करता होगा । बिना कारण के कोई भी झगड़ा नहीं करता । यह कोई भी जवान और गर्म खून वाला लड़का कर सकता है । जिसे गलत पसंद नहीं हो वो चुपचाप नहीं रह सकता ।
अभिषेक ने एक भाई होने के नाते बिल्कुल सही किया। क्योंकि वो दोनों लड़के उसकी बहन के बारे में उल्टा सीधा बोल रहे थे जो किसी भी भाई को बर्दाश्त नहीं होता।
आनंद जी ने बहुत भारी गलती की है । जवान लड़के पर हाथ तो बिल्कुल ही नहीं उठाना चाहिए था । और वैसे भी जो गार्डियन अपने बच्चों पर हाथ उठाते हैं उनसे बच्चे तो बिल्कुल ही नहीं डरते । प्यार और डांट फटकार से ही बच्चों को समझाना चाहिए ।
पांच साल हो गए उसे लापता हुए पर एक बार भी पुलिस थाने में मिसिंग कम्पलेन तक दर्ज नहीं करवाई इन लोगों ने । उसे तलाश करने की कोशिश तक नहीं की गई । पांच साल बाद भी छोटी वाली बहन को भी लगता है कि उसके भाई ने गलत किया था । उसे लगता है जब उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा तब वो स्वयं ही घर आ जायेंगे ।
अभी भी सभी लोग गलतफहमियां पाले बैठे हैं । एकलौता पुत्र और उसके साथ ऐसा रवैया मुझे सरासर ग़लत लगा ।
वो एक आर्टिस्ट था और आर्टिस्ट मेरी नजर में बहुत ही संवेदनशील होते हैं । उसे उसके परिवार वाले पहचान ही न सके ।
गलतियां सभी से हुई हैं। अगर अभिषेक ने गलती की है तो उसके साथ सभी घरवालों ने भी गलती की है। मनीषा ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि सरिता उस समय बहुत दुखी टी और उसके दुःख को दूर करने के लिए उसने ऐसी बात बोली थी वरना वो भी अपने भाई से बहुत प्यार करती है।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट था माही जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
शायद सरिता के शादी के मौके पर वो आए और भाई का फर्ज निभाए !
धन्यवाद आपका महोदय।
अब ये तो आने वाला समय बताएगा कि आगे क्या होने वाला है।
साथ बने रहिए।।