$Chaudhary@
Active Member
- 507
- 550
- 108
एक ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी के प्रति आम लोगों और सिंगल की धारणा जो अक्सर देखी गई है "अच्छा... बोहत के साथ सोई है चालू होगी"(कनखियो में से एक दूसरे की तरफ देखना और कटाक्षपूर्ण मुस्कुराना।) "आप तो ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है आप तो खुले ख्यालात की हैं, तो क्या आप मेरे साथ....!" "ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है तो आसान है,पटा कर काम निकाल लो।" " ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है लाज शर्म की इनको परवाह नहीं होती।" " ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है लड़कों से दोस्ती कर सकती है।" "ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है बुरा नहीं मानती, जो चाहे कह दो।"आदि आदि। प्यारे दोस्तों आप की जानकारी के अनुसार सच है कि हम ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है खुले ख्यालात की होती हैं मगर ध्यान रखें प्रेम और वासना में अंतर भी भली-भांति जानती है हम। खुले ख्यालात और खुले कपड़ों में बहुत फर्क होता है। इस अंतर को समझना होगा अन्यथा मुश्किल में दिखाई दोगे।खुले विचार होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वो आपके लिए अपने कपड़े उतार देगी। ब्रॉडमाइंड और कपल की पत्नी है वेश्या नहीं होती है जो आपका मन बहलाने को कुछ भी करेंगी। हम भी उतनी ही पवित्र हैं जितनी आपकी पत्नी मां और बहन है बस फर्क इतना है कि हम ईमानदारी से अपने पति की मर्जी से सेक्स एंजॉय करते हैं और आपके परिवार की ओर से चोरी चुपके और मर्दों के साथ बेईमानी करके दूसरों के साथ इंजॉय करती है और चीन को इंजॉय करने का मौका परिस्थिति वश नहीं मिल पाता वह मन मार के रह जाती है या मन ही मन दूसरों के साथ संभोग करती हैं। हम जिंदगी में खुलकर जीती हैं इसलिए हमारे विचार और व्यवहार देखने में अन्य स्त्रियों से भिन्न होंगे। हमारे न्यू डोर सेमीन्यूड फोटो देखकर इससे यह अंदाजा नहीं लगाया जाए कि इसके साथ जो चाहे कर लो। स्वैपिंग लाइफ ने हमारे भीतर एक नई संस्कृति विकसित की है हमें जीवन को समग्र रूप से जीने की कला दी है।हम जब मित्रों से बात कर रही होती हैं तब हमें इतना ही ध्यान होता है कि ये सब मित्र हैं बगैर किसी लिंग भेद के हम खुल कर बात करती हैं।हंसती है, गाती हैं,प्रेम उमड़ पड़ा तो गले लगा ले है। ऐसे में आप की दृष्टि हमारे स्तनो पर है आप की दृष्टि योनांगो को छूने पर है तो दोष हम नहीं है दोष तुम्हारी सोच का है लगता है कि आप ने स्त्री के स्वतंत्र अस्तित्व को अभी तक स्वीकार नहीं किया है। स्त्री आप के लिए सिर्फ योनि से ज्यादा कुछ भी नहीं है। आप का मानसिक स्तर सिर्फ और सिर्फ सैक्स पर आकर रुक गया है। हम सब खुले विचार वाली औरतें हैं इसका यह मतलब नहीं कि हम सबके लिए कपड़े खोल देते हैं। हमारी अपनी पसंद होती है और हम अपनी पसंद से इंजॉय करती हैं और यह हाथ हमको हमारे पति ने दिया है। ओपन माइंड महिला और वैश्या में फर्क करना सीखो