हम अंकित उर्फ ए. पी. साहब को इस अंडरवर्ल्ड का खुदा माने बैठे थे , जीता जागता मौत का सौदागर मान रहे थे , मर्चेंट ऑफ डेथ की पदवी से नवाज रहे थे , पर डेमन साहब ने कुछ और ही हकीकत बयां कर दी ।
डेमन के अनुसार अंडरवर्ल्ड का एक डाॅन हैरिस का ए. पी. साहब पर रहम कृपा है जिस की वजह से वह उनके कोप दृष्टि से बाहर कर दिए गए है । मतलब हैरिस साहब की हस्ती ए. पी. साहब से ऊंची है ।
डेमन साहब के ही अनुसार एक और डाॅन मार्क साहब भी ए. पी. साहब से ऊंची हैसियत रखते है जिन के साथ ए. पी. साहब फिलहाल कोई बैर भाव नही रखना चाहते है ।
डेमन साहब के एक और कथन पर विश्वास करें तो एक लड़की - ट्रेसी - भी ए. पी. साहब पर भारी पड़ती है ।
गौरतलब यह है कि ए. पी. साहब ने डेमन के किसी भी बात पर आपत्ति नही जताई । इसका मतलब डेमन की बातें सौ फीसदी सच है ।
यह रहस्योद्घाटन वास्तव मे अचरजपूर्ण है ।
युरी ओलेग को केंद्र मे रखकर ए. पी. साहब और डेमन की इस गोपनीय मिटिंग के दौरान ए पी साहब ने इस बात को फिर से दोहराया कि वह अभी शस्त्र नही उठाना चाहते है । उन्होने बासुदेव कृष्ण की तरह प्रतिज्ञा कर रखी है कि वह शस्त्र नही उठायेंगे ।
पहले इस बात को हमने कभी गंभीरता से नही लिया था पर यह अब वास्तव मे हकीकत लग रहा है ।
ए. पी. साहब का 3.0 वर्सन और अहिंसा का पुजारी ; यह अकल्पनीय है , यह हमारे पेट मे डाइजेस्ट नही हो रहा है ।
अवश्य इस बात का मतलब उनके गुप्त एजेंडे से होना चाहिए ।
आखिर क्या है वह गुप्त एजेंडा ?
एक ऐसा एजेंडा जो ए. पी. साहब के हाथ पांव बांध दिए है ! ऐसा एजेंडा जो उनके लिए लीग और संगठन से भी ऊपर है !
ऐसा एजेंडा जो ए. पी. साहब को बार-बार झूठ बोलने के लिए विवश कर रहा है !
ए. पी. भाई , इस गुप्त रूप से तैयार हो रहे खिचड़ी के प्रसाद का वितरण हम रीडर्स को भी कराएं !
अकेले अकेले खाने से बदहजमी हो जायेगी ।
खुबसूरत अपडेट ए. पी. भाई ।