- 28,245
- 66,118
- 304
Lauta de?Shaandar jabardast Romanchak Update![]()
![]()
Shefali ke sath achha hi hota raha hai island pe to shayad yah ped bhi uski aankhon ki roshni lauta de![]()

Lauta diya sir



Thank you very much for your valuable review bhai

Click anywhere to continue browsing...
Lauta de?Shaandar jabardast Romanchak Update![]()
![]()
Shefali ke sath achha hi hota raha hai island pe to shayad yah ped bhi uski aankhon ki roshni lauta de![]()
Aage-2 inka safer aur bhi khatarnaak hone wala hai mitraबहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
चलो शेफाली के आंख की रोशनी वापस आ गयी वो भी पौराणिक पेड नयनतारा के फल से
अब वेगा को जोडियाक घडी मिल गयी तो देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार और रहस्यमयी अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Abhi maja aayega na bhiduBhut hi badhiya update
To jesa socha tha ki us nayantara naam ke ped ne shaifali ki aankhe thik kar di
Suyash ki baato se pata chalta hai ki use uske dadaji ne kahaniyo me is ped ke bare me bataya tha
Vega ko bhi yugaka ke dwara bheji gayi jodiac watch mil gayi
पंडित जी ने संकेत दे दिए है कि ' सम्राट ' के कम से कम चार यात्री जीवित रहेंगे । वह चार भाग्यवान यात्री हैं - शैफाली , राइटर साहब के लख्ते जिगर सुयश साहब , और इस कहानी के ताजा ताजा बने हीरो - हीरोइन एलेक्स और क्रिस्टी ।
बाकी लोग का पिंड दान पंडित जी कर ही देंगे और वह भी पुरे मंत्रोच्चार के साथ ।
इस मायावन , इस मायावी संसार ,इस मायाजाल , इस तिलिस्म मे कुछ भी हो जाए वह कम ही है । पग पग पर अजीबोगरीब और अनहोनी जैसी चीजें घटित हो रही है । इसलिए क्रिस्टी के डुप्लीकेट का पाया जाना हैरान करने वाली बात नही लगी ।
जेनिथ मैडम का राम नाम सत्य होना ही है । उसे भले ही कुछ दिनों तक जीने का अवसर प्राप्त हो गया हो पर उस बेचारी का भी बलि अंततः ले ही लिया जायेगा ।
खैर , इस मायामय तिलिस्म पर हो रहे हर एक घटनाक्रम , हर एक मौत पर हम दुख ही व्यक्त कर सकते हैं ।
देखते है इस बार किस व्यक्ति का टिकट कटता है !
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट शर्मा जी ।
nice update
intezaar rahega next update ka Raj_sharma bhai....
कुछ भी कहने / लिखने से पहले ये कहना बहुत आवश्यक है कि आपकी कल्पना शक्ति बहुत गज़ब की है।
भाई वाह! क्या दुनिया रच दी है आपने! इसीलिए पढ़ने में भी रूचि आती है।
इतने सारे पात्रों को साथ ले कर, अलग अलग समानांतर समय में अलग अलग वृत्तांत लिखना -- यह कठिन कार्य है (कम से कम मैं नहीं कर पाता)!
अब अगर कहानी की घटनाओं की बात करें, तो फिलहाल क्या ही कहें? बहुत पहले एक अंग्रेजी सीरियल देखा था - लॉस्ट!
यह द्वीप उस सीरियल के द्वीप की याद दिला देता है।
उधर जेम्स और विल्मर एक अलग ही तिलिस्म में प्रविष्ट हो गए हैं। कहीं ये द्वीप और वो बर्फ़ के नीचे दबा हुआ (जो भी कुछ है वो) दोनों आपस में (physically) जुड़े तो नहीं हैं?
बातें आगे साफ़ तो होंगी ही। रोचक रहेगा कि कैसे!
बेहद उम्दा लेखन!!
काला नाग भाई को भी यही सुझाव दिया था मैंने, और आपको भी देता हूँ -- कोई बढ़िया सा लम्बा उपन्यास लिख कर छपवाओ भाई।
आज कल तो इस काम में तरक़्क़ी और प्रसिद्धि भी है![]()
बहुत ही शानदार और लाज़वाब अपडेट है सुयश के टैटू का तो राज खुल गया लेकिन एक और राज सामने आ गया सबकी हैप्पी न्यू ईयर की जगह bad न्यू ईयर हो गई शैफाली के पास एक सिक्का मिला है वह शैफाली के पास कौन व क्यों रख के गया है जिसका पता किसी को भी नहीं है अल्बर्ट के हिसाब से यह सिक्का अटलांटिस सभ्यता का है ये सच हो सकता है और शैफाली का उनके साथ कुछ तो संबंध हो सकता है???
Aaj sabhi naye updates ka review likhta hu
Nice update....
शेफाली का पांचवीं इंद्री वापस आने वाली है। बधाई हो गाइस![]()
Bhai kya story hai sala her update ke sath suspense badta ja rha hai keep it up
Aagya bhai
Itminaan se update read kro itna time nahi mil paa raha tha bhai
Awesome update
Shefali ki aankhe vapish aa gayi
Bahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai.....
Nice and beautiful update.....
Hmm toh sabka andaza sahi nikla.. shefali ki ankhein theek ho gayi.
Us himalay ki jadibooti wale ped Nayantara
ki wajah se.
Lekin ab sochnewali baat yeh hai ki ab jab shefali dekhne lagi hai toh kya uski shravan shakti
aur gandh ki parakh
utni hi tez rahegi?
Aur Shefali ka iss arka dweep se kya nata hai?
Aur dusri taraf Vega ne Zodiacghadi pehen li hai. dekhte hai ab water park
mei kya action hota hai..
Badhiya update bhai
Chalo akhirkar shefali ki ankhen thik ho gayi ek gift diya is dwip ne use kise ke sath chahe achha hua ya na hia ho lekin shefali ke sath to abhi tak is dwip oer achha hi hua ha or nayantara ka matlab bhi samajh aa gaya waise nayantara ka or bhi matlab hota ha jaise अत्यंत प्रिय, दुलारा, प्रिय संतान. Or ye ek ladki ka naam bhi ha or jaise halat han ye naam shefali per sut bhi karta ha kyonki abhi tak halaton ko dekhker to yahi lagta ha ki ye dwip bhi shefali ko chahta ha ab ye kyon ha iska pata nahin
Or vega ko mil chuki ha watch me to bhai isko omnitrixhi kahunga is story ka susri ka waise hi lagta ha or aliens bhi fit han dekhte han pehle kisme transform hota ha vega or vinas per mujhe doubt ha kahin wo dusri jati ki koi jasus to nahin
nice update
Bahut hi shandar update he Raj_sharma Bhai,
Jaisa socha tha, vaisa hi hua........
Shaifali ki aankho ki roshni wapis aa gayai Nayantara ki madad se..........
Vega ko Yugaka ke dwara bheji gayi zodiac watch mil gayi..........
Abhi to vo use sirf ek common smart watch samajh raha...........lekin aane wale samay me vo iske bahut hi kaam ane wali he..........
Keep rocking Bro
Lovely update mayavi ped ne Shefali ko bhi samohit kar diya kya baat hai??
Ye ped toh bada kaam ka nikla isne Shefali ki aankh par hi prahar kar diya aur koi jagah nahi mila use apna fruit juice dene ke liye.
Shaandar jabardast Romanchak Update![]()
![]()
Shefali ke sath achha hi hota raha hai island pe to shayad yah ped bhi uski aankhon ki roshni lauta de![]()
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
चलो शेफाली के आंख की रोशनी वापस आ गयी वो भी पौराणिक पेड नयनतारा के फल से
अब वेगा को जोडियाक घडी मिल गयी तो देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार और रहस्यमयी अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Bhut hi badhiya update
To jesa socha tha ki us nayantara naam ke ped ne shaifali ki aankhe thik kar di
Suyash ki baato se pata chalta hai ki use uske dadaji ne kahaniyo me is ped ke bare me bataya tha
Vega ko bhi yugaka ke dwara bheji gayi jodiac watch mil gayi
Nice and superb update#70.
चैपटर-5 (शलाका मंदिर)
(8 जनवरी 2002, मंगलवार, 12:30, मायावन, अराका द्वीप)
सूर्य अब सिर पर चढ़ आया था। पर कोई रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। सभी विचित्र से पेड़-पौधो को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीठ पर लदे बैग को सभी आदमी बारी-बारी से उठा रहे थे।
सुबह से दोपहर होने को आ गयी थी मगर कोई भी विचित्र घटना नहीं घटी थी।
“लगता है इस जंगल का कहीं अंत नहीं है?" जॉनी ने अपने होंठ पर जीभ फिराते हुए कहा- “कहीं चलते-चलते ही ना मर जाएं।"
“मर जा!" जैक ने मजा लेते हुए कहा- “वैसे भी अब तेरी जिंदगी में रखा क्या है?"
“खोपड़ी मत चाट।" जॉनी अब थोड़ा झुंझला कर बोला- “एक तो वैसे ही शराब ना मिलने से मेरे तो सिर में दर्द भी होने लगा है, जी चाहता है किसी पत्थर पर अपना सिर मार लूं।"
“ये आइिडया भी बुरा नहीं है। जा पत्थर मार कर फोड़ ले अपना सिर।" जैक तो जैसे जॉनी के पीछे ही पड़ गया था- “थोड़ा खून निकलते ही तुझे शांति मिल जायेगी।"
यह सुनते ही जॉनी ने सच में रास्ते में पड़ा एक पत्थर उठा लिया।
“अरे-अरे, क्या कर रहा है नशेड़ी?" जैक ने जॉनी को पत्थर उठाते देख चीख कर कहा- “मैं तो मजाक कर रहा था। तू इसे सच समझ बैठा क्या?"
“मैं कौन सा सीरियस हुं।" जॉनी ने भी ‘ही-ही’ करते हुए अपने दाँत चमकाये।
यह कहकर जॉनी ने पत्थर को पास के एक पेड़ पर जोर से मार दिया। पेड़ पर जहां पत्थर लगा था अचानक एलेक्स की निगाह उधर गई।
“यह तीर का निशान कैसा?" एलेक्स ने सबका ध्यान पेड़ पर उस निशान की ओर ले जाते हुए कहा।
एलेक्स के शब्द सुन अब सबकी निगाह उस पेड़ पर गयी। पेड़ पर सफेद रंग से एक तीर का निशान बना दिखाई दे रहा था। यह देख सभी पेड़ के पास पहुंच गये।
वह सफेद तीर का निशान बांयी तरफ जाने का इशारा कर रहा था। उस तीर के निशान के नीचे कुछ ना समझ में आने वाली कूट भाषा में लिखा भी था।
कूट भाषा को देख सभी की निगाहें स्वतः शैफाली की ओर चली गयी।
“क्या तुम इन निशानो को भी जानती हो शैफाली?" सुयश ने शैफाली की ओर देखते हुए पूछा।
“हां कैप्टन अंकल। मैं तीर के नीचे लिखी भाषा को पढ़ सकती हुं।" शैफाली ने पेड़ की ओर देखते हुए कहा- “इस पर लिखा है- “शलाका मंदिर!“
“शलाका मंदिर!“ सभी ने मन ही मन बुदबुदाया।
“लगता है इस द्वीप पर रहने वाले लोगों की देवी का नाम शलाका है।“ क्रिस्टी ने कहा- “और यह तीर बताता है की अवश्य ही आगे कहीं पर देवी शलाका का मंदिर है।“
“फ़िर तो हमें अवश्य ही उस दिशा में चलना चाहिए।“ अल्बर्ट ने कहा- “शायद वहां पर कोई इंसान भी हमें मिल जाए? और उसे इस द्वीप से निकलने का कोई रास्ता भी पता हो?“
अल्बर्ट की बात सभी को सही लगी अतः वह सभी उस तीर की दिशा में चल दिये।
सभी सावधानीपूर्वक इधर-उधर देखते हुए अपने कदम बढ़ा रहे थे।
“वो देखो सामने।“ जेनिथ ने सभी को एक दिशा की ओर इशारा करते हुए कहा- “वहां पर एक और तीर बना है। वह तीर भी पिछले वाले तीर के जैसा ही है।"
जेनिथ की बात सुनकर सभी की निगाहें सामने बने तीर की ओर गयी। सभी लोग दूसरे बने तीर के हिसाब से फ़िर से मुड़ गये।
ये सभी इस बात से बेखबर थे की एक रहस्यमय साया काफ़ी देर से इनका पीछा कर रहा था जो निश्चय ही युगाका का था।
युगाका के चलने से, उसके पैरों से बिल्कुल भी आवाज नही हो रही थी।
रास्ते में कई और तीर के निशान मिले जिसका पीछा करते हुए सभी लोग एक विशालकाय मंदिर के पास पहुंच गये।
मंदिर इतना विशालकाय था कि उसे पूरा घूमने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता। मंदिर सुनहरे पत्थर और धातु से बना था।
ऐसा लग रहा था जैसे किसी विशालकाय पहाड़ को काटकर वह मंदिर बनाया गया था।
दूर से देखने पर मंदिर की बनावट लगभग किसी हि..दू मंदिर के जैसी लग रही थी।
मंदिर के मुख्य मंडप के शीर्ष पर नटराज का एक चित्र उकेरा था। मुख्य मंडप के अगल-बगल 2 विशाल आदमकद मूर्तियाँ लगी थी।
मंदिर के पिछले हिस्से में 2 धातुओं के विशालकाय खंभे बने थे, जिन पर विचित्र सी आकृतियां बनी थी
और अजीब सी भाषा में कुछ लिखा हुआ था।
मंदिर के मुख्य मंडप में जाने के लिये लगभग 25 सीढ़ियाँ बनी हुई थी।
“यह तो कोई हि..दू मंदिर लग रहा है?" सुयश ने मंदिर को देखते हुए कहा- “और इसकी बनावट से लग रहा है की यह सैकडो साल पुराना है। इतना प्राचीन और भव्य मंदिर किसने इस जंगल में बनवाया होगा?"
सभी चमतकृत होकर इस भव्य मंदिर को निहार रहे थे।
“तो क्या देवी शलाका कोई हिं..दू देवी है?" जेनिथ ने सुयश की ओर देखते हुए पूछ लिया- “परंतु यह मंदिर तो भारत से हजारों किलोमीटर दूर है।"
“इंडिया की सभ्यता भी हजारो साल पुरानी है, हो सकता है इस द्वीप पर पहले कोई इंडियन रहता हो?" अल्बर्ट ने कहा।
सुयश ने अपने जूतों को सीढ़ियो के नीचे ही उतारा और नंगे पैर ही सीढ़ियाँ चढ़ने लगा। सुयश को ऐसा करते देख सभी ने अपने जूते सीढ़ियो के नीचे ही उतार दिये और सुयश के पीछे-पीछे चल पड़े।
मंदिर का मुख्य मंडप काफ़ी ऊंचा बना था। मुख्य मंडप के बीच का भाग, एक 10 मीटर त्रिज्या के घेरे में, 7 ऊंचे-ऊंचे स्तंभो से घिरा था। उन सातों खंभो पर एक-एक योद्धा का चित्र बना था। हर योद्धा अपने हाथो में एक खतरनाक अस्त्र पकड़े हुए था।
उन खंभो के बीचोबीच में एक पत्थर का चबूतरा बना था, जिस पर एक 6 फुट ऊंची संगमरमर की किसी देवी की प्रतिमा लगी थी।
उस प्रतिमा के चारो तरफ 7 फुट ऊंचे गोलाकार आकृती में पेड़ लगे थे, जो चारो तरफ से प्रतिमा के ऊपर झुके हुए थे। पेड़ो के ऊपर झुके होने की वजह से उस प्रतिमा का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था।
शैफाली पहले घूम-घूम कर खंभे पर बने योद्धाओ को देखने लगी।
“ये कैसे योद्धा है ? और इन खंभो पर क्या लिखा है शैफाली?" अल्बर्ट ने शैफाली की ओर देखते हुए पूछा।
“देवी शलाका के 7 भाई है। हर एक खंभा एक भाई का प्रतीक है।" शैफाली ने खंभो की ओर देखते हुए कहा- “और हर एक भाई के पास एक तत्व की शक्ति है।"
“पर यह तो 7 है। हमने तो सिर्फ पंच-तत्व के बारे में सुन रखा है, यह बाकी के 2 तत्व क्या है?" सुयश ने शैफाली से पूछा।
“यह पहले भाई का खंभा है। इस भाई का नाम ‘इवान’ है, इसके पास ‘अग्नि’ की शक्तियां है।" शैफाली ने पहले खंभे की ओर देखते हुए कहा।
सभी की नजर उस खंभे की ओर गयी, जिस पर इवान कोई अग्नि का हथियार हाथ में पकड़े दिखाई दे रहा था। इसके बाद शैफाली दूसरे खंभे के पास जाकर खड़ी हो गयी और सबके पास आने का इंतजार करने लगी।
“यह देवी शलाका का दूसरा भाई ‘ओरियन’ है, इसके पास ‘वायु’ की शक्तियां है।" यह बोल शैफाली किसी गाइड की तरह तीसरे खंभे के पास पहुंच गयी।
सभी फ़िर से शैफाली के पास आ गये।
“यह तीसरा भाई ‘डोरिक्स’ है, इसके पास ‘जल’ की शक्तियां है, फ़िर चौथा भाई ‘कैलीक्स’ है, जिसके पास ‘पृथ्वी’ की शक्तियां है, फ़िर पांचवे भाई का नाम ‘नेरिस’ है, जिसके पास ‘आकाश’ की शक्तियां है, फ़िर छठा भाई ‘डेल्फी’ जिसके पास ‘ध्वनि’ की शक्तियां है और आख़िर में सातवां भाई ‘नियो’ जिसके पास ‘प्रकाश’ की शक्तियां है।"
सभी मंत्रमुग्ध से शैफाली के शब्द सुनते हुए खंभो को देख रहे थे।
उधर मंदिर के द्वार पर छिपा युगाका भी आश्चर्य से शैफाली को खंभो पर लिखी विवरण को पढ़ते हुए देख रहा था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि शैफाली ‘एरकान’ भाषा को कैसे पढ़ सकती है? वो तो ‘अटलांटियन’ है ही नहीं।"
“अच्छा तो यहां पर ‘ध्वनि’ और ‘प्रकाश’ को 2 तत्व और माना गया है।" सुयश ने कहा।
“इसका मतलब सामने चबूतरे पर खड़ी प्रतिमा जरूर शलाका की होगी? जिसे सातो भाइयो ने अपने बीच सुरक्षित रखा है।" क्रिस्टी ने मंदिर के बीच में खड़ी प्रतिमा को देखते हुए कहा।
अब सभी का ध्यान उस प्रतिमा की ओर गया। जो आधा पेड़ से ढकी होने की वजह से नजर नहीं आ रही थी।
“कैप्टन, जरा ध्यान दीजिये।" ब्रेंडन ने कहा- “उस प्रतिमा तक जाने के रास्ते में जमीन पर 7 वर्गाकार
सफेद पत्थर है। कहीं ये भी सात भाइयो के प्रतीक तो नहीं है?"
सुयश ने ध्यान से उन पत्थरो को देखा और कुछ सोचने के बाद पहले पत्थर पर कदम रख दिया।
सुयश के पहले पत्थर पर पैर रखते ही पहला पत्थर बैंगनी रंग से चमकने लगा और इसी के साथ पहले भाई ‘इवान’ का खंभा भी बैंगनी रंग का हो गया।
इसी के साथ उस खंभे से एक बैंगनी रंग की किरण निकली और शलाका की प्रतिमा को घेरे एक पेड़ पर पड़ी। रोशनी के पड़ते ही प्रतिमा के पास लगा वह पेड़ सीधा हो गया। उस पेड़ पर अब बैंगनी रंग के फूल दिखाई देने लगे।
यह देखकर असलम चीख उठा- “रुक जाइये कैप्टन। मुझे यहां पर कोई खतरा दिख रहा है? अब आप आगे मत बढिये।"
“असलम सर सही कह रहे है कैप्टन।" ब्रेंडन ने भी असलम की बात में अपनी सहमित जताई-
“आप वापस आ जाइये।"
सबको चिल्लाते देख सुयश ने अपना कदम पीछे की तरफ करना चाहा, सुयश का पैर पत्थर से उठा तो पर वह पीछे की तरफ नहीं गया। यह देख सुयश ने थोड़ा और ताकत लगायी, पर नतीजा वही रहा। सुयश पीछे ना जा सका।
“प्रोफेसर, मैं पीछे नहीं आ पा रहा।" सुयश ने अल्बर्ट की ओर देखते हुए कहा- “शायद यहां कोई ऐसी अदृश्य ताकत है जो मुझे पीछे नहीं जाने दे रही है।"
जारी रहेगा________![]()
सुयश और उनकी टीम इस द्वीप पर 2002 वर्ष के दौरान शलाका के मंदिर मे पहुंचे ।#70.
चैपटर-5 (शलाका मंदिर)
(8 जनवरी 2002, मंगलवार, 12:30, मायावन, अराका द्वीप)
सूर्य अब सिर पर चढ़ आया था। पर कोई रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। सभी विचित्र से पेड़-पौधो को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीठ पर लदे बैग को सभी आदमी बारी-बारी से उठा रहे थे।
सुबह से दोपहर होने को आ गयी थी मगर कोई भी विचित्र घटना नहीं घटी थी।
“लगता है इस जंगल का कहीं अंत नहीं है?" जॉनी ने अपने होंठ पर जीभ फिराते हुए कहा- “कहीं चलते-चलते ही ना मर जाएं।"
“मर जा!" जैक ने मजा लेते हुए कहा- “वैसे भी अब तेरी जिंदगी में रखा क्या है?"
“खोपड़ी मत चाट।" जॉनी अब थोड़ा झुंझला कर बोला- “एक तो वैसे ही शराब ना मिलने से मेरे तो सिर में दर्द भी होने लगा है, जी चाहता है किसी पत्थर पर अपना सिर मार लूं।"
“ये आइिडया भी बुरा नहीं है। जा पत्थर मार कर फोड़ ले अपना सिर।" जैक तो जैसे जॉनी के पीछे ही पड़ गया था- “थोड़ा खून निकलते ही तुझे शांति मिल जायेगी।"
यह सुनते ही जॉनी ने सच में रास्ते में पड़ा एक पत्थर उठा लिया।
“अरे-अरे, क्या कर रहा है नशेड़ी?" जैक ने जॉनी को पत्थर उठाते देख चीख कर कहा- “मैं तो मजाक कर रहा था। तू इसे सच समझ बैठा क्या?"
“मैं कौन सा सीरियस हुं।" जॉनी ने भी ‘ही-ही’ करते हुए अपने दाँत चमकाये।
यह कहकर जॉनी ने पत्थर को पास के एक पेड़ पर जोर से मार दिया। पेड़ पर जहां पत्थर लगा था अचानक एलेक्स की निगाह उधर गई।
“यह तीर का निशान कैसा?" एलेक्स ने सबका ध्यान पेड़ पर उस निशान की ओर ले जाते हुए कहा।
एलेक्स के शब्द सुन अब सबकी निगाह उस पेड़ पर गयी। पेड़ पर सफेद रंग से एक तीर का निशान बना दिखाई दे रहा था। यह देख सभी पेड़ के पास पहुंच गये।
वह सफेद तीर का निशान बांयी तरफ जाने का इशारा कर रहा था। उस तीर के निशान के नीचे कुछ ना समझ में आने वाली कूट भाषा में लिखा भी था।
कूट भाषा को देख सभी की निगाहें स्वतः शैफाली की ओर चली गयी।
“क्या तुम इन निशानो को भी जानती हो शैफाली?" सुयश ने शैफाली की ओर देखते हुए पूछा।
“हां कैप्टन अंकल। मैं तीर के नीचे लिखी भाषा को पढ़ सकती हुं।" शैफाली ने पेड़ की ओर देखते हुए कहा- “इस पर लिखा है- “शलाका मंदिर!“
“शलाका मंदिर!“ सभी ने मन ही मन बुदबुदाया।
“लगता है इस द्वीप पर रहने वाले लोगों की देवी का नाम शलाका है।“ क्रिस्टी ने कहा- “और यह तीर बताता है की अवश्य ही आगे कहीं पर देवी शलाका का मंदिर है।“
“फ़िर तो हमें अवश्य ही उस दिशा में चलना चाहिए।“ अल्बर्ट ने कहा- “शायद वहां पर कोई इंसान भी हमें मिल जाए? और उसे इस द्वीप से निकलने का कोई रास्ता भी पता हो?“
अल्बर्ट की बात सभी को सही लगी अतः वह सभी उस तीर की दिशा में चल दिये।
सभी सावधानीपूर्वक इधर-उधर देखते हुए अपने कदम बढ़ा रहे थे।
“वो देखो सामने।“ जेनिथ ने सभी को एक दिशा की ओर इशारा करते हुए कहा- “वहां पर एक और तीर बना है। वह तीर भी पिछले वाले तीर के जैसा ही है।"
जेनिथ की बात सुनकर सभी की निगाहें सामने बने तीर की ओर गयी। सभी लोग दूसरे बने तीर के हिसाब से फ़िर से मुड़ गये।
ये सभी इस बात से बेखबर थे की एक रहस्यमय साया काफ़ी देर से इनका पीछा कर रहा था जो निश्चय ही युगाका का था।
युगाका के चलने से, उसके पैरों से बिल्कुल भी आवाज नही हो रही थी।
रास्ते में कई और तीर के निशान मिले जिसका पीछा करते हुए सभी लोग एक विशालकाय मंदिर के पास पहुंच गये।
मंदिर इतना विशालकाय था कि उसे पूरा घूमने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता। मंदिर सुनहरे पत्थर और धातु से बना था।
ऐसा लग रहा था जैसे किसी विशालकाय पहाड़ को काटकर वह मंदिर बनाया गया था।
दूर से देखने पर मंदिर की बनावट लगभग किसी हि..दू मंदिर के जैसी लग रही थी।
मंदिर के मुख्य मंडप के शीर्ष पर नटराज का एक चित्र उकेरा था। मुख्य मंडप के अगल-बगल 2 विशाल आदमकद मूर्तियाँ लगी थी।
मंदिर के पिछले हिस्से में 2 धातुओं के विशालकाय खंभे बने थे, जिन पर विचित्र सी आकृतियां बनी थी
और अजीब सी भाषा में कुछ लिखा हुआ था।
मंदिर के मुख्य मंडप में जाने के लिये लगभग 25 सीढ़ियाँ बनी हुई थी।
“यह तो कोई हि..दू मंदिर लग रहा है?" सुयश ने मंदिर को देखते हुए कहा- “और इसकी बनावट से लग रहा है की यह सैकडो साल पुराना है। इतना प्राचीन और भव्य मंदिर किसने इस जंगल में बनवाया होगा?"
सभी चमतकृत होकर इस भव्य मंदिर को निहार रहे थे।
“तो क्या देवी शलाका कोई हिं..दू देवी है?" जेनिथ ने सुयश की ओर देखते हुए पूछ लिया- “परंतु यह मंदिर तो भारत से हजारों किलोमीटर दूर है।"
“इंडिया की सभ्यता भी हजारो साल पुरानी है, हो सकता है इस द्वीप पर पहले कोई इंडियन रहता हो?" अल्बर्ट ने कहा।
सुयश ने अपने जूतों को सीढ़ियो के नीचे ही उतारा और नंगे पैर ही सीढ़ियाँ चढ़ने लगा। सुयश को ऐसा करते देख सभी ने अपने जूते सीढ़ियो के नीचे ही उतार दिये और सुयश के पीछे-पीछे चल पड़े।
मंदिर का मुख्य मंडप काफ़ी ऊंचा बना था। मुख्य मंडप के बीच का भाग, एक 10 मीटर त्रिज्या के घेरे में, 7 ऊंचे-ऊंचे स्तंभो से घिरा था। उन सातों खंभो पर एक-एक योद्धा का चित्र बना था। हर योद्धा अपने हाथो में एक खतरनाक अस्त्र पकड़े हुए था।
उन खंभो के बीचोबीच में एक पत्थर का चबूतरा बना था, जिस पर एक 6 फुट ऊंची संगमरमर की किसी देवी की प्रतिमा लगी थी।
उस प्रतिमा के चारो तरफ 7 फुट ऊंचे गोलाकार आकृती में पेड़ लगे थे, जो चारो तरफ से प्रतिमा के ऊपर झुके हुए थे। पेड़ो के ऊपर झुके होने की वजह से उस प्रतिमा का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था।
शैफाली पहले घूम-घूम कर खंभे पर बने योद्धाओ को देखने लगी।
“ये कैसे योद्धा है ? और इन खंभो पर क्या लिखा है शैफाली?" अल्बर्ट ने शैफाली की ओर देखते हुए पूछा।
“देवी शलाका के 7 भाई है। हर एक खंभा एक भाई का प्रतीक है।" शैफाली ने खंभो की ओर देखते हुए कहा- “और हर एक भाई के पास एक तत्व की शक्ति है।"
“पर यह तो 7 है। हमने तो सिर्फ पंच-तत्व के बारे में सुन रखा है, यह बाकी के 2 तत्व क्या है?" सुयश ने शैफाली से पूछा।
“यह पहले भाई का खंभा है। इस भाई का नाम ‘इवान’ है, इसके पास ‘अग्नि’ की शक्तियां है।" शैफाली ने पहले खंभे की ओर देखते हुए कहा।
सभी की नजर उस खंभे की ओर गयी, जिस पर इवान कोई अग्नि का हथियार हाथ में पकड़े दिखाई दे रहा था। इसके बाद शैफाली दूसरे खंभे के पास जाकर खड़ी हो गयी और सबके पास आने का इंतजार करने लगी।
“यह देवी शलाका का दूसरा भाई ‘ओरियन’ है, इसके पास ‘वायु’ की शक्तियां है।" यह बोल शैफाली किसी गाइड की तरह तीसरे खंभे के पास पहुंच गयी।
सभी फ़िर से शैफाली के पास आ गये।
“यह तीसरा भाई ‘डोरिक्स’ है, इसके पास ‘जल’ की शक्तियां है, फ़िर चौथा भाई ‘कैलीक्स’ है, जिसके पास ‘पृथ्वी’ की शक्तियां है, फ़िर पांचवे भाई का नाम ‘नेरिस’ है, जिसके पास ‘आकाश’ की शक्तियां है, फ़िर छठा भाई ‘डेल्फी’ जिसके पास ‘ध्वनि’ की शक्तियां है और आख़िर में सातवां भाई ‘नियो’ जिसके पास ‘प्रकाश’ की शक्तियां है।"
सभी मंत्रमुग्ध से शैफाली के शब्द सुनते हुए खंभो को देख रहे थे।
उधर मंदिर के द्वार पर छिपा युगाका भी आश्चर्य से शैफाली को खंभो पर लिखी विवरण को पढ़ते हुए देख रहा था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि शैफाली ‘एरकान’ भाषा को कैसे पढ़ सकती है? वो तो ‘अटलांटियन’ है ही नहीं।"
“अच्छा तो यहां पर ‘ध्वनि’ और ‘प्रकाश’ को 2 तत्व और माना गया है।" सुयश ने कहा।
“इसका मतलब सामने चबूतरे पर खड़ी प्रतिमा जरूर शलाका की होगी? जिसे सातो भाइयो ने अपने बीच सुरक्षित रखा है।" क्रिस्टी ने मंदिर के बीच में खड़ी प्रतिमा को देखते हुए कहा।
अब सभी का ध्यान उस प्रतिमा की ओर गया। जो आधा पेड़ से ढकी होने की वजह से नजर नहीं आ रही थी।
“कैप्टन, जरा ध्यान दीजिये।" ब्रेंडन ने कहा- “उस प्रतिमा तक जाने के रास्ते में जमीन पर 7 वर्गाकार
सफेद पत्थर है। कहीं ये भी सात भाइयो के प्रतीक तो नहीं है?"
सुयश ने ध्यान से उन पत्थरो को देखा और कुछ सोचने के बाद पहले पत्थर पर कदम रख दिया।
सुयश के पहले पत्थर पर पैर रखते ही पहला पत्थर बैंगनी रंग से चमकने लगा और इसी के साथ पहले भाई ‘इवान’ का खंभा भी बैंगनी रंग का हो गया।
इसी के साथ उस खंभे से एक बैंगनी रंग की किरण निकली और शलाका की प्रतिमा को घेरे एक पेड़ पर पड़ी। रोशनी के पड़ते ही प्रतिमा के पास लगा वह पेड़ सीधा हो गया। उस पेड़ पर अब बैंगनी रंग के फूल दिखाई देने लगे।
यह देखकर असलम चीख उठा- “रुक जाइये कैप्टन। मुझे यहां पर कोई खतरा दिख रहा है? अब आप आगे मत बढिये।"
“असलम सर सही कह रहे है कैप्टन।" ब्रेंडन ने भी असलम की बात में अपनी सहमित जताई-
“आप वापस आ जाइये।"
सबको चिल्लाते देख सुयश ने अपना कदम पीछे की तरफ करना चाहा, सुयश का पैर पत्थर से उठा तो पर वह पीछे की तरफ नहीं गया। यह देख सुयश ने थोड़ा और ताकत लगायी, पर नतीजा वही रहा। सुयश पीछे ना जा सका।
“प्रोफेसर, मैं पीछे नहीं आ पा रहा।" सुयश ने अल्बर्ट की ओर देखते हुए कहा- “शायद यहां कोई ऐसी अदृश्य ताकत है जो मुझे पीछे नहीं जाने दे रही है।"
जारी रहेगा________![]()
Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai.....#70.
चैपटर-5 (शलाका मंदिर)
(8 जनवरी 2002, मंगलवार, 12:30, मायावन, अराका द्वीप)
सूर्य अब सिर पर चढ़ आया था। पर कोई रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। सभी विचित्र से पेड़-पौधो को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीठ पर लदे बैग को सभी आदमी बारी-बारी से उठा रहे थे।
सुबह से दोपहर होने को आ गयी थी मगर कोई भी विचित्र घटना नहीं घटी थी।
“लगता है इस जंगल का कहीं अंत नहीं है?" जॉनी ने अपने होंठ पर जीभ फिराते हुए कहा- “कहीं चलते-चलते ही ना मर जाएं।"
“मर जा!" जैक ने मजा लेते हुए कहा- “वैसे भी अब तेरी जिंदगी में रखा क्या है?"
“खोपड़ी मत चाट।" जॉनी अब थोड़ा झुंझला कर बोला- “एक तो वैसे ही शराब ना मिलने से मेरे तो सिर में दर्द भी होने लगा है, जी चाहता है किसी पत्थर पर अपना सिर मार लूं।"
“ये आइिडया भी बुरा नहीं है। जा पत्थर मार कर फोड़ ले अपना सिर।" जैक तो जैसे जॉनी के पीछे ही पड़ गया था- “थोड़ा खून निकलते ही तुझे शांति मिल जायेगी।"
यह सुनते ही जॉनी ने सच में रास्ते में पड़ा एक पत्थर उठा लिया।
“अरे-अरे, क्या कर रहा है नशेड़ी?" जैक ने जॉनी को पत्थर उठाते देख चीख कर कहा- “मैं तो मजाक कर रहा था। तू इसे सच समझ बैठा क्या?"
“मैं कौन सा सीरियस हुं।" जॉनी ने भी ‘ही-ही’ करते हुए अपने दाँत चमकाये।
यह कहकर जॉनी ने पत्थर को पास के एक पेड़ पर जोर से मार दिया। पेड़ पर जहां पत्थर लगा था अचानक एलेक्स की निगाह उधर गई।
“यह तीर का निशान कैसा?" एलेक्स ने सबका ध्यान पेड़ पर उस निशान की ओर ले जाते हुए कहा।
एलेक्स के शब्द सुन अब सबकी निगाह उस पेड़ पर गयी। पेड़ पर सफेद रंग से एक तीर का निशान बना दिखाई दे रहा था। यह देख सभी पेड़ के पास पहुंच गये।
वह सफेद तीर का निशान बांयी तरफ जाने का इशारा कर रहा था। उस तीर के निशान के नीचे कुछ ना समझ में आने वाली कूट भाषा में लिखा भी था।
कूट भाषा को देख सभी की निगाहें स्वतः शैफाली की ओर चली गयी।
“क्या तुम इन निशानो को भी जानती हो शैफाली?" सुयश ने शैफाली की ओर देखते हुए पूछा।
“हां कैप्टन अंकल। मैं तीर के नीचे लिखी भाषा को पढ़ सकती हुं।" शैफाली ने पेड़ की ओर देखते हुए कहा- “इस पर लिखा है- “शलाका मंदिर!“
“शलाका मंदिर!“ सभी ने मन ही मन बुदबुदाया।
“लगता है इस द्वीप पर रहने वाले लोगों की देवी का नाम शलाका है।“ क्रिस्टी ने कहा- “और यह तीर बताता है की अवश्य ही आगे कहीं पर देवी शलाका का मंदिर है।“
“फ़िर तो हमें अवश्य ही उस दिशा में चलना चाहिए।“ अल्बर्ट ने कहा- “शायद वहां पर कोई इंसान भी हमें मिल जाए? और उसे इस द्वीप से निकलने का कोई रास्ता भी पता हो?“
अल्बर्ट की बात सभी को सही लगी अतः वह सभी उस तीर की दिशा में चल दिये।
सभी सावधानीपूर्वक इधर-उधर देखते हुए अपने कदम बढ़ा रहे थे।
“वो देखो सामने।“ जेनिथ ने सभी को एक दिशा की ओर इशारा करते हुए कहा- “वहां पर एक और तीर बना है। वह तीर भी पिछले वाले तीर के जैसा ही है।"
जेनिथ की बात सुनकर सभी की निगाहें सामने बने तीर की ओर गयी। सभी लोग दूसरे बने तीर के हिसाब से फ़िर से मुड़ गये।
ये सभी इस बात से बेखबर थे की एक रहस्यमय साया काफ़ी देर से इनका पीछा कर रहा था जो निश्चय ही युगाका का था।
युगाका के चलने से, उसके पैरों से बिल्कुल भी आवाज नही हो रही थी।
रास्ते में कई और तीर के निशान मिले जिसका पीछा करते हुए सभी लोग एक विशालकाय मंदिर के पास पहुंच गये।
मंदिर इतना विशालकाय था कि उसे पूरा घूमने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता। मंदिर सुनहरे पत्थर और धातु से बना था।
ऐसा लग रहा था जैसे किसी विशालकाय पहाड़ को काटकर वह मंदिर बनाया गया था।
दूर से देखने पर मंदिर की बनावट लगभग किसी हि..दू मंदिर के जैसी लग रही थी।
मंदिर के मुख्य मंडप के शीर्ष पर नटराज का एक चित्र उकेरा था। मुख्य मंडप के अगल-बगल 2 विशाल आदमकद मूर्तियाँ लगी थी।
मंदिर के पिछले हिस्से में 2 धातुओं के विशालकाय खंभे बने थे, जिन पर विचित्र सी आकृतियां बनी थी
और अजीब सी भाषा में कुछ लिखा हुआ था।
मंदिर के मुख्य मंडप में जाने के लिये लगभग 25 सीढ़ियाँ बनी हुई थी।
“यह तो कोई हि..दू मंदिर लग रहा है?" सुयश ने मंदिर को देखते हुए कहा- “और इसकी बनावट से लग रहा है की यह सैकडो साल पुराना है। इतना प्राचीन और भव्य मंदिर किसने इस जंगल में बनवाया होगा?"
सभी चमतकृत होकर इस भव्य मंदिर को निहार रहे थे।
“तो क्या देवी शलाका कोई हिं..दू देवी है?" जेनिथ ने सुयश की ओर देखते हुए पूछ लिया- “परंतु यह मंदिर तो भारत से हजारों किलोमीटर दूर है।"
“इंडिया की सभ्यता भी हजारो साल पुरानी है, हो सकता है इस द्वीप पर पहले कोई इंडियन रहता हो?" अल्बर्ट ने कहा।
सुयश ने अपने जूतों को सीढ़ियो के नीचे ही उतारा और नंगे पैर ही सीढ़ियाँ चढ़ने लगा। सुयश को ऐसा करते देख सभी ने अपने जूते सीढ़ियो के नीचे ही उतार दिये और सुयश के पीछे-पीछे चल पड़े।
मंदिर का मुख्य मंडप काफ़ी ऊंचा बना था। मुख्य मंडप के बीच का भाग, एक 10 मीटर त्रिज्या के घेरे में, 7 ऊंचे-ऊंचे स्तंभो से घिरा था। उन सातों खंभो पर एक-एक योद्धा का चित्र बना था। हर योद्धा अपने हाथो में एक खतरनाक अस्त्र पकड़े हुए था।
उन खंभो के बीचोबीच में एक पत्थर का चबूतरा बना था, जिस पर एक 6 फुट ऊंची संगमरमर की किसी देवी की प्रतिमा लगी थी।
उस प्रतिमा के चारो तरफ 7 फुट ऊंचे गोलाकार आकृती में पेड़ लगे थे, जो चारो तरफ से प्रतिमा के ऊपर झुके हुए थे। पेड़ो के ऊपर झुके होने की वजह से उस प्रतिमा का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था।
शैफाली पहले घूम-घूम कर खंभे पर बने योद्धाओ को देखने लगी।
“ये कैसे योद्धा है ? और इन खंभो पर क्या लिखा है शैफाली?" अल्बर्ट ने शैफाली की ओर देखते हुए पूछा।
“देवी शलाका के 7 भाई है। हर एक खंभा एक भाई का प्रतीक है।" शैफाली ने खंभो की ओर देखते हुए कहा- “और हर एक भाई के पास एक तत्व की शक्ति है।"
“पर यह तो 7 है। हमने तो सिर्फ पंच-तत्व के बारे में सुन रखा है, यह बाकी के 2 तत्व क्या है?" सुयश ने शैफाली से पूछा।
“यह पहले भाई का खंभा है। इस भाई का नाम ‘इवान’ है, इसके पास ‘अग्नि’ की शक्तियां है।" शैफाली ने पहले खंभे की ओर देखते हुए कहा।
सभी की नजर उस खंभे की ओर गयी, जिस पर इवान कोई अग्नि का हथियार हाथ में पकड़े दिखाई दे रहा था। इसके बाद शैफाली दूसरे खंभे के पास जाकर खड़ी हो गयी और सबके पास आने का इंतजार करने लगी।
“यह देवी शलाका का दूसरा भाई ‘ओरियन’ है, इसके पास ‘वायु’ की शक्तियां है।" यह बोल शैफाली किसी गाइड की तरह तीसरे खंभे के पास पहुंच गयी।
सभी फ़िर से शैफाली के पास आ गये।
“यह तीसरा भाई ‘डोरिक्स’ है, इसके पास ‘जल’ की शक्तियां है, फ़िर चौथा भाई ‘कैलीक्स’ है, जिसके पास ‘पृथ्वी’ की शक्तियां है, फ़िर पांचवे भाई का नाम ‘नेरिस’ है, जिसके पास ‘आकाश’ की शक्तियां है, फ़िर छठा भाई ‘डेल्फी’ जिसके पास ‘ध्वनि’ की शक्तियां है और आख़िर में सातवां भाई ‘नियो’ जिसके पास ‘प्रकाश’ की शक्तियां है।"
सभी मंत्रमुग्ध से शैफाली के शब्द सुनते हुए खंभो को देख रहे थे।
उधर मंदिर के द्वार पर छिपा युगाका भी आश्चर्य से शैफाली को खंभो पर लिखी विवरण को पढ़ते हुए देख रहा था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि शैफाली ‘एरकान’ भाषा को कैसे पढ़ सकती है? वो तो ‘अटलांटियन’ है ही नहीं।"
“अच्छा तो यहां पर ‘ध्वनि’ और ‘प्रकाश’ को 2 तत्व और माना गया है।" सुयश ने कहा।
“इसका मतलब सामने चबूतरे पर खड़ी प्रतिमा जरूर शलाका की होगी? जिसे सातो भाइयो ने अपने बीच सुरक्षित रखा है।" क्रिस्टी ने मंदिर के बीच में खड़ी प्रतिमा को देखते हुए कहा।
अब सभी का ध्यान उस प्रतिमा की ओर गया। जो आधा पेड़ से ढकी होने की वजह से नजर नहीं आ रही थी।
“कैप्टन, जरा ध्यान दीजिये।" ब्रेंडन ने कहा- “उस प्रतिमा तक जाने के रास्ते में जमीन पर 7 वर्गाकार
सफेद पत्थर है। कहीं ये भी सात भाइयो के प्रतीक तो नहीं है?"
सुयश ने ध्यान से उन पत्थरो को देखा और कुछ सोचने के बाद पहले पत्थर पर कदम रख दिया।
सुयश के पहले पत्थर पर पैर रखते ही पहला पत्थर बैंगनी रंग से चमकने लगा और इसी के साथ पहले भाई ‘इवान’ का खंभा भी बैंगनी रंग का हो गया।
इसी के साथ उस खंभे से एक बैंगनी रंग की किरण निकली और शलाका की प्रतिमा को घेरे एक पेड़ पर पड़ी। रोशनी के पड़ते ही प्रतिमा के पास लगा वह पेड़ सीधा हो गया। उस पेड़ पर अब बैंगनी रंग के फूल दिखाई देने लगे।
यह देखकर असलम चीख उठा- “रुक जाइये कैप्टन। मुझे यहां पर कोई खतरा दिख रहा है? अब आप आगे मत बढिये।"
“असलम सर सही कह रहे है कैप्टन।" ब्रेंडन ने भी असलम की बात में अपनी सहमित जताई-
“आप वापस आ जाइये।"
सबको चिल्लाते देख सुयश ने अपना कदम पीछे की तरफ करना चाहा, सुयश का पैर पत्थर से उठा तो पर वह पीछे की तरफ नहीं गया। यह देख सुयश ने थोड़ा और ताकत लगायी, पर नतीजा वही रहा। सुयश पीछे ना जा सका।
“प्रोफेसर, मैं पीछे नहीं आ पा रहा।" सुयश ने अल्बर्ट की ओर देखते हुए कहा- “शायद यहां कोई ऐसी अदृश्य ताकत है जो मुझे पीछे नहीं जाने दे रही है।"
जारी रहेगा________![]()