• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery अनुभूति

nitya bansal3

New Member
53
169
34
सोचती हूँ
हमारे रिश्ते को कोई नाम दे दूं
मगर क्या.....?
और उससे भी बड़ा प्रश्न ये है
कि क्यों.....?
जैसे हवा ख़ुशबू को पहचानती है
जैसे बादल आसमान को
नदियां,समंदर को
वैसे ही
मेरा हृदय पहचानता है तुम्हें
तुम्हारी ख़ुशबू को
तुम्हारे आसमान को
तुम्हारी आँखों के समंदर को
अब तुम ही कहो.....
ख़ुशबू,आसमान और समंदर को कौनसी संज्ञा बांध पाई
और ये कहाँ तक उचित होगा......?
तो अच्छा है ना
कुछ रिश्तों का बेनाम होना
अच्छा है ना
कुछ रास्तों का बेपता होना



c34d17ca930fcfcad8a878d8baff18f2
 
Last edited:

nitya bansal3

New Member
53
169
34
जब प्रेम में थी
तब तुम्हें नहीं समझी
जब विरह में थी
तब लगा प्रेम समझने लगी हूँ
तुम्हें..... तब भी नहीं समझी
प्रेम....
समझने का विषय ही नहीं है शायद.....!
मेरी बुद्धि में कभी चढ़ा ही नहीं
चढ़ता तो समझती ना
पहले प्रेम को
और..... फिर तुम्हें भी
तुम बांहों में तो थे
मगर लकीरों में नहीं थे
तुम दिल में बसे रहे
मगर तकदीरों में नहीं थे....
यही वो बातें हैं
जिससे मन को बहलाती रहती हूँ
जो लड़की
प्रेम को नहीं समझी
तुम्हें नहीं समझी
वो स्वयं को समझाती है
ये हास्यास्पद होगा,, तुम्हारे लिए......!
या.....?
एक समयावधि के अंतराल पर
वो झल्ली सी लड़कियाँ
परिपक्व हो जाती हैं
कदाचित.....नहीं......
जिन लड़कियों के हिस्से प्रेम आया
प्रेमियों का सानिध्य आया
वो बच्ची बनी रहीं
जिनके हिस्से विछोह आया
उनका क्या हुआ होगा
क्या? समझदारी ने
उनकी मासूमियत को निगल नहीं लिया होगा.....!
या.....?
बिछोह के बाद
उनके प्रेम को
परिपक्व प्रेम की संज्ञा मिली होगी.....!
प्रेम सरल है
किंतु
प्रेम-विरह में पड़ी लड़कियाँ
जटिल बन गईं
वो अनबूझ पहेली रहीं
अपने भावी साथी के लिए
समाज के लिए
जितनी जिम्मेदारियाँ उनके हाथों में आती रहीं
उतने ही प्रश्नवाचक चिन्ह उनके माथे पर गोदे गए
और
उन लड़कियों के लिए
प्रेम.....सबसे बड़ा प्रश्न बन कर रह गया
काश......!
कि मैं समझी होती
प्रेम में केवल प्रेम होता है
ना मिलना
ना बिछड़ना
ना खोना
ना पाना
ना तुम
ना मैं......



205635b904fd742781be651dd0700e28
 
Last edited:

nitya bansal3

New Member
53
169
34
नज़दीकियां तुम्हारी,
मुझे मेरा कम, तुम्हारा ज्यादा बनाती हैं।
जैसे हर लम्हा, हर सांस
तेरे होने की गवाही दे जाती है।
मैं चुप रहूं तो भी,
मेरी धड़कनें बेपरवाह होकर
तुमसे बातें करती हैं।
तेरे करीब आते ही,
जैसे हर दूरी सिमटकर
एक आहट बन जाती है।
तुम्हारी नजरों का जादू,
मेरे वजूद को खामोशी में ढाल देता है।
मैं रहूं या न रहूं,
हर एहसास में बस
तुम्हारा नाम झलकता है।
इस कदर करीब हो तुम,
कि अब ख़ुद से दूर हो गया हूं।
मेरा "मैं" खो गया है कहीं,
अब तो सिर्फ़ "हम" बचा है।
तेरे बिना, ये ज़िंदगी अधूरी-सी लगती है,
पर तेरे साथ,
हर पल एक नज़्म बन जाती है।



FB-IMG-1599271567463
 

nitya bansal3

New Member
53
169
34
तेरी यादें भी जाकर वापस आने लगी हैं,
ठीक इन सर्द हवाओं की तरह...
❣️
💔
😢





FB-IMG-1607836099121
 
  • Love
Reactions: rhyme_boy

nitya bansal3

New Member
53
169
34

सौदा - हमारा कभी बाजार तक नहीं पहुंचा,
इश्क था जो कभी इज़हार तक नहीं पहुंचा,
यूं तो गूफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी,
सिलसिला कभी ये प्यार तक नहीं पहुंचा,,,



FB-IMG-1590885154399
 
  • Like
Reactions: rhyme_boy

rhyme_boy

Well-Known Member
3,739
4,012
159
सौदा - हमारा कभी बाजार तक नहीं पहुंचा,
इश्क था जो कभी इज़हार तक नहीं पहुंचा,
यूं तो गूफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी,
सिलसिला कभी ये प्यार तक नहीं पहुंचा,,,



FB-IMG-1590885154399
Beautiful
 
  • Love
Reactions: nitya bansal3

nitya bansal3

New Member
53
169
34
कभी तो सुबह का कुछ ..!!


ऐसा नजारा हो

खुले जो ऑख मेरी तो ..!!

सामने चेहरा तुम्हारा हो

चले आओ ना अब ..!! कहा गुम हो

कितनी बार कहू मेरे ..!! दर्द की दवा तुम हो



469067375-122176050230112447-2671548720499514919-n
 
Last edited:
Top