Rockstar_Rocky भाई और Sangeeta Maurya भौजी मैं भी बस वैसे ही टांग खिंचाई कर रहा था जैसे आप दोनो मिलके मेरे साथ करते हो। मुझे ऐसे किसी अपडेट में कोई इंट्रेस्ट नही है जिसको लिखने में मानू भाई को और पढ़ने में भौजी को अच्छा ना लगे। आप कहानी को अपने हिसाब से लिखते रहिए, ये फ्रॉक, स्कर्ट, गाउन वाला किस्सा यही खतम करता हूं। मेरी वजह से आपको कुछ भी ऐसा लिखने की जरूरत नहीं है जिससे आपको थोड़ा भी कष्ट हो। This case is closed here and now. मेरे मजाक से आप दोनो स्पेशियली भौजी को बुरा लगा हो तो क्षमा प्रार्थी हूं।MJ in Spiderman No Way Home said: "If You Expect Disappointment, Then You Can Never Really Get Disappointed!" हतहों की सभी उँगलियाँ एक समान नहीं होतीं| जो तुमसे दोस्ती निभाए उससे दोस्ती निभाओ, जो न निभाए उसे छोड़ दो| यूँ सबको उनकी गलती दिखा कर तुम्हें कुछ हासिल नहीं होगा| इस forum पर क्या घटित होता है, कैसे घटित होता है ये तुम जानती ही हो इसलिए यहाँ किसी से कोई अपेक्षा मत रखा करो| चंद ख़ास लोग हैं जो नेक दिल हैं और वो ही कारण हैं की मैं अभी तक यहाँ टिका हूँ| खैर, छोडो इन बातों को...तुमने कोशिश की अब परिणाम वैसे भी तुम्हारे पक्ष में नहीं आना था तो
मन भर गया था तो कम से कम message कर के बता देते!
लोग कुल्हाड़ी पॉंव पर मारते हैं, तुमने तो पॉंव ही कुल्हाड़ी पर दे मारा! गलतियाँ करो तुम, update लिखने का बोझ मेरे सर पर पड़े!
अमित भाई,
मैं और संगीता कोई खेल नहीं खेल रहे, मैंने तो update में frock का बस जिक्र भर किया था| मेरा मकसद केवल ये दिखाने का था की संगीता कितनी चुलबुली है! मेरी वो update लिखने की कोई मंशा ही नहीं थी| वो तो संगीता और आपकी नोक-झोंक शुरू हुई जिस कारण आप नहा-धो कर इस update के पीछे ऐसे पड़ गए! फिर भी मैं आपकी इच्छा का मान रखता हूँ और इस erotic update को लिखने का प्रयास करता हूँ, लेकिन मुझे थोड़ा समय तो दीजिये| Update
की आपने माँगा और मैंने जेब से निकाल कर दे दिया!
अब गुस्सा छोड़िये और मुस्कुराइए, आप पुणे और मैं दिल्ली में हूँ...और आपकी ये इच्छा अवश्य पूरी होगी!
Brother,
I treat my readers like my friends and since you and Lib am bro want to read about this naughty incident, I'll gladly write about it. But, I'll need some more time to make this incident interesting for you guys.
मगर इसका मतबल ये नही है की अपडेट में देरी को बर्दास्त करूंगा या उसके लिए आपको संदूक मतबल बक्शा जायेगा।
I need update