• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Incest एक अनोखा बंधन - पुन: प्रारंभ (Completed)

SKYESH

Well-Known Member
3,300
7,977
158
इतना सारा प्यार..............................थैंक यू बेटा.....................जीता रह.............खुश रह और जल्दी रिव्यु दिया कर ताकि हम सब मिलकर लेखक जी पर नए अपडेट को ले कर दबाव बना सकें :alright3:

giphy.gif
...शुक्र है............थैंक यू लेखक जी.............आपने मुझे शर्माने से बचा लिया :kissie:

सरासर झूठ.....................आपने वो गाल कटाई वाले अपडेट के समय कहा था की जितना डिटेल में लेखक साहब लिख रहे हैं आगे चल कर कहीं वो स्तुति को डायपर पहनाने पर ही अपडेट न लिख दें.......................दिन दहाड़े झूठ बोल रहे हो अमित जी................फिर न कहना की मैं आपको दया बेन जैसे श्राप देती हूँ :girlmad: .....................हाँ नए अपडेट को जल्दी पढ़ने की लालसा में मैं आपके साथ खड़ी हूँ................. :protest: जल्दी अपडेट दो लेखक जी :girlmad:

वाह रे वाह लाड साहब :silly:

थैंक यू जी
_________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
आज उन दोस्तों और पाठकों के लिए एक पोस्ट लिखने का मन कर रहा है.................................... जिन्होंने हाल फिलहाल में मेरे दिल को दुखाया........................मेरी एक छोटी सी दरख्वास्त को जिन्होंने ठोकर मार दी...................... Aakash. Ristrcted SKYESH vmvish Ajju Landwalia Ajay Sharma ...........................आप सभी से मैंने मैसेज कर के बस इतना अनुरोध किया था की मेरी पहली कहानी पर एक रिव्यु दे दीजिये ....................लेकिन मेरे बार बार आग्रह करने पर भी आप सभी से मेरे लिए दो मिनट नहीं निकाले गए............... अजय और शर्मा जी से मैं फिर भी ज्यादा शिकायत नहीं करती............उनसे मेरी बात ही बहुत कम हुई है ...............लेकिन Aakash. ...............@Ristrcted.............तुम दोनों तो मेरे सबसे पहले दोस्त बने थे न.............मेरी सबसे ज्यादा बताएं तुम्हीं से होती थीं....................वो तुम्हारा भाभी जी.........भाभी जी कह कर बातें करना............तुमसे मेरी पहली कहानी के रिव्यु में दो लाइनें नहीं लिखी गईं.....................दिनभर जो तुम अपने दूसरे दोस्तों के साथ चकल्लस करते रहते हो................उसी समय में से दो मिनट नहीं निकाल पाए तुम...................या फिर मेरी कहानी देख कर डर गए..............डर गए की अपने साथी एडमीनों से..............कम से कम मज़ाक के तौर पर ही दो लाइन लिख देते................लेकिन नहीं................@Aakash. ने तो जवाब देना ही बंद कर मुझे इग्नोर किया और Ristrcted तो बहुत बिजी हूँ कह कर अपना पल्ला झाड़ने लगा.................ठीक है भई...............मेरा आखरी रिश्ता ही क्या था तुमसे जो तुम मेरी बात मानते.....................और आप SKYESH जी............आप तो रिव्यु का वादा कर के ही मुकर गए............... :sigh: 🙏 ..................................@vmvish .............तुमने भी मुझे इग्नोर किया................ठीक है...............तुमसे तो शिकायत कर भी नहीं सकती.................तुम्हारी जगह जोसे मोरिन्हो होता तो शिकायत कर भी लेती................ कोई बात नहीं...........तुम्हें भी आखरी प्रणाम 🙏 ................ Ajju Landwalia अज्जू भैया जी..............आप से तो धीरे धीरे मेरी बातें हो रहीं थीं...............आपने भी मेरा साथ नहीं दिया..............मेरे मैसेज को इग्नोर किया................यहाँ तक की मैंने इस थ्रेड में भी आपसे गुजारिश की मगर कोई फायदा नहीं हुआ....................... जानती हूँ आप सभी यही कहोगे की भाभी जी हम बिजी थे.................घर पर नहीं थे...............पढ़ रहे थे................तो मेरे जिन दोस्तों ने रिव्यु दिया क्या वो खाली बैठे थे.......................जब आप किसी को अपना दोस्त मानते हो तो उसके लिए समय निकलते हो.................अब जब तुम सब ने मुझे दोस्त ही नहीं मना तो मेरे लिए क्यों समय निकालोगे....................क्यों इस जंग में मेरा साथ दोगे.....................मैं ही बुद्धू थी जो तुम सब का साथ मिलेगा ऐसी झूठी उम्मीद पाले बैठी थी.........................खैर..............मेरे दिल की भड़ास पूरी हो गई इसलिए राम राम...................भूल चूक माफ़ करना 🙏
________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
Rockstar_Rocky लेखक जी....................अब यहाँ बस मैं आपकी अपडेट के लिए रुकी हूँ....................जल्दी दीजियेगा 🙏
Extremely Sorry
 

Akki ❸❸❸

ᴾʀᴏᴜᴅ ᵀᴏ ᴮᴇ ᴴᴀʀʏᴀɴᴠɪ
26,803
31,029
304
इतना सारा प्यार..............................थैंक यू बेटा.....................जीता रह.............खुश रह और जल्दी रिव्यु दिया कर ताकि हम सब मिलकर लेखक जी पर नए अपडेट को ले कर दबाव बना सकें :alright3:

giphy.gif
...शुक्र है............थैंक यू लेखक जी.............आपने मुझे शर्माने से बचा लिया :kissie:

सरासर झूठ.....................आपने वो गाल कटाई वाले अपडेट के समय कहा था की जितना डिटेल में लेखक साहब लिख रहे हैं आगे चल कर कहीं वो स्तुति को डायपर पहनाने पर ही अपडेट न लिख दें.......................दिन दहाड़े झूठ बोल रहे हो अमित जी................फिर न कहना की मैं आपको दया बेन जैसे श्राप देती हूँ :girlmad: .....................हाँ नए अपडेट को जल्दी पढ़ने की लालसा में मैं आपके साथ खड़ी हूँ................. :protest: जल्दी अपडेट दो लेखक जी :girlmad:

वाह रे वाह लाड साहब :silly:

थैंक यू जी
_________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
आज उन दोस्तों और पाठकों के लिए एक पोस्ट लिखने का मन कर रहा है.................................... जिन्होंने हाल फिलहाल में मेरे दिल को दुखाया........................मेरी एक छोटी सी दरख्वास्त को जिन्होंने ठोकर मार दी...................... Aakash. Ristrcted SKYESH vmvish Ajju Landwalia Ajay Sharma ...........................आप सभी से मैंने मैसेज कर के बस इतना अनुरोध किया था की मेरी पहली कहानी पर एक रिव्यु दे दीजिये ....................लेकिन मेरे बार बार आग्रह करने पर भी आप सभी से मेरे लिए दो मिनट नहीं निकाले गए............... अजय और शर्मा जी से मैं फिर भी ज्यादा शिकायत नहीं करती............उनसे मेरी बात ही बहुत कम हुई है ...............लेकिन Aakash. ...............@Ristrcted.............तुम दोनों तो मेरे सबसे पहले दोस्त बने थे न.............मेरी सबसे ज्यादा बताएं तुम्हीं से होती थीं....................वो तुम्हारा भाभी जी.........भाभी जी कह कर बातें करना............तुमसे मेरी पहली कहानी के रिव्यु में दो लाइनें नहीं लिखी गईं.....................दिनभर जो तुम अपने दूसरे दोस्तों के साथ चकल्लस करते रहते हो................उसी समय में से दो मिनट नहीं निकाल पाए तुम...................या फिर मेरी कहानी देख कर डर गए..............डर गए की अपने साथी एडमीनों से..............कम से कम मज़ाक के तौर पर ही दो लाइन लिख देते................लेकिन नहीं................@Aakash. ने तो जवाब देना ही बंद कर मुझे इग्नोर किया और Ristrcted तो बहुत बिजी हूँ कह कर अपना पल्ला झाड़ने लगा.................ठीक है भई...............मेरा आखरी रिश्ता ही क्या था तुमसे जो तुम मेरी बात मानते.....................और आप SKYESH जी............आप तो रिव्यु का वादा कर के ही मुकर गए............... :sigh: 🙏 ..................................@vmvish .............तुमने भी मुझे इग्नोर किया................ठीक है...............तुमसे तो शिकायत कर भी नहीं सकती.................तुम्हारी जगह जोसे मोरिन्हो होता तो शिकायत कर भी लेती................ कोई बात नहीं...........तुम्हें भी आखरी प्रणाम 🙏 ................ Ajju Landwalia अज्जू भैया जी..............आप से तो धीरे धीरे मेरी बातें हो रहीं थीं...............आपने भी मेरा साथ नहीं दिया..............मेरे मैसेज को इग्नोर किया................यहाँ तक की मैंने इस थ्रेड में भी आपसे गुजारिश की मगर कोई फायदा नहीं हुआ....................... जानती हूँ आप सभी यही कहोगे की भाभी जी हम बिजी थे.................घर पर नहीं थे...............पढ़ रहे थे................तो मेरे जिन दोस्तों ने रिव्यु दिया क्या वो खाली बैठे थे.......................जब आप किसी को अपना दोस्त मानते हो तो उसके लिए समय निकलते हो.................अब जब तुम सब ने मुझे दोस्त ही नहीं मना तो मेरे लिए क्यों समय निकालोगे....................क्यों इस जंग में मेरा साथ दोगे.....................मैं ही बुद्धू थी जो तुम सब का साथ मिलेगा ऐसी झूठी उम्मीद पाले बैठी थी.........................खैर..............मेरे दिल की भड़ास पूरी हो गई इसलिए राम राम...................भूल चूक माफ़ करना 🙏
________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
Rockstar_Rocky लेखक जी....................अब यहाँ बस मैं आपकी अपडेट के लिए रुकी हूँ....................जल्दी दीजियेगा 🙏
:alright:


Baki ka pta nhi lekin ristrcted saar busy h :yo:
 
Last edited:

Sangeeta Maurya

Well-Known Member
5,856
8,642
143
उफ्फ इतना गुस्सा, पहली बात गाल काटने वाले अपडेट का रीबू और वो ताना लेखक जी के अपडेट टाइम से ना देने और फिर अपडेट को एकमार्गी बनाने के लिए था, अब क्योंकि Rockstar_Rocky और Sangeeta Maurya आप दोनो ने ग्रुप बना के मेरे ऊपर इल्जाम लगाया है तो अब जब तक आपका फ्रॉक वाला अपडेट नहीं आएगा मैं वर्चुअल धरने पर हूं और कोई रीबू नही दूंगा जब तक फ्रॉक वाला अपडेट नहीं आएगा। जय भोलेनाथ। हर हर महादेव।
अरे ऐसा न कहो अमित जी....................मैं खुद नहीं चाहती की लेखक जी वो वाला अपडेट लिखें......................कृपया अपना धरना वापस लो.................मैं आपको श्राप की जगह दुआ देती हूँ की आपकी पत्नी आपको दिन में १०० दफा फोन करे...............आप दाल भात भी खाओ तो आपको पनीर बटर मसाला का स्वाद आये.....................चाय कॉफ़ी नहीं आप मलाई वाली लस्सी पियो.................आपकी सेहत बने और आप स्प्राउट्स वाले चने खाओ............आपका फ़ोन ५जी की गति से दौड़े 🙏 प्लीज लेखक जी से वो अपडेट लिखने को मत कहिये 🙏
:alright:


Baki ka pta nhi lekin ristrcted saar busy h :yo:
मैं जानती हूँ वो तेरा कितना अच्छा दोस्त है इसलिए तू उसकी पैरवी कर रहा है........................पर प्लीज मेरे सामने मत कर उसकी पैरवी...................मुझे उसने वादा किया था की वो अपनी कहानी पोस्ट कर के मेरी कहानी पर रिव्यु देगा...............अब अगर उसे याद नहीं रहा...............या वो बीमार पड़ गया तो ठीक है.....................मैंने किसी से सफाई नहीं मांगी है.................मैं तो बस अपनी निराशा व्यक्त कर रही हूँ.......................ऐसा फोरम जहाँ आपको रिव्यु माँगना पड़े..............ऐसे फोरम में मैं क्यों अपनी कहानी पोस्ट करूँ :verysad:
_________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
Rockstar_Rocky लेखक जी.............................कम से कम आप तो ऑनलाइन आ कर बता दीजिये की अपडेट कब आएगा .....................मेरा मूड पहले ही खराब है.....................बस आपकी जुपड़ाते ही शायद मूड ठीक कर दे.........................जल्दी बताओ कब अपडेट आ रहा है या फिर से सबको इकठ्ठा कर के :protest2: शुरू करूँ :girlmad:
 

Akki ❸❸❸

ᴾʀᴏᴜᴅ ᵀᴏ ᴮᴇ ᴴᴀʀʏᴀɴᴠɪ
26,803
31,029
304
मैं जानती हूँ वो तेरा कितना अच्छा दोस्त है इसलिए तू उसकी पैरवी कर रहा है........................पर प्लीज मेरे सामने मत कर उसकी पैरवी...................मुझे उसने वादा किया था की वो अपनी कहानी पोस्ट कर के मेरी कहानी पर रिव्यु देगा...............अब अगर उसे याद नहीं रहा...............या वो बीमार पड़ गया तो ठीक है.....................मैंने किसी से सफाई नहीं मांगी है.................मैं तो बस अपनी निराशा व्यक्त कर रही हूँ.......................ऐसा फोरम जहाँ आपको रिव्यु माँगना पड़े..............ऐसे फोरम में मैं क्यों अपनी कहानी पोस्ट करूँ :verysad:
:nope:
Ristrcted saar is best, isliye nhi ki wo mere dost h
Isliye ki wo best hi h :yo:
Wo koi bhool nhi kar sakte
Jrur kuch reason hoga :hug:
 

Sangeeta Maurya

Well-Known Member
5,856
8,642
143
:nope:
Ristrcted saar is best, isliye nhi ki wo mere dost h
Isliye ki wo best hi h :yo:
Wo koi bhool nhi kar sakte
Jrur kuch reason hoga :hug:
कोई रीज़न नहीं था..................अपने साथी एडमीनों के खिलाफ नहीं जा सकता था................इसलिए डर के मारे रिव्यु पोस्ट करने को अवॉयड कर रहा था...................सब जानती हूँ मैं..................कोई भी इंसान इतना बुय नहीं होता की २ लाइन न लिख सके...................अगर नहीं लिखना था तो बोलै क्यों की अपनी कहानी पॉट करने के बाद रिव्यु दूंगा.....................सब ड्रामे हैं..................जानती हूँ मैं..................तू ज्यादा उसकी पैरवी मत कर...........................तेरे लिए बेस्ट है.........दोस्त है.............मेरे लिए उसने सब साबित कर दिया की कितना भाभी मानता है मुझे :verysad: मुझे अब इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं चाहिए.......................बात खत्म.....................ये कहानी खत्म होगी तब सोचूंगी की अपनी कहानी पोस्ट करूँ या नहीं :girlmad:
 

Lib am

Well-Known Member
3,257
11,276
143
अरे ऐसा न कहो अमित जी....................मैं खुद नहीं चाहती की लेखक जी वो वाला अपडेट लिखें......................कृपया अपना धरना वापस लो.................मैं आपको श्राप की जगह दुआ देती हूँ की आपकी पत्नी आपको दिन में १०० दफा फोन करे...............आप दाल भात भी खाओ तो आपको पनीर बटर मसाला का स्वाद आये.....................चाय कॉफ़ी नहीं आप मलाई वाली लस्सी पियो.................आपकी सेहत बने और आप स्प्राउट्स वाले चने खाओ............आपका फ़ोन ५जी की गति से दौड़े 🙏 प्लीज लेखक जी से वो अपडेट लिखने को मत कहिये 🙏

मैं जानती हूँ वो तेरा कितना अच्छा दोस्त है इसलिए तू उसकी पैरवी कर रहा है........................पर प्लीज मेरे सामने मत कर उसकी पैरवी...................मुझे उसने वादा किया था की वो अपनी कहानी पोस्ट कर के मेरी कहानी पर रिव्यु देगा...............अब अगर उसे याद नहीं रहा...............या वो बीमार पड़ गया तो ठीक है.....................मैंने किसी से सफाई नहीं मांगी है.................मैं तो बस अपनी निराशा व्यक्त कर रही हूँ.......................ऐसा फोरम जहाँ आपको रिव्यु माँगना पड़े..............ऐसे फोरम में मैं क्यों अपनी कहानी पोस्ट करूँ :verysad:
_________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
Rockstar_Rocky लेखक जी.............................कम से कम आप तो ऑनलाइन आ कर बता दीजिये की अपडेट कब आएगा .....................मेरा मूड पहले ही खराब है.....................बस आपकी जुपड़ाते ही शायद मूड ठीक कर दे.........................जल्दी बताओ कब अपडेट आ रहा है या फिर से सबको इकठ्ठा कर के :protest2: शुरू करूँ :girlmad:
अब तो हमे फ्रॉक वाला अपडेट ही चाहिए कुछ तो स्पेशियल हैं उसमे, ना जी ना हम तो अब वो ही अपडेट पढ़ेंगे। Mr Rockstar_Rocky जल्दी से हल्दी वाला मतबल फ्रॉक वाला अपडेट दो हमे।
 

Jitu09

A clear rejection is better than fake promise
15
66
28
Rockstar_Rocky Bhaishab and Sangeeta Maurya MAM, kahne ka man to Bhojai tha.. lekin kahin bura na maan jaayen aur na jaan na pahchaan main Tera mehmaan... B-) wala kissa ho jayega iss liye Mam.

All the main characters are awesome.. actually i don't have any words to describe.. I am not good as our writer.

I don't know what to say as reader.

:nocomment:

But i took one day leave from office to read this... started on Saturday evening just now completed all the posts...

ALL THE BEST BRO AND MAM..
THANK YOU FOR THE WONDERFUL STORY.
WAITING EAGERLY FOR NEXT UPDATE..

Waiting to read more about Mam and shtutee, Aayush and Neha..

Kuch jayda bol diya ya idhar-udhar bol diya to maaf karna.. hurt karne koi irada nhi hai.. just feeling share kiye....
Aur Mam thoda gussa control karen...
writer shab ko dikkat hoti hogi 4 bachho ko sambhal ke update likhne me...
Thank you once again..
Good night..
 
Last edited:

Rockstar_Rocky

Well-Known Member
8,943
36,814
219
तो हमारे प्रिय लेखक महोदय ने आयुष के नाम पर अपने पेटू होने का सबूत के तौर पर ये खाने पीने वाला अपडेट लिख दिया है। स्तुति बहुत ही शरारती होती जा रही है उसका लगाव तो Rockstar_Rocky से है मगर शैतानियों में अपनी मम्मी Sangeeta Maurya पर गई है, उसका वही भौजी की तरह मानू से लगाव और शैतानियां। बहुत ही मस्त अपडेट।

नियमानुसार गाने की पंक्तियां

इस घर के दरवाज़े पे लिखा हैं
इक सोता हैं तो एक जगता हैं
एक दूसरे के हैं पहरेदार हम
एक दूसरे के लिए बेक़रार हम

एक दूसरे से करते हैं प्यार हम

Max Greenfield Family GIF by CBS

आपने बिलकुल सही कहा, स्तुति की हरकतें सारी की सारी संगीता पर गई हैं| जिस तरह संगीता को हर पल मेरी attention चाहिए होती है, वैसे ही स्तुति भी हर पल मेरी attention चाहती है| रूठने में भी स्तुति अपनी मम्मी से 21 है 19 नहीं, फर्क है तो बस इतना की स्तुति झट से मान जाती है जबकि संगीता को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है! आशा करता हूँ आप मेहनत से मेरा क्या तातपर्य है, समझ गए होंगे! :wink2:

लेखक महोदय श्रीमान Rockstar_Rocky जी कृपया मेरे उपर बिल ना फाड़े और जो आपका मन करे वो लिखे, आपका काम है लिखना और हमारा काम नहीं है फिर भी मन करेगा तो रीबू कर देंगे, now just start writing new update without delay.

GIF by Snap-on Tools

ये क्या बात हुई की आपका मन करेगा तो ही review देंगे?! लेखक और पाठक तो मोटरसाइकिल के दो पहिये हैं, ऐसा कैसे हो सकता है की केवल लेखक नाम का पहिया ही घूमे और पाठक नाम का पहिया स्थिर खड़ा रहे?! :verysad:

आपका update लिखने का हुक्म सर आँखों पर| अभी तक केवल 5400 शब्द लिक पाया हूँ और अभी मेरे अंदाजे से करीब आधी update लिखना बाकी है| कोशिश पूरी है की शनिवार से पहले update पूर्ण कर post कर दूँ परन्तु अगर देरी हो जाए तो उसके लिए अभी से क्षमा माँग रहा हूँ! 🙏

उफ्फ इतना गुस्सा, पहली बात गाल काटने वाले अपडेट का रीबू और वो ताना लेखक जी के अपडेट टाइम से ना देने और फिर अपडेट को एकमार्गी बनाने के लिए था, अब क्योंकि Rockstar_Rocky और Sangeeta Maurya आप दोनो ने ग्रुप बना के मेरे ऊपर इल्जाम लगाया है तो अब जब तक आपका फ्रॉक वाला अपडेट नहीं आएगा मैं वर्चुअल धरने पर हूं और कोई रीबू नही दूंगा जब तक फ्रॉक वाला अपडेट नहीं आएगा। जय भोलेनाथ। हर हर महादेव।

अरे दादा! हम कहाँ आप पर इल्जाम लगायन, इल्जाम तो आपकी भौजी लगाइस है! एक धरने धरे वाली कम रही जो आपो धरना पर बैठ गए!

अब तो हमे फ्रॉक वाला अपडेट ही चाहिए कुछ तो स्पेशियल हैं उसमे, ना जी ना हम तो अब वो ही अपडेट पढ़ेंगे। Mr Rockstar_Rocky जल्दी से हल्दी वाला मतबल फ्रॉक वाला अपडेट दो हमे।

Frock वाला update बहुत ज्यादा intimate है, अब न मैं उतनी detail के साथ लिख पाऊँगा और बिना detail के आपको update पढ़ने का आनंद नहीं आएगा| ऊपर से संगीता ने भी बहुत हाथ-पॉंव जोड़े हैं की मैं वो update लिख कर उसे और अधिक शर्मिंदा न करूँ! अतः मैं आपसे हाथ जोड़कर माफ़ी चाहता हूँ की मैं वो update नहीं लिख पाऊँगा, उसकी जगह कहानी में कुछ अप्रिय घटना (twist) होने वाले है जिसका जिक्र अगली से अगली update में होगा!
 

Rockstar_Rocky

Well-Known Member
8,943
36,814
219
Manu ke liye
हम कहीं भी हो बना लेंगे जगह अपने लिए ,

हम को आता है हुनर दिल में उतर जाने का ....

इन पंक्तियों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! :thank_you: :dost: :hug: :love3:

चौबीसवाँ अध्याय: उलझते-सुलझते बंधन
भाग-12
Threds 633
Bahut badhiya episode , Maza aa Gaya
Zamana aage badh Gaya , purani soch agar galat he to us se bahar aana padega
Insaniyat pehle honi chahiye

आपने बिलकुल यही कहा प्रिय मित्र, परन्तु कुछ पुरानी और रूढ़िवादी सोच वाले व्यक्ति अपनी सोच जबरदस्ती दूसरों पर तपते राहत हैं!

Thank you for mega episode

:thank_you:

" *युग-युग अमर रहे ये जोड़ी इसको पग-पग प्यार मिले,* *फूले-फले जवानी प्रतिपल नवजीवन संचार मिले,* *जैसे‘कंटक’ की बगिया में प्रिय फूलों का हार मिला,* *जीवन के ईस पड़ाव पे आप दोनों सदा हंसते मुस्कुराते खिलखिलाते रहें...और दाम्पत्य जीवन की एक आदर्श मिसाल बने । 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 🌹🌹

आपकी शुभेच्छा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय मित्र! 🙏

🙏🏻 परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे व परिवार जन को इस दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे. 🙏🏻

🙏
 

Lib am

Well-Known Member
3,257
11,276
143
ये क्या बात हुई की आपका मन करेगा तो ही review देंगे?! लेखक और पाठक तो मोटरसाइकिल के दो पहिये हैं, ऐसा कैसे हो सकता है की केवल लेखक नाम का पहिया ही घूमे और पाठक नाम का पहिया स्थिर खड़ा रहे?!
बहुत खूब भाई साहब, आपका जब मन होता है ये मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हो अपडेट के देरी के नाम पर, और हमसे उम्मीद करते हो की हम मोटरसाइकिल का हायाबुसा बना दे। ई ना हुई मानू भईया।

Frock वाला update बहुत ज्यादा intimate है, अब न मैं उतनी detail के साथ लिख पाऊँगा और बिना detail के आपको update पढ़ने का आनंद नहीं आएगा| ऊपर से संगीता ने भी बहुत हाथ-पॉंव जोड़े हैं की मैं वो update लिख कर उसे और अधिक शर्मिंदा न करूँ! अतः मैं आपसे हाथ जोड़कर माफ़ी चाहता हूँ की मैं वो update नहीं लिख पाऊँगा, उसकी जगह कहानी में कुछ अप्रिय घटना (twist) होने वाले है जिसका जिक्र अगली से अगली update में होगा!
ये आप पति पत्नी का सही गेम चल रहा है, पहले पाठको को उत्सुक कर दो किसी घटना का जिक्र करके और बाद में "हाय मैं शर्म से लाल हुई" बोल के गोली दे दो। ये आम का अचार मतबल अत्याचार नहीं चलेगा।

अब गद्दे मतबल मुद्दे की बात, अपडेट में इतना टाइम क्यों लगरहा है, आज बुधवार है और अपडेट शनिवार को, ये गले में फांसी मतबल नाइंसाफी नहीं चलेगी।

Why Women Kill GIF by Paramount+
 
Top