आपने बिलकुल सही कहा, स्तुति की हरकतें सारी की सारी संगीता पर गई हैं| जिस तरह संगीता को हर पल मेरी attention चाहिए होती है, वैसे ही स्तुति भी हर पल मेरी attention चाहती है| रूठने में भी स्तुति अपनी मम्मी से 21 है 19 नहीं, फर्क है तो बस इतना की स्तुति झट से मान जाती है जबकि संगीता को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है! आशा करता हूँ आप मेहनत से मेरा क्या तातपर्य है, समझ गए होंगे!
ये क्या बात हुई की आपका मन करेगा तो ही review देंगे?! लेखक और पाठक तो मोटरसाइकिल के दो पहिये हैं, ऐसा कैसे हो सकता है की केवल लेखक नाम का पहिया ही घूमे और पाठक नाम का पहिया स्थिर खड़ा रहे?!
आपका update लिखने का हुक्म सर आँखों पर| अभी तक केवल 5400 शब्द लिक पाया हूँ और अभी मेरे अंदाजे से करीब आधी update लिखना बाकी है| कोशिश पूरी है की शनिवार से पहले update पूर्ण कर post कर दूँ परन्तु अगर देरी हो जाए तो उसके लिए अभी से क्षमा माँग रहा हूँ!
अरे दादा! हम कहाँ आप पर इल्जाम लगायन, इल्जाम तो आपकी भौजी लगाइस है! एक धरने धरे वाली कम रही जो आपो धरना पर बैठ गए!
Frock वाला update बहुत ज्यादा intimate है, अब न मैं उतनी detail के साथ लिख पाऊँगा और बिना detail के आपको update पढ़ने का आनंद नहीं आएगा| ऊपर से संगीता ने भी बहुत हाथ-पॉंव जोड़े हैं की मैं वो update लिख कर उसे और अधिक शर्मिंदा न करूँ! अतः मैं आपसे हाथ जोड़कर माफ़ी चाहता हूँ की मैं वो update नहीं लिख पाऊँगा, उसकी जगह कहानी में कुछ अप्रिय घटना (twist) होने वाले है जिसका जिक्र अगली से अगली update में होगा!
Rockstar_Rocky BRO, I think all we here to read feeling not intimate adultery, for adultery lots of story is there, so you can just share the feeling with frock update.
I think everyone will agree with me..
This just a suggestion and request.. not to hurt anyone's feelings specially yours and Sangeeta Maurya Mam...
Hopefully you will consider request from one of fan... fingers crossed .
Thank you..
Last edited: