कोई बात नही भौजी, नाराजगी भी तो अपनो से ही होती है, परायों से नही। वर्ना आपकी ये स्टोरी लाखो लोगो ने पढ़ी है मगर आप दोनो हर किसी से पढ़ने और रीबू की उम्मीद नहीं रखते है। जल्दी ही अपडेट के साथ अच्छा सा म्यूजिकल रीबू दिया जाएगा। तब तक के लिए क्षमाप्रार्थी हूं । वैसे भी में अब मैं वापस आ रहा हूं पुणे से, नई जॉब यहीं ज्वाइन करूंगा ठीक होने के बाद।
आप ने एकदम सही बात कही, review और comments की उम्मीद मुझे सभी से नहीं है, कुछ ख़ास लोगों से ही है जो शुरू से ले कर अभी तक जुड़े हुए हैं| बाकि कई भँवरे आये और गए मगर इस फूल रुपी कहानी का पूर्ण रस का मज़ा नहीं ले पाए| ऐसे पाठकों के लिए मैं बस इतना ही कहूँगा की;
खैर, आपके पुणे छोड़ दिल्ली आने पर मैं यही कहूँगा की दिल्ली वाले बनकर रहिये, यहाँ सर्दी और गर्मी दोनों कड़ाके की पड़ती है!
स्तुति की मस्तियां बढ़ती ही जा रही है और ये ही वो दिन होते है जब आप अपने बच्चो के साथ साथ अपना बचपन भी दोबारा जी लेते हो। नेहा अब और भी समझदार और आत्मविश्वासी होती जा रही है, वही आयुष एकदम मस्तमौला और खुशमिजाज बच्चा है।
अब आते हैं अपडेट के मुख्य और काफी इंतजार के बाद दिए गए मुद्दे पर, भौजी की ड्रेस..... चलो इस बात को यहीं छोड़ देते है वर्ना भौजी कहीं शर्मिंदगी महसूस ना करे।
एक दम मस्त अपडेट
प्रथा अनुसार
पहला नेहा के जन्मदिन के लिए
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
जनमदिन तुम्हारा मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
सदा दिल लगा के तू मेहनत से पढ़ना
मेहनत से पढ़ना
पढ़ाई में आगे से आगे ही बढ़ना
आगे ही बढ़ना
अच्छा जी बताओ मैंने ऐसा क्यूँ कहा
जो तुम पास होगे मिलेंगे लड्डू हमको
बधाई हो बधाई, जनमदिन की तुमको
---------
दूसरा भौजी के लिए (शब्द हमारे है मगर भावनाए सिर्फ और सिर्फ Rockstar_Rocky मानू भाई की है)
तौबा तेरा रूप मेरे होश उड़ा ले जाये
क़ातिल तेरी जवानी है कौन तुझे समझाए
तौबा तेरा रूप मेरे होश उड़ा ले जाये
क़ातिल तेरी जवानी है कौन तुझे समझाए
उफ़ ये आँखे उफ़ ये बहे तेरा होना दिल ये चाहे
क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो
दिल के टुकड़े हो गए हज़ारो
क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो
दिल के टुकड़े हो गए हज़ारो
जायेगी अब जान भी मेरी
आँख न मारो
सबसे पहले तो आपके इस musical review के लिए बहुत इंतज़ार किया मैंने इसलिए इस प्यारे review के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|
स्तुति की शैतानियाँ दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं, आगे देखिएगा की वो और कितनी शैतान होती जा रही है| आयुष और नेहा में अब थोड़ा-थोड़ा बदलाव आ रहा है, समय के साथ दोनों अब थोड़े-थोड़े वयस्क होते जा रहे हैं|
उफ्फ ये प्यार का खुमार और झुपझुप के छत पर जा कर प्यार करना, कतई लब बर्ड्स होरे हो । वैसे भी जो मजा वाइफ को गर्लफ्रेंड बनाने में है वो गर्लफ्रेंड को वाइफ बनाने में भी नही है।
मस्ती मजाक और प्रेमालाप से परिपूर्ण अपडेट
प्रथा अनुसार एक गीत इस बार थोड़ा अलग सा
उम्र गुज़री भी नहीं
और कुछ गुज़र भी गयी
वक़्त ठहरा भी नहीं
और कुछ ठहर भी गया
आज भी ख़्वाब देखता हूँ मैं
आज भी ख़्वाब सब तुम्हारे
आज भी तुम पे है नज़र मेरी
आज भी तुमसे ही नज़ारे हैं
ज़िंदगी मिल भी गयी
और कुछ मुकर भी गयी
आपके इस girlfriend और wife वाले फलसफे से मैं इत्तेफाक नहीं रखता, कारण आगे पता चलेगा| खैर, ये सच है की जो 'चुहलबाजियाँ' हम दोनों ने की है वो वाक़ई अनोखी और अविश्वसनीय है! Not to brag but ये सारी चुहलबाजी के ideas मेरे होते थे और संगीता इसके लिए इतनी आसानी से नहीं मानती थी| हरबार डर के मारे भीगी बिल्ली बन जाती थी, तब मुझे संगीता को emotional blackmail करना पड़ता और तब कहीं जा के मुझे मेरे मन की करने की आज़ादी मिलती|
आपके द्वारा उल्लेख किया गया गाना कौन सा है, कुछ सुना-सुना सा लगता है?!
दोनो अपडेट पढ़ लिए गए है, रीबू दे दिया गया है वो भी प्रथानुसार गानों के साथ। देरी और आपके अपडेट्स और कमेंट्स का जवाब समय से ना दे पाने के लिए एक बार फिर से क्षमा चाहता हूं
Rockstar_Rocky भाई और
Sangeeta Maurya भौजी । उम्मीद करता हूं की दोनो माएं ठीक होंगी और स्वास्थ्य लाभ ले रही होगी। आप लोग भी अपना और बच्चो का खयाल रखिए क्योंकि अब गर्मी और बढ़ने वाली है।
यूँ क्षमा माँग कर हमें लज्जित न करिये अमित भाई| आपके हालात ऐसे थे की आपको पहले अपना स्वास्थ्य देखना था| मेरी माँ का स्वस्थ अब पहले से ठीक है परन्तु अब भी उनके लिए बिना सहारे के चल पाना मुमकिन नहीं है| अब बस भगवान जी से दुआ है की वो मेरी माँ को पूरी तरह से स्वस्थ कर दें|
अवश्य मुलाक़ात होगी अमित भाई, लेकिन संगीता की पसंद के चक्कर में मत पड़ना| खाना आप अपनी पसंद का अपने हाथों से बना दोगे तो वो वैसे ही खुश हो जाएगी| हाँ आपकी और मेरी पसंद का ख्याल रखना?!