- 4,029
- 22,427
- 159
वयस्क साहित्य के अलावा यदि आपकी कहानिया किसी अन्य जगह पर उपलब्ध है तो कृप्या बताए, मैंने आपकी लगभग सभी कहानिया पढी है।और संयोग क़ा सुहाग अदभुत कहानी लगी। अभी मोहब्बत का सफर पढनी बाकी है। आपने त्रासदी की घटना की सत्यता के बारे में नही लिखा।
और एक निवेदन
एक छोकरी आप यहां नही लिख रहे तो किसी दूसरी साईट पर प्रयास करें।या dm पर भेज सकें तो मेहरबानी होगी।
जी फिलहाल तो और कहीं कोई कहानी नहीं लिख रहा। उसका कारण है।
सोचता हूँ कि जब यहाँ लोगों को मुफ्त में कहानी पढ़ने को मिलती है, तब कमेंट करने तक में ऐसी भीषण तकलीफ होती है! जब पैसे दे कर पढ़ना पड़ेगा, तो कोई खरीदेगा ही नहीं!
मोहब्बत का सफर एक लम्बी कहानी है। पढ़ना शुरू कर दीजिए नहीं तो एक साथ बैठ कर पढ़ना चाहेंगे तो बहुत समय (मतलब दिन) बीत जाएँगे!
उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी में दुःख की अनगिनत कहानियाँ हैं। सच कहूँ, जो मैंने लिखा, वो कल्पना पर आधारित था। मुझे नहीं मालूम था कि किसी परिवार के साथ ऐसा हुआ है।
किसी अन्य साइट का नाम मुझे मैसेज (DM) में लिख कर भेज दीजिए। मैं लिखूँगा।
कहानी का बहुत कम हिस्सा लिखा था। लिहाज़ा उसको भेजने का कोई औचित्य नहीं।
साथ बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!