• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery गुजारिश 2 (Completed)

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
यह कहानी मंदा की।‌‌‌‌ उसके साथ हुए छल फरेब और जबरदस्ती से की गई रेप की। उसकी बदले की और उसके गलतफहमियों की।
मंदा के साथ गलत ही नहीं बल्कि बहुत ही ज्यादा दर्दनाक हुआ था।‌‌ उसके साथ कई लोगों ने रेप किया। प्रेम में धोखा खाया और तांत्रिक द्वार शापित भी हुई दो कन्याओं का भ्रूण अपने गर्भ में लिए हुए परलोक को सिधार गई पर अपने मुंहबोले भाई अर्जुन ने उसकी जान बचाने के लिए बहुत कुछ किया जो कोई भी नही कर सकता है अर्जुन ने खुद अपने बाप को मार दिया अपने ऊपर मंदिर की चोरी का पाप ले लिया अपनी पत्नी को खो दिया अपने दोस्त की दुश्मनी स्वीकार कर ली ये सब अपनी बहन की जान बचाने के लिए किया जब बहन नही बची तो उसकी कोख में पल रहे उसके अंश को तंत्र की सहायता से एक को अपनी पत्नी और दूसरे को संध्या के गर्भ में पोषित किया और दोनो बेटियो को बचा लिया जो आज के जमाने में कोई सगा भी नहीं करता है।
मनीष को दोनों मनपसंद कन्याएं हासिल होने के साथ साथ उसकी चाहत भी मुक्कमल हो गई।

मंदा जो इतने सालो से बदले का बोझ लिए घूम रही थी उसे भी सारी सच्चाई पता चल गई उसकी आत्मा को भी मोक्ष प्राप्त कर गई।

कहानी के लास्ट पैराग्राफ में अर्जुन सिंह को एक औरत के साथ दिखाया गया था लेकिन वो औरत थी कौन, इस पर पर्दा डाल दिया आपने।
क्या वो मनीष की मां थी???????

बहुत बेहतरीन कहानी थी फौजी भाई। लेकिन थोड़ी जल्दबाजी कर दी कहानी को समाप्त करने में।
जल्दबाजी नहीं भाई इसे ऐसे ही खत्म होना चाहिए था, वो औरत कौन थी ये आपको किसी आने वाली कहानी मे जरूर मालूम होगा
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
HalfbludPrince भाई कहानी शानदार है परन्तु जल्दबाजी में समाप्ति के चक्कर में आपने कुछ प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिए।
और उस पर ये घोषणा कि आप लेखन से सन्यास लेने वाले हैं ।
आपसे पुनः निवेदन है जहां से आप ये सूत्र छोड रहे हैं वहीं से नयी कहानी का सृजन हो।
तनिक विश्राम कर लें यदि अपेक्षित हो ।🙏😭😢
दरअसल कोई सवाल बाकी नहीं रहा
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
इन्ही पंक्तियों के कारण तो पाठकगण परेशान है। अगर आप इसके आगे लिखने वाले हो तो बहुत अच्छी बात होगी और अगर आप आगे नहीं लिखेंगे तो आपके पाठकगण परेशान होंगे की वो कौन थी..?? आपसे यही निवेदन है कि इस कहानी को आगे बढ़ाए या फिर एक बोनस अपडेट देकर कहानी को समाप्त करें। बोनस अपडेट में जो छूट गया है वो पॉइंट्स क्लियर करें।
दरअसल वो पंक्तिया आनी वाली कहानी की झलक मात्र थी भाई
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
Bhai manish this is what makes your stories very special, different from others and attract large number of readers towards your stories


End mein super natural scene create kiya hai manish, i am sure and sincerely hope next poetic romance from you story will flow from here
आपका कहा टालने की कहाँ हिम्मत है मुझमे भाई
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
Manish bhai mujhe aapse Do chije chahiye.
Ek to aapki pic. Or doosra. Is kahani ka agla part.
Hum aise hi aapka peecha nahi chodne wale
नसीब मे हुआ तो आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी मित्र
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
South me ho jata hai... North India me ladki ki nanihal me uski shadi hargij nahi ho sakti... Aisi hi samajik vyavastha hai yahan ki... Aur ise badalne ki hum jarurat nahi samajhte
That's all
बिल्कुल भाई
 

Suraj13796

💫THE_BRAHMIN_BULL💫
322
2,987
138
सोचा था गुजारिश पढ़ लेने के बाद ही गुजारिश 2 पढूंगा लेकिन क्या करे आप लेखक बहुत अच्छे है रोक नहीं पाया खुद और सच कहूं तो आप ने निराश भी नही किया। अब तक की पढ़ी सबसे अच्छी कहानी में से एक है लेकिन भाई समय मिले तो गुजारिश भी पूरी कर दो कृपा करके🙏🙏
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,807
57,786
259
नसीब मे हुआ तो आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी मित्र
Hardik dhanyawaad priye Mitra.
Aapke liye do line:
हम रखते हैं ताल्लुक तो निभाते है उम्र भर,
हम रखते हैं ताल्लुक तो निभाते है उम्र भर,
हमसे बदले नहीं जाते "यार " भी ओर "प्यार" भी।। ( आपका आपना "राज")
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
इस कहानी के बारे में क्या ही कहूं, दिल अपना प्रीत पराई के बाद ये दूसरी कहानी है जिसने दिल को छू ही नहीं लिया बल्कि रूह तक में समा गई है। फ़ौजी भाई, सोचा नहीं था कि इतना जल्दी ये कहानी समाप्त हो जाएगी और दिल धक्क से रह जाएगा किंतु एक दिन तो ये होना ही था। रहस्य, रोमांच, कौतूहल और उत्सुकता का ये धागा हम सबके गले में वैसा ही पड़ गया था जैसा रीना के गले में पड़ा था। लाजवाब लेखनी, लाजवाब कल्पना और बेहद ही सुंदर शब्दों द्वारा पिरोया गया कहानी का हर डायलॉग और हर दृश्य....अद्भुत।

अर्जुन सिंह की जो छवि हमारे ज़हन में बन गई थी वो उससे अलग ही निकला। अक्सर जो दिखता है वो सच नहीं होता और ये बात अर्जुन सिंह के क़िरदार से साबित भी हो गई। अतीत में ये जो कुछ भी हुआ था वो तो नियति का ही खेल था जिसमें मंदा के साथ इतना बड़ा अन्याय और अत्याचार हुआ था। ये अलग बात है कि नियति के खेल में जहां मंदा जैसी लड़की का सब कुछ लुट गया वहीं अर्जुन सिंह जैसे अच्छे इंसान और भाई पर ऐसा घिनौना लांछन भी लग गया कि उसने अपनी मुंह बोली बहन को बर्बाद किया था। ख़ैर ऊपर बैठे विधाता के खेल निराले हैं, हम सब तो उसके हाथ की कठपुतलियां हैं।

एक तरफ अर्जुन सिंह का पिता तो दूसरी तरफ दद्दा ठाकुर का बेटा बलवीर जिसने ऐसे कर्मकाण्ड की बुनियाद रखी थी। ज़ाहिर है जब इस तरह का कुकर्म किसी के साथ होगा तो ऐसे बुरे कर्म का फल भी किसी न किसी रूप में भोगने को मिलेगा ही। इस कहानी में ये जान कर हैरत हुई कि मीता और रीना दोनों ही मंदा की बेटियां थीं और आपस में सगी बहनें थीं। दोनों की पैदाइश भी अलग तरह से हुई जो कि हैरतंगेज बात है। मीता का तो समझ में आया किंतु रीना कैसे पैदा हुई क्योंकि मंदा तो कदाचित जीवित ही न बची थी?

मंदा ने प्रतिशोध लिया और जिस जिस ने उसके साथ बुरा किया था उसे उसने जहन्नुम भेज दिया, अंततः अर्जुन सिंह और संध्या के द्वारा उसे ये सच भी पता चला कि अर्जुन सिंह ने उसके साथ कभी कुछ बुरा नहीं किया था बल्कि उसने तो वो काम किया था जो आज के युग में कोई किसी के लिए नहीं कर सकता। उसने घिनौना इल्ज़ाम अपने सिर ले लिया और उसकी बेटियों को जीवित रखा। खुद सोलह साल उसने सब कुछ त्याग कर अज्ञातवास की तरह गुजारे किंतु न तो उसने कभी मंदा के चरित्र पर दाग़ लगने दिया और न ही उसकी बेटियों का भविष्य अंधकारमय होने दिया। पृथ्वी का चरित्र भी अपने बाप बलवीर की तरह ही घटिया था जिसका उसे दण्ड मिला। मेरा खयाल है कि अब शायद ही उसके वंश में कोई ऐसा बचा हो जो दद्दा ठाकुर की वंश बेल को आगे बढ़ा सके। ख़ैर अर्जुन सिंह और संध्या के द्वारा सच का पता चल जाने पर मंदा का क्रोध शांत हुआ और उसके मन से अर्जुन सिंह के प्रति गुस्सा और प्रतिशोध की भावना ख़त्म हो गई। अंततः उसे उस भयानक योनि और बंधन से मुक्ति गई।

मनीष को रीना और मीता दोनों का ही प्रेम मिल गया। हालाकि मीता एक तरह से संध्या की बेटी भी हुई और उस नाते वो मनीष की बहन हुई। किंतु ज़ाहिर है प्रेम के आगे ये सब बेमतलब ही है। वैसे भी किसी को अब इस रिश्ते से कोई आपत्ती नहीं थी। ख़ैर मनीष को भी इतने दुखों और संघर्षों के बाद खुशियां मिल गई जिसका वो वाकई में हकदार था।


कहानी तो समाप्त हो गई किंतु इस दृश्य को पढ़ कर ऐसा प्रतीत हुआ जैसे अभी भी कुछ शेष रह गया है। शुरू से सवालों के साथ उसके जवाबों की उम्मीद में ही रहे थे और आख़िर में भी कुछ सवाल हमारे लिए प्रसाद के रूप में थमा दिया आपने। अब ये उत्सुकता बनी ही रहेगी कि वो औरत कौन थी जिससे अर्जुन सिंह इस तरह मिलने गया? जिस मैदान में कुछ नहीं था वहां पर काला महल कैसे और क्यों नज़र आने लगा? ये सब बातें ऐसी हैं जो चीख चीख कर बता रही हैं कि कहानी का कुछ तो अंश अभी भी शेष है। उम्मीद है या तो इन सवालों के जवाब मिलेंगे या फिर शेष बचे हुए इस अंश को विस्तार से पढ़ने का हमें मौका मिलेगा। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि ये अंत एक नई कहानी की शुरुआत का इशारा कर रहा हो। अगर ऐसा है तो यकीनन ये हम सबके लिए खुशी की बात होगी क्योंकि ऐसी लेखनी और ऐसी कहानी को पढ़ने के लिए हम सब पूरी शिद्दत से तैयार रहने वाले हैं।

बहुत ही खूबसूरत कहानी लिखी है फ़ौजी भाई आपने। ऐसी कहानियां पढ़ने से ही खुशी और सुकून प्राप्त होता है। हमेशा यही ख्वाईश रहती है कि ऐसी कहानियां हमेशा लिखी जाएं और हम इन्हें पढ़ कर एक अलग ही तरह का रोमांच महसूस करें। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और सलामत रहें और अपनी खूबसूरत लेखनी के द्वारा हमें ऐसी अद्भुत कहानियों का लुत्फ उठाने का सौभाग्य प्रदान करते रहें। :hug: 🙏🙏🙏
Thanks for support bhai vo jo rah gaya hai vo yahi kahi milega
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,547
88,192
259
nhi Bhai y story aap n complete hee nhi ki h kyuki last m aap y suspense chhod diya h ... so PLEASE complete story..:dontgo::dontgo:
वो hint था अगली कहानी का
 
Top