- 79,765
- 117,163
- 354
वो बातें जो किसी से ना कही वो करना चाहता हूँ !
मैं तेरा बस एक ख्वाब हक़ीक़त में जीना चाहता हूँ !
ये हर पल की मिन्नतों से ऊब गया है अब दिल मेरा,
बस इक शाम को कहीं तेरे साथ बैठना चाहता हूँ !
जैसे बहारों के आने पे फूलों के लब मुस्कुराते हैं ना,
कुछ इस कदर मैं तेरी जिंदगी को देखना चाहता हूँ !
मेरा दुनिया से नहीं बस उस से है वास्ता "साहील"
मैं दुनिया की नहीं उसकी नज़र में रहना चाहता हूं !
मैं तेरा बस एक ख्वाब हक़ीक़त में जीना चाहता हूँ !
ये हर पल की मिन्नतों से ऊब गया है अब दिल मेरा,
बस इक शाम को कहीं तेरे साथ बैठना चाहता हूँ !
जैसे बहारों के आने पे फूलों के लब मुस्कुराते हैं ना,
कुछ इस कदर मैं तेरी जिंदगी को देखना चाहता हूँ !
मेरा दुनिया से नहीं बस उस से है वास्ता "साहील"
मैं दुनिया की नहीं उसकी नज़र में रहना चाहता हूं !