प्रिय पाठकों,
मैं अपनी कहानी के किरदारों को किसी चित्र के रूप में पेश कर के अपने पाठकों की कल्पना को बांधना नहीं चाहती.
मैं चाहती हूँ की वो मेरे किरदारों के वर्णन से अपनी कल्पना के आधार पर उन्हें खुद वो रूप दें जो उन्हें पसंद हो.
पर आज मेरा कुछ ऐसे चित्रों से आमना सामना हुआ जिन्होंने मेरी कहानी के उन सभी किरदारों में जैसे जीवन डाल दिया हो.
न जाने क्यूँ मुझे ऐसा लगने लगा की ये चित्र मेरी कहानी के किरदारों के लिए ही बनाये गए है.
ऐसे ही कुछ चित्रों को मैं आप सब के सामने पेश करना चाहती हूँ. हो सकता है की ये आपकी कल्पना से भिन्न हो.
पर मेरी कल्पना में ये एकदम सटीक है.
-मस्तरानी