सूरज साहब ने रोशनी दिखाई , और शांति की ट्रिक्स ने रमन और तितली के दरम्यान शांति का मार्ग प्रशस्त करने का काम किया। कड़वाहट बर्फ की मानिंद पिघल तो रही है पर धन दौलत की लालसा बर्फ को पुरी तरह नीर बनने मे अड़चन डाल रही है ।
पुरी दौलत तितली के नाम पर है । इसलिए रमन साहब बहुत हद तक तितली के रहमोकरम पर निर्भर है । अब तक तितली किसी भी एंगल से गलत नजर नही आई । शायद रमन साहब को यह अवश्य गौर करना चाहिए ।
दूसरे नायक, अंकुश साहब पुरी तरह नीतू के हुस्न पर फिदा है । वह भी इस तरह कि खुद के लिए भी सोचने की फुर्सत नही मिलती । अगर उन्हे खुद की परवाह नही है तो वह कैसे नीतू के साथ कठिन डगर पर सफर कर सकते है ! उनकी अपनी माताश्री गोमती से भी अधिक बातचीत करते हुए हमने नही देखा है ।
नीतू के साथ वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने से पूर्व कम से कम एक बार बात तो अपनी मां से अवश्य ही करनी चाहिए ।
इधर हमारे सुपरस्टार हीरो साहब लगभग रोज ही एक नया फीता काट रहे है । इसके अलावा ऐसी कई हसीनाएं हैं जो अपनी बारी का इंतजार कर रही है ।
सुमित्रा जहां एडल्ट बुक्स के जरिए और कुछ यूरिनल प्रयोग कर के खुद को शांत कर रही है , वहीं गरिमा का दिन-रात फोन पर आशा भरी टकटकी के साथ गुजर रहा है ।
बरखा मैडम बरखा की तरह बरसने को तैयार बैठी है , वहीं उनकी अम्मा हेमलता वर्षों के सुखे से त्रस्त सूरज पर आस लगा रखी है ।
देखते है किस की मुराद कब प्राप्त होती है !
सभी अपडेट बेहतरीन थे भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड हाॅट ।