- 910
- 1,312
- 123
पेंडीग पडे हूए है…. वह जरा देखके आओ.. जाओ .." ईशाने कहा. ईशाका इशारा समझकर निकिता वहांसे उठ गई और मुस्कुराते हूए वहांसे चली गई. निकिता जानेके बाद ईशाने झटसे कॉम्प्यूटर पर अभी अभी आया हूवा अस्तित्व का मेसेज खोला. ईशाने कॉम्प्यूटरपर आया हुवा अस्तित्व का चॅटींग मेसेज खोला तो सही, लेकिन खोलते वक्त उसका दिल जोर जोरसे धडक रहा था. उसे अपने इस बेचैन स्थितीपर खुदही आश्चर्य हो रहा था. उसने झटसे उसने भेजा हुवा मेसेज पढा – " हाय गुड मॉर्निंग … हाऊ आर यू?" उसके मेसेज विंडोमें लिखा था.