फोरम में हुयी उठापटक ने पाठकों और लेखकों दोनों को प्रभावित किया लेकिन अब वक्त आ गया है की हम सब धूल झाड़ के खड़े हों और फिर से कहानी कहने सुनने में लग जाएँ
अभी भी बहुत सी वार्निंग फोरम खोलने पे आती हैं और फोरम एडमिन शायद फोरम को जल्द ही और सुगम्य बनाएं।
मैं अपनी ओर से कोशिश करुँगी की अपनी तीनो कहानियों पर नियमित अपडेट अगले हफ्ते से शुरू कर दूँ। रुकी हुयी कहानी किसी को भी अच्छी नहीं लगती।