Update 126
सौमित्र और मिलन सुबह पुलिस स्टेशन से घर वापिस आये तब तक छोटे उठकर तैयार हो गया था ,उसकी शक्कल थोड़ी उतरी हुवी थी और वो थोड़ा उदास लग रहा था और अपनी ही सोच में डूबा हूवा था ,उसे देखकर मिलन बोला ,छोटे क्या बात है ,क्या सोच रहे हो ,मिलन की बात सुनकर छोटे बोला ,भाई कुछ नही में कल जो हूवा उसके बारे में सोच रहा था ,मेरी वजह से आप भी मुसीबत में आ गए हो ,
मिलन ,अरे कल जो हूवा उसे भूल जाओ ,हम लोगो ने सब सम्भाल लिया है ,सिर्फ एक बात का ख्याल रखना की कुछ दिन तुम घर के बाहर मत निकलना ,
छोटे ,भाई आप पुलिस वाले होकर भी मुझे जेल में डालने के जगह बचा रहे हो ,आप गलत कर रहे हो
मिलन ,तुमने कल जिन्हें मारा वो इंसान नही जानवर से भी गए गुजरे थे ,उन्हें मारकर तुमने कोई गलत काम नही किया है ,उनके मरने से बहुत लोगो की जान बचाई है तुमने ,और हम पुलिस वाले होकर भी उनका कुछ नही कर पा रहे थे ,जो काम हमे करना चाहिये था वो तुमने किया है ,
छोटे ,भाई लेकिन टीवी पर समाचार में कल जो हूवा वो किसी शिवाय ने किया यह बोल रहे थे ,और शिवाय के सभी कारनामे बता रहे थे ,भाई आप पुलिस वाले हो आप को तो पता होगा ना वो शिवाय कौन है ,और कल जो हूवा सब मेने किया तो बेवजह उस शिवाय पर इल्जाम लगाना गलत लग रहा है मुझे ,मेरे कर्मो की सजा मुझे मिलनी चाहिये ना कि शिवाय को ,
मिलन ,छोटे शिवाय के बारे में कोई भी नही जानता ,वो कौन है ,कहा रहता है ,कैसे दिखता है ,कोई नही जानता ,लेकिन पूरी दुनिया मे उसके नाम का डर है बुरे काम करने वालो में ,पता नही पिछले एक महीने से वो कहा चला गया ,पूरी दुनिया मे उसके काम चलते थे बुराई के खिलाफ ,हर गलत काम होने से पहले वो रोक देता था ,उसके पास बहुत ज्यादा लोग थे ,जो पूरी दुनिया मे थे लेकिन सब कुछ रुक गया था एक महीने से, जिसकी वजह से हर जगह पर मानो कहर टूट पड़ा था बुरे काम करने वालो का ,लेकिन कल जब तुमने उन गुंडों को मार दिया तो सब बुरे काम करने वाले डर गए है ,हमने जानबूझकर वो काम शिवाय ने किया है ऐसा सब जगह फैला दिया है ,उसकी वजह से सब जगह शांति का माहौल फैल गया है ,एक झूठ की वजह से पूरी दुनिया सुकून से रहने वाली है ,तो तुम बोलो हमने सही किया या गलत ,इस एक झूठ की वजह से हर जगह बुरे काम रुक गए है ,
छोटे बोला ,लेकिन भाई यह बात शिवाय को पता चली या उसके आदमियों को तो उनको बुरा नही लगेगा ,उनके नाम से यह काम करना उनका पसंद नही आया तो ,
मिलन ,नही ऐसा कुछ नही होगा ,वो हमेशा बुराई के खिलाफ खड़े रहे है ,हमने बस उनके नाम से बुराई का सफाया किया है ,
छोटे ने कुछ देर के बाद फिर कहा ,शायद आप सच कह रहे हो ,पर में कल की घटना से बहुत परेशान हु ,में कैसे किसी को जान से मार सकता हु ,जिदंगी लेना और देना भगवान का कम होता है ,में खुद के बारे में कुछ भी नही जानता ,में कही कोई वहशी खूनी तो नही हु ,जो पहले लोगो को जान से मार देता था ,भाई मुझे खुद की ही बहुत ज्यादा घिन आ रही है ,सब बात करते हुवे छोटे की आंखों में आंसू आ गए थे ,मिलन और सौमित्र उसकी हालत देखकर उसके पास आकर बैठ गए ,
सौमित्र ने छोटे के आंसू पोछकर कहा ,नही छोटे तू कोई वहशी खूनी कभी नही हो सकता ,हम पुलिस में काफी वक्त से काम कर रहे है ,भले हमे तेरी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ पता नही हो पर तु इंसान कभी गलत नही हो सकता होगा ,अरे किसी मजबूर के आंसू देखकर उसे बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाला वहशी नही एक नेक और बहादुर हो सकता है ,तू कभी यह मत सोच की तू गलत है ,तूने तो कल जो किया वो काम एकदम सही था ,
उसके बाद छोटे को दोनों ने बहुत देर तक समझाकर शांत किया ,फिर तीनो ने मिलकर नास्ता किया जो वो अपने साथ लेकर आये थे ,उसके बाद मिलन और सौमित्र काम पर निकल गये ,उनके जाने के बाद छोटे भी अपने सोच में डूबा बिस्तर पर लेटा था ,वही कमरे में मौजूद अदृश्य रूप से सब बातें सुनने वाली पूर्वा और उसकी 3 बहने वहासे वापिस अपने घर लौट आयी ,पूर्वा के कमरे में चारो बहने आकर बैठ गई ,
उत्तरा ने कहा ,पूर्वा तुम्हे क्या लगता है ,कौन है वो लड़का ,उसकी बातों से वो मुझे कोई धोखेबाज भी नही लगता ,उसका मन हम सबने पढा है ,वो सचमुच अपनी पुरानी जिंदगी भूल चुका है ,हमे उसकी मदद करनी है उसके अतीत के बारे में जानने के लिए या नही ,
पूर्वा बोली ,हम उसकी मदद जरूर कर देंगे पर खुलकर नही बल्कि पड़दे के पिछेसे ,आज से ही हम पता लगाना शुरू कर देंगे ,यह सुनकर बाकी सब की आंखों में अलग ही चमक आ गयी थी ,वो चारो अब अपनी दिव्य शक्तियों कि मदद से छोटे के अतित को ढूंढने में लग गई ,
वही सौमित्र अपने सोच में डूबा था ,उसकी सोच को मिलन ने तोड़ते हुवे कहा ,क्या बात है ,किस सोच में डूबे हुवे हो ,
मिलन की आवाज से सौमित्र अपनी सोच से बाहर आया और बोला ,यार कहि अपना छोटे शिवाय तो नही है ,क्योंकि जब से शिवाय गायब हूवा है ,तभी से छोटे हमे मिला है ,छोटे कि ताक़द ,फुर्ती बहुत ज्यादा है आम लोगो के मुकाबले से ,वो बहुत ही अलग नही लगता तुम्हे ।