एकदम सही कहा आपने हर मार्केट का चैनल मॅनेजमनेट अलग होता है
और इसलिए पहले दल्ले आये, लेकिन फिर होलसेलर वाली गुलाब बाई मिल गयीं न और जिसपे गुलाब बाई का हाथ पड़ जाए बाकी सब किनारे हो जाते हैं
" मेरा नाम मेरा नाम गुलाब बाई है,सब मौसी बोलते हैं, बीस साल से यही काम कर रही हूँ नया पंछी देखने का,... जिसको जिसको कोठे पे बैठाया, उसका उसका डंका बज गया, ...तेरा नाम क्या है "
और गुलाब बाई की ये बात तो मार्केटिंग का असली ज्ञान है
" एकदम सही कहा तूने, बाजार की चीज बाजार में ही बिकती है, किसी को कोई चीज लेनी हो तो मालूम होगा जहाँ मिलती है वहीँ जाएगा न और जब से गली गली में स्पा, पार्लर खुल गए हैं और होटल वाले कस्टरमर सब वही, हजार पांच सौ में सर्विस के नाम पे सब मिल जाता है। लेकिन तूने सही किया, देख चीज तेरी है तो बेचने का हक़ तेरा, और वो स्साला तेरा भंडुआ, लौंडा टाइप उसके बस का कुछ नहीं है , कोई भंडुआ उसको पुलिस का डर दिखा के तुझे गड़प कर देगा या वो तुझे खुद ही औने पौने किसी कोठे पे बेच देगा। और मान लो तेरे होटल में रोज कोई पकड़ के ले भी आया तो वो स्साला बहनचोद कितना देगा, पांच सौ, हजार, दो हजार और यहाँ तो चार पांच घंटे में तू कमा लेगी इस रूप और जोबन पे। " गुलाब बाई बोली,