कोमल जी
अद्भुत काम कला रसभरा अद्भुत अपडेट |
एक लेखक ने अपनी लेखनी से पूरा दृश्य जीवंत बना दिया , ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्म चल रही हो सामने एक एक दृश्य चल रहा हो|
इतना मनमोहक इतना कामकला से भरा हुआ की दिल के तार झनझना उठे ,
लेखनी का जादू आज फिर चला है|
आज एक लेखक ने साबित कर दिया कि वह चाहे तो लिखने की कला से किसी भी दृश्य को जीवंत बना सकता है|
गुड्डी अच्छी तरह रगड़ाई चालू है |
अभी तो एक ही दृश्य हुआ है आगे आगे देखिए होता है , जिस हिसाब से वह इस कला में पारंगत है उसमें उसकी गुरु ,उनकी भाभी कोमल का हाथ बहुत बड़ा है ,वह काम कल के सारे विधाओं से पारंगत है|
ऐसे ही नहीं वह सभी की चहेती है ,आज वह सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर देगी ,एक नया कीर्तिमान बनाएगी |
टॉप फाइव की लिस्ट में से कोई भी नहीं बचेगा|
अभी तो रात बाकी है, आगे आगे देखते है होता है क्या !
वर्तनी संबंधी गलतियों के लिए क्षमा करें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
अगले अपडेट की प्रतीक्षा