कोमल जी मेरे कमेंट्स का जबाब देने के लिए आपका आभार , कोमल जी सेक्स बाबा पर मुझे बहुत सारी कहानियां आप सभी लेखकों की मिली हें और मेने उन सभी कहानियों को अपने फोल्डर में संजो कर रखा हुआ हे , मुझे कहानी एक नोवल के रूप में पढना पसंद हे . इसीलिए में शुरू में कमेन्ट करने में असमर्थ हूँ , दूसरी बात सेक्स बाबा पर लेखक से सम्वाद करना बेहद मुश्किल हे , इस फोरम पर मुझे इस बात की ख़ुशी हे की लेखकों से सम्वाद करने का अवसर मिल रहा हे , और कई लेखकों ने मेरे कमेन्ट पर जबाब भी दिया हे , स्वस्थ सम्वाद करना अच्छा ही रहता हे आपकी कहानी जोरू का गुलाम मेने अपने फोल्डर पर बिना किसी इमेज के सेव की हुई हे, और बिना इमेज के पढने में उतनी ही मजेदार लगती हे , बाकि अगर बिना इमेज के आप कहानी मुझे दे सके तो आपका आभार रहेगा बाकि कहानी तो पढनी हे ही , आप इसी तरह लिखती रहें , धन्यवाद