पुलिस का साइरन??????????(कोमल जी एक और नई कहानी के लिए आपको मुबारकबाद
आप तो प्रतिभाओं का भंडार हो इस कहानी को हिन्दी फ़ॉन्ट में लिख कर आपने अपने पाठक वर्ग पर विशेष अनुकंपा की बरसात की है हम सब आपके आभारी हैं
कोमल जी मेरी भी हाज़िरी लगा कर मेरी सीट पक्की कर देना मैं भी इस मस्ती के सफ़र पर आपके साथ चलना चाहता हूँ
एक और सुपरहिट कहानी की शुरुआत...............................मज़ा आ गया)
कोमल जी आपकी कहानी जोरू का गुलाम शायद २०१९ में सेक्स बाबा पर मेरी नजर में आई थी उपर लिखी लाइने किसी पाठक के कमेन्ट हें जिसने मेरी रूचि इस कहानी में बढाई पहली बार कहानी के साथ इमेज भी देखि ,पर उस समय जब भी इस कहानी को पढने के लिए साईट पर जाते थे पुलिस का साइरन बज उठता था जिसकी वजह से सब कुछ डिलीट कर देना पड़ा था पता नही क्यूँ कुछ समय के बाद इस कहानी को सेव करके पढ़ पाया