Actually, more than erotica, it is the thriller in these parts, like you mentioned, " कीड़ा पकडक यंत्र " which is a bug detector of highest order, which spy agencies use and disguised as an old I phone. Let me quote lines from that part,
सबसे ज्यादा लिविंग रूम में (५ ) और हम दोनों के बेड रूम में थे ( ६ ). गुड्डी के कमरे में भी ४ मिले। कुल २५।
उस फोननुमा यंत्र में तीन तरह की व्यवस्था थी, जो ८०० मीटर से लेकर ८ मीटर तक के बग पकड़ता था,
हम लोगों ने इंडोर की सेटिंग पर लगाया था तो एक रेड इंडिकेशन आता था, रूम का एक मैप और उसमें बग्स कहाँ कहाँ है, नजदीक ले जाने पर वो और क्लियर हो जाता था, जैसे एक बग सीलिंग फैन के ब्लेड के उलटी साइड में था, सिर्फ आडियो कैप्चर करने के लिए उसकी भी लोकेशन पकड़ में आ गयी,
कीड़ा पकडक यंत्र में जब एक बग पर फोकस करते थे तो उसके सारे डिटेल, क्या वो साउंड से ऐक्टिवेट होगा, उसके अंदर कैमरे की पावर और डिस्टेंस क्या है, सब सब के नाइट विजन वाले थे, एकदम अँधेरे में भी रिकार्ड कर लेते। ज्यादातर की रेंज १५ से २५ मीटर की थी।
लेकिन ये यह जानना चाहते थे की उनकी ट्रांसमिट करने की रेंज क्या है, हम दोनों किचेन में थे ये चाय बना रहे थे। ऊपर चिमनी में एक बग एक्टिवेट हुआ, उस कीड़ा पकडक यंत्र में दिख भी गया, और यह भी की उसकी ट्रांसमिट करने की रेंज 5०० मीटर तक है।
सबसे बड़ी बात थी की अक्सर जब बग एक्टिव होते हैं तभी डिटेक्ट हो पाते हैं लेकिन यह मशीन उनकी एनर्जी के बेसिस पर पहचान रही थी.
और 5०० मीटर का मतलब इनका एक छोटा मोटा सेंटर ५०० मीटर के अंदर ही होगा. एक बात साफ़ थी, कोई जगह घर में नहीं थी जहाँ हम लोगों को सुना या देखा नहीं जा रहा था,
लेकिन ये कीट पकड़क यंत्र एकदम ही अलग टाइप का था, वैसे तो बग डिटेक्टर चवन्नी के तीन आज कल ऑनलाइन भी मिलते हैं और शादी में सहेलियां और दोस्त गिफ्ट में भी देते हैं, हनीमून की पैकिंग में सबसे आवश्यक उपकरण ( वैसे भी कपडे कौन ले जाता है हनीमून में, बस ऐसे ही काम की दो चार चीजें ), आजकल होटल वाले हनीमून कप्लर्स को जो जबरदस्त डिस्काउंट देते है वो कैमरों से, ...
और सबसे बड़ी दो बातें इस मशीन में थी, ये रूम का एक मैप सा बनाती थी और हर बग की लोकेशन ज़ूम करने पर १० सेंटीमीटर तक आ जाती थी और उसके सारे डिटेल्स, पावर सोर्स, आडियो वीडियो, और सबसे बड़ी बात रिकार्ड कर के ट्रांसमिट कितनी दूर और किस दिशा में करती हैं
Similarly, a vegetable cart vendor was doing human surveillance.
कौन दुकानदार आधे रेट पर दाम लगाता है और फिर गीता, वो बोली, उसकी आवाज से लग रहा था कहीं बाहर का है. फिर थोड़ी देर बाद एक और आदमी भी आके उसी ठेले पर खड़ा हो गया।
एक ठेले से एक आदमी का खरचा नहीं निकलता दो दो लोग,...
फिर कौन सब्जी वाला सिर्फ गाजर का ठेला लगाता है वो भी ऐसी जगह पे, बड़ी मंडी में ठीक है जहाँ थोक वाले आ रहे हैं, दूकान वाले खरीद रहे हैं , लेकिन टाउनशिप के एक कोने पे, सिर्फ गाजर का ठेला, मुझे लग रहा था की कुछ तो गड़बबड़ है।
--
गाजर के ठेले वाला फिजकल सर्वेलन्स कर रहा था और क्या पता बग्स की फीड उसके पास भी। और फ़ूड ट्रक वाले को जो उसके विजुअल लाइन में था उसे मेसेज कर रहा होगा।
फ़ूड ट्रक में कम्युनिकेशन इक्विपमनेट्स होंगे, एक छोटा मोटा कमांड कंट्रोल सिस्टम, और बग्स को वो वहीँ से रिकार्ड कर रहे होंगे और उन्हें अपने मालिक के पास कम्ययूनिकेट कर रहे होंगे।
I have found that writing a thriller, adding espionage, is much more challenging than pure erotica.
However, it will like some help from the readers' side who will have to read line by line and read it in the spirit of a thriller too.
Thanks so much for your comments and support.