एकदम सही बात है तीन बहनों में सबसे छोटी होने का फायदा, एक साथ दो दो जीजू,
दोनों बहने, बचपन से चिढ़ाती थीं, " यार पहले तेरे ऊपर चीनू का मरद चढ़ेगा, रगड़ेगा, फाड़ेगा, फिर रीनू का, तेरे वाले को तो अच्छा खासा इस्तेमाल किया हुआ, खूब चौड़ा पोखर मिलेगा "
कहानी के शुरू में इस का कई बार जिक्र आया है और वो भी जवाब देना सीख गयी, " फायदा भी तो है, रीनू को सिर्फ एक जीजू, सबसे बड़ी चीनू को एक भी नहीं और मुझे दो दो "
और चीनू की शादी बाद में हुयी सबसे छोटी वाली की सबसे पहली, तो उसके सोना मोना को कच्ची कोरी, नयी नवेली ही मिली, हाँ शादी के बाद की बात और है।