• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery तेरे प्यार मे.... (Completed)

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,401
86,345
259
मेहरबां आज दो दो अपडेट, अच्छा लगा

ऐसा लगा की कोई कविता पढ़ रहा हूं,
last 2 अपडेट पढ़ कर लगा की निशा कबीर से ज्यादा दुख भोग रही थी।
खैर जो भी हो, गौर किया जाए तो इस कहानी ने सबके जीवन में दुख ही दुख

सबसे ज्यादा लौड़े तो कबीर के ही लगे हुए है,
नंदिनी आदमखोर होने से दुखी है,
अंजू जरनैल सिंह के जबरदस्ती और अपने भाई के मर्डर से दुखी है,
रेणुका चाची कभी पत्नी सुख भोग ही नही पाई उसका अलग दुख
अभिमानु सब के छीछीया लेदर समेटते समेटते दुखी हो गया है

बाकी सारे रंडवे भरे है कहानी में लेकिन सच कहूं तो उनसे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि at the end वो है तो ही इस कहानी का मजा है।


इस कहानी में जो भी बवाल हो रहा है उसका कारण शायद सुनैना की मौत से शुरू हुआ होगा

ये प्रश्न की निशा सुनैना से कैसे releted थी और जब निशा कबीर को सुनैना के असली समाधि के पास लेकर गई थी उसने ऐसा क्यों कहा था की सुनैना की समाधि को वो कैसे नही पहचानेगी।

जब हमें वो बातें भी पता चलेगी जो कबीर को पता है और readers को नहीं तो शायद इस कहानी में ज्यादा कुछ नहीं बचेगा।

इतनी शानदार कहानी अपने अंतिम पड़ाव पर है। जिस आदमी ने भी index बनाया है बहुत अच्छा काम किया है

जब ये कहानी पूरी खत्म हो जाएगी तो एक बार फिर सुकून से बैठ कर पढूंगा
क्योंकि हम पड़ गए हैं तेरे प्यार में
थैंक्स फॉर सपोर्ट भाई, मैंने हमेशा से कोशिश की, की कुछ बेहतर लिख सकू. इस सेक्शन मे जब ज्यादातर लोग माँ बहन की कहानियो के प्रति उत्सुक रहते है मैंने कोशिश की कि उस कचरे से दूर होकर पाठकों को कुछ रोचक, जिससे उनका मन जुड़ जाए ऐसा लिखा जाए मैं प्रेम का लेखक हूं प्रेम लिखता हूँ. समाज मे जो कुछ होता है बस उसी को सीख के रूप में लिखने की कोशिश की है. अब जब निशा कबीर की पत्नी बन गई है तो हालात किस तरह के होंगे ये देखने वाली बात होगी
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,401
86,345
259
बेहद इमोशनल प्यार भरे पल से वातावरण गूंज उठा और मंदिर में माँ ने भी स्वीकृति दे दी तो फिर अब जानने का क्या डर कोताहूल तो मचेगा पर प्यार की अपनी ही इक आलौकिक शक्ति है ये सब पर विजय पा लेगा और फिर साथ में आदमखोरनि नंदिनी भी तो सब की फाड़ के रख देगी
जो भी होगा मजेदार होगा बाप बेटे आमने सामने आने ही है
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,401
86,345
259
ऐसा ही अफशोस मुझे भी है बंधु, आपने तो कम से कम अपनी मीता की हाथ भी थामा था ।


पर मै, बुज़दिल की तरह कमरे मे स्तब्ध हो कर भीगी आँखों से पंखे को निहारता रहा था । मै तो अपनी दिलरुबा का हाथ भी नही थाम सका, उसे ये नही कह सका की...... मैं हूँ न... सब ठीक हो जायेगा !


Hsss...काश... उस दिन मुझमे भी कोई आदमखोर होता, काश मैने भी कुछ हिम्मत दिखा दिया होता ।😞
सच्चे आशिकों के नसीब मे जुदाई की रेखा बड़ी गहरी होती है मित्र
 

Sanju@

Well-Known Member
4,569
18,430
158
#136

जीप से सूरजभान और उसके साथी उतरे. मैं जानता था की ये दिन जरुर आएगा .

सूरजभान- बहुत बड़ी गलती की है कबीर , दुनिया में सब कुछ करना था ये नहीं करना था ये तो सोच लिया होता की सूरजभान किस आग का नाम है

मैं- इश्क किया है कोई चोरी नहीं की जो सच कर करूँगा. अज का दिन बहुत खास है रस्ते से हट जा सूरजभान , आज फेरे लेने है मुझे निशा संग मत रोक मेरा रास्ता .

सूरज- जुबान को लगाम दे हरामजादे , तेरी हिम्मत कैसे हुई ये कहने की . और तुम, तुमने जरा भी नहीं सोचा, ये पाप करने से पहले . क्या तुम्हारे पैर एक बार भी नहीं कांपे उस चोखट को पार करते हुए .

मैं-निशा को कुछ भी कहा न तो मैं भूल जाऊंगा की तू कौन है , और आज अगर मैं बिगड़ा न सूरजभान तो फिर ये होली खून से खेली जाएगी .

सूरजभान- तूने तो मेरे दिल की बात कह दी कबीर. जो गुस्ताखी तूने की है न तेरे टुकड़े टुकड़े भी बिखेर दू तो ताज्जुब नहीं रहेगा मुझे . आज दुनिया देखेगी की हमारी तरफ नजर उठा कर देखने वालो का क्या हाल होता है . और तुम , तुमसे ये उम्मीद नहीं थी . अरे इतनी ही आग लगी थी तो घर में ही घाघरा खोल लेती , मेरे ही दुश्मन के साथ रंगरेली करनी थी तुमको.

निशा- अपनी हद में रहो सूरज, तुम्हारी जुबान क्यों नहीं कट गयी ये कहते हुए . काश तुम समझ पाते.

सूरज- समझ तो मैं गया हूँ, गलती बस ये हुई की मैं पहले नहीं समझा, काश पहले समझ जाता तो आज ये बेइज्जती नहीं होती.

मैं- निशा से एक और बार बदतमीजी की न सूरजभान तो दुबारा तेरी जुबान कुछ नहीं कह पाएगी.

सूरज- जुबान तो तेरी माफ़ी मांगेगी मुझसे , देख क्या रहे हो मारो साले को .

मैंने निशा को पीछे की तरफ किया और जो भी लड़का सबसे पहले मेरी तरफ आया था उसके सर पर खींच कर मुक्का मारा. कहते है की होली ऐसा त्यौहार है जहाँ दुश्मन भी गले मिलकर गिले शिकवे भुला देते है पर आज ये फाग का दिन न जाने क्या करवाने वाला था . मारापीटी शुरू हो गयी .

मैं एक वो अनेक पर वो नहीं जानते थे की मेरे अन्दर एक आदमखोर पनप रहा था . दो लडको ने पीछे से मुझे पकड़ लिया सूरजभान ने मेरे मुह पर घूँसा मारा . एक पल को लगा की जबड़ा ही हिल गया मेरा . अगला वार मेरे सीने पर पड़ा.

“कबीर,” निशा चीख पड़ी .

मैंने लात मार कर सूरजभान को पीछे धकेला . निशा ने एक लड़के से डंडा छीन लिया और झगडे में कूद गयी . मामला गंभीर हो गया था .मैंने निशा को पीछे किया लोहे की चेन का वार मेरी पीठ पर पड़ा निशा ने उस चेन को अपने हाथ से पकड़ लिया

निशा- मेरे गुरुर को मत ललकारो तुम लोग . मत मजबूर करो मुझे . मैं जाना चाहती हूँ जाने दो मुझे.

सूरज- कही नहीं जाओगी तुम . अपने आशिक को यही मरते देखोगी तुम. पहले इसे मारूंगा फिर तुम्हारा फैसला होगा. ऐसी सजा दूंगा तुम्हे की जमाना याद रखेगा. ऐसी गुस्ताखी करने से पहले फिर कोई सौ बार सोचेगा.

निशा- ये गलती मत करो सूरज, कहीं ऐसा न हो की पछताने के लिए न तुम्हारे पास कुछ बचे न मेरे पास.

सूरज- बचा तो वैसे भी कुछ नहीं है फिर.

निशा- ठीक है , अगर तुम्हारी यही मर्जी है तो फिर आज मैं जी भर के फाग खेलूंगी, कभी रंगों से तो नहीं खेल पायी और आज रक्त से खेलूंगी मैं.

निशा का ये रूप देख कर मैं भी एक पल के लिए घबरा गया . निशा ने वो चेन अपने हाथ में ले ली और पहला वार किया , एक बार फिर से मारा मारी शुरू हो गयी .



निशा- तुझे कसम है मेरी कबीर जो आज तू रुका. अगर आज हमने कदम रोक लिए तो फिर कोई हिम्मत नहीं कर पायेगा मोहब्बत करने की .

मैं- मेरी सरकार, तुझे लेने आया हूँ लेकर जाऊंगा. ये तो दस-पांच लोग है सारी दुनिया भी जोर लागले तो भी लेकर जाऊंगा ही .

मैंने एक लड़के को उठा कर पटका की वो गाड़ी के बोनट पर जाकर गिरा. अगले ही पल मेरा घुटना उसकी छाती पर जा लगा. उसके मुह से खून की उलटी निकली और वो साइड में गिर गया . मैंने देखा की निशा ने एक लड़के की आँखों में अपनी उंगलिया घुसा दी थी वो लड़का चीख रहा था . तडप रहा था पर निशा का गुस्सा उसके सर पर चढ़ा था .

मैंने सूरजभान का वार बचाया और अपना कन्धा निचे ले जाते हुए उसे उठा लिया. गाडी का शीशा तोड़ते हुए वो जीप के अन्दर जाकर गिरा. शीशे के टुकड़े कई जगह घुस गए उसके शरीर में . मैंने उसे खींचा और चेहरे पर वार किया. खून से सन गया उसका चेहरा . आसपास काफी लोग इकठ्ठा हो गए थे पर किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी की बीच में पड़ जाये. मैं चाहता तो सूरजभान का किस्सा ख़त्म कर सकता था पर मुझे भैया की कही बात याद आ गयी



मैंने उसके सीने पर पैर रखा और बोला- काश तू समझ सकता. काश तू जान पाता इस बात को . निशा का साथ मैंने इसलिए नहीं किया था की तुझसे दुश्मनी निभा सकू. ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो सकती है अगर कुछ लोग अपनी सोच बदलदे तो . सबको सम्मान से जीने का हक़ है , खुली हवा में साँस लेने का हक़ है . देख मैं तेरी आँखों के सामने से निशा को लेकर जा रहा हूँ, तेरा फर्ज बनता था की तू इसके मन को समझता , इसे ख़ुशी से विदा करता पर तेरे अन्दर भी वही कीड़ा कुलबुला रहा है, औरत किसी की गुलाम नहीं है . उसे अपनी मर्जी से जीने का हक़ है . आज मैंने ये कदम उठाया है . समय सदा एक सा नहीं रहता , कल कोई ये काम करेगा. आज नहीं तो कल नहीं तो कुछ साल बाद , जैसे जैसे शिक्षा प्राप्त होगी जनता को गुलामी की जंजीरे टूटेगी. हर आदमी बराबरी का हक़ मांगेगा . तब क्या रहेगी तेरी मेरी सामन्ती, क्या रहेगी ये जमींदारी. मैं अपनी सरकार को लेकर जा रहा हूँ ,किसी और को रोकने की कोशिश करनी है तो कर लो . प्रीत की डोर बाँधी है निशा से मैंने ज़माने की बेडिया तोड़ कर जा रहा हूँ.


मैंने निशा का हाथ पकड़ा और उसे ले चला. नयी जिन्दगी सामने खड़ी हमें पुकार रही थी .
सुरजभान की बातो से लगता है कि निशा उसकी बहन है सुरजभान से तो कबीर की पुरानी दुश्मनी है अब सुरजभान के साथ लड़ने में मजा आयेगा कबीर और निशा ने सब को मार दिया लेकिन भैया के वादे की वजह से सुरजभान एक बार फिर बच गया लगता है ये वापिस आयेगा
प्रीत की डोर है ही ऐसी कि आसानी से नहीं टूटती है अब देखते हैं कबीर निशा को घर लेकर जायेगा तो क्या होगा
 

Sanju@

Well-Known Member
4,569
18,430
158
#137

दिलो में जज्बात लिए, हाथो में हाथ लिए हम दोनों जंगल में चले जा रहे थे . ये जंगल , ये जंगल बस जंगल नहीं था ये गवाह था उस दास्ताँ का जिसे इसने जवान होते हुए थे. ये गवाह था उन रातो का जब मैंने निशा के साथ जी थी . ये जंगल आज गवाह था अंधियारों की रानी को उजालो में लाने का. पानी की खेली पर निशा रुकी और अपने होंठो को पानी से लगा दिया. . होंठो से टपकती पानी की बूंदे, इस से खूबसूरत दोपहर मैंने नहीं देखि थी . उसकी साँस बड़ी तेज चल रही थी . एक नजर उसने मुझे देखा और फिर पेड़ का सहारा लेकर बैठ गयी .

मैं- क्या सोच रही है

निशा- तुझे और मुझे सोच रही हूँ. डाकन से बगावत करवा दी तूने .

मैं- मैंने बस प्यार किया है इस डाकन से . इजहार किया है अपनी जान से . तूने कभी कहा था की अंधियारों से वास्ता है तेरा देख मेरी जान तेरे उजाले ले आया हूँ मैं .तुझे ले आया हु मैं

निशा- कैसी ये तेरी बारात सजना , न घोड़ी कोई भी संग न

मैं- क्या करते घोड़े हाथी, तू मेरी मैं तेरा साथी.

निशा- प्रेम समंदर दिल के अन्दर ओ मेरे साजन मुझ को ले चल मंदिर .

मैं- जब मन से मैंने तुझे , तूने मुझे अपना मान लिया तो क्या मंदिर जाना , रातो को इस जंगल में तुझे देखा था इसी जंगल में उजालो में तुझे अपनी बनाऊंगा

निशा- चल छोड़ बहाना, तू कैसा दीवाना सुन मेरी सुन, मुझे ले चल मंदिर.

मैं- जहाँ मेरी मोहब्बत वो ही मेरा मंदिर फिर उस मंदिर क्यों जाना

निशा- ये रीत पुराणी, ये प्रीत पुराणी

मैं- रीत भी तू , प्रीत भी तू. एक मन है एक प्राण हमारे जन्म जन्म से हम हुए तुम्हारे .

निशा- चल खा ले कसमे, जोड़ ले बंधन ओ साजन सुन मुझे ले चल मंदिर.

मैंने निशा का हाथ पकड कर खड़ा किया , उसके माथे को चूमा और बोला- चल मेरी जान मंदिर.



मैं निशा को कुवे पर ले आया.

निशा- यहाँ क्यों लाया

मैं उसे कमरे में ले गया और उसे वो दिया जिसके लिए मैं कबसे बेक़रार था .

निशा की आँखों में आंसू भर आये .

मैं- कबसे तम्मना थी मेरी जान तुझे इस पहनावे में देखने की , कितनी राते ये सोच कर बीत गयी की जब तुझे इस रूप में देखूंगा तो तू कैसी लगेगी . अब और इंतज़ार नहीं करना मुझे.

निशा - दिल धडकने की क्या बात करू मेरे साजन , ये सपना ही लग रहा है मुझे .

मैं- प्रीत की रीत सदा चली आई , मेरे सपने भी अब हो गए तेरे.

निशा- दिन लगते थे काली रैना जैसे, सोच राते कैसे बीती होंगी

मैं- अंधियारों में तेरा मन था जोगन और मेरा दिल था रमता जोगी. मन में तेरे प्यार के दीप जलाकर अब कर दे दूर अँधेरे.

जोड़ा पहनने के बाद उसने लाल चुडिया पहनी .

मैं- अब चल मंदिर.

दिल में हजारो अरमान लिए मैं निशा को थामे गाँव मे ले आया था . धड़कने कुछ बढ़ी सी थी पर किसे परवाह थी गाँव के लोग कोतुहल से हमें ही देख रहे थे. उनकी नजरो का उपहास उड़ाते हुए मैंने निशा के हाथ को कस कर थाम लिया. मंदिर के रस्ते में हम चौपाल के चबूतरे के पास से गुजरे , वो पेड़ ख़ामोशी से हमें ही देख रहा था .



“अब कोई लाली नहीं लटकेगी इस पेड़ पर मैं रीत बदल दूंगा.” मैंने खुद से कहा . निशा का हाथ थामे मैं मंदिर की सीढिया चढ़ रहा था .

“पुजारी, कहाँ हु पुजारी . देखो मैं अपनी दुल्हन ले आया हूँ , आकर हमारे फेरे करवाओ ” मैंने कहा

मैंने देखा पुजारी हमारी तरफ आया उसकी आँखों में मैंने क्रोध देखा,असमंस देखा.

पुजारी- कुंवर, बहुत गलत कर रहे हो तुम इसे प्रांगन में ले आये सब अपवित्र कर दिया.

मैं- जुबान पर लगाम रखो पुजारी . मैंने तुझसे कहा था न की मेरे फेरे तू ही करवाएगा

पुजारी- ये पाप है एक डाकन से ब्याह कहाँ जगह मिलेगी तुमको कुंवर.

मैं- मैं तुझसे पूछता हूँ पुजारी इसे डाकन किसने बनाया, उस माँ ने तो नहीं बनाया न जो सामने बैठी तुझे भी और मुझे भी देख रही है . उसने तो इसे तेरे मेरे जैसा ही बनाया था न . नियति ने दुःख दिया तो इसमें इसका क्या दोष, इसको भी हक़ है ख़ुशी से जीने का . कब तक ये दकियानूसी चलेगी, कोई न कोई तो इस रीत को बदलेगा न . इस गाँव में ये बदलाव मैं लाऊंगा. तू फेरो की तयारी कर

पुजारी- हरगिज नहीं , ये पाप मैं तो जीते जी नहीं करूँगा. मेरा इश्वर मुझे कभी माफ़ नहीं करेगा.

मैं- किस इश्वर की बात करता है पुजारी , ये तो माँ हैं न ये मेरी माँ है तो निशा की भी माँ हुई न. और माँ अपने बच्चो में कब से भेदभाव करने लगी. और अगर बात माँ और उसकी औलादों की है तो तेरी फिर क्या जरूरत हुई भला.

मैं निशा को लेकर माता की मूर्त के सामने आया . मैंने थाली में रखा सिंदूर उठाया और निशा की मांग में भर दिया.निशा ने अपनी आँखे बंद कर ली. मैंने अपने गले से वो लाकेट उतारा और निशा के गले में पहना दिया . निशा मेरे गले से लग गयी मैंने उसके माथे को चूमा और बोला- देख पुजारी , माँ ने तो कोई ऐतराज नहीं किया. वो भी जानती है की उसके बच्चो की ख़ुशी किस्मे है . और हाँ अब ये मेरी पत्नी है , अब तेरा मंदिर पवित्र हो गया न . मोहब्बत ने पुराणी परम्परा की नींव हिला दी है पुजारी. आने वाले वक्त में तू जिया तो न जाने क्या क्या देखेगा. चल मेरी जान घर चल. अपने घर चल.

गाँव का सीना चीरते हुए मैं अपनी सरकार को अपने घर ले आया. मैंने देखा दरवाजे पर भाभी खड़ी थी ,हमें देख कर उसकी आँखों में चमक होंठो पर मुस्कान आ गयी थी . शायद हमारे आने की खबर हवाए हमसे पहले घर ले आई थी .

“तो ” भाभी ने बस इतना कहा और निशा को अपनी बाँहों में भर लिया.


“स्वागत है “ भाभी ने कहा और निशा को घर में ले लिया पीछे पीछे मैं भी आया. मैंने देखा अंजू दौड़ कर आई और निशा के गले लग गयी . अंजू की आँखों में आंसू थे. मैंने चाची को आरती की थाली लेकर आते हुए देखा. .................ये ख़ुशी , ये ख़ुशी जो मैं महसूस कर रहा था इसके पीछे आते तूफान को मैं महसूस नहीं कर पा रहा था .
दिल को छू जाने वाला अपडेट है हर लाइन बहुत ही खूबसूरत लिखी है
सारे जमाने के सामने कबीर ने निशा का हाथ थामा है सारा जमाना उनके प्यार का गवाह है निशा डायन है तो उसमे उसका क्या दोष है ऐसा कहा लिखा है कि डायन प्यार और शादी नही कर सकती ये सब लोगो द्वारा बनाया गाया अंधविश्वास है जो चला आ रहा है और उसका दर्द झेल भी रहे हैं वही दर्द अब तक निशा ने झेला है लेकिन अब कबीर ने उसका हाथ थाम लिया है घर में सभी खुश है सिर्फ राय साहब और निशा के परिवार को छोड़ कर लगता है हंगामा होने का समय आ गया है शायद अगले अपडेट में मिल जाए
 

Batman

Its not who i am underneath
Staff member
Moderator
19,731
14,392
214
#137

दिलो में जज्बात लिए, हाथो में हाथ लिए हम दोनों जंगल में चले जा रहे थे . ये जंगल , ये जंगल बस जंगल नहीं था ये गवाह था उस दास्ताँ का जिसे इसने जवान होते हुए थे. ये गवाह था उन रातो का जब मैंने निशा के साथ जी थी . ये जंगल आज गवाह था अंधियारों की रानी को उजालो में लाने का. पानी की खेली पर निशा रुकी और अपने होंठो को पानी से लगा दिया. . होंठो से टपकती पानी की बूंदे, इस से खूबसूरत दोपहर मैंने नहीं देखि थी . उसकी साँस बड़ी तेज चल रही थी . एक नजर उसने मुझे देखा और फिर पेड़ का सहारा लेकर बैठ गयी .

मैं- क्या सोच रही है

निशा- तुझे और मुझे सोच रही हूँ. डाकन से बगावत करवा दी तूने .

मैं- मैंने बस प्यार किया है इस डाकन से . इजहार किया है अपनी जान से . तूने कभी कहा था की अंधियारों से वास्ता है तेरा देख मेरी जान तेरे उजाले ले आया हूँ मैं .तुझे ले आया हु मैं

निशा- कैसी ये तेरी बारात सजना , न घोड़ी कोई भी संग न

मैं- क्या करते घोड़े हाथी, तू मेरी मैं तेरा साथी.

निशा- प्रेम समंदर दिल के अन्दर ओ मेरे साजन मुझ को ले चल मंदिर .

मैं- जब मन से मैंने तुझे , तूने मुझे अपना मान लिया तो क्या मंदिर जाना , रातो को इस जंगल में तुझे देखा था इसी जंगल में उजालो में तुझे अपनी बनाऊंगा

निशा- चल छोड़ बहाना, तू कैसा दीवाना सुन मेरी सुन, मुझे ले चल मंदिर.

मैं- जहाँ मेरी मोहब्बत वो ही मेरा मंदिर फिर उस मंदिर क्यों जाना

निशा- ये रीत पुराणी, ये प्रीत पुराणी

मैं- रीत भी तू , प्रीत भी तू. एक मन है एक प्राण हमारे जन्म जन्म से हम हुए तुम्हारे .

निशा- चल खा ले कसमे, जोड़ ले बंधन ओ साजन सुन मुझे ले चल मंदिर.

मैंने निशा का हाथ पकड कर खड़ा किया , उसके माथे को चूमा और बोला- चल मेरी जान मंदिर.



मैं निशा को कुवे पर ले आया.

निशा- यहाँ क्यों लाया

मैं उसे कमरे में ले गया और उसे वो दिया जिसके लिए मैं कबसे बेक़रार था .

निशा की आँखों में आंसू भर आये .

मैं- कबसे तम्मना थी मेरी जान तुझे इस पहनावे में देखने की , कितनी राते ये सोच कर बीत गयी की जब तुझे इस रूप में देखूंगा तो तू कैसी लगेगी . अब और इंतज़ार नहीं करना मुझे.

निशा - दिल धडकने की क्या बात करू मेरे साजन , ये सपना ही लग रहा है मुझे .

मैं- प्रीत की रीत सदा चली आई , मेरे सपने भी अब हो गए तेरे.

निशा- दिन लगते थे काली रैना जैसे, सोच राते कैसे बीती होंगी

मैं- अंधियारों में तेरा मन था जोगन और मेरा दिल था रमता जोगी. मन में तेरे प्यार के दीप जलाकर अब कर दे दूर अँधेरे.

जोड़ा पहनने के बाद उसने लाल चुडिया पहनी .

मैं- अब चल मंदिर.

दिल में हजारो अरमान लिए मैं निशा को थामे गाँव मे ले आया था . धड़कने कुछ बढ़ी सी थी पर किसे परवाह थी गाँव के लोग कोतुहल से हमें ही देख रहे थे. उनकी नजरो का उपहास उड़ाते हुए मैंने निशा के हाथ को कस कर थाम लिया. मंदिर के रस्ते में हम चौपाल के चबूतरे के पास से गुजरे , वो पेड़ ख़ामोशी से हमें ही देख रहा था .



“अब कोई लाली नहीं लटकेगी इस पेड़ पर मैं रीत बदल दूंगा.” मैंने खुद से कहा . निशा का हाथ थामे मैं मंदिर की सीढिया चढ़ रहा था .

“पुजारी, कहाँ हु पुजारी . देखो मैं अपनी दुल्हन ले आया हूँ , आकर हमारे फेरे करवाओ ” मैंने कहा

मैंने देखा पुजारी हमारी तरफ आया उसकी आँखों में मैंने क्रोध देखा,असमंस देखा.

पुजारी- कुंवर, बहुत गलत कर रहे हो तुम इसे प्रांगन में ले आये सब अपवित्र कर दिया.

मैं- जुबान पर लगाम रखो पुजारी . मैंने तुझसे कहा था न की मेरे फेरे तू ही करवाएगा

पुजारी- ये पाप है एक डाकन से ब्याह कहाँ जगह मिलेगी तुमको कुंवर.

मैं- मैं तुझसे पूछता हूँ पुजारी इसे डाकन किसने बनाया, उस माँ ने तो नहीं बनाया न जो सामने बैठी तुझे भी और मुझे भी देख रही है . उसने तो इसे तेरे मेरे जैसा ही बनाया था न . नियति ने दुःख दिया तो इसमें इसका क्या दोष, इसको भी हक़ है ख़ुशी से जीने का . कब तक ये दकियानूसी चलेगी, कोई न कोई तो इस रीत को बदलेगा न . इस गाँव में ये बदलाव मैं लाऊंगा. तू फेरो की तयारी कर

पुजारी- हरगिज नहीं , ये पाप मैं तो जीते जी नहीं करूँगा. मेरा इश्वर मुझे कभी माफ़ नहीं करेगा.

मैं- किस इश्वर की बात करता है पुजारी , ये तो माँ हैं न ये मेरी माँ है तो निशा की भी माँ हुई न. और माँ अपने बच्चो में कब से भेदभाव करने लगी. और अगर बात माँ और उसकी औलादों की है तो तेरी फिर क्या जरूरत हुई भला.

मैं निशा को लेकर माता की मूर्त के सामने आया . मैंने थाली में रखा सिंदूर उठाया और निशा की मांग में भर दिया.निशा ने अपनी आँखे बंद कर ली. मैंने अपने गले से वो लाकेट उतारा और निशा के गले में पहना दिया . निशा मेरे गले से लग गयी मैंने उसके माथे को चूमा और बोला- देख पुजारी , माँ ने तो कोई ऐतराज नहीं किया. वो भी जानती है की उसके बच्चो की ख़ुशी किस्मे है . और हाँ अब ये मेरी पत्नी है , अब तेरा मंदिर पवित्र हो गया न . मोहब्बत ने पुराणी परम्परा की नींव हिला दी है पुजारी. आने वाले वक्त में तू जिया तो न जाने क्या क्या देखेगा. चल मेरी जान घर चल. अपने घर चल.

गाँव का सीना चीरते हुए मैं अपनी सरकार को अपने घर ले आया. मैंने देखा दरवाजे पर भाभी खड़ी थी ,हमें देख कर उसकी आँखों में चमक होंठो पर मुस्कान आ गयी थी . शायद हमारे आने की खबर हवाए हमसे पहले घर ले आई थी .

“तो ” भाभी ने बस इतना कहा और निशा को अपनी बाँहों में भर लिया.


“स्वागत है “ भाभी ने कहा और निशा को घर में ले लिया पीछे पीछे मैं भी आया. मैंने देखा अंजू दौड़ कर आई और निशा के गले लग गयी . अंजू की आँखों में आंसू थे. मैंने चाची को आरती की थाली लेकर आते हुए देखा. .................ये ख़ुशी , ये ख़ुशी जो मैं महसूस कर रहा था इसके पीछे आते तूफान को मैं महसूस नहीं कर पा रहा था .
:claps: बहुत ही जबरदस्त अपडेट था। कहानी में कोई भी कमी नहीं है। सभी पात्रों को बेजोड़ रंगा गया है। सबके रंग मिलकर एक शानदार रंगोली के रूप में हमे ये कहानी प्रस्तुत हुई है।

निशा का पात्र बेशक इस कहानी का एक मुख्य पात्र है, पर अभी तक इस पात्र को हमने सिर्फ कबीर की जोरू के रूप में देखा है। इसका अतीत और कहानी से जुड़ी हुई मुख्य धारा से अभी तक ये वंचित सी है। पर मुझे पता है कि कहानी के अंत तक इसका भी कही न कही खुलासा जरूर होगा। ना जाने क्यों मुझे ऐसा लग रहा है की निशा की कुछ दुश्मनी है इस परिवार है उसका मकसद शुरू से ही परिवार की बहू बनना रहा था, खैर ये सच है या झूठ या मात्र एक कल्पना जल्द ही पता लग जाएगा। इस पात्र को बहुत बखूबी से लिखा गया है और इससे जुड़े राज को भी, परंतु एक रीडर को पता है कि इससे जुड़ा राज चीख चीख कर आजाद होना चाहता है।

कबीर के बारे में कहूंगा तो शायद पूरा नहीं कह पाऊंगा, कबीर के पात्र को एक शख्स के जैसा दिखाया गया की उसे लगता है की वो ठीक है। वो समाज को सिर्फ सही या गलत के नजीरिये से देखता है, परंतु समाज में सही और गलत दोनो को अलग महत्व है, गलत के बिना सही kabi आगे नहीं बढ़ सकता है, बुराई ने अगर समाज में बुरे हालातो और बुरे लोगो को जन्म दिया है तो उसकी वजह से मानवता के रहता अच्छे लोगो को और मजबूत होना पड़ा है। कबीर के साथ बहुत जगह धोखा हुआ है दिल टूटा है, शरीर टूटा है परंतु उसने कभी हार नही मानी, ये खासियत थी उसके पास उसका मन हमेशा ही उसके विचारों को रखते हुए सच्चा रहा। और उसने कभी पैसे या जमीन का लालच नहीं किया, उसके अंदर भी अंधकार है उसे ये मालूम हो चुका था और कबूल भी कर चुका था। शायद इतने दुख दर्द और धोखे के बाद कबीर बड़े धोखे और दर्द के लिए तैयार हो रहा है। पर क्या उसकी मानवता उसके बाद उसके साथ रहेगी या छोड़ देगी।

अभिमानू का पात्र एक ऐसा पात्र जो समाज के असली चेहरे से मेल खाता है। जहा कोई दोस्त नहीं कोई पूरा सही नही है। कोई असली खुशी नहीं है, सिर्फ कुछ ऐसे रिश्ते है जिनमे थोड़ी सी खुशी और लाखो दुख और करोड़ों sacrifices है। रिश्ते सच में खून से ही सींचने पड़ते है और जो इतना सब कुछ कर लेता है बिना गंदा हुआ कीचड़ को साफ कर लेता है वो एक देवता है। अभिमानु ऐसा ही पात्र है, जिसने सिर्फ अपने परिवार के सब कुछ लगा दिया, जबकि उसको पता था उसका परिवार ही गंदा है फिर भी खून का घूट पीकर वो अपने मार्ग पर चलता रहा, कबीर से अच्छा मुझे अभिमानू लगा, सलाम करता हु इसे।

नंदिनी भाभी, इस पात्र को मेरे हिसाब से अभी तक थोड़ा कमजोर दिखाया गया है, ठाकुर खानदान की बड़ी बहू होने के बाद भी इसने चंदा अंजू जैसी बाकी औरतों को दुख सहने दिया, एक औरत होकर भी इसने एक औरत के दुख को नही समझा, बस हवास चुदाई और लोग बुरे ही होते है ये समझकर रिस्तो और लोगो का साथ छोड़ दिया। सिर्फ चाची ही थी जिसको भाभी मानती थी।

चाची का कैरेक्टर बहुत ही पक्का लगा, मजबूती है इस पात्र में। एक औरत होकर औरत के दुख को समझा और अपने ही पति को मार देने की हिम्मत रखने वाली औरत को कभी भी कमजोर नही समझना चाहिए।

बाकी पात्रों के लिए टिप्पणी समय के साथ और कहानी के साथ आ जाएगी।आगे देखते है क्या होता कहानी में।

आपके साथ चलते हुए आपके पाठक।
 

Batman

Its not who i am underneath
Staff member
Moderator
19,731
14,392
214
जैसे जैसे पढ़ते जाएंगे जवाब मिलते जाएंगे भाई
सूजन का खुलासा नहीं हुआ है, और क्या कबीर का werewolf बनना मकसद ही था।

मैं देख सकता हु इनके जवाब मिलेंगे जरूर पर देखते है कब, इंतजार रहेगा। :hug:
 
Top