सुबह 7 बजे अलार्म की आवाज सुन मैं आँखों खोलने की कोशिश कर्ता हू, जब मैं उठने ही ही जा रहा था, लेकिन मुझ से हिला भी नहीं गया, तनु और कोमल दोनों मुझे लिपट कर सो रही थी, मैंने दोनों के मासूम चहरों को देख दोनों की के माथे चूम लेता हू कोमल को देखते ही मुझे उसका बर्थडे याद आता हैं, मैं दोनों को अपने ऊपर से हटा कर जल्दी से बाथरूम में घुस गया ,मैं नहाकर बाहर निकला और सीधा मोम की तस्वीर साफ करने चल पड़ा , मैंने तीनों तस्वीरों की सफ़ाई कर मोम की तस्वीरें पर नए फूल बगीचा से जाकर ल्या और फिर आरती की, उसके बाद मैंने चाय बना कर अपने
अपनी बहनो को उठाने के चला गया रूम में जाकर देखा दोनों अभी भी सो राही थी, मैंने तनु कोमल आवाज देकर उठाने लगा ,लेकिन दोनों थोड़ा हिली फिर से सोने लगी ,मैंने फिर से दोनों को हिलाया ,तनु नींद में भाई सोने दो ना य़ह कह फ़ेर लेट गयी ,इस बार मैंने बोला 8 बज गए स्कूल के लिए लेट हो जायेगे फिर तनु एकदम नींद से उठकर देखती है 8 बज गए ,तनु भाई अपने मुझे पहले क्यूँ नहीं उठाया ,मैंने तनु के चेहरे पर प्यार से हाथ फेरते हुआ बोला मेरी प्यारी बहना तुम दोनों के सोते हुए फैस मासूम देख मेरा तुम्हें उठाने का मन नहीं किया, अब जल्दी से नहा लो और पहले कोमल को उठा दो मैंने तब तक पापा को उठाने जाता हू, जब मैं पापा के रूम में देखा पापा वही रूम में रखी कुर्सी पर सो रहे थे, सामने अभी भी शराब की दो खाली बोतल रखी हुयी थी, लगता पापा देर रात तक शराब पीते हुए यही कुर्सी पर सो गए
मैं पापा उठो पापा पापा तभी पापा नींद में हिलने लगे , फिर पापा थोड़ी सी आंखे खोल मुझे देखते हुए बोले क्या हुआ समीर, मैं पापा Good morning चलो आप उठो हमे स्कूल जाना है पापा आंखे मालती हुए हुए उठे लेकिन लड़खड़ा कर बैठ गए ,मैं क्या हुआ पापा आप ठीक तो है, पापा हाँ बेटा मैं ठीक हू ,शायद दारू की वज़ह से सिर में दर्द और थोड़ा नशा है, य़ह बोलते पापा उठकर बाथरूम चल दिये, दूसरी तरफ तनु ने कोमल को उठा दिया ,कोमल दी सोने दो बहुत नींद आ रही है, तनु कोमल के गालों पर किस करते हुए गुड़िया happy barthday कोमल खुश होते नींद मे thank you दी तनु जल्दी उठो हम स्कूल के लिए लेट हो रहे हैं ,कोमल दी सोने दो आज मुझे नहीं जाना आज मेरा बर्थडे हैं, तनु गुड़िया अब जल्दी से उठ जाओ हम बर्थडे रात मे मनाए गए, कोमल ना चाहते हुए उठ जाती हैं ,मैं नाश्ते के टेबल पर बैठ सबका इंतजार कर्ता हू ,सभी नहा कर टेबल पर आते हैं, तनु कोमल Good morning पापा और पापा के गले लग जाती हैं दोनों ,पापा Good morning बेटा दोनों के माथे को चूम लेते हैं ,पापा happy barthday मेरी गुड़िया कोमल thank you पापा ,मैं happy barthday गुड़िया कोमल खुश होती मुझे पकड़ गालों को चूम लेती हैं कोमल थैंक्स भाई ,सबी चाय पीते हुए ब्रेड खाने लगते हैं, फिर बस का हार्न सुन जल्दी से बैग ले दरवाजे की तरफ जाते हैं,
मैं दरवाजे का पास जाकर पापा को देखते हुए बोला ,पापा आपको कोमल के साथ किया वादा याद हैं, पापा मुस्कराते हू हाँ याद हैं कभी ना तोड़ने वाला , हम तीनों खुस होकर पापा के गले लगे, पापा बेटा तुम जाओ बस का हार्न बज रहा हैं, हम तीनों bye बोल बस मे चल दिये, सूरज बच्चों के घर से निकलते पहले अपनी पत्नी की तस्वीर पास चला जाता हैं, पापा तस्वीर बाते करते हुए देखो ना पूजा हमारे बच्चे कितने बड़े हो गए हैं, मुझे पता हैं नहीं चला वक़्त का ,तुम्हारे जाने के बाद तुमसे बिछड़ने का दर्द कब मुझे नर्क मे ले गया, पापा मुझे माफ़ कर दो पूजा मैं तुम्हारा गुनाहगार हू ,मैंने शराब के नशे मे सब कुछ गावा दिया , दोलत फैक्ट्री सब, मुझे पता ही नहीं कब मैं बर्बाद होता गया, लेकिन अब मैं सब वापिस हासिल करूगा, पापा अंशु पोछते हुए अपने कमरे जाते हैं ,सामने अभी टेबल पर दारू की खाली बोतल रखी हुई थी, पापा रूम की खिड़की खोलते हैं ,जो हमेशा बंद रखते थे ,फिर बोतल को उठा कचरे मे फेंक देते हैं, और कमरे की सफ़ाई करते हैं यहा और भी शराब की कुछ खाली और कुछ भरी हुई बोतल मिलती हैं ,पापा सब बोतल को उठा कचरे मे फेंक देते हैं, रूम की सफ़ाई कर घर की सफाई करते घर बहुत छोटा था 2 रूम का सामने किचन और डाइनिंग टेबल छोटी सी लॉबी, सफ़ाई कर सोफ़े पर बैठ जाते हैं, तभी पापा जेब से अपना फोन निकल किसी को कॉल करते हैं ,2 बार रिंग बाजने पर फोन नहीं उठा रहा कोई, तीसरी बार रिंग होने पर सामने से फोन उठा लेता हैं,
औरत हैलो भाई साहिब आप ने आज कैसे इतने दिनों बाद हमको याद किया और मुस्करा देती हैं, य़ह औरत पूनम हैं उम्र 40 साल अपने पति माधव के साथ इसी शहर मे रहती हैं ,इनके दो बच्चे हैं दोनों शादी कर इंग्लैंड मे रहते हैं, पापा नहीं भाभी जी ऐसा कुछ नहीं कभी व्यक्त ही नहीं मिला किसी से बात करने का, पूनम गुस्सा जताए हुए। सूरज भाई बहाने मत बनाये आप मुझे पता हैं ,आप क्या क्या करते हो दिन भर , पापा कुछ देर चुप रहते हैं ,फिर पूनम भाई साहिब क्या हुआ बुरा मान गए मुझे माफ करना लेकिन य़ह सब तो मैं आपके भले के लिए बोल रही हू, पापा नहीं नहीं भाभी मुझे बुरा नहीं लगा मैं जानता हू मैंने बहुत गलत किया पूजा के जाने के बाद लेकिन अब मैं नयी शुरूवात करूगा अपने बचो के साथ, पूनम खुश होते हुए ,य़ह तो बहुत अच्छा हुया सूरज भाई जो आप सुधर गए मेरा मतलब अपनी जिंदगी बदलने की सोची और मुस्कराते बोलती हैं, पापा भी साथ मे य़ह सुनकर मुस्करा देते हैं, पूनम भाई साहिब आज कैसे याद किया हमे वेसे, पापा भाभी आज कोमल का बर्थडे हैं मेरा आप लोगों के बिना कोई और हैं नहीं , मैं चाहता हू आज शाम आप जरूर आए ,पूनम य़ह सुनते भाई साहिब आप कैसी बाते करते हैं हम जरूर आयेगे कोमल हमारी भी बेटी हैं, तभी पीछे से माधव बोलता हैं पूनम कोण हैं किस से बात कर रहीं हो ,पूनम कोई बरसे की नीद से जागे हुए भूत से बात कर रहीं हू, और अपने पति को फोन देते हुए लो आप भी बात कर लो, और किचन मे चाय बनाने चल देती हैं, माधव फोन लेकर हैलो, पापा कैसे हो माधव भाई मैं सूरज, माधव सूरज नाम सुनकर चौंकने लगे बोले सूरज कैसे हो मेरे दोस्त मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी तुम हमे फोन भी करोगे, पापा मैं ठीक हू भाई आप बताओं, माधव मैं ठीक मुझे अब यकीन नहीं हो रहा मैं अपने दोस्त से बात कर रहा हू,
दरअसल पूजा के एक्सीडेंट के बाद सूरज दारू के नशे मे सभी कुछ लुटा रहे थे ,सभी रिस्तेदार जिनको सिर्फ दोलत रिसता था, सभी साथ छोड़ चले गए, लेकिन माधव पापा के बचपन का दोस्त था जिनों ने पापा का साथ नहीं छोड़ा क्युकी पापा और माधव अंकल साथ में बड़े हुए साथ में खेले हर मुसीबतों का साथ में सामना किया पूजा के जाने के बाद अंकल ने पापा को सम्भाला लेकिन पापा को शराब की आदत लगी सब कुछ बेच दिया ,अंकल हमेशा पापा को समझाते भड़े भाई की तरह लेकिन शराब कभी किसी को समझने का मोका नहीं देती सूरज ने सबसे बात करना छोड़ दिया था लेकिन माधव महीने में एक बार पापा से मिलने आते थे क्युकी सूरज ने अपना घर बेच दिया था पैसे के कारण फिर शहर मे थोड़ा दूर छोटा घर लेकर बच्चों के साथ रहने लगा था, माधव महीने में एक बार आ कर हाल चाल पूछते और बच्चों की जरूरत देख पूरा भी करते, इस लिए माधव को यकीन नहीं हो रहा था सूरज ने आज उसे कैसे कॉल किया, माधव सूरज मैं बहुत खुश हू जो तुमने आज मुझसे बात की, कैसे याद किया बताओं, सूरज भाई जो भी मुझ से गलती हुआ मैं बहुत शर्मिंदा हू, लेकिन अब मैं नयी जिंदगी सुरु करने जा रहा हू, जिसे सुन माधव को अच्छा लगा और सूरज को बधाई दी, सूरज भाई आज कोमल का बर्थडे है आप रात को जरूर अना और खाना हमारे साथ खाना, माधव सूरज को बोलता हैं वो जरूर आयेगे, सूरज फोन काट कर सोचते हुए घर से बाहर निकल जाता हैं फिर बच्चों के घर आने से पहले वापिस आ जाता हैं,2 बजे बच्चे घर आते सभी फ्रेश होने के बाद लंच करते हैं, आज घर साफ सुथरा देख तनु बोलती है भाई आज घर सुबह आपने साफ किया था, मैं नहीं तनु मैंने साफ नहीं किया तनु फिर किसने किया घर मे पापा थे ,तनु की बात सुन सूरज मुस्करा देता है, तनु पापा आपने ने आज घर साफ किया ,सूरज हाँ मैंने साफ किया आज कुछ करने था नहीं इस लिए मैंने घर साफ कर दिया, मैं पापा हम कर देते आपने क्यूँ किया ,सूरज आज से मैं भी तुम लोगों के साथ काम मे हेल्प करूगा ,तनु नहीं पापा हम कर लेंगे आप कुछ नहीं करोगे , कोमल आज खुस भी थोड़ी मायूस थी आज उसका बर्थडे था, पापा ने शराब छोड़, लेकिन उसे उसका टेड़ी नहीं मिला, सभी बाते करने लगते है, तबी मैं बोलता हू पापा मुझे कुछ काम है मैं अपने दोस्त घर जा रहा हू स्कूल के काम से ,तभी तनु कहती है, भाई मुझे भी जाना है मुझे भी कॉपी करना है आप मुझे सीमा के घर छोड़ देना और समीर को आँख मार देती है, समीर सिर खुजाते हुए ना समझ कर हाँ बोलता है, फिर दोनों भाई बहन घर से बाहर निकल जाते है, बाहर जाते ही तनु बोलती है भाई आप कहा जा रहे हो ,मैं तनु मुझे मार्किट जाना है, कोमल के लिए गिफ्ट लेने चलो मैं तुमको तुम्हारी दोस्त के घर छोड़ देता हू, तनु भाई आप भी ना मुझे भी आपके साथ चलना है, मैं लेकिन तो होमवर्क कॉपी करनी है, तनु भाई मुझे कोमल के लिए गिफ्ट चाहिए फिर दोनों भाई बहन कोमल के लिए एक सूट और shose लेते है घर निकल जाते हैं, शाम को सभी बर्थडे की तयारी करते हैं, वही सूरज तनु के साथ मिलकर खाने पीने का समान तयारी करते हैं, 8 बजे डोर बिल बजने पर समीर दरवाजा खोलता है, सामने माधव और उनकी पत्नी पूनम खडे होते हैं मैं झुक कर अंकल आंटी के पैर छूने पर नमस्ते अंकल नमस्ते आंटी माधव पूनम नमस्ते बेटा, मैं अंकल आंटी अंदर आए आप दोनों के साथ अंदर जाते ही पापा देखो माधव अंकल और पूनम आंटी आए है, सूरज किचन से बाहर आते ही नमस्ते भाभी पूनम नमस्ते भाई साहिब सूरज माधव के गले लगते कैसे हो भाई माधव मैं ठीक हू, और तुम कैसे सूरज मैं ठीक हू ,तनु और कोमल बाहर आते है अंकल आंटी को नमस्ते बोल मिलते है माधव और पूनम कोमल को बर्थडे विष करते हैं, और गिफ्ट देते हैं , मैं तब तक अंकल आंटी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर दिया ,सूरज माधव पूनम तीनों बाते करने लगते हैं, माधव मुझे बहुत अच्छा लगा सूरज तुमने शराब छोड़ दी, पूनम हा सूरज अब तुम अपने बच्चों का और भी अच्छा से खयाल रखोगे और तुम्हारी सेहत भी ठीक होगी, सूरज हाँ मैंने अपने बच्चों के साथ बहुत गलत किया हैं लेकिन अब मुझे एक अच्छा पापा होने का फर्ज पूरा करना हैं ,पूनम सूरज भाई आप हमेशा अच्छा पापा का ही फर्ज पूरा किया हैं, माधव भी सूरज को ऐसे ही बोलता हैं, सूरज माधव भाई मुझे अपकी हेल्प चाहिए आपने हमेशा मेरा साथ दिया हैं ,माधव बीच मे बोलते हुए कैसी बाते करते हो सूरज तुम मेरे दोस्त ही नहीं छोटे भाई की तरह हो बताओं हम तुम्हारे लिए किया कर सकते है ,सूरज भाई मैं जानता हू आपने मुझे हमेशा अपना छोटा भाई माना हैं शायद कोई मेरा अपना भाई होता वो भी मेरा साथ नहीं देता, सूरज भाई मुझे अब नोकरी करनी हैं आपने लिया आपने बच्चों के लिए मैंने जो खो दिया मुझे वापिस पाना हैं, चाहे कुछ भी करना पड़े, माधव सूरज य़ह तो बहुत अच्छा हैं, लेकिन अभी तुम्हें कुछ दिन आराम करने जरूरत हैं तुम पहले से बहुत कमजोर हो, बीच मे पूनम बोलते हुए माधव सही कहता हैं सूरज भाई नोकरी आप बाद मे कर लेना अबी तुम अपने बच्चों के साथ रहो, सूरज नहीं भाई अब और नहीं मुझे नोकरी करनी हैं बहुत आराम हो गया ,फिर माधव ठीक हैं सूरज और अपने किसी दोस्त का एड्रेस देता हैं सूरज को और बोलता हैं कल तुम उनसे मिलना और मेरी बात करा देना कुछ देर बाते करने के बाद सूरज केक लगा देता हैं, फिर कोमल केक कटी, समीर और तनु कोमल को गिफ्ट देते हैं बर्थडे विष करते हुए और कोमल के गालों को चूम लेते हैं, जिस से कोमल दोनों की गालों को वापिस चूम लेती हैं फिर सूरज बर्थडे विष करते हैं और कोमल को गोद में उठा कर गालों को चूम गोल गोल घुमाने लगता ,जब कोमल गोद से नीचे उतरी तभी सूरज कोमल को आँख बंद करने को कहता हैं, कोमल आँख बंद करती हैं, सूरज रूम चाला जाता हैं दो मिनट बाद वापिस आकार कोमल को आंखे खोलने को कहता हैं ,जब कोमल आंखे खिलती हैं तो सामने देख जोर जोर चलाने लगती हैं और अपने पापा से लिपट जाती हैं, कोमल पापा य़ह मेरे लिए आप कब लाए पहले क्यूँ नहीं मुझे यही चाहिए था, सूरज बस बस मेरी गुड़िया इतने सवाल अगर पहले तुम्हें देता तो सरप्राइज कैसा होता, कोमल पापा मैं बहुत खुस हू मुझे यही टेड़ी चाहिए था love you पापा ummma सूरज को कोमल ने वो टेड़ी दिखाया था पहले एक बार फिर तनु को ,सूरज मेरी गुड़िया को जो पसंद हैं वो ना लाकर दूं ऐसा कैसे हो सकता हैं ,फिर सभी बाते करते हुए डिनर करते हैं, माधव और पूनम घर जाते वक्त सूरज कल नोकरी का बोल कर चले जाते हैं, सभी साफ सफ़ाई कर कर अपने अपने रूम मे चल देते हैं, सूरज को शराब ना पीने के काराण नीद नहीं आती थोड़ी बेचैनी होती हैं लेकिन अपने बच्चों की खुसी जो आज उनके चेहरों पर देखी उसे देख सूरज को अच्छा लगा वो बच्चों के बारे मे सोचते जैसे तैसे नीद की वादियों मे चाला जाता, दूसरी तरफ आज कोमल बहुत खुश थी वो आज समीर को नहीं अपने टेड़ी को लिपट कर सो जाती हैं तनु और समीर आज दोनों बहुत खुस थे दोनों एक दूसरे के चहरे देखते दोनों भाई बहन दोनों लिपट कर सो जाते हैं