33
कालू फुलवा को उन्ही बदनाम गलियों में ले गया जो उसे उसके बापू ने दिखाई थी। फुलवा ने देखा कि Peter uncle का घर पिछले 14 सालों में खाली पड़ा डरावना दिख रहा था।
कालू फुलवा को अंदर खींच लाया और दरवाजा बंद किया। जो कमरा किसी अच्छे घर का हिस्सा लगता था आज वह धूल, मिट्टी से ढंक कर खराब हो गया था।
कालू ने एक लालटेन जला दी और फुलवा को जमीन पर बिठाया।
कालू, “तेरे भाइयों ने कोर्ट में कहा की उन्होंने स्मगलिंग का माल जलाकर ट्रक को पुर्जों में बेचा। पर मैने पूछताछ कर पता लगाया की शेखर ने वह माल भी बेचा था। जब मुझे उन तीनों को मारने का हुकुम हुआ तब मैं जानता था कि वह अपनी बहन को उस खजाने का ठिकाना जरूर बताएंगे। इसी लिए मैंने उन्हें बता दिया कि मैं उन्हें मारने वाला हूं। जब उन्होंने तुझ से बात की तब मैंने छुप कर सब कुछ सुन लिया।“
गुस्से से कमरे में चक्कर लगाते हुए कालू, “पिछले 12 साल मैने तेरे भाइयों की हर हरकत हर ठिकाने को ढूंढा, तेरे बाप की हर हरकत हर ठिकाने को तलाशा पर कुछ नहीं मिला। तेरे बाप ने तेरे गांव से तुझे चुराया वहां अब एक दुकान है। मैने वहां की पूरी तलाशी ली पर कुछ नहीं! तेरे बाप ने तुझे यहां पर बेचा तेरा बाप तो मिला पर खजाना कहां है?”
कालू ने फुलवा को खींच कर अलमारी के सामने लाया और अलमारी खोली।
अलमारी के अंदर एक कंकाल पड़ा था। कंकाल के कपड़े देख कर फुलवा उसे पहचान गई।
फुलवा, “लड़कियां आती जाती रहती है लेकिन Peter uncle यहीं रहेगा।“
कालू, “क्या?”
फुलवा, “ये बापू नही, Peter uncle है जिसने मेरे बदन को इस बस्ती में बेचा।“
कालू ने फर्श पर पड़े समान की लात मारी, “मैंने इस घर को खोदते हुए 3 साल बीता दिए! तेरे बाप ने तुझे पहला धोखा यहां नहीं दिया था! बता तेरे बाप ने तुझे कहां पहला धोखा दिया था?”
फुलवा, “अगर मैंने तुम्हे पता बता दिया तो तुम मुझे मार डालोगे। मुझे पैसा नहीं चाहिए। पर मैं तुम्हें पता बता कर मरना नहीं चाहती।“
कालू गुस्से से फुलवा की ओर बढ़ा। फुलवा ने एक और बेरहम रात जीने की तयारी कर ली।