Mr. Perfect
"Perfect Man"
- 1,434
- 3,733
- 143
Fantastic______
कहाँ है...
आज कल की ज़िन्दगी में
भागते सब लोग रहते
दो घड़ी रुकने की किसी को
फुर्सत अब रहती कहाँ है...
घर से निकली काम से जब
लौटती वापस नही है
किसी सूनी अंधीयारी गली में
नारी कष्ट सहती यहाँ है...
देह मैली मन भी मैला
इंसान का विचार है मैला
बेच दी है लाज अब तो
शर्म भी आती कहाँ है...
लोग रूक कर देखते हैं
बस देखते ही देखते हैं
पर बुराई से निपटने
की ज़रूरत अब कहाँ है...
कुछ चुनिंदों की हिमाक़त
इतनी ज़्यादा बढ़ गयी है
बेज़ुबानों की ये रूहें
अब घृणा से भर गयी हैं...
ज़ुल्म सहती कष्ट सहती
पीर हर इंसान है देता
कुछ ना कहती चुप ही रहती
बस तड़प कर रह गयी है...
आज कल की ज़िन्दगी में
भागते सब लोग रहते
पर किसी को दे दिलासा
ये बात अब रहती कहाँ है
नारी कष्ट सहती यहाँ है...