Bhai agli update ka intezaar karenge hum log. And haters ko ignore kariyeये तो सोचा न था... के पाठक मित्रों
नमस्कार,
काफी दिनों से कहानी का अगल प्रकरण मैं दे नहीं पाया इसके लिए माफी चाहता हूं. मेरे दाहिने हाथ के कंधे और कोहनी में दर्द की वजह से मैं टाइप नहीं कर पाता- बस यह दिक्कत है. डॉक्टर ने विराम लेने की सलाह दी है. यह थोड़ी बातें किसी तरह टाइप कर रहा हूं ताकि ये कहानी का क्या हो रहा है इस बात को ले कर आप लोग आशंकित न रहें.
किसी ने यह भी टिका की है कि संभोग के दृश्य लिखने से मैं कतराता हूं इसलिए आगे नहीं लिख रहा हूं. हां. यह सच है, पूरा नहीं तो आधा सच तो है ही, संभोग की बात लिखने से मुझे परहेज होता तो इस फोरम में कहानी लिखना ही शुरू नहीं करता. मेरी समस्या अलग है, इन्सेस्ट, - आपसी खून के रिश्ते में सेक्स और और आम तौर पर सेक्स - इन दोनों में फर्क होना चाहिए वर्ना इन्सेस्ट कि कैटेगरी में लिखने का कोई तुक नहीं. और इस फर्क को समझना, लिखना बहुत बड़ी चुनौती है - आसान नहीं है. सो मैं कतराता नहीं पर हां, मेरे लिए यह आसान नहीं.
खैर, यह हुई क्रिएटिव समस्याएं. यह आना तो लाजिमी है. पर यह स्पष्टता इसलिए की जब फोरम में कोई नया राइटर कहानी शुरू करता है तब पाठको को यह भय रहता है की - ये कहानी कम्प्लीट करेगा या आधे से छोड़ देगा ? इस फोरम में मेरी भी यह पहली कहानी है सो हो सकता है की इस कहानी को लेकर भी ऐसी आशंकाएं हो रही हो. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं की मैं कहानी कम्प्लीट करूंगा यह विश्वास रखें.
कुछ टिप्पणी की भाषा बहुत अभद्र है. उनसे मेरी बिनती है की इस कहानी को पढ़ना उनकी मज़बूरी नहीं, चॉइस है. इस कहानी के मैंने ३७ प्रकरण लिख दिए है. इतना पढ़ कर बतौर पाठक आप को अंदाजा आ जाना चाहिए की इस कहानी के साथ बने रहने जैसा है या नहीं. मुझे अभद्र भाषा में टिप्पणी दे कर कोसना कोई अर्थ नहीं रखता. फिर एक बार कहूंगा- अपने समय की कीमत करें.
मिलते है. जल्द ही.
- राकेश बक्षी
####
Kya likhti ho yaarबिलकुल सही कहा ....
इन्सेस्ट सेक्स - रिश्तो में जब ऐसे सम्बन्ध बनते है तो .... आकर्षण से लेकर उसके अंजाम तक पहुंचने में बहोत वक्त लगता है
पर इस बात को हर कोई नहीं समझ सकता ...... इसे वो ही जाने जिसने ये किया है या करने का प्रयास किया है .... या तो जो रैशनली सोचता हो
आपसे गुजारिश है , अभद्र टिप्पणियों को नजरअंदाज कीजिये....
आपको शुभकामना आपकी जल्द रिकवरी का इंतज़ार रहेगा ....