• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy राजा

Luffy

Well-Known Member
7,017
29,096
218
अपडेट 3

आज सीमा के नए आफिस में उसका केबिन बन कर तैयार हो चुका था ।सभी लोग यह जानने के लिए बहुत ही बेचैन थे कि आखिर इस कंपनी के असली मालिक कौन है और इतने दिनों तक कँहा थे जो आज आ रहे है ।सबसे ज्यादा हालत तो यंहा के हेड की खराब थी क्यूंकि आज तक उसके ऊपर कोई था नही इसलिए उसने अपनी मनमानी की और बहुत से पैसे का गबन किया था ।उसका जो पुराना मालिक था वह कभी कभी ऑफिस आता था और ज्यादा ध्यान भी नही देता था इसलिए आज तक उसका यह कांड कभी पकड़ा नही गया पर जबसे उसे यह मालूम हुआ था कि हेड ऑफिस यंहा पर शिफ्ट हो रहा तबसे उसकी हालत पतली हो गयी थी।

इधर सीमा रूपा और आर्यन तीनो ही एक नए घर मे शिफ्ट हो गए थे ।इसको घर कहना गलत होगा क्यूंकि यह एक राजमहल से कम नही था और यंहा पर हर तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध थी और रूपा ने अपने विश्वासपात्र लोगो को जिसमे तीन लडकिया और दो आदमी थे जो घर के पूरा काम करने और साथ मे सुरक्षा के लिए थे । जो कि आम लोग नही बल्कि दानव ही थे।

1 सूजी रूपा ने इसको सीमा के साथ रहने और उसकी हर काम मे मदद के लिए रखा था ।वह दुनिया के सामने उसकी दोस्त और सेक्रेटरी के रूप में रहने और उसकी सुरक्षा का भार दी थी ।यह बहुत ही पावरफुल और दिमागवाली लड़की है जो कि पिछले बहुत समय से धरतीलोक में इंसानो के बीच रह कर पूर्व दानव सम्राट के लिए काम करती थी और अब रूपलेखा के लिए काम करेगी।

2 मारिया यह घर के सारे कामो में महारत हाशिल है और इसके लिए इसको घर के काम और आर्यन की देखभाल के लिए रखा है।

3 डायना यह भी घर के कामो में हेल्प करने के लिए बुलाई गई गई और साथ मे इसको आर्यन के सुरवाती ट्रेनिंग के लिए बुलाई है ताकि वह आर्यन की खान पान और ट्रेनिग के बाद अगर कही चोट या दर्द हो तो उसका उपचार कर सके क्यूंकि इसको मेडिकल का बहुत ही अच्छा ज्ञान है ।

4 भीमा यह सीमा का ड्राइवर कम बॉडीगार्ड है जो कि दानवलोक का एक शाक्तिशाली योद्धा है और यह महारानी रूपलेखा को अपनी माँ मानता है और उनकी हर आज्ञा उसके लिए आदेश के समान है।

5 शेरा यह वही है जिसने आज तक D GRUP कंपनी का मालिक था पर अब यह अब सब कुछ सीमा को सौपने के बाद अपने दूसरे रूप में आकर आर्यन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी कि यह हर पल उसका ध्यान रखे ताकि कोई दानव या कोई और आर्यन को हानि नही पहुचा सके। पूरे घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके ऊपर ही थी और इसने कुछ दानव के साथ इंसानो को भी रखा था जो।कि हर पल सबकी सुरक्षा की देखभाल कर सके।

अब बात कर ले घर की तो यह पहले शेरा ने इसको बनवाया था महाराज के कहने पर जब भी वह धरतीलोक पर किसी भी काम से आते तो यंही पर रहते थे और यह एक मायावी महल था जो कि दानवो ने आम इंसानो के रूप में रह कर बनाया पर साथ मे इसको हर तरह से आधुनिक दुनिया के अनुसार बनाया गया था पर इसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही हाइटेक थी जिसमे आधुनिकीकरण के साथ मायावी सक्तियो का प्रयोग किया गया था। यह सब रूपलेखा ने इसलिए किया था कि ताकि अगर किसी भी तरह से उनका बेटा इन लोगो के बारे में मालूम कर भी ले तो इतनी आसानी से किसी को हानि नही पहुचा सके।

9513658c7c99b733a8800c112ec42539



करीब 50 से भी ज्यादा लोग हरपल इस महल में रहते थे सुरक्षा और देखभाल के लिए। इधर सीमा को यह सब किसी सपने से कम नही था।उसे तो अब भी यह सब किसी सपने से कम नही था हालांकि यह सब उसके खुद की मेहनत का नतीजा तो नही था पर फिर भी वह आज पूरी दुनिया के लिए इस पूरे एम्पायर की इकलौती मालकिन थी जो पूरे भारत मे टॉप तीन कम्पनियों में से एक थी ।इन टॉप तीन कंपनी में एक उसके दुश्मन की थी जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी ।आज जब वह सुबह तैयार हो कर नीचे आयी तो नीचे रूपा और सूजी उसका इंतजार कर रही थी।सीमा जब डाइनिंग टेबल पर बैठी तो उसने रूपा से पूछा

सीमा :- क्या बात है दीदी आज आर्यन नही दिखाई दे रहा है यहाँ पर ।

रूपा :- क्या बात है आज सुबह सुबह उसे क्यों खोजा जा रहा है। वह अभी यंही पर था शायद मारिया उसे लेकर गयी है तैयार करने के लिए आखिर आज उसे भी तो चलना है ना ।

सीमा :- सच कहूँ तो दीदी एक बात मेरे मन मे बहुत दिनों से है पर कभी पूछ नही पा रही थी पर अगर आप कहो तो मैं पूछ सकती हूं।

रूपा :- मैं तुम्हारे दिमाग में चल रहे प्रश्नों से अनजान नही हु पर उसका केवल एक ही जवाब है कि जब समय आएगा तो तुम्हे माँ कहने वाला भी होगा पर तुम आर्यन से यह उम्मीद भूल कर भी मत करना क्यूंकि उसकी तुम होने वाली बीवी हो तो माँ कभी नही हो सकती तुम और तुमने खुद ही देख लिया होगा कि अब तुम किसी कुँवारी लड़की की तरह हो चुकी हो और तुम्हारी उम्र जो कि अब 21 वर्ष की हो चुकी है घट कर अब आर्यन के बड़े होने तक यू ही रुकी रहेगी और अब तुम सदा के लिए जवान रहोगी ।

सीमा : ठीक है दीदी जैसा आप कहे ।
रूपा : हॉ एक बात और है आज से यह सूजी हर पल तुम्हारे साथ रहने वाली है । कल से आर्यन की ट्रेनिग सुरु होने वाली है जिसे शेरा करेगा और तुम्हारी ट्रेनिंग भी कल से सुरु होगी जिसे सूजी करेगी।

ऐसे ही बात करते हुए इन दोनों लोगो ने अपना नाश्ता पूरा किया फिर यह चारो लोग घर से बाहर खड़ी दो गाड़ियों में बैठ गयी ।जिसमे एक मे सूजी व सीमा बैठी और दूसरी गाड़ी में आर्यन व रूपा बैठी ।इन दोनों गाड़ी के आगे पीछे दो दो गाड़िया लग गई ।यह सभी लोग घर से निकल कर ऑफिस की तरफ चल दिए। इधर ऑफिस में आज बॉस (सीमा का जो पहले था) मिस्टर गुप्ता की हालत पहले के मुकाबले खराब थी । वह कंपनी मालिक के सामने आना अच्छा इम्प्रेशन देने के लिए सभी काम अपनी निगरानी में करवा रहा था पर उसे क्या मालूम था कि उसका यह सारी मेहनत का कोई मतलब नही है क्यूंकि उस कंपनी की मालकिन तो उसके बारे में तो सब पहले से ही जानती है तो ऐसे में वह क्या अपनी अच्छी इम्प्रेशन देगा । उसकी सारी काली करतुते तो सीमा पहले से ही जानती थी और इस बारे में ही सीमा सूजी से बात कर रही थी।

सीमा : तो सूजी मैं सोच रही थी कि अपने स्टाफ में कुछ बदलाव बहुत जरूरी है क्यूंकि इस ऑफिस का जो हेड है वह बहुत ही घटिया नेचर का आदमी है।वह ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों के साथ बदसलूकी तो करता है और उसके साथ वह कंपनी के पैसे के साथ घोटाला भी करता है।

उसकी बात सुनकर सीमा अपने हाथों में ली हुई एक फ़ाइल को उसके सामने रख दी वे उसे देते हुए बोलती है

सूजी : मैंने आपके कहने से पहले ही इस बारे में पूरी रिपोर्ट बना ली है और आपका जो कहना है वह बिल्कुल सही बात है कि उसने कंपनी में हेराफेरी करके बहुत से पैसा कमाया है और साथ मे बहुत ही घटिया किस्म का आदमी है ।

सीमा : हा यह सारी बात तो मैं जानती हूं तो इसका कोई उपाय है क्यूंकि मैं उसे ऐसे ही नही छोड़ना चाहती हूँ और पुलिस के पास जाने का कोई फायदा नही है क्यूंकि वह अपने पैसे के दम पर बाहर आ जाएगा।

सूजी : आप चिंता ना करे मैंने सारी तैयारी कर ली है और बस आपके हा कहने की देर है।


सीमा : अब दीदी ने तुम्हारे ऊपर यकीन करके मेरे साथ रखा है इसलिए तुम जो भी बोलोगी मैं करने को तैयार हूं बस इस बात का ध्यान रहे कि किसी निर्दोष को कोई सजा मत देना और ना ही उनको किसी तरह से परेशान करना है ।

ऐसे ही बात करते हुए यह सभी लोग ऑफिस पहुँच गए तो सबसे पहले रूपा गाड़ी से आर्यन के साथ उतरी जो कि ब्लैक साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही थी


af7f659fcbaf2f5b46741d219eb51e65

रूपा
ec1b6ff878338d7bb135e692201ed089
सीमा


567c9a941be2a97dad8dfb4acb6f1fef
सूजी

रूपा जैसे ही गाड़ी से बाहर निकली तो मिस्टर गुप्ता को लगा कि यही मालकिन है क्यूंकि उसको इतना तो मालूम था कि इस कंपनी की नई मालकिन एक लेडी है तो उसने आगे बढ़कर रूपा का वेलकम करने लगा तो रूपा उसे रोकते हुए बोलती है

रूपा :– मेरा वेलकम करने के लिए आपका धन्यवाद परन्तु जो यह जो बुकेट आपने लिया है कम से कम इस कंपनी की मालकिन को दे वरना अगर वह नाराज हो गयी तो हो सकता है आपके लिए प्रॉब्लम हो जाए।

इतना बोल कर रूपा ने सीमा की गाड़ी की तरफ इशारा कर दिया तो मिस्टर गुप्ता उस तरफ बढ़ गए तो सबसे पहले गाड़ी से सूजी निकली और उसने फिर सीमा को गाड़ी से बाहर आने का इशारा किया ।इधर मीडिया को भी इस बात की खबर हो गयी थी तो वह लोग भी यंहा पर थे पर वह लोग कुछ दूरी पर ही रोक दिए गए थे।इधर जैसे ही सीमा गाड़ी से बाहर आई उसे देखकर बोस की तो हालत ही खराब हो गई उसे यह समझ मे ही नही आ रहा था कि वह क्या करे
Awesome awesome
 
  • Like
Reactions: Naik

Vk248517

I love Fantasy and Sci-fiction story.
5,765
17,813
189
Nice updates
 
  • Like
Reactions: Luffy and Naik

Naik

Well-Known Member
20,940
76,572
258
अपडेट 3

आज सीमा के नए आफिस में उसका केबिन बन कर तैयार हो चुका था ।सभी लोग यह जानने के लिए बहुत ही बेचैन थे कि आखिर इस कंपनी के असली मालिक कौन है और इतने दिनों तक कँहा थे जो आज आ रहे है ।सबसे ज्यादा हालत तो यंहा के हेड की खराब थी क्यूंकि आज तक उसके ऊपर कोई था नही इसलिए उसने अपनी मनमानी की और बहुत से पैसे का गबन किया था ।उसका जो पुराना मालिक था वह कभी कभी ऑफिस आता था और ज्यादा ध्यान भी नही देता था इसलिए आज तक उसका यह कांड कभी पकड़ा नही गया पर जबसे उसे यह मालूम हुआ था कि हेड ऑफिस यंहा पर शिफ्ट हो रहा तबसे उसकी हालत पतली हो गयी थी।

इधर सीमा रूपा और आर्यन तीनो ही एक नए घर मे शिफ्ट हो गए थे ।इसको घर कहना गलत होगा क्यूंकि यह एक राजमहल से कम नही था और यंहा पर हर तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध थी और रूपा ने अपने विश्वासपात्र लोगो को जिसमे तीन लडकिया और दो आदमी थे जो घर के पूरा काम करने और साथ मे सुरक्षा के लिए थे । जो कि आम लोग नही बल्कि दानव ही थे।

1 सूजी रूपा ने इसको सीमा के साथ रहने और उसकी हर काम मे मदद के लिए रखा था ।वह दुनिया के सामने उसकी दोस्त और सेक्रेटरी के रूप में रहने और उसकी सुरक्षा का भार दी थी ।यह बहुत ही पावरफुल और दिमागवाली लड़की है जो कि पिछले बहुत समय से धरतीलोक में इंसानो के बीच रह कर पूर्व दानव सम्राट के लिए काम करती थी और अब रूपलेखा के लिए काम करेगी।

2 मारिया यह घर के सारे कामो में महारत हाशिल है और इसके लिए इसको घर के काम और आर्यन की देखभाल के लिए रखा है।

3 डायना यह भी घर के कामो में हेल्प करने के लिए बुलाई गई गई और साथ मे इसको आर्यन के सुरवाती ट्रेनिंग के लिए बुलाई है ताकि वह आर्यन की खान पान और ट्रेनिग के बाद अगर कही चोट या दर्द हो तो उसका उपचार कर सके क्यूंकि इसको मेडिकल का बहुत ही अच्छा ज्ञान है ।

4 भीमा यह सीमा का ड्राइवर कम बॉडीगार्ड है जो कि दानवलोक का एक शाक्तिशाली योद्धा है और यह महारानी रूपलेखा को अपनी माँ मानता है और उनकी हर आज्ञा उसके लिए आदेश के समान है।

5 शेरा यह वही है जिसने आज तक D GRUP कंपनी का मालिक था पर अब यह अब सब कुछ सीमा को सौपने के बाद अपने दूसरे रूप में आकर आर्यन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी कि यह हर पल उसका ध्यान रखे ताकि कोई दानव या कोई और आर्यन को हानि नही पहुचा सके। पूरे घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके ऊपर ही थी और इसने कुछ दानव के साथ इंसानो को भी रखा था जो।कि हर पल सबकी सुरक्षा की देखभाल कर सके।

अब बात कर ले घर की तो यह पहले शेरा ने इसको बनवाया था महाराज के कहने पर जब भी वह धरतीलोक पर किसी भी काम से आते तो यंही पर रहते थे और यह एक मायावी महल था जो कि दानवो ने आम इंसानो के रूप में रह कर बनाया पर साथ मे इसको हर तरह से आधुनिक दुनिया के अनुसार बनाया गया था पर इसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही हाइटेक थी जिसमे आधुनिकीकरण के साथ मायावी सक्तियो का प्रयोग किया गया था। यह सब रूपलेखा ने इसलिए किया था कि ताकि अगर किसी भी तरह से उनका बेटा इन लोगो के बारे में मालूम कर भी ले तो इतनी आसानी से किसी को हानि नही पहुचा सके।

9513658c7c99b733a8800c112ec42539



करीब 50 से भी ज्यादा लोग हरपल इस महल में रहते थे सुरक्षा और देखभाल के लिए। इधर सीमा को यह सब किसी सपने से कम नही था।उसे तो अब भी यह सब किसी सपने से कम नही था हालांकि यह सब उसके खुद की मेहनत का नतीजा तो नही था पर फिर भी वह आज पूरी दुनिया के लिए इस पूरे एम्पायर की इकलौती मालकिन थी जो पूरे भारत मे टॉप तीन कम्पनियों में से एक थी ।इन टॉप तीन कंपनी में एक उसके दुश्मन की थी जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी ।आज जब वह सुबह तैयार हो कर नीचे आयी तो नीचे रूपा और सूजी उसका इंतजार कर रही थी।सीमा जब डाइनिंग टेबल पर बैठी तो उसने रूपा से पूछा

सीमा :- क्या बात है दीदी आज आर्यन नही दिखाई दे रहा है यहाँ पर ।

रूपा :- क्या बात है आज सुबह सुबह उसे क्यों खोजा जा रहा है। वह अभी यंही पर था शायद मारिया उसे लेकर गयी है तैयार करने के लिए आखिर आज उसे भी तो चलना है ना ।

सीमा :- सच कहूँ तो दीदी एक बात मेरे मन मे बहुत दिनों से है पर कभी पूछ नही पा रही थी पर अगर आप कहो तो मैं पूछ सकती हूं।

रूपा :- मैं तुम्हारे दिमाग में चल रहे प्रश्नों से अनजान नही हु पर उसका केवल एक ही जवाब है कि जब समय आएगा तो तुम्हे माँ कहने वाला भी होगा पर तुम आर्यन से यह उम्मीद भूल कर भी मत करना क्यूंकि उसकी तुम होने वाली बीवी हो तो माँ कभी नही हो सकती तुम और तुमने खुद ही देख लिया होगा कि अब तुम किसी कुँवारी लड़की की तरह हो चुकी हो और तुम्हारी उम्र जो कि अब 21 वर्ष की हो चुकी है घट कर अब आर्यन के बड़े होने तक यू ही रुकी रहेगी और अब तुम सदा के लिए जवान रहोगी ।

सीमा : ठीक है दीदी जैसा आप कहे ।
रूपा : हॉ एक बात और है आज से यह सूजी हर पल तुम्हारे साथ रहने वाली है । कल से आर्यन की ट्रेनिग सुरु होने वाली है जिसे शेरा करेगा और तुम्हारी ट्रेनिंग भी कल से सुरु होगी जिसे सूजी करेगी।

ऐसे ही बात करते हुए इन दोनों लोगो ने अपना नाश्ता पूरा किया फिर यह चारो लोग घर से बाहर खड़ी दो गाड़ियों में बैठ गयी ।जिसमे एक मे सूजी व सीमा बैठी और दूसरी गाड़ी में आर्यन व रूपा बैठी ।इन दोनों गाड़ी के आगे पीछे दो दो गाड़िया लग गई ।यह सभी लोग घर से निकल कर ऑफिस की तरफ चल दिए। इधर ऑफिस में आज बॉस (सीमा का जो पहले था) मिस्टर गुप्ता की हालत पहले के मुकाबले खराब थी । वह कंपनी मालिक के सामने आना अच्छा इम्प्रेशन देने के लिए सभी काम अपनी निगरानी में करवा रहा था पर उसे क्या मालूम था कि उसका यह सारी मेहनत का कोई मतलब नही है क्यूंकि उस कंपनी की मालकिन तो उसके बारे में तो सब पहले से ही जानती है तो ऐसे में वह क्या अपनी अच्छी इम्प्रेशन देगा । उसकी सारी काली करतुते तो सीमा पहले से ही जानती थी और इस बारे में ही सीमा सूजी से बात कर रही थी।

सीमा : तो सूजी मैं सोच रही थी कि अपने स्टाफ में कुछ बदलाव बहुत जरूरी है क्यूंकि इस ऑफिस का जो हेड है वह बहुत ही घटिया नेचर का आदमी है।वह ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों के साथ बदसलूकी तो करता है और उसके साथ वह कंपनी के पैसे के साथ घोटाला भी करता है।

उसकी बात सुनकर सीमा अपने हाथों में ली हुई एक फ़ाइल को उसके सामने रख दी वे उसे देते हुए बोलती है

सूजी : मैंने आपके कहने से पहले ही इस बारे में पूरी रिपोर्ट बना ली है और आपका जो कहना है वह बिल्कुल सही बात है कि उसने कंपनी में हेराफेरी करके बहुत से पैसा कमाया है और साथ मे बहुत ही घटिया किस्म का आदमी है ।

सीमा : हा यह सारी बात तो मैं जानती हूं तो इसका कोई उपाय है क्यूंकि मैं उसे ऐसे ही नही छोड़ना चाहती हूँ और पुलिस के पास जाने का कोई फायदा नही है क्यूंकि वह अपने पैसे के दम पर बाहर आ जाएगा।

सूजी : आप चिंता ना करे मैंने सारी तैयारी कर ली है और बस आपके हा कहने की देर है।


सीमा : अब दीदी ने तुम्हारे ऊपर यकीन करके मेरे साथ रखा है इसलिए तुम जो भी बोलोगी मैं करने को तैयार हूं बस इस बात का ध्यान रहे कि किसी निर्दोष को कोई सजा मत देना और ना ही उनको किसी तरह से परेशान करना है ।

ऐसे ही बात करते हुए यह सभी लोग ऑफिस पहुँच गए तो सबसे पहले रूपा गाड़ी से आर्यन के साथ उतरी जो कि ब्लैक साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही थी


af7f659fcbaf2f5b46741d219eb51e65

रूपा
ec1b6ff878338d7bb135e692201ed089
सीमा


567c9a941be2a97dad8dfb4acb6f1fef
सूजी

रूपा जैसे ही गाड़ी से बाहर निकली तो मिस्टर गुप्ता को लगा कि यही मालकिन है क्यूंकि उसको इतना तो मालूम था कि इस कंपनी की नई मालकिन एक लेडी है तो उसने आगे बढ़कर रूपा का वेलकम करने लगा तो रूपा उसे रोकते हुए बोलती है

रूपा :– मेरा वेलकम करने के लिए आपका धन्यवाद परन्तु जो यह जो बुकेट आपने लिया है कम से कम इस कंपनी की मालकिन को दे वरना अगर वह नाराज हो गयी तो हो सकता है आपके लिए प्रॉब्लम हो जाए।

इतना बोल कर रूपा ने सीमा की गाड़ी की तरफ इशारा कर दिया तो मिस्टर गुप्ता उस तरफ बढ़ गए तो सबसे पहले गाड़ी से सूजी निकली और उसने फिर सीमा को गाड़ी से बाहर आने का इशारा किया ।इधर मीडिया को भी इस बात की खबर हो गयी थी तो वह लोग भी यंहा पर थे पर वह लोग कुछ दूरी पर ही रोक दिए गए थे।इधर जैसे ही सीमा गाड़ी से बाहर आई उसे देखकर बोस की तो हालत ही खराब हो गई उसे यह समझ मे ही नही आ रहा था कि वह क्या करे
Boss ko kerna kuch nahi h seedha estifa do or company chod ker nikal lo nahi
Suji tumhari aise aise sujaye gi tum soch bhi nahi sakte
Bahot behtareen zaberdast
Shaandaar mazedaar update dost
 
Top