पहली ही मुलाकात में नायक ने अपने साले साहब को बुरी तरह से रौद दिया । क्षेत्रपाल फेमिली से पुरानी दुश्मनी तो थी ही पर उस वक्त वह विश्व था । लेकिन इस बार वो उन लोगों के सामने प्रताप बन कर सामने आया था । वैसे भी भैरव सिंह से जब उसका सामना होगा या उसकी तस्वीर भैरव सिंह के सामने रखी जायेगी तो उन्हें पता चल ही जाना है कि प्रताप और विश्व दोनों एक ही शख्स हैं ।
पर लगता है अभी उसमें कुछ वक्त लगने वाला है । क्योंकि इसी दरमियान नायक और नायिका की लवस्टोरी भी शुरू होनी है । और भाई साहब दोनों प्रेमियों के बीच विलेन बनने का काम करेंगे । शायद विक्रम को अभी वक्त लगे यह समझने में कि प्रताप उनके फेमिली का बहुत पुराना जानी दुश्मन है ।
वैसे बहुत ही बेहतरीन दृश्य पेश किया आप ने जब विश्व की फाइट विक्रम और उसके शातिर कमांडो से हुई ।
इसके पहले विश्व का बुढ़ी औरत को अपने गले लगाना भी काफी इमोशनल सीन था ।
जगूआर भाई का कहना कि नंदिनी अब विश्व से बहुत ज्यादा प्रभावित होगी क्योंकि वो एकलौता शख्स था जिसने क्षेत्रपाल की सरेआम इज्जत निलाम कर दी ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट ब्लैक नाग भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।