क्या बात है राइटर साहब ! आप ने मेरा दिल खुश कर दिया । क्या लाजबाव शब्दों का जाल बुना है आपने इस अपडेट में ! आउटस्टैंडिंग ।
विश्व की पैरवी भले ही जयंत सर कर रहे हों पर दिमाग का इस्तेमाल तो आपने ही किया है । आइडिया तो आप की ही है । मजा आ गया कोर्ट में जयंत सर को वकालत करते हुए देखकर । और क्या खूब मिशाल दिया था उन्होंने ! " Rome never built in one night " इस मिशाल के थ्रू जज साहब को सोचने पर मजबुर तो जरूर कर दिया होगा कि इतना बड़ा घोटाला सिर्फ सात महीने के अंदर ही नहीं किया जा सकता ।
उनकी कही गई सारी बातें आउटस्टैंडिंग थी । बहुत उम्दा लिखा है आपने ।
इसके पहले उन्होंने वैदेही को धर्मशाला में ठहराने की व्यवस्था की थी । वैदेही से मुझे बहुत ज्यादा सहानुभूति हो गई है । उसकी वर्तमान पीड़ा को मैं बहुत अच्छी तरह से महसूस कर रहा हूं । जयंत सर ने उसकी मदद करके हमारा दिल जीत लिया ।
विश्व सही कहता है वो भगवान तुल्य है ।
हिंदी में आप की नोलेज सच में बहुत ही अच्छी है । वेश्याओं के लिए सम्मान सूचक शब्द नगर बधू होता है । एक भद्र पुरुष ही ऐसे शब्दों का उच्चारण कर सकता है ।
सब कुछ , एवरी वर्ड , एवरी लाइन वाज आउटस्टैंडिंग ।
जगमग जगमग करता हुआ अपडेट था यह ।