बहुत ही ध्यान और एकाग्र होकर आपके अपडेट्स पढ़ने पड़ते हैं । क्योंकि कुछेक चीजें ऐसी भी होती हैं जो दिखने में तो भले ही छोटी सी लगे पर होती काफी गंभीर है ।
बहुत ही बेहतरीन तरीके से सजाकर सर्व किया है आपने इन दोनों अपडेट्स को । सब कुछ एक बार फिर से हमें लाजवाब कर गया । कोर्ट सिन की शुरुआत भी बहुत बढ़िया से किया है आपने । सब कुछ बिल्कुल ही परफेक्ट है ।
मुझे लगता है इन चारों विटनेस में दिलीप कुमार कर सबसे कमजोर सिद्ध होने वाला है । और वही सबसे अहम विटनेस भी है । देखते हैं जब उसके साथ जयंत सर का सामना होता है तब वो क्या जवाब देता है !
वैसे दिलीप कर को धार्मिक ग्रंथों की नोलेज अच्छी है । महर्षि विश्रवा की पहली पत्नी से कुबेर और दूसरी पत्नी कैकसी से रावण , कुम्भकरन , विभिषण का जन्म हुआ था । और उनके पिता जी तो हमारे सप्त ऋषियों में से एक थे । पूलस्तय ऋषि ।
वैसे डायलॉग के साथ साथ प्रत्येक किरदारों के हाव भाव का भी सजीव चित्रण कर रहे हैं आप ।
एक बार फिर से सुपर से भी ऊपर वाला अपडेट्स था ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग।
जिसके उपर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद हो , उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता । ऐसे ही लिखते रहिए और अपने रीडर्स का स्नेह प्राप्त करते रहिए ।